छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। इन दिनों कोण्डागांव जिले में बस्तर ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन जोरों पर है। खेल आयोजन के बाद 22 नवंबर की शाम माकड़ी लौट रहे दो पीटीआई शिक्षक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा श्यामपुर-माकड़ी मार्ग पर पल्ली गांव के पास हुआ, जब उनकी बाइक सामने से आ रही बोलेरो वाहन सीजी 17 केएन 1219 से टकरा गई।
हादसे में घायल शिक्षक रोशन ध्रुव (30) निवासी बेमेतरा और गणेश लेकाम (29) निवासी बीजापुर बस्तर ओलंपिक खेल आयोजन में पीटीआई के रूप में अपनी सेवा देकर लौट रहे थे। रोशन वर्तमान में स्वामी आत्मानंद स्कूल लुभा में पदस्थ हैं, जबकि गणेश लेकाम उड़ीदगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं। दोनों शिक्षक माकड़ी में रहते हैं और बस्तर ओलंपिक खेलों में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन बस्तर ओलंपिक में शामिल खिलाडिय़ों को लेने माकड़ी से कोण्डागांव आ रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कोण्डागांव जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों शिक्षकों की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई हैं। उनका इलाज जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोंडागांव में मितानीन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें कोंडागांव नगर के सभी वार्डों के मितानिन बहनों व कर्मचारियों को भाजपा जिला कार्यलाय में श्रीफल एवं शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने सभी मितानिन बहनों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड एवं ग्राम पंचायत में किसी भी बीमारी एवं समस्या को छोटी स्तर में ही पकड़ कर उसके निराकरण में सहयोग आप सभी के प्रयास से ही मिलता है एवं मितानिन बहनों की सेवा भाव से ही अन्य लोगों को भी सेवा कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है, मितानिन बहनों व कर्मचारियों के सभी कार्यों की सरहना करते हुए आए हुए अतिथिगणों ने सभी मितानिन बहनों का धन्यवाद किया एवं उनके कार्यों की सराहना भी की।
इस अवसर पर भाजपा से दयाराम पटेल, संतोष पात्रे,बाल सिंह बघेल, जितेन्द्र सुराना, ईना श्रीवास्तव, लक्ष्मी ध्रुव, सोनामणि पोयाम, प्रतोष त्रिपाठी, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, मीनू कोर्राम, अश्वनी पाण्डेय, विक्की रवानी, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य, नानू सेन व अन्य सहयोगिजन एवं मितानिन बहनों एवं कर्मचारियों में से पिलाराम पडेसर, बिंदिया देवांगन, सीमा जयसवाल, सुशीला बाज, आरती नेताम,ललिता नेताम,सावित्री यादव, सावित्री पाल, प्रीति रजत सुशीला ठाकुर,रेणुका, सुनीता पटेल, लता पटेल,सरिता सोरी ईश्वरी बैद, नर्सवती नेताम, झरना मण्डल,मीना मंडावी,सीता, नम्रता श्रीवास्तव, मिनिषा पोपटानी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। कोण्डागांव पुलिस ने नाबालिग समेत 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक पिठ्ठू बैग, एक ट्रॉली बैग के अंदर से 3 पैकेट गांजा कुल वजन 15 किलोग्राम किमती 1,50,000/रूपये को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 22 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बस स्टैण्ड कोंडागांव में एक पिठ्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग में खाकी रंग के सेलो टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखकर रायपुर जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे हैं।
आरोपी महताब उत्तर प्रदेश और एक विधि से संघर्षरत बालक एक ट्रॉली बैग के अंदर 2 पैकेट व एक पिठ्ठू बैग में 01 पैकेट कुल 15.00 किलो ग्राम किमती 150000/रूपये को परिवहन करते मिले।
आरोपी महताब को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया।
हड़ताल समाप्त करने का आग्रह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में 19 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे प्लेसमेंट कर्मचारियों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने समर्थन दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी और अन्य भाजपा पदाधिकारी 22 नवंबर को धरना स्थल पहुंचे और कर्मचारियों को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया।
धरना पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को ठेका पद्धति समाप्त कर अन्य विभागों जैसे जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, वन विभाग के तर्ज पर सीधे वेतन दिया जाए। प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रसमन कश्यप ने बताया कि यह उनका एक सूत्रीय मांग है, जिसे लेकर वे हड़ताल पर हैं।
भाजपा पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय विधायक लता उसेंडी के माध्यम से उठाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने का आग्रह भी किया।
कर्मचारी नेताओं ने फिलहाल अपनी हड़ताल जारी रखने की बात कही है और मांग पूरी होने तक प्रदर्शन खत्म न करने का संकल्प व्यक्त किया।
हड़ताल पर नगर पालिका कोण्डागांव, नगर पंचायत केशकाल, और फरसगांव के कर्मचारियों के समर्थन में चल रही है, जिससे नगरीय निकायों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
कोंडागांव, 23 नवंबर। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के द्वारा नए बस स्टैंड में व्यापारियों की मांग पर टिकट काउंटर के लिए भूमिपूजन किया गया एवं बंधा गार्डन में जनता की सहूलियत के लिए शौचालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, अंकुश जैन, सतीश सोनी, बंटी नाग, नानू सेन, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य, नागेश देवांगन, टिंकू साहू, आसिफ कपाडिय़ा एवं अन्य सहयोगीजन उपस्थित रहे।
कोंडागांव/विश्रामपुरी, 23 नवंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत कन्या आश्रम होनावंडी में बुधवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम अचानक बच्चों से मिलने पहुंचे। विधायक को अपने बीच पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे।
विधायक टेकाम ने बच्चों से उनके हालचाल पूछे एवं विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शौचालय की उपयोगिता एवं उसके महत्व पर बच्चों से चर्चा की, साथ ही शासन से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में बच्चों से जानकारी ली और अधीक्षिका को बच्चों की रुचि अनुसार भोजन बनवाने के लिए निर्देशित किये। आश्रम अधीक्षिका फगनी मरकाम ने समस्याओं का निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। टेकाम ने आश्रम की समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिये।
इस मौके पर दुखाराम मरकाम कृषि मंडी समिति सदस्य जिला कोंडागांव, मन्नाराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी, विजय नेताम सरपंच ग्राम पंचायत पिटेचुवा,अर्जुन मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बस्तरबड्रा, मिथलेश नेताम ग्राम पंचायत लिहागांव, लक्षमण पोया ग्राम पंचायत परोड साथ ही बड़ागांव, हात्मा के सरपंच शोभन मरकाम जनपद प्रतिनिधि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के दूसरे दिन पुरूष सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आज एथलेटिक्स विकासनगर स्टेडियम, कराते टाउन हॉल, खो-खो एन.सी.सी. ग्राउण्ड, व्हॉलीवाल व कबड्डी खेल परिसर बड़ेकनेरा रोड, एवं बैडमिंटन खेल का आयोजन विकासनगर इण्डोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी, बडेराजपुर एवं केशकाल विकासखंड के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
ये खिलाड़ी रहे विजेता
एथलेटिक्स 100 मी. दौड़ में गौरव बंजारे, 200 मी. सरकील कोर्राम, 400 मी. दौड़ मंगलू राम, रिले रेस में निर्मल दीवान, भूपेन्द्र, विष्णु, त्रिभुवन, शॉटपुट में रोशनलाल, डिस्कस थ्रो में समीर केमरो, जेवलीन में समीर केमरो एवं लम्बीकूद में रतेन, ऊँचीकूद में कैलास नेताम, बैडमिंटन में सन्नी रवानी, युगल में चंदन मिनोचा एवं दीपक मिनोचा, कराते में धनेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार खो-खो में कोण्डागांव प्रथम, कबड्डी में फरसगांव ब्लॉक व व्हॉलीवॉल में कोण्डागांव विजेता रहा। आज के प्रथम तीन विजेताओं को व्यक्तिगत खेल में प्रथम 2000/- द्वितीय 1500/- तृतीय 1000/- एवं दलीय खेल में प्रथम 4000, द्वितीय 3000/- एवं तृतीय 2000/- प्रदाय किया गया। इसके साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया।
कल बालक वर्ग के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे
कल 22 नवम्बर 2024 को 14-17 वर्ष के बालक वर्ग का प्रतियागिता होगा, जिसमें एथलेटिक्स विकासनगर स्टेडियम कराते टाउन हॉल, खो-खो एन.सी.सी. ग्राउण्ड, हॉलीवाल व कबड्डी खेल परिसर बड़ेकनेरा रोड, बैडमिंटन विकासनगर स्टेडियम कोण्डागांव एवं तीरंदाजी सीनियर एवं जूनीयर सभी वर्ग खेलो इंडिया सेन्टर कोण्डागांव में खेला जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत रांधना क्षेत्र फरसगांव विश्रामपुरी ब्लॉक के किसानों को रांधना स्थित शंकर क़ृषि केंद्र संचालक रमापति पाठक द्वारा विगरबायोटेक कम्पनी की चंचल वेरायटी की धान बेचा गया, जिसके बारे में किसानों को कोई जानकारी नहीं थी। संचालक द्वारा अच्छी क्वालिटी की धान है उपज अन्य धान से अच्छी होगी कहकर बेची गयी, जिससे क्षेत्र के किसानों ने बढ़ चढ़ कर खरीदा और रोपा भी परन्तु धान में बाली नहीं आने से किसान परेशान हो गए और शिकायत लेकर शंकर कृषि केंद्र के संचालक रमापति पाठक से मिले। श्री पाठक ने अपना हाँथ खिंच दिया कहा मेरी क्या गलती है बीज मेरे घर में नहीं बना है।
किसानों को तो फ़सल बर्बादी के साथ साथ केसीसी की चिंता सता रहीं है, क्योंकि किसान किसानी के लिए केसीसी लेते हैं, और धान लेम्पस में देकर उस लोन की राशि को अदा करते हैं पर यहां अब धान तो हुआ नहीं फिर लोन की राशि कहां से पटाएंगे।
किसान लगातार तीन महीने से बीज दुकान संचालक, शासकीय कार्यालय, नेतागण के चक्कर काट रहें हैं पर मिल रहा है तो सिर्फ आश्वासन। आखिर कब तक घूमना पड़ेगा की सवाल लेकर अब किसान उग्र होते नजर आ रहें हैं और शुक्रवार दोपहर को फरसगांव एसडीएम कार्यालय पहुंच सोमवार 25 नवंबर को फरसगांव हॉस्पिटल मैदान में 500 से अधिक किसानों के साथ धरना देने संबंधी ज्ञापन दिए हैं।
किसानों से बात करने पर कहा की अभी तो सिर्फ एक दिवसीय धरना दे रहें हैं मांग पूरी नहीं होने पर जल्द ही कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे, और तब भी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे। हमारी मांग सिर्फ यही है ठगे गए किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाये केसीसी की राशि माफ किया जाये शंकर क़ृषि केंद्र को सील कर संचालक रमापति पाठक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये व लायसेंस रद्द हो। बीज निर्माता कम्पनी विगरबायोटेक को प्रतिबंधित की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो और भी किसान ठगी के शिकार न हों। ज्ञापन सौंपने के दौरान माकड़ी विश्रामपुरी फरसगांव क्षेत्र के किसान मौजूद रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 20 नवम्बर को मोदी की गारंटी लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोंडागांव जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में विकासखंड कोण्डागांव मोर्चा पदाधिकारियों ने विधायक कोण्डागांव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिन मांगों को लेकर एलबी संवर्ग ज्ञापन सौंपा उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए।
उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यूए/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जाए।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
मोर्चा ने अपने मांगों को पूरा कराने के लिए माननीया विधायक से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया। विधायक लता उसेंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न लगाने एवं चर्चा करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम सहित प्रांतीय सह संयोजक चन्द्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी मालती ध्रुव, मधुमति मंडावी, अरूण दीवान आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश ईकाई के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 22 नवंबर 2024 को मोदी की गारंटी लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोण्डागांव संयोजक शंकरलाल नेताम, शेषनाथ पाण्डे प्रान्तीय महासचिव अखिलेश राय प्रांतिय महामंत्री के नेतृत्व में साथ में ब्लॉक संयोजक बडेराजपुर द्वारा पांच सूत्रीय मांग मोदी के गारंटी के तहत क्रमश: सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने समतुत्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक वेतन निर्धारण कर व पूर्व सेवा अवधि के गणना करते हुए पुरानी पेंशन निर्धारण कर भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश समान 33 वर्ष पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन निर्धारण करने व उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका आर डब्ल्यूए / 261/ 2024 डबल बेच द्वारा पारित निर्णय 28 फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत समयमान विभागीय आदेश जारी करने व शिक्षक व कर्मचारियों को केन्द्र के समान एक जुलाई 2024 3 फीसदी मंहगाई भत्ता तथा जुलाई 2019 देय तिथी मंहगाई भत्ता के एरियस राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजी पीएफ खाता में किया जाने हेतु विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम को ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला में संचालित पीएमश्री शालाओं का जिला स्तरीय पीएमश्री सांस्कृतिक प्रदर्शनी कार्यक्रम कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक एवं जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विद्या वैभव (ओलंपियाड) मंथन,मंडल (वाद विवाद क्लब),डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एवं लर्न लोकल साइट्स जैसी गतिविधियों का आयोजन सेजेस पीएम श्री महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव,जिला कोंडागांव में आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में जिले में संचालित बारह पीएमश्री शालाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें ओलंपियाड में प्रथम स्थान सेजेस केशकाल से मोहम्मद फैज मोमिन,द्वितीय स्थान सेजेस फरसगांव से लक्ष्य साहू, तृतीय स्थान सेजेस महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव से संध्या परवीन ने प्राप्त किया। वाद विवाद में प्रथम स्थान विपक्ष में मोहम्मद फैज मोमिन था द्वितीय स्थान पक्ष में श्रद्धा गुप्ता ने प्राप्त किया।
डिजिटल क्वेस्ट में सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान सेजेस महात्मा गांधी वार्ड से गरिमा साहू,द्वितीय स्थान सेजेस धनोरा से सुनील गावड़े तथा एलिमेंट्री स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला डिपो पारा कोंडागांव से कुणाल मानिकपुरी ने प्राप्त किया। मॉडल निर्माण एलिमेंट्री स्तर पर प्रथम स्थान काव्या मंडावी,द्वितीयबस्थान सविना नेताम,तृतीय स्थान मनीषा सलाम ने प्राप्त किया।
कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान संचेती मंडावी,द्वितीय स्थान रश्मि ध्रुव,तृतीय स्थान काजल ठाकुर ने प्राप्त किया। हस्तलिखित पुस्तिका में प्रथम स्थान प्रकृति हलधर, द्वितीय स्थान नीलिमा पांडे तथा तृतीय स्थान ग्रेसी साहू में प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाग किए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, प्रथम स्थान प्राप्त किए ये चयनित बच्चे अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाइयां दिया गया।प्रतिभाग किए सभी बच्चों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मनीष देवांगन शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष, बलिराम नेताम जनजातीय जिला संयोजक, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे,कार्यक्रम नोडल एडीपीओ शीला शार्दूल, एपीसी एसआर मरापी,एपीसी सहदेव मरकाम, कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य दिनेश शुक्ला, शांतिलाल सलाम व्याख्याता, निर्मल शार्दूल प्रधान अध्यापक, संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारीगण एवं कार्यक्रम में गतिविधियों के संपादन के लिए आदेशित शिक्षकगण,प्रतिभाग किए बच्चे एवं शाला के अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजन किया गया। बैठक में बैंक प्रबंधक, विद्युत विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारतसंचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बैठक का मुख्य उददेश्य नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को सुनिश्चित करना और विभिन्न विभागों के सहयोग से लंबित मामलों के त्वरित समाधान की रणनीति बनाना था।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी संबंधित अधिकारियों /कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे लोक अदालत के महत्व को समझें और आम नागरिकों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी बैंक प्रबंधकों को इस प्रक्रिया में भागीदारी की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया ताकि त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके, तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हाकिंत कर अधिक से अधिक आगामी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित दिया गया।
इस अवसर पर गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं बैंक/दूरसंचार विभाग/नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले के बड़ेकनेरा प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी उमेश कुमार नेताम को कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे ने बताया कि, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दौरान शिक्षक को शाला अवधि में नशा सेवन करते हुए और शैक्षणिक कार्य में अनुपस्थित पाया गया था।
कोण्डागांव के बड़ेकनेरा गांव के ग्रामीणों ने शिक्षक उमेश कुमार नेताम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शाला समय में शराब सेवन करने और शाला में अनुपस्थित रहने की बात कही गई थी। इस शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई। 7 अक्टूबर को चेतावनी पत्र जारी कर शिक्षक को सुधारने का अवसर दिया गया था। हालांकि, जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शिक्षक 13 नवंबर को बिना सूचना अनुपस्थित रहे, जिससे शाला बंद रही। इसके अतिरिक्त, 18 फरवरी 2024 से दैनंदिनी विवरण प्रविष्ट नहीं किया गया था। यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने लंबे समय तक अध्यापन कार्य नहीं किया।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर, शिक्षक उमेश कुमार नेताम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोण्डागांव नियत किया गया है।
कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले अंतर्गत विकासखंड के ग्राम पंचायत पलारी में मूलभूत की राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। यहां सडक़ मरम्मत और मुरूम कार्य के नाम पर 90 हजार रुपये का आहरण किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ।
सूत्रों ने जानकारी दी थी कि, ग्राम पंचायत पलारी में आठवें माह में मुरूम कार्य और साफ-सफाई के नाम पर फंड आहरण हुआ। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो इस तरह के किसी भी कार्य नहीं हुआ हैं।
मामले पर सरपंच अंबिका मांडवी मीडिया के सवालों से बचती रहीं। वहीं, पंचायत सचिव पार्वती नेताम ने शुरू में सफाई देते हुए कहा कि गड्ढों में थोड़ा-बहुत मुरूम डाला गया है। लेकिन कैमरे के सामने ही उन्होंने स्वीकार किया कि राशि का इस्तेमाल खेलकूद, टेंट और अन्य छोटे-मोटे खर्चों के लिए किया गया है। सचिव ने यह भी कबूल किया कि मुरूम कार्य असल में नहीं हुआ है, जबकि रिकॉर्ड में इसे दिखाकर भुगतान किया गया। यह स्पष्ट हुआ कि मूलभूत फंड का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया गया और इसे फर्जी तरीके से कार्य के नाम पर दर्शाया गया।
मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ नवीन भोई ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का आज मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी की उपस्थिति में स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 20 से 24 नवम्बर तक विभिन्न खेलों में अपने कौशल दिखाएंगे।
जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक की शुरुआत कोंडागांव और माकड़ी विकासखंड के बीच रस्साकस्सी के प्रदर्शन मैच से हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि लता उसेंडी ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि सुश्री उसेंडी ने उपस्थित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने विकासखंड स्तर पर अपना परचम लहराकर अपनी प्रतिभा के बदौलत आज जिला स्तर पर खेलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में अधोसरंचना और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए सभी खिलाड़ी आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे, युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध कराने सहित बस्तर क्षेत्र के हितों पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक से क्षेत्र के युवाओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। खेलेगा बस्तर-बढ़ेगा बस्तर की थीम पर आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में आज जिला स्तर पर लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे और पांच दिवस तक विभिन्न खेल आयोजित होंगे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें।
पहले दिन विभिन्न खेलों में महिलाओं ने दिखाया दम
जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के पहले दिन आज महिला सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने रस्साकसी, एथलेटिक्स, कराते, खो-खो, व्हॉलीवाल, कबड्डी एवं बैडमिंटन अपने जौहर दिखाए। आज के प्रथम तीन विजेताओं को व्यक्तिगत खेल में प्रथम 2000/- द्वितीय 1500/- तृतीय 1000/- एवं दलीय खेल में प्रथम 4000, द्वितीय 3000/- एवं तृतीय 2000/- प्रदाय किया गया। इसके साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
इस दौरान बस्तर ओलम्पिक के शुभंकर के साथ खिलाडिय़ों, बच्चों, और दर्शकों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी खिंचवाई, जिसे मैदान में ही उन्हें प्रिंट कराकर प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री जसकेतू उसेंडी और जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर और बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले के तहसील कार्यालय में पिछले दो दिनों से किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। क्षेत्र के नेवता, बफना, मूलमुला, मालगांव, उमरगांव, भीरागांव, चिपावंड, दहीकोंगा, बनियागांव, चिलपुटी, खुटडोबरा, कोकोड़ी, समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए लगातार तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं।
किसानों ने शिकायतें करते हुए कहा है कि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उनके रकबे में कटौती की गई है, जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने उनके रकबे के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की थी, लेकिन इस वर्ष पोर्टल में कई किसानों के नाम पर शून्य क्ंिवटल धान दिख रहा है।
क्षेत्र के किसान तांबेश्वर कोर्राम ने उदाहरण देते हुए बताया कि, पिछले वर्ष उन्होंने 142 क्ंिवटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा था। लेकिन इस बार, पोर्टल में कटौती के कारण उनके खाते में केवल 52 क्ंिवटल धान ही वैध दिख रहा है। यही समस्या अन्य किसानों के साथ भी हो रही है, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए हैं। किसानों के अनुसार, उन्होंने अर्जियां दी हैं, लेकिन हर दिन वापस लौटा दिया जा रहा है। अगर पोर्टल में सुधार नहीं हुआ तो हम भविष्य में भी नुकसान उठाएंगे। प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
भुईयां शाखा में आवेदन की कतार
अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसान तहसील कार्यालय की भुईयां शाखा में लगातार आवेदन जमा कर रहे हैं। लेकिन, तहसीलदार के हड़ताल पर होने और कार्यालय में अन्य व्यवस्थाओं की कमी के कारण उन्हें अगले दिन आने को कहा जा रहा है। इससे किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
किसानों ने मांग की है कि पोर्टल में रकबा से जुड़ी त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाए। उनका कहना है कि अगर इस वर्ष भी समस्या बनी रही तो आने वाले वर्षों में उनकी कठिनाइयां और बढ़ेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले के पुलिस लाइन मैदान में 16 नवंबर से 5 जनवरी तक पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस भर्ती के तहत नारायणपुर, कांकेर और कोण्डागांव जिलों के 714 पदों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह दिया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली संभव नहीं है। उन्होंने कहा, यदि कोई दलाल पैसे की मांग कर अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करता है, तो उसकी तत्काल शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करें। दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने यह भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया में प्रतिदिन 20 से 30 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक साथ दो जिलों के लिए आवेदन किया है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है, ताकि वे अपनी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें। इस पूरी प्रक्रिया में आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों से दलालों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक सोमवार को बस्तर जिले के चित्रकोट में सम्पन्न हुई। इस मौके पर बस्तर संभाग के सभी जिलों की उपलब्धियों और नवाचार पर आधारित स्टॉल लगाई गई थी।
इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) जिला पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर से दन्तेश्वरी गोदावरी स्व-सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर 05 प्रकार का आचार निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड माकड़ी से किरण स्व-सहायता समूह से बड़ी, आधार, उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव से उत्पादक सामाग्री का भी स्टॉल लगाया गया और शबरी एम्पोरियम से बेल मेटल की सामाग्री प्रर्दशित की गई। सी-मार्ट कोण्डागांव के द्वारा बेल मेटल से बने राम मंदिर, राम दरबार स्टॉल पर लगाया गया।
स्टॉल का भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा नेशनल अवार्ड प्राप्त शिल्पकार राजेन्द्र बघेल के द्वारा आयोध्या के तर्ज पर बेल मेटल से बनाई गई राम मंदिर की तारीफ करते हुए बस्तर की कला कृति की प्रशंसा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक, उड़ान कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अक्टूबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में 19 नवंबर से छत्तीसगढ़ (नगरीय निकाय) स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस आंदोलन में नगर पालिका कोण्डागांव समेत नगर पंचायत नारायणपुर, फरसगांव, केशकाल, बस्तर और डोंगर के स्वच्छता दीदी शामिल हो रही हैं।
संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि वे कलेक्टर दर पर मानदेय, ईपीएफ की नियमित कटौती और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि इन मुद्दों को लेकर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे स्वच्छता कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
धरना प्रदर्शन के चलते नगर निकाय क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य बाधित हो गया है। सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से लोगों को असुविधा हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अक्टूबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शासकीय जीएनएम नर्सिंग गल्र्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीती रात एक शराबी युवक के प्रवेश की घटना ने छात्राओं को भयभीत कर दिया। इस घटना के बाद छात्राओं और प्रबंधन ने कलेक्टर कुणाल दुदावत से मुलाकात कर सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट मनोज रावटे, आदिम जाति कल्याण विभाग की उप आयुक्त रेशमा खान, और महिला एवं बाल विकास अधिकारी एके बिसवाल समेत अन्य सदस्यों की जांच समिति गठित की।
जांच टीम ने 19 नवंबर को हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान ‘छत्तीसगढ़’ की टीम भी मौके पर मौजूद रही। ‘छत्तीसगढ़’ ने कई सुरक्षा खामियां पाईं। छात्राओं ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि, सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं, सुरक्षा गार्ड वृद्ध है और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि महिला सुरक्षा गार्ड की सख्त जरूरत है। घटना के दौरान वार्डन भी हॉस्टल में मौजूद नहीं थीं, और पुलिस की गश्त नियमित रूप से यहां नहीं होती।
इस मामले पर कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि आज नर्सिंग की छात्राओं के माध्यम से सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं की शिकायत प्राप्त हुई है। जिस पर जांच दल गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जांच दल के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने बताया कि, सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जाएगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने छात्राओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। यह घटना छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता को उजागर करती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर पालिका कोण्डागांव, नगर पंचायत केशकाल, और नगर पंचायत फरसगांव के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुके हैं। ये कर्मचारी जिला मुख्यालय के डीएनके मैदान में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को अन्य विभागों (जैसे जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, वन विभाग) के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन का भुगतान करना है। उनका कहना है कि ठेका पद्धति पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। हड़ताल के पहले दो दिनों तक कोण्डागांव में प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारी संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
इधर, प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नगर निकाय क्षेत्रों में सफाई, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सेवाएं बाधित हो गई हैं। हड़ताल के चलते आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 नवंबर। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व कोंडागांव विधायक लता उसेण्डी ने कोंडागांव नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के निवासियों की सुविधा के लिए 253.03 लाख रुपये के विकास मूलक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
इस दौरान वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नगर वासियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।जिसके तहत नगर वासियों के आश्यकता को ध्यान में रखते हूए नगर के विभिन्न वार्डों के घरों व बरसात के पानी निकासी के लिये आरसीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं जिन वार्डों में पक्के सडक़ का अभाव है वहां वार्ड वासियों के आवागमन के सुलभ साधन उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। शहर में सुद्ध वातावरण के लिए तालाबो में पार्कों का सौन्दरी करण कर अच्छे वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा है,प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सीधे आम जनता को मिलने लगी है।
उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के योजनाओं के बारे बताते हुए आगे कहा कि विकास कार्यो के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाऐ ग्राम के अंतिम छोर तक पहुँचाई जा रही है ।शहर वासियों के विकास के लिये आज 253 .03 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्य महात्मा गाँधी वार्ड में गांडा समाज भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण व गार्डन का सौन्दरीकरण,श्यामा प्रसाद मुकर्जी वार्ड में सीसी रोड व नाली निर्माण, डोंगरीपारा वार्ड में आरसीसी नाली , मरार पारा व जामकोट पारा वार्ड के आत्मानंद स्कूल के पास सामुदायिक भवन,बाजार पारा वार्ड में तालाब सौन्दर्य करण व आरसीसी नाली,बँधापारा व शहीद भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद वार्ड में सीसी सडक़ व आर सीसी तथा कोपाबेड़ा माध्यमिक शाला परिसर में व मरार समाज भवन में परिसर टाइल्स लगाने के लिए भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ,नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ,पार्षद सोनमणि पोयाम, अंकुश जैन , ललित देवांगन मौजूद थे।
कोंडागांव, 19 नवंबर। शांति भंग के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों से शिकायत मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र की शांति भंग की जा रही है। आरोपियों संदेश मांडवी, धर्मेंद्र ध्रुव उर्फ बाबा, गजेंद्र बघेल, किशोर भोयर सभी निवासी कोंडागांव के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समझ पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया है।
कोण्डागांव, 19 नवंबर। बाबा साहेब सेवा संस्था ने डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की 31वीं पुण्यतिथि मनाई व समाज में किए गए अनेक कार्यों को याद किया।
कोंडागांव अंबेडकर चौक बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में 18 नवंबर को संध्या में भंवर सिंह पोर्ते के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण , जयघोष कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनके समाज के प्रति लगाव, समाज में जागृति पैदा करने, किए गए अनेक कार्यों को याद किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के, अध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय,ओमप्रकाश नाग, विरेन्द्र नेताम , देवानंद चौरे, मुकेश निरेटी, नरसिंह मांडवी, पंचू सॉरी, भुवन मारकंडेय, सिद्धार्थ महाजन,एवं, संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोंडागांव, 19 नवंबर। सोमवार को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में जिला कोण्डागांव/नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्थ, समस्त लीगल एड क्लीनिक एवं प्रबंध कार्यालय में कार्यरत अधिकार मित्र/पैरालीगल वालिंटियर्स का एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने समस्त अधिकार मित्र को छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के संबंध में जानकारी दी कि यह एक विशेष कानून है जो महिलाओं को टोनही कहकर प्रताडित करने, अपमानित करने या उनके खिलाफ हिंसा करने के मामलों को रोकने के लिए बनाया गया है।
यह अधिनियम महिलाओं के खिलाफ अंधविश्वास और हिंसा से लडऩे में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कानून न केवल महिलाओं को न्याय दिलाने में सहायक है, बल्कि समाज में अंधविश्वासों को खत्म करने के लिए भी एक प्रभावी साधन हैै।
गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने समस्त अधिकार मित्रों को अधिक से अधिक विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर माननीय नालसा एवं सालसा के योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा आगामी 14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक शिविर के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सुरेन्द्र भट्ट, चन्द्र प्रकाश कश्यप एवं मनीषा तिवारी प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएँ) योजना, 2015 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों की सुरक्षा और प्रवर्तन सुनिश्चित करना है। इस योजना को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (हृ्ररुस््र) ने 2015 में लागू किया। इसका उद्देश्य आदिवासियों को न्याय तक आसान पहुंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर जिला-कोण्डागांव/नारायणपुर के समस्त पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित थे।