नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। किसान नेता चंद्रिका साहू को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जिस पर किसान नेता साहू ने भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
श्री साहू ने कहा कि किसानों की हित में हमारी टीम हर मोर्चे पर आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भूपेश सरकार किसानों के हित में हर कार्य में विफल है, जिसके चलते प्रदेश के किसान परेशान है।
चंद्रिका साहू को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी में लिए जाने पर पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अनिल जगवानी, धनमती साहू, भूपेंद्र सोनी, नवल साहू, नागेंद्र वर्मा, संजीव टिंकू सोनी, मुकुंद मेश्राम, गुलाब राव, तुकाराम साहू, रवि साहू, मनीष देवांगन, बाबी चावला, संजय-ओम कुमारी साहू, प्रेम लाल साहू, चुम्मन कडरा, दिनेश यादव, रूपेंद्र चंद्राकर, कमल साहू, साधना सौरज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 जनवरी । मैनपुर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडग़डी़ के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के लिए आज ग्राम पंचायत अडग़डी का घेराव कर नारेबाजी की। हाथ मे ंतख्ती लिए सैकडो़ मजदूरों ने ग्राम पंचायत भवन का घेराव करते हुए तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के लिए मजदूर वर्ग अड़े रहे।
मजदूरो ने ग्राम पंचायत अडग़डी़ के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के द्वारा सीईओ/ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर को तत्काल काम चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपी गई है। जिसमें मजदूरों ने उल्लेखित किया है,कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू नही किये जाने से मजदूरों को आर्थिक तंगी से जूझने की नौबत आने के साथ ही क्षेत्रों से पलायन की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा रोजी-रोटी का संकट गहराने लगेगा। रोजगार गारंटी काम को लेकर आज ग्राम पंचायत अडग़डी में मुख्य रूप से बसीद राम,महेश डोंगरे,धनसुक मरकाम, सुरेंद्र कुमार मरकाम, राजेंद्र कुमार,देसी राम,महेंद्र कुमार प्रधान,कैलाश राम,रती राम,घासीराम,अशोक राम, मंगलू राम,मधूराम राम,किट्टू राम, लखन डोंगरें,सतन,उमेश कुमार,अंगद राम, कनक राम,रोहित कुमार,अंसा राम सूर्यवंशी,कोमल राम,कार्तिक राम,ललिताबाई,समारी बाई अवधिया बाई,पकली बाई फूलबासन बाई,सुंदरी बाई,मीना बाई,ईश्वरलाल जगत,आसमन नेताम सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए थे।
ज्ञात हो,कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल में चले जाने के कारण पूरे क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों सहित पंचायत के कामकाज पूरी तरह से ठप्प है।
वास्तव में मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को काम दिया जाना हम सब की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी है। अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है। कल से ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों के गांव में रोजगार गारंटी काम को चालू करवा दी जाएगी।
-कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अडगडी़
गरियाबन्द, 20 जनवरी । जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच केशरी नेताम को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं फर्जी पंचायत प्रस्ताव मामले सहित कई गंभीर आरोप शिकायत को लेकर आगामी आदेश तक निलम्बित कर दिया गया है यह कार्यवाही छुरा के अनुविभागीय अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा की गई ।
ग्रामीणों ने सरपंच केखिलाफ कईआरोप लगाए थे। इस सम्बंध में रुचि शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने संज्ञान लेते हुए सरपंच द्वारा वित्तीय अनियमितता की मंशा से फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करने सरपंच पति द्वारा हस्तक्षेप तथा शासकीय कार्य एवं जांच प्रक्रिया में बाधा डालने के कारण ग्राम पंचायत के सरपंच को आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।
सांसद ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 20 जनवरी। रायपुर-देवभोग नेशनल हाईवे में अति दुर्घटना क्षेत्र बन चुके मैनपुर से लेकर देवभोग के बीच के रास्ते की जल्द ही मरम्मत, डामरीकरण और सोल्डरिंग का कार्य संबंधित विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। हाल में ही हुए लगातार सडक़ दुर्घटनाओं के बाद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने नेशनल हाईवे से संबधित विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर सुधार के निर्देश दिए थे।
नेशनल हाइवे से संबंधित अधिकारियों से चर्चा के बाद मंगलवार को निजी कार्य से गरियाबंद पहुंचे। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने चर्चा में बताया कि नेशनल हाईवे के मैनपुर और देवभोग के बीच जर्जर हो चुके सडक़ के मरम्मत, सुधार और डामरीकरण का कार्य आगामी माह से शुरू होगा। इसके लिए बजट राशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है।
सांसद ने बताया कि नेशनल हाईवे के लंबित निर्माण कार्य तथा इसमे आने वाली वाली समस्याओं के निराकरण के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी वे लगातार पत्राचार कर चर्चा कर रहे हैं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों मिली जानकारी के आधार पर बताया किनेशनल हाईवे 130 सी अभनपुर से देवभोग तक चार पार्ट में सडक़ निर्माण कार्य प्रस्तावित है। अभनपुर से पाण्डुका तक सडक़ निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में है। वहीं देवभोग से 30 किमी पहले धुर्वागुड़ी के पहले तक भी निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया आगे बड़ी है। परंतु शेष दो पार्ट पाण्डुका से लेकर धवलपुर और धवलपुर से लेकर धुर्वागुडी तक वन रिज़र्व क्षेत्र होने के कारण केंद्रीय वन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने के कारण कम रुका हुआ है। उन्होंने बताया अनुमति दिए जाने को लेकर उन्होंने केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सांसद ने बताया कि 29 जनवरी से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र के दौरान वे इस मामले को संसद मे रखने के साथ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
थनौद में लोक नृत्य स्पर्धा
नवापारा राजिम, 20 जनवरी। समीपस्थ ग्राम थनौद में लोक नृत्य स्पर्धा का शुभारंभ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक कला की महक पूरी दुनिया में फैली है। लोक कला हमारी धरोहर है, इसे जीवंत बना कर रखना नई पीढ़ी की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी इसे संजो कर विकसित किया है। यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि ज्ञान वर्धन का माध्यम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वेदव्यास तारक, अक्षय कुमार साहू, देव कुमार विश्वकर्मा, सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन साहू, पूर्व सरपंच रेवाराम साहू, पितांबर सिन्हा, तिलक सिन्हा एवं परमानंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,19 जनवरी। कोरोना काल के पश्चात पहली बार जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम मालगांव में किया गया। जनचैपाल में कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 54 आवेदन मौके पर निराकृत कर दिये गये। निराकृत आवेदनों में 53 मांग और 1 शिकायत के है। जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा ने शेष बचे 86 आवेदनों को समय पर निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। जनचौपाल में उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र साहू, जनपद पंचायत सीईओ शीतल बंसल, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जनपद सदस्य नाजमा खान , मोहम्मद शफिक खान एवं खिलेश्वरी आयम, सरपंच पार्वती ध्रुव, उप सरपंच हफिज खान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जन चौपाल में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा ने कहा कि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठाने आगे आये। पात्र हितग्राही अधिकार के साथ योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में पहली बार जनचौपाल का आयोजन किया गया है। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की योजना अंतर्गत गौठान निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर है। गौठानों में बिहान की दीदियां और समिति सदस्य आयजनित गतिविधि से आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी आदर्श गौठानों में बोर खनन, सोलर पम्प और आय जनित गतिविधियां संचालित की जा रही है। इससे गौठान आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। जिले के शेष गौठानों में प्रशिक्षण के उपरांत कार्य में तेजी आयेगी। श्री वर्मा ने कहा कि जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जायेगा।
6 किसानों को किसान पुस्तिका
किसान गणेश धुरवा मालगांव, कालुराम कोदोबतर, छगन, कंवल सिंह एवं अनंदू राम ने अपने जीर्णशीर्ण किसान पुस्तिका के बदले नवीन किसान पुस्तिका तत्काल मिलने पर खुशी जाहिर किये हैं। इन किसानों ने कहा कि शिविर में इस तरह त्वरित निराकरण से वे खुश है। किसान पुस्तिका फटे पुराने होने से बैंकिंग कार्य में कठिनाई होती थी, लेकिन अब आसान हो जायेगा।
कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों ने जनकल्याणकारी विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य विभाग विभाग के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को दवाईयां वितरित की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर तहसीलदार श्री ओ.पी. वर्मा एवं वसीम सिद्धीकी सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनपद पंचायत की टीम मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 जनवरी। नगर के युवा समाजसेवी मनोज पटेल के स्वप्रेरणा व नगर वासियों के सहयोग से आयोजित रक्तदान महादान शिविर में 100 से अधिक युवा महिला पुरुषों ने रक्तदान किया ।
सर्वप्रथम प्रात: नगर पंचायत के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य व उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह यशवंतयादव, नारायण पटेल ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किये।
मनोज ऑटो पार्ट्स के संयोजन में आयोजित तथा रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से प्रात: से शाम 6बजे तक निरंतर रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। नथमल शर्मा ने कहा कि मनोज पटेल और शीतल धु्रव में अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कई जन्मों को सफल कर लिया है। जन्मदिन पर ए ेसा आयोजन विरले ही व्यक्तियों द्वारा किया जाता है ।
रक्तदान शिविर में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी के विंग ने भी अपना योगदान दिया। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, जनपद सदस्य गण,नगर पंचायत के पार्षद ,स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्जन जी एल टंडन बीएमओ एसपी प्रजापति समाज सेवी आकाश दीक्षित जिला स्काउट गाइड के सचिव रोमन लाल साहू अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए सरपंच संघ छुरा ज वीरेंद्र ठाकुर, गरियाबंद सरपंच संघ अध्यक्ष मनी शुद्ध रूप आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र धूप प्रदेश प्रतिनिधि सर्व आदिवासी समाज प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ ठाकुर सर्वाधिक समाज प्रमुख पुरा तहसील कौशल ठाकुर जिला अध्यक्ष पटेल समाज सोमनाथ पटेल थे ।
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। नगर के भाजपा पार्षद योगेंद्र कंसारी को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर योगेंद्र कंसारी ने वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको वह पूरी ईमानदारी से निभाने व पार्टी की नीतियो को जनजन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य राजू रजक ने कहा कि श्रीकंसारी विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी के प्रति उनके ईमानदारी व लगन को देखते हुवे उन्हें पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है, श्री कंसारी को प्रदेश भाजपा द्वारा किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर राजू रजक, हेमन्त चंद्राकर, भूषण सोना, राजा यादव, त्रिलोक निषाद, धर्म साहू, भोलू यादव,दीपक वर्मा,सुनील साहू, सूरज कंसारी, राजेश यादव, सहित विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जनवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर हेतु सहयोग हेतु गोबरा नवापारा में प्रभातफेरी के माध्यम से जनजागरण कार्य का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु बनी समिति द्वारा शुक्रवार से आगामी 15 दिनों के लिए यह प्रभातफेरी निकालने का कार्य का प्रारम्भ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित हो रहे हैं।
उक्त प्रभातफेरी का शुभारंभ शीतलापारा सें हुआ, जिसमें रामायण मंडली के माध्यम से श्रीराम भक्त प्रभु श्री राम के भजन गाते चल रहे थे। रविवार को सोमवारी बाजार में प्रभातफेरी निकाली। श्रीराम भक्तों ने बताया कि समिति द्वारा आगामी 30 जनवरी 15 दिनों तक यह जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मंदिर निर्माण समिति के लिए नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत बने समिति के सदस्य पुरे नगर का भ्रमण करेगी और लोगों तक मंदिर निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार सहयोग के लिये संदेश देगी और फिर 31 जनवरी को केवल एक दिन सभी कार्यकर्ता नगर के प्रत्येक वार्ड में घूमेंगी जिन्हे भी इसमें सहयोग करना है वह कर सकते हैं।
धन संग्रह हेतु नगर में जनजागरण के लिए निकले श्रीराम भक्तो में प्रमुख रुप से इस प्रभात फेरी में पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर, मुकुंद मेंश्राम, नागेंद्र वर्मा, इंद्रजीत ठाकुर, धीरज साहू, मनीष देवांगन, दिलीप यादव, रामजी रजवाड़े, आकाश जैन, गोपाल साहू, रामूराम साहू, मोंटू साहू, संतोष चक्रधारी, विनोद देवांगन, डिगेश साहू, पोखराज साहू, रोहित प्रजापति, होरीलाल साहू, तुषार, विक्की, दौलत, चन्दन, सचिन सक्षम सिंह हुंदल सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 19 जनवरी। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, 29 जोड़ों की यहां विधिवत विवाह संपन्न हुआ।
दोपहर दो बजे जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, लक्ष्मी पटेल, इंद्रा नेताम, भूमिलता जगत, कैनीबाई ओटी एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी 29 वर के साथ बारात निकालकर विवाह स्थल पहुंचे जहां जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग धु्रव एवं महिला बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियो ने बारातियो का पगड़ी पहनाकर फूलों की बारिश कर आरती उतार जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पं. योगेश शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान पांच जोड़ा विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी जनजाति के जोड़ो का आदिवासी रीतिरिवाज अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।
मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष नुरमति मांझी ने कहा कि आज के परिवेश मे मुख्यमंत्री कन्या सामूुहिक विवाह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। यह सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के लाभ के बारे में बताया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्र्रेस सरकार का यह काफी महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से कम खर्चे मे आसानी से शादी विवाह संपन्न हो जाती है, उन्होंने कहा कि राज्य के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानो के हित में लगातार कार्य कर रही है।
जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन एक अच्छा अनुकरणीय कार्य है सभी समाजों को सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी नवदंपत्तियों के जीवन मे सुख शांति खुशियां के लिए आशीर्वाद प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी यशवंत बघेल ने किया, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी नरंिसग ध्रुव, प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमति मीता अवधिया, प्रवेक्षक लीलावती सेन, पदमनी सिन्हा, रामेश्वरी वर्मा, हेमलता प्रधान, सुनील पटेल, मैनपुर के बीएमओ डॉ. गजेन्द्र धु्रव, एएसआई सुरेश निषाद, रामकृष्ण ध्रुव, सतीश साहू सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के लोग और 29 वर वधु व उनके सैकड़ो परिजन शामिल हुए।
विवाह समारोह के दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर भी पहुंची और सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे शादी का पूरा खर्च सरकार वहन करती है जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शादी विवाह मे काफी मदद मिलता है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियो को देखते हुए सभी समाज को सामुहिक विवाह योजना को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, इस दौरान नवदंत्ति जोड़ो को शासन के द्वारा आलमारी, पंखा, मिक्सी, चादर, गद्दा, बर्तन और दैनिक उपयोग मे आने वाले सामाग्री शासन के द्वारा भेट किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर/गरियाबंद, 19 जनवरी। देवभोग पुलिस ने तेन्दुआ के खाल की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों तस्कर पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहंडी जिला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तस्करों से पुलिस ने तेन्दुआ की दो खाल भी बरामद की है, जिसकी कीमत 10 से 12 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी दूसरे तस्करों से खाल खरीदकर गरियाबंद जिला में बेचने की फिराक में थे, परंतु इसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम धूपकोट में बांध के पास तेंदुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास दो खाल बरामद भी की है जिसमें एक शावक तेन्दुआ व एक युवा तेन्दुआ की खाल है। खाल की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख होगी।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी रमेश नायक और केशब मांझी ओडिशा के कालाहण्डी जिला क्षेत्र के रहने वाले हंै।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दूसरे तस्कर से खाल खरीदी थी, उसकी भी पुलिस खोजबीन कर रही है। शीघ्र अन्य आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक ओडी 08 एन 0876 को भी जब्त कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि पहली बार पुलिस ने एक साथ दो तेन्दुआ की खाल तस्करों से बरामद की है। वहीं इसके पहले भी पुलिस ने तीन तस्करों को अलग-अलग घटना में तेन्दुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।
जंगल इलाका छोड़ मैदानी इलाके में भाग रहे तस्कर
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की लगातार सक्रियता से अवैध तस्करों के हौसले पस्त हैं। जंगली क्षेत्र में दबाव बनने के बाद अब तस्कर मैदानी इलाकों की ओर रूख किया है। पहले सामन्यत: तस्कर जंगल क्षेत्र में ही ऐसे काम को अंजाम देते थे, परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हें अब मैदानी इलाकों की ओर भागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी की रोकथाक के लिए पुलिस पहले की अपेक्षा और तेजी से काम करेगी। इस अवसर पर डीएसपी टी कंवर तथा एएसपी संतोष महतो भी मौजूद थे।
उक्त कार्रवाई में एसपी भोजराम पटेल द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया, जिसमें देवभोग थाना निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, स उ नि जैनसिंह दीवान , सायबर टीम प्रधान आरक्षक अंगद राव, भूषण बांधे, आरक्षक चूड़ामणि देवता, सुशील पाठक दीप्तनाथ प्रधान, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, लव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 जनवरी। तलाशी अभियान के तहत वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने टेमरा निवासी ग्रामीण के घर एवं बाड़ी से 34 नग सागौन चिरान जब्त किया है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी इन्दागांव(देवभोग) नागराज मंडावी द्वारा टीम गठित कर टेमरा निवासी बलियार रावत, एवं कार्तिक रावत के घर एवं बाड़ी से नियमानुसार पंचगणों के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान बलियार के घर से 34 नग सागौन चिरान एवं कार्तिक के घर से 30 नग सागौन चिरान जब्त किया।
इस कार्रवाई के दौरान सर्च वारंट प्रभारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलिपदर बिम्बधर यदु, पदम तिवारी (उपवनक्षेत्रपा, प्रभारी सहायक परिक्षेत्र अधिकरी देवभोग दिनेशचंद्र पात्र, अश्विनिदास मुरचूलिया उपवनक्षेत्रपाल, वन रक्षक खऱीपथरा खेत्रमोहन साहू, वन रक्षक गोहरापदर लंबोदर सोरी, वन रक्षक कोतराडोंगरी खिलेश नगारची, वन रक्षक छैला सोहनलाल ठाकुर, वानिकी चौकीदार जयधर यदु, भोलाराम यदु, सुरक्षा श्रमिक रेखराज नागेश, मोहनलाल यदु, श्रमिक लुद्रास नागेश, बलिराम यादव, वाहन चालक महेंद्र चंद्राकर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर हेतु सहयोग हेतु गोबरा नवापारा में प्रभातफेरी के माध्यम से जनजागरण कार्य का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु बनी समिति द्वारा शुक्रवार से आगामी 15 दिनों के लिए यह प्रभातफेरी निकालने का कार्य का प्रारम्भ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित हो रहे हैं।
उक्त प्रभातफेरी का शुभारंभ शीतलापारा सें हुआ, जिसमें रामायण मंडली के माध्यम से श्रीराम भक्त प्रभु श्री राम के भजन गाते चल रहे थे। रविवार को सोमवारी बाजार में प्रभातफेरी निकाली। श्रीराम भक्तों ने बताया कि समिति द्वारा आगामी 30 जनवरी 15 दिनों तक यह जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मंदिर निर्माण समिति के लिए नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत बने समिति के सदस्य पुरे नगर का भ्रमण करेगी और लोगों तक मंदिर निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार सहयोग के लिये संदेश देगी और फिर 31 जनवरी को केवल एक दिन सभी कार्यकर्ता नगर के प्रत्येक वार्ड में घूमेंगी जिन्हे भी इसमें सहयोग करना है वह कर सकते है।
धन संग्रह हेतु नगर में जनजागरण के लिए निकले श्रीराम भक्तो में प्रमुख रुप से इस प्रभात फेरी में पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर, मुकुंद मेंश्राम, नागेंद्र वर्मा, इंद्रजीत ठाकुर, धीरज साहू, मनीष देवांगन, दिलीप यादव, रामजी रजवाड़े, आकाश जैन, गोपाल साहू, रामूराम साहू, मोंटू साहू, संतोष चक्रधारी, विनोद देवांगन, डिगेश साहू, पोखराज साहू, रोहित प्रजापति, होरीलाल साहू, तुषार, विक्की, दौलत, चन्दन, सचिन सक्षम सिंह हुंदल सहित श्रीराम भक्त उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तर्रा में श्री कृष्ण भगवान मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर यादव समाज के तत्वावधान में मड़ई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजेश साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि वेदव्यास तारक, अजय वर्मा, सरपंच तर्रा सोहनलाल यादव, राधेश्याम बंजारे सोसायटी अध्यक्ष, दयाराम जांगड़े, भाजपा युवा नेता लौटन गिलहरे, लच्छू बंजारे उपसरपंच कुर्रु, किशन लहरे पूर्व सरपंच तर्रा सहित पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेश साहू ने कहा कि मड़ई महोत्सव या मेला सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ में प्रमुख त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार न केवल मजेदार और मनमोहक बनाता है बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के साथ राज्य की संस्कृति व परम्परा का अपना महत्व है। आज भी यह उत्सव परम्परागत तरीके से मनाया जाता है। जिसमें ग्रामीण अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित कर व आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं।
दो साल में ही कांग्रेस सरकार को लेकर जनता पछतावा करने लगी है - सवन्नी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी। शुक्रवार को जिला भाजपा की कार्यकारिणी बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर हेतु समर्पण निधि संग्रहण और 22 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तैयारियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री भुपेन्द्र सवन्नी, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप शर्मा, जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव सहित जिला एवं मंडल के प्रमुख पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजुद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने की।
इस अवसर भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम समय है कि हमें भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण सहभागी बनने का अवसर मिला। उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आव्हान करते हुए कहा कि यह मंदिर देश के सांस्कृतिक धरोहर का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में प्रदेश के हर घर हर परिवार की सहभागिता होनी है। यह हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास सहित अधिक से अधिक घर परिवार तक पहुंचाने और उनसे मंदिर निर्माण के लिए समर्पण कराकर इसमें उन्हें भी सहभागी बनाए। उन्होंने कहा कि हर घर तक भगवान श्रीराम का नाम पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। जिसे मिलकर पूरा करने का संकल्प करे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि संवैधानिक बाधाओं को दूर करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो। सदियों तक इसे याद रखा जाए।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के बाद की यह पहली सरकार है जिसके दो साल के कार्यकाल में ही जनता ने मूल्यांकन करना शुरू कर दिया। जिन्होंने समय बदलाव का नारा दिया था उन्हें वोट देकर अब जनता को पछतावा का समय लग रहा है। प्रदेश का हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी करने वाली सरकार को अब जनता भली भांति जान चुकी है। किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार को याद दिलाना है कि प्रदेश के किसानो के साथ वादाखिलाफी नहीं चलेगी।
कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल, भागीरथी मांझी, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार साहू, प्रदेश पदाधिकारी अब्दुल गफ्फार मेमन, आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, छत्तर सिंह ठाकुर, महेश यादव, कुंज बिहारी बेहरा, मंत्री मिलेश्वरी साहू, कांति मरकाम, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, कमल सिन्हा, प्यारेलाल सोनकर, पिलुराम यादव, गुरूनारायण तिवारी, दुलार सिन्हा, रूद्राक्ष साहू, सीमाराम यादव सहित सभी महामंत्री एवं जिले के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
बिजली अफसर और पट्रोल पंप मालिक पर एफआईआर दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 जनवरी। विद्युत विभाग ने अपने एक उपयंत्री और पट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गोहरापदर पट्रोल पंप संचालक और बिजली विभाग के उपयंत्री पर मिलीभगत कर बगैर रुपये जमा कराए ट्रांसफार्मर लगाने का आरोप है। विभाग ने दोनों के खिलाफ देवभोग थाना में एफआईआर दर्ज करायी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी उपयंत्री अनिल नामदेव के खिलाफ 7 अन्य मामलों में 18 लाख रुपये से ज्यादा के गबन की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी विभाग कर रहा है।
थाना प्रभारी हर्ष वर्धन बैस ने बताया कि विभागीय शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े तथ्य जुटाए जा रहे हैं। सबूत एकत्र कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोहरापदर में खुले नए पेट्रोल पम्प तन्मय फ्यूल्स के संचालक जागेश्वर सिन्हा व अमलीपदर केंद्र के तत्कालीन कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव के खिलाफ धारा 420 एवं विद्युत अधिनियम 138(1)के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महीनेभर पहले अनिल नामदेव का ट्रांसफर दूसरे जिले में हो गया है। सहायक अभियंता विनोद तिवारी ने मामले की शिकायत दर्ज करायी है।
बिजली कनेक्शन का कोई रिकार्ड नहीं
मामले का खुलासा तब हुआ, जब सहायक अभियंता विनोद तिवारी 5 जनवरी को पम्प का निरीक्षण करने गोहरापदर पहुंचे। विनोद तिवारी ने अपने शिकायत पत्र में कहा गया है कि ट्रांसफार्मर स्थापित करने 4 लाख 36 हजार 475 रूपये विभाग के हेड में जमा होना था। प्रक्रिया के तहत विधिवत निविदा जारी करने के बाद काम होता है, पर नामदेव ने बोर्ड में पैसे जमा कराए बगैर ही काम करा लिया।
पट्रोल पंप मालिक जागेश्वर सिन्हा रकम नामदेव को दिए जाने का दावा कर रहे ंहै। विभागीय मद में जमा नहीं कराने को लेकर वे संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हंै। साथ ही इसकी लिखित शिकायत थाने में करने की बात भी कह रहे है।
देवभोग वितरण केंद्र में 18 लाख गबन का मामला
अमलीपदर के बाद तत्कालीन उपयंत्री अनिल नामदेव जब देवभोग केंद्र में पदस्थ हुए तो यहां भी उनके कारनामे सामने आए। देवभोग, करचिया, खुटगांव समेत 5 गांवों में 7 ऐसे प्रकरण विभाग को मिले है, जिसमें नामदेव ने कागजी फाइलों को विधिवत पूरा किये बगैर ही कनेक्शन जारी कर दिया। उनके ऐसा करने से बिजली बोर्ड को 18 लाख से भी ज्यादा का चूना लगा। ट्रांसफार्मर, तार, खम्भे समेत अन्य जरूरी सामग्रियों को उपभोक्ताओं के घर लगा दिया। उनसे पूरे पैसे भी लिए पर उसे विभागीय हेड में जमा नहीं कराया।
इन मामलों में जांच के बाद देवभोग सहायक अभियंता सचिन भगत को ईई ने एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए थे। पर शिकायत के साथ अन्य जरूरी तथ्यों के अभाव में मामला दर्ज नहीं हो सका है। सचिन भगत ने कहा कि आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जल्द ही इन मामलों में भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16जनवरी। नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा गुरुवार को नगर के बस स्टेंड के पास स्थित भक्त माता राजिम कर्मा मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्त माता राजिम की जयंती पूजा अभिषेक एवं हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा सुबह 11 बजे भक्त माता राजिम की विशेष पूजा-अर्चना हवन पूजा के साथ की गई। पश्चात सामाजिक लोगों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी के रूप में खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को बहुत ही संक्षिप्त में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामना दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के प्रभात शाखा द्वारा मकर संक्रांति अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर पटेल, मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, सनत चौधरी नगर संघचालक नवापारा थे।
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर पटेल ने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने अर्थात मकर संक्रांति से देश में अनुकूलता का वातावरण बढ़ेगा। कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन हमारे लिए जरूरी है किंतु देश के लिए संगठन जरूरी है, देशभक्त लोग जरुरी है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि समाज को तोडऩे वाले, हिंदू धर्म को हानि पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी ताकतों को संगठित हिंदू समाज से भय लगता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीगेश साहू ने वर्ष भर हुवे श्री राम प्रभात शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर संघचालक सनत चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए मकर संक्रांति की सबको शुभकामनाएं दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा छोटे-छोटे समूह में बहुत ही आकर्षक सराहनीय कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें ओंकार साहू द्वारा कराटे व योग, रोहित प्रजापति द्वारा दंड लाठी चलाने तथा दौलत साहू द्वारा समता ड्रील का प्रदर्शन किया गया। बाल जय सतनाम अखाड़ा के संरक्षक मोहन गिलहरे अध्यक्ष सोमेश बिफरे तथा सूरज गिलहरे के नेतृत्व में बाल एवं तरुण समूह द्वारा लाठी एवं भन्नाटी का सराहनीय प्रदर्शन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। जिले में आज कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर सह जिला दण्डाधिकारी निलेश क्षीरसागर , जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, नगर पालिका गरियाबंद, अध्यक्ष गफ्फु मेमन द्वारा जिले में 03 सत्रों में जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई । डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया।
उक्त संबंध में कोविन पोर्टल पर 03 सेसन सत्र (जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम) अनुसार 300 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में हितग्राहियों को पहले वेरीफाई किया गया
। इसके बाद प्रतीक्षा कक्ष में भेजा गया। रिकार्ड जांच के बाद सर्वप्रथम लम्बोदर महतो, जिला डाटा मैनेजर को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाया गया व हितग्राहियों को 30 मिनट तक निगरानी कक्षा में रखा गया, हितग्राही को वैक्सीन लगने का टीकाकरण कार्ड दिया गया जिसमें कन्ट्रोल रूम का नंबर, ईमरजेंसी नंबर, 108 व अन्य प्रभारी अधिकारी का नंबर दिया गया है ताकि, वैक्सीन लगने पश्चात किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना, होने पर संपर्क कर सकते है। किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना होने पर जिला चिकित्सालय के सेसन सत्र में आवश्यक इंतजाम किया गया है।
समस्त कार्यक्रम का सुचारू संचालन व सम्पादन डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर कोविड 19 टीकाकरण नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न क र्निदेशन में किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। गुरूवार को मकर संक्राति के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद रोहरा के नेतृत्व भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में निवासरत वृध्दजनो को नि:शुल्क फल और कम्बल व तिल्ली के लड्डू बांटे गए।
इस मौके पर चेम्बर पदाधिकारियो ने वृध्दजनो से आत्मीय चर्चा करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना। चेम्बर अध्यक्ष ने कहा कि सेवा सदन में रहे सभी वृध्दजनो के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। यहां किसी भी चीज की जरूरत हो तो निश्चित होकर उनसे कह सकते है। वहीं वृध्दजनो ने भी चेम्बर पदाधिकारियो को आत्मीयता से श्रवण पुत्र कह कर अपना आर्शीवाद दिया, उनके सुखद जीवन की कामना की।
ज्ञात हो कि ग्राम भिलाई में बीते दो वर्षों से सियान सेवा सदन संचालित है। यहां पर ऐसे वृध्दजन जिनका घर परिवार नही या जिनके देखरेख के लिए कोई वारिस नहीं है, उनकी देखभाल की जाती है। प्रेरक संस्था द्वारा संचालित इस संस्था में वर्तमान में लगभग 13 वृध्दजन है जिसका परिवारिक माहौल में देखभाल की जा रही है।
इस अवसर पर उनके साथ चेम्बर के उपाध्यक्ष विनय दासवानी, युवा चेम्बर अध्यक्ष रिजवान मेमन व प्रतिक सिंह भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। गरियाबंद जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के दौरान सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं की जा सकी थी, लेकिन इस बार बैठक कोविड के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सहित समस्त सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने पंचायतीराज अधिनियम के प्रावधानों के संदर्भ में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने पालन प्रतिवेदन एवं चाही गई जानकारी को समस्त सदस्यों को नियत समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश विभगीय अधिकारी को दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा मक्का फूड प्रोसेसिंग यूनिट को इंदागांव में स्थापित करने के सुझाव दिये गये। वहीं सदस्यों द्वारा शासकीय कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने और कार्यक्रम के पूर्व जानकारी देने का सुझाव रखा गया। सदस्यों द्वारा राजिम सामुदायिक अस्पताल में नये एम्बुलेंस खरीदने और मुक्तांजली वाहन प्रत्येक विकासखण्ड में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।
वनाच्छादित विद्युतविहिन ग्रामों में पुन: सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव देने के निर्देश दिये गये, ताकि इन ग्रामों में विद्युत उपलब्ध कराई जा सके। ग्राम पंचायत दुल्ला में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए चर्चा कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये गये।
वर्ष 2013-14 एवं 2015 में गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत हुए आहाता निर्माण का मूल्यांकन और सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसेला में नर्स नियुक्त करने और छुरा विकासखण्ड भवन निर्माण हेतु चर्चा की गई। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभा में भवन होने के पश्चात भी कार्यालय संचालित नहीं है, जिसे संचालित करने आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में विभागीय अधिकारी को स्वयं शामिल होने के निर्देश दिये गये। बैठक में धान खरीदी, गोबर खरीदी, नहर लाईनिंग कार्य, मनरेगा, निर्माण कार्यो सहित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक निराकरण के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा गुरुवार को नगर के बस स्टेंड के पास स्थित भक्त माता राजिम कर्मा मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्त माता राजिम की जयंती पूजा अभिषेक एवं हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा सुबह 11 बजे भक्त माता राजिम की विशेष पूजा-अर्चना हवन पूजा के साथ की गई। पश्चात सामाजिक लोगों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी के रूप में खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थिति थे। उपस्थित लोगों को बहुत ही संक्षिप्त में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामना दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के प्रभात शाखा द्वारा मकर संक्रांति अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर पटेल, मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, सनत चौधरी नगर संघचालक नवापारा थे। इस अवसर पर सुनील कुलकर्णी अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख, नागेंद्र वशिष्ठ क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख, राम सक्षम संगठन मंत्री, गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह, लोकनाथ साहू जिला कार्यवाह रायपुर ग्रामीण, देवेंद्र पटेल जिला प्रचारक, आकाश जैन नगर कार्यवाह, दिलीप यादव सह नगर कार्यवाह, प्रदीप सोनी अंचल समन्वयक वनबंधु परिषद, रमेश पहाडिय़ा अध्यक्ष माधव सेवा समिति, रूपेंद्र साहू गरियाबंद जिला संघचालक की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर पटेल ने कहा कि योग्य दिशा में समग्र चिंतन के साथ सामाजिक जीवन का उन्नयन करने वाला मंगलकारी यह मकर संक्रांति का पर्व है जो हम सबके लिए मंगलकारी है। आज से दिन बड़ा होने वाला है, हमारे जीवन में उजाला बढऩे वाला है। सूर्य के उत्तरायण होने अर्थात मकर संक्रांति से देश में अनुकूलता का वातावरण बढ़ेगा। कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन हमारे लिए जरूरी है किंतु देश के लिए संगठन जरूरी है, देशभक्त लोग जरुरी है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि समाज को तोडऩे वाले, हिंदू धर्म को हानि पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी ताकतों को संगठित हिंदू समाज से भय लगता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीगेश साहू ने वर्ष भर हुवे श्री राम प्रभात शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर संघचालक सनत चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए मकर संक्रांति की सबको शुभकामनाएं दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा छोटे-छोटे समूह में बहुत ही आकर्षक सराहनीय कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें ओंकार साहू द्वारा कराटे व योग, रोहित प्रजापति द्वारा दंड लाठी चलाने तथा दौलत साहू द्वारा समता ड्रील का प्रदर्शन किया गया। बाल जय सतनाम अखाड़ा के संरक्षक मोहन गिलहरे अध्यक्ष सोमेश बिफरे तथा सूरज गिलहरे के नेतृत्व में बाल एवं तरुण समूह द्वारा लाठी एवं भन्नाटी का सराहनीय प्रदर्शन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 15 जनवरी। ग्राम फू लझर (बोड़कि) में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 13 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें करीब 36 टीम ने भाग लिया।
फाइनल मैच आठ-आठ ओवर का रखा गया था। जिसमें सहारा क्रिकेट क्लब पत्तियां ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाकर देवा शिवम क्रिकेट स्टार अमेठी को जीत के लिए 71 रन का लक्ष्य दिया गया था दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए अमेठी ने सात ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया। प्रथम पुरस्कार 7 हजार नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार 5 हजार नगद एवं शील्ड मैन ऑफ द सीरीज सोमनाथ धु्रव पंक्तियां ने जीता। मैन ऑफ द मैच वेद दीवान अमेठी ने जीता।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू एवं अध्यक्षता राजू साहू जिला महामंत्री युवा मोर्चा गरियाबंद, विशेष अतिथि रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडकी के सानिध्य में पुरस्कार वितरण एवं खिलाडिय़ों को सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साहू ने खिलाडिय़ों से कहा कि जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, जो कि हमारे आने वाले नव युवको पीढ़ी को खेल के विषय में ज्यादा से ज्यादा जागरूक एवं जानकारी दें। जो हमारे शरीर के लिए खेल हमेशा लाभदायक है। अध्यक्षता कर रहे राजू साहू ने कहा कि हर खिलाडिय़ों को खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अपने ग्रह ग्राम के चाहे खेल मैदान एवं मुक्तिधाम में एक पेड़ जरूर लगाएं जो हमारे पीढ़ी एवं परंपरा के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा खेल मैदान को शासन से अतिथियों को आरक्षित कराने की मांग रखी। जिसमें अतिथि द्वारा जल्द ही जिला कलेक्टर गरियाबंद से चर्चा कर हरसंभव मदद करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने गुरुवार को गरियाबंद जिले में महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों पर जन-सुनवाई की। सुनवाई में 15 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 12 प्रकरणों पर सुनवाई हुई, 07 प्रकरणों को रजामंदी कर नस्तीबद्ध किया गया। डॉ. नायक ने महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि घरेलू आपसी मनमुटाव का समाधान परिवार के बीच किया जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण है।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट, मानसिक प्रताडऩा, सम्पत्ति विवाद, बाल विवाह एवं विविध प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, जिला महिला बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का, शासकीय अधिवक्ता सुश्री शमीम रहमान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जन सुुुनवाई के दौरान छुरा विकासखंड के ग्राम खुडिय़ाडिह की आवेदिका ने अनावेदक ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा एवं गांव में किसी से भी बातचीत बंद करने तथा किराना दुकान से सामान लेनदेन बंद करने की शिकायत की थी। इस पर अनावेदकों ने बताया कि उनके खिलाफ इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और भविष्य में भी इस तरह की कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरपंच और ग्रामीणों ने सफाई देते हुए कहा कि आवेदिका महिला एवं परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया गया है तथा उनके साथ गांव के सभी लोग बातचीत करेंगे। इस प्रकरण में महिला आयोग द्वारा समझाईश दी गई की भविष्य में अनावेदको द्वारा आवेदिका व उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की प्रतिबंध की शिकायत मिलने पर संबंधित अनावेदकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत छुरा की आवेदिका ने अपने पति के विरूद्ध परिवारिक विवाद के संबंध में आयोग को आवेदन प्रस्तुत की थी। आयोग द्वारा आवेदिका एवं अनावेदक के पक्ष सुनने के बाद अनावेदक को 6 माह तक आवेदिका को प्रतिमाह 10 हजार रूपये भरण-पोषण व दुकान चलाने हेतु दो कमरे उपलब्ध कराने तथा आवेदिका को ससुराल में रहने की सलाह दी गई। आवेदिका और अनावेदक की व्यवहार पर निगरानी हेतु थाना प्रभारी छुरा और थाना प्रभारी कोमाखान को निर्देशित किया गया है। साथ ही 6 माह पश्चात उक्त प्रकरण आयोग के समक्ष पुन: रखा जायेगा।
इसी प्रकार छुरा की अवेदिका ने अपने पति के विरूद्ध परिवारिक विवाद के संबंध में आयोग को आवेदन प्रस्तुत की थी। आयोग द्वारा आवेदिका एवं अनावेदक के पक्ष सुनने के बाद अनावेदक को 3 माह तक आवेदिका को भरण-पोषण हेतु राशि, राशन की व्यवस्था, छुरा में आवेदिका के लिए किराया मकान, उनके पिता व दोनो बच्चे को साथ रखने के साथ ही अनावेदिका के लिए स्कूटी और सिलाई मशीन व्यवस्था करने कहा गया। तीन माह तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवेदिका और अनावेदक के व्यवहार पर निगरानी रखी जायेगी। 03 माह पश्चात आयोग द्वारा रायपुर में प्ररकण का पुनरीक्षण किया जायेगा।
मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सागड़ा की आवेदिका ने अपने पति द्वारा दूसरी विवाह कर लेने व उन्हें व बच्चों को छोड़ देने की शिकायत पर आयोग द्वारा अनावेदक के अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अनावेदक को संबंधित थाने में बुलाकर आवश्यक समझाईश देने तथा उनके पक्ष संबंधी रिपोर्ट 15 दिवस में आयोग को प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार राजिम तहसील के ग्राम बासीन की आवेदिका द्वारा प्रस्तुत प्रकरण पर अनावेदको और आवेदिका की विचार सुनने के बाद आयोग द्वारा अनावेदक को जमीन का एक चौथाई हिस्सा आवेदिका के नाम पर करने तथा आवेदिका का चारित्रिक हनन नहीं करने की समझाईश दी गई। इसके अलावा 07 ऐसे प्रकरण जो सम्पत्ति विवाद तथा न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित थे, आयोग द्वारा नस्तीबद्ध किया गया। आज के सुनवाई के दौरान आयोग को बाल विवाह से संबंधित एक शिकायत ऐसी भी मिली, जिस पर दो आवेदिका ने स्वयं के द्वारा शिकायत नहीं करने की जानकारी आयोग को दी गई। आयोग द्वारा आवेदिकाओं द्वारा प्रस्तुत आवेदन से हस्ताक्षर मिलान पश्चात हस्ताक्षर नहीं मिलने पर शिकायत नस्तीबद्ध किया गया। आयोग की सुनवाई के दौरान आवेदिका व अनावेदक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।