छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश आह्वान पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को ई-प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गरीबों को सशक्त बनाने कल्याणकारी योजनाएं विषय पर अपनी बात रखी।
मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र में एकल गीत एकता अग्रहरि ने प्रस्तुत किया। संचालन जिला महामंत्री सचिन बघेल और अध्यक्षता करते सावन वर्मा ने मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर का परिचय कराया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता की आसंदी से अजय चंद्राकर ने अपना विषय रखते कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के नेतृत्व में गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपालन किया जा रहा है। जिसके कारण ही आज कोरोनाकाल के भीषण दौर में भी गरीबों को नवंबर तक अनाज का नि:शुल्क वितरण करने की व्यवस्था केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने की है। जिसके कारण आज देश का गरीब निश्चिंत है।
श्री चंद्राकर ने बताया कि जनधन खाते के माध्यम से 30 करोड़ लोगों को लाभ मिलने लगा है। इसी तरह 60 वर्ष से ऊपर न्यूनतम पेंशन वृद्धाश्रम पेंशन योजना में 1000 से 5000 तक देने की योजना का लाभ 3 करोड़ 60 लाख लोग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2008 से लागू होने के बाद 9 करोड़ 42 लाख लोग इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत बूंद-बूंद की बचत कर सुनिश्चित सिंचाई का लाभ कृषकों को प्रदान हुआ है। सीमांत कृषकों को दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत 15 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्टार्टअप, स्टेअप योजना से जोडऩा और स्वामित्व योजना के तहत घर दुकानों के नक्शे संकलित करना। साथ ही मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लोगों की मांग एवं क्रय शक्ति बने रहे, इस पर 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया है, जो कि अपने आप में गरीबों गरीबों के उत्थान के लिए आजाद भारत की सबसे बड़ी योजना है।
श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए एक राशन एक राष्ट्र की मोदी की योजना गरीबों के लिए बेहतर साबित होगी। उन्होंने बताया कि मिट्टी के बर्तन, बांस, चमड़ा, खादी, हस्तशिल्प, ग्रामीण शिल्प, इत्यादि ऐसे 42000 से अधिक लोगों की मदद की जा चुकी है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते कहा कि पैसे न होने के कारण 4000 करोड़ का लोन लेने की बात सरकार कर रही है।
श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शर्तें क्षेत्रों में 52 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसके कारण स्टार्टअप योजना का लाभ एवं कुशल कर्मचारी की गुणवत्ता बढ़ गई है और जिससे लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढऩे लगी है। सरकार ने कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को दक्ष बनाने का काम आईटीआई के माध्यम से करना शुरू कर दिया है।
जिले में जुलाई में 53 हजार 533 आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में जिले ने प्रभावी कार्य किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसका असर यह रहा कि लोक सेवा केन्द्र के आवेदनों के निराकरण में गति आई है। लोक सेवा केन्द्र के तहत प्रदेश में विगत जुलाई माह में 53 हजार 533 सर्वाधिक आवेदन राजनांदगांव जिले में प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 44 हजार 291 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। राजनांदगांव जिला प्रकरणों के निराकरण में अव्वल रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में आय, जाति, निवास के आवेदनों का निराकरण सक्रियता पूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि नागरिक लोक सेवा गारंटी के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई-कोर्ट केस पंजीकरण, चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार, चॉइस जन्म सुधार, चॉइस मृत्यु सुधार, पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु एनओसी, मूल निवास प्रमाण पत्र, वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र सरकारी स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं दी गई।
ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ मिश्रा नेे बताया कि कुल प्राप्त आवेदन 53 हजार 533 में से आय, जाति, निवास एवं जन्म-मृत्यु एवं गोमास्ता के 51 हजार 759 आवेदन है। हमारे जिले में 97 प्रतिशत इंटरनेट कव्हरेज है। कुछ ग्राम पंचायतों को छोडक़र लगभग सभी ग्रामों में इंटरनेट कनेक्शन है। वर्तमान समय में जनसामान्य आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है, जो उत्साहजनक है। वर्तमान में 350 ग्रामों में फाइबर कनेक्शन है। वर्ष 2022 तक सभी ग्राम पंचायत फाइबर कनेक्टेड हो जाएंगे। हमारे जिले में आईटी की अच्छी सुविधा है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा रही है।
बैंक सखी एवं सीएससी के माध्यम से ग्रामों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह के पुस्तक का विमोचन राज्यपाल अनुसुईया उइके ने किया। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डॉ. शैलेन्द्र सिंह के पुस्तक का अवलोकन करते शुभकामनाएं दी।
डॉ. सिंह द्वारा लिखित पुस्तक में राजाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों, उनके रियासत के प्रशासनिक व्यवस्था, रियायसत की आर्थिक स्थिति, धार्मिक स्थिति तथा स्वतंत्रता संग्राम में छुईखदान के योगदान जैसे विषयों पर वाहन शोधकार्य प्रस्तुत किया है।
उन्होंने छुईखदान में स्वतंत्रता आंदोलन में बांटी जाने वाली साहक्लोस्टाइल, कांग्रेस प्रचार पत्रिका तथा राष्ट्रीय स्तर के अध्येताओं द्वारा लिखे गए पत्रों जैसे दुर्लभ दस्तावेजों और चित्रों का संग्रह पुस्तक में प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो कि छुईखदान देश की छोटी रियासतों में से एक है। डॉ. सिंह ने रियासत के छोटी सी छोटी घटनाओं को तथ्यपरक प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर राज्यपाल सचिव श्री खलखो ने यह सुझाव दिया कि यदि छग राज्य के सभी 14 रियासतों पर इसी दृष्टिकोण पर कार्य किया जाए तो वह इतिहास में उल्लेखनीय उपलब्धि होगी।
राजभवन में आयोजन पुस्तक विमोचन समारोह में प्रख्यात इतिहासकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, डॉ. एचएस अलरेजा, प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर तथा संतराम वर्मा उपस्थित थे। दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने श्री सिंह के उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।
मिथलेश्वरी वैष्णव अध्यक्ष
राजनांदगांव, 04 अगस्त। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी की अनुशंसा पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण साहू ने मंगलवार को अपनी दक्षिण मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, महामंत्री गीता साहू, रेनू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष अनीता सोनवानी, संध्या वर्मा, मंजू यादव, खेमिन यादव, भारती देवांगन, सुमन देवांगन, मंत्री जानू साहू, देवकी देवांगन, हमीदा बेगम, उत्तरा निषाद, सरोज नेताम, सुषमा साहू, कोषाध्यक शैल साहू, मीडिया प्रभारी कीर्ति हरिहारनो, सोशल मीडिया प्रभारी चंपाबाई साहू, सोशल मीडिया सह प्रभारी अनीता कोराम, कार्यालय मंत्री कुसुम साहू, कार्यकारिणी सदस्य छगनीबाई साहू, बिंदु साहू, संतोषी, चंद्रिका साहू, चंपाबाई, सुमित्रा साहू, पुष्पा यादव, कुमारीबाई साहू, कुसुम, अनीता यादव, नूतन ठाकुर, दुर्गा साहू, ज्योति सहारे, शारदा देवांगन, दुर्गा ठाकुर, खिलेश्वरी साहू, कमलेश्वरी साहू, इंद्राणी शर्मा, रमधा साहू, मीरा साहू, गिरिजा निर्मलकर, निशा अग्रवाल, खिलेश्वरी साहू, ज्योति यादव, संगीता यादव, कुमारी यदु, ज्योति चंदेल व शहनाज बेगम शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। स्थानीय स्टेट स्कूल के भूतपूर्व छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य कक्ष को महात्मा गांधी और महान साहित्यकार पदुमलाल पुन्नाल बख्शी की दो तस्वीरें भेंट की। इस दौरान कनक तिवारी, डॉ. पुखराज बाफना, इंदरचंद कोठारी, शरद अग्रवाल, डॉ. अलीम सिद्दीकी, विनोद डढ्ढा, संजय अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सचिन अग्रहरि समेत अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। नक्सल पीडि़त परिवारों ने बुधवार को शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर लेकर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नक्सल पीडि़त परिवारों के लिए बनाए गए नियम और योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। नक्सल पीडि़त परिवारों ने जयस्तंभ चौक से जिला कार्यालय तक रैली निकाली। साथ ही नियम और योजना का लाभ दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। बालक प्राथमिक शाला 6 गंजपारा में बच्चों के प्रवेश के संबंध में हो रहे निर्देशों एवं मौलिक व्यवस्था के अभावों के संदर्भ में शाला विकास समिति ने बुधवार को 4 बिन्दुओं पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याओं को दूर करने आग्रह किया।
माताएं बच्चों की दीर्घायु के लिए रखेंगी कठिन व्रत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। संतानों की दीर्घायु की कामना लेकर माताएं कमरछठ पर्व पर कठिन व्रत रखकर पूजा-अर्चना करेंगी। इस पर्व पर उपवास तोडक़र खास अन्न ‘पसहर चावल’ का सेवन करेंगी। यह चावल अब बाजार में पहुंच गई है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों और दुकानों में यह चावल पहुंच गई है। वहीं लोगों ने इसकी खरीदी भी शुरू कर दी है। यह चावल की खास बात यह है कि यह बिना हल के ही खेतों में पैदा होता है। लिहाजा हलषष्ठी के पर्व पर इस चावल की मांग अधिक होती है।
माना जाता है कि इस चावल से ही व्रत तोडऩे का सदियों पुराना रिवाज है। कमरछठ पर्व को महिलाएं पूरे उत्साह के साथ मनाती है। हलषष्ठी पर्व पर माताएं पूजा करने के स्थान पर सगरी खोदकर भगवान शंकर एवं गौरी, गणेश को पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, कांशी, खमार, बांटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित करेंगी। पूजन पश्चात माताएं घर पर बिना हल के जुते अनाज पसहर चावल, छह प्रकार की भाजी को पकाकर प्रसाद के रूप में वितरण कर अपना उपवास तोड़ेंगी। बाजार में पसहर चावल 20 से 30 रुपए गिलास में बिक रही है। बताया जाता है कि इसमें भी अलग-अलग किस्म के पसहर चावल है। मोटा और साफ चावल के भाव तय कर दिए गए हैं। लिहाजा महिलाएं अपने अनुसार चावल की खरीदी कर रही है। इस पर्व में माताएं कठिन व्रत रखकर संतानों की लंबी आयु की कामना करेंगी।
सुबह से लग रही कतारें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। चिटफंड कंपनियों में अपनी पूंजी जमा करने वाले पीडि़तों ने तहसील कार्यालय में सुबह से पहुंचकर कतार में खड़े होकर आवेदन जमा कर रहे हैं। वहीं कतार में खड़े पीडि़तों ने आवेदन जमा करने का काउंटर और पीडि़तों की संख्या को देखते आवेदन जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अधिकारी का कहना है कि शासन से निर्देश आने के बाद काउंटर और आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई जाएगी।
चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 2 से 6 अगस्त तक धन वापसी के लिए आवेदन मंगाया गया है। इसके बाद जिलेभर के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन जमा करने में जुटे हैं। वहीं निवेशकों ने कतार में खड़े होकर आवेदन जमा करते अपनी दिक्कतों को लेकर कहा कि सुबह से लाइन में खड़े हैं। निवेशकों की कतार और समय सीमा कम होने से आवेदन जमा करने में दिक्कतें हो रही है। निवेशकों ने काउंटर और आवेदन जमा करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है।
आवेदन जमा करने कतार में खड़े इंदर साहू, पदुमतरा के सुरेन्द्र साहू और सेम्हरा दैहान के अनिल वर्मा ने कहा कि वह आवेदन जमा करने सुबह से लाइन में खड़े हैं। उनकी बारी अभी तक नहीं आई है। निवेशकों का कहना है कि निवेशकों की संख्या को देखते काउंटर और बढऩा चाहिए, ताकि अधिक से अधिक आवेदन जमा हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि समय-सीमा 6 अगस्त होने से निवेशकों का आवेदन जमा नहीं हो पाएगा। प्रशासन को निवेशकों की दिक्कतों को देखते 6 अगस्त की तिथि को और आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही काउंटर की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। इधर एसडीएम मुकेश रावटे का कहना है कि शासन द्वारा चिटफंड निवेशकों की राशि वापसी के लिए आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 से 6 अगस्त तक निवेशकों से आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सचिवों के माध्यम से भी आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश के बाद आवेदन जमा करने का काउंटर और तिथि में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन गृह (सामान्य) विभाग द्वारा चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 6 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने आवेदन मंगाया है। इसके लिए अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत राजनांदगांव अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी मुकेश रावटे, डोंगरगांव अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी हितेश पिस्दा, अनुभाग मोहला के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी ललितादित्य नीलम, अनुभाग मानपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी राहुल रजक, अनुभाग डोंगरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी अविनाश भोई, अनुभाग खैरागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी लवकेश धु्रव एवं अनुभाग गंडई-छुईखदान के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी निष्ठा पांडेय तिवारी को चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है।
कमला कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
राजनांदगांव, 4 अगस्त। कमला कॉलेज के सोशल इंटरप्रेन्योरशिप, स्वच्छता एवं रूरल इंगेजमेंट सेल के तत्वावधान में वृहद औषधीय पौधरोपण का कार्यक्रम आज महापौर हेमा देशमुख के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर अपने गांव और शहर को हराभरा बनाने का संकल्प लें तथा हर्बल गार्डन का अपने क्षेत्रों में विकसित कर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने का कार्य करें।
कमला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि छात्राएं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता तथा हरीतिमा संवर्धन हेतु निरंतर वृक्षारोपण करती है और अधिक से अधिक औषधीय पौधा भी लगाएं। पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने बताया कि आज मौलश्री, देशी अशोक, पारिजात, अड़ूसा, अमलतास, गिलोय, निर्गुडी, आंवला, शहतूत आदि के पौधो का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है और जो लोग इन पौधों को लगाने के इच्छुक है उन्हें महाविद्यालय से नि:शुल्क पौधरोपण का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विवेक बहादुर सिंह, हेमंत तिवारी, सुषमा गुप्ता, साधना तिवारी, मोहन कौशल, डोमेंन्द्र देवांगन, प्रीति गुप्ता, देवेन्द्रनाथ साहू, बीडी तिवारी, डॉ. एमएल साव, डॉ. एचके गरचा, प्रो. केके द्विवेदी, डॉ. सुषमा तिवारी, रामकुमारी धु्रर्वा, सोनाली लोया, अमित देवांगन, कुलेश्वर पटेल, प्रभात बैस, दुर्गा शर्मा, केएल देवांगन, वायके दीपक, आदित्य समेत कॉलेज स्टॉफ और छात्राओं ने परिसर में पौधरोपण किया।
शासन-प्रशासन के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 अगस्त। नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हुए डेढ़ माह से अधिक समय गुजर गया है। इधर शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पढ़ाई ठप है। ऐसी स्थिति में इस नवीन संस्था में प्रवेश लेने वाले 500 से अधिक बच्चों के पालक एवं विद्यार्थी शाला में शिक्षकों की भर्ती व स्कूल खुलने की राह देख रहे हैं। छग शासन द्वारा 2 अगस्त से स्कूलें खोलने के आदेश के बाद उम्मीद बंधी थी कि अब स्वामी आत्मानंद स्कूल भी खुल जाएगा, लेकिन शिक्षकों की भर्ती में हो रही लेटलतीफी के चलते यह अंग्रेजी शाला खुल नहीं पाया। इधर स्कूल बंद व ऑनलाइन पढ़ाई भी ठप होने से पालकों और विद्यार्थियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते जा रहा है।
नई बिल्डिंग में संचालित होगी शाला
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए हर ब्लॉक मुख्यालय में एक मॉडल भवन बनेगा। प्रशासन की ओर से पहले नगर में इस अंग्रेजी शाला भवन निर्माण के लिए कन्या उ.मा. शाला के पुराना भवन का चयन किया गया था। पुराना भवन में रेनोवेशन के लिए छग शासन ने 84 लाख की स्वीकृति भी दी थी, लेकिन नागरिकों के विरोध पर खुज्जी विधायक ने यहां नई बिल्डिंग निर्माण के लिए पहल किया। इसके बाद रेनावेशन के कार्य को जिला प्रशासन ने रूकवा दिया है। अब लोक निर्माण विभाग ने नए भवन के लिए स्टीमेंट व नक्शा तैयार किया है। फिलहाल अंग्रेजी शाला कन्या उ.मा.शाला की नई बिल्डिंग में संचालित होगा। यह शाला दो पालियों में संचालित होगी।
ऑनलाइन शुरू कराएं पढ़ाई
शाला में प्रवेशित बच्चों के पालक मंजित अरोरा, दीनदयाल साहू, मुकेश सिन्हा, राजू नशीने ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह से अधिक समय हो गया है। नवीन शाला में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों पढ़ाई ठप है। ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा, यह चिंता हमें खाए जा रही है। स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती अब तक नहीं हुई है। ऐसे में शासन-प्रशासन को कम से कम बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराया जाना चाहिए। बीईओ एसके धीवर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी शाला में शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया प्रोसेस में है। शासन से निर्देश मिलते ही यह विद्यालय भी अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की तरह प्रारंभ हो जाएंगे।
अंबागढ़ चौकी, 3 अगस्त। कौड़ीकसा निवासी कांग्रेस नेता रोहित कौशिक (49)का रविवार शाम को निधन हो गया। वे कौड़ीकसा उ.मा.शाला के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव थे। उनका अंतिम संस्कार कौड़ीकसा के मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री संजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में कौड़ीकसा के ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे। शोकसभा में विधायक श्री मंडावी व विधायक श्रीमती साहू एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने रोहित कौशिक के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया तथा परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। श्री कौशिक अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।
जांच कमेटी बनाकर ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दो सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश सहमंत्री श्री सोनकर ने कहा कि वे दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय कॉलेज के पीछे स्थित त्रिवेणी परिसर में निर्माण कार्य पिछले 8 माह से रूका हुआ है, उसे तत्काल सुचारू रूप से शुरू कराया जाए।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी परिसर में कार्य रूके होने से यहां असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। वहीं कॉलेज की छात्राओं को असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है। ऐसे में यहां का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही असामाजिक तत्वमुक्त कराया जाए।
उन्होंने अपनी दूसरी मांग को लेकर कहा कि दिग्विजय कॉलेज में बने वाटरफॉल का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है और इसका संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब वह खंडहर में तब्दील हो रहा है। ऐसे में इसमें भ्रष्टाचार की आशंका है। उन्होंने कलेक्टर से दोनों मांगों को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता शामिल थे।
अम्बिकापुर,3 अगस्त। सरगुजा जिले में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले व्यक्तियों से आवेदन अब तहसीलों में भी लिए जाएंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर तहसील स्तर पर अधिकारियों को नामांकित किया गया है। ये आवेदन पत्र तहसीलवार 6 अगस्त तक लिए जाएंगे।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में 2 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। तत्पश्चात छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण का कार्यक्रम हुआ।
साइंस कॉलेज के डॉ. एसआर कन्नौजे ने छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते कहा कि स्वच्छता जीवन का मूलभूत अंग है। जिसके अभाव में मानव ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी संकट में आ सकते हैं। उन्होंने खुले में शौच बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण बताया। इसके लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक है। सूखा और गीला कचरा के मैनेजमेंट के विषय में भी छात्राओं को अवगत कराया। पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा तिवारी ने छात्राओं को स्वच्छ वातावरण हेतु स्वयं सेवकों की भूमिका का महत्व बताया।
प्राचार्य ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है, इसके मैनेजमेंट के लिए प्लाटिक बोतल में वेस्ट पॉलीथिन को भरकर उसे ईको ब्रिक्स बनाने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते रामकुमारी धुर्वा ने छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़ा में किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।
अंत में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जकांछ ने पीएमजीएसवाय विभाग का किया घेराव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ी से मलईडबरी तक करोड़ों की लागत से बन रहे सडक़ निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते पीएमजीएसवाय विभाग का घेराव किया। जकांछ ने पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
नवीन अग्रवाल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि एक वर्ष पूर्व सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ी से मलईडबरी करोड़ों की लागत से डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उक्त कार्य का ठेका रत्ना खनिज कंपनी को दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते निर्माण कार्य के पूर्व की सडक़ में दरारें पडऩे लग गई है और कार्य पूरा होते-होते सडक़ धंस गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कलेक्टर से मामले को गंभीरता से लेते तत्काल संबंधित ठेकेदार व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सडक़ निर्माण की जांच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में हो एवं जांच की पूरी वीडियोग्राफी भी की जाए। श्री अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गयी तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे।
इस दौरान शमशुल आलम, अमर गोस्वामी, टिंकू देवांगन, शुभम चाकोले, मनीष चतुर्वेदी, मनजीत बंजारे, सुभाष माहेश्वरी, शुभभ चतुर्वेदी, सूरज मार्कण्डेय, कृष्णा निषाद, राकेश मार्कण्डेय, पवन माहेश्वरी, राहुल कुर्रे, विनोद पुराम, राम गोस्वामी, देवानंद पटेल, विजेन्द्र यादव, पिंकू मंडावी, रेखराज गोस्वामी, रॉबिन साइमन, अनिमेश मेश्राम, धीरज मेश्राम, रामप्रसाद यादव, राजीव यादव, अभिनाष चौहान, अंकित रंगारी, योगेश यादव, गोल्डी यादव, सौारभ ठाकुर, आकाश वर्मा, केजू साहू, राहुल साहू, रामेश्वर साहू, पंकज परतेती, जितेन्द्र पाल, एवन मंडावी, जितेन्द्र साहू, अमित पुराम, दीपचंद पुराम, ढलेश्वर कुमार, रोहित साहू, लालेन्द्र पटेल, दिलदार चंद्रवंशी, कुशल, मुकेश साहू, मनोज कुमार, हरिशचंद्र वर्मा, यशराज ठाकुर, सलीम खान, मनोहर कंवर, पुराणिक कंवर, योगेन्द्र, राहुल कुमार, राजकुमार सिन्हा, छबीराम पटौदी, आशाराम, कुशाल साहू, राजीव कुमार, प्रहलाद कंवर, कोमन सिन्हा उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। कन्हारपुरी साहू समाज द्वारा कन्हारपुरी पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक व राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक टीकमलाल साहू को कर्मा मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दलेश्वर साहू, महापौर हेमा देशमुख, पार्षद महेश साहू समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 अगस्त। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी स्व. पं. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें नमन करते उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने इस दौरान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विकास में पं. शुक्ल के योगदान को स्मरण करते कहा कि प्रदेशवासी पं. शुक्ल की योगदान को कभी भूला नहीं पाएंगे।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पं. रविशंकर शुक्ल व विद्याचरण शुक्ल को छग एवं कांग्रेस का महान नेता बताया। उन्होंने कहा कि पं. शुक्ल एवं उनके बेटे विद्याचरण शुक्ल द्वारा छग के विकास में दिए गए योगदान को रेखांकित करते कहा कि शुक्ल परिवार के योगदान को प्रदेशवासी कभी भूला नहीं सकते।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने समारोह में शामिल कांग्रेसियों को पार्टी की मजबूती के लिए पं. रविशंकर शुक्ल एवं विद्याचरण शुक्ल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उदेराम साहू, मनीश बंसोड, अविनाश कोमरे, शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान, मोहन मलगामे, लोकदीप बंटी बोरकर, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, दिलीप जुरेशिया, राजेन्द्र श्यामे, पूनमचंद साहू , पवन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 अगस्त। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के परिपालन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 11 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बरसात के मौसम में प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष एक जून 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक 24 घंटे चालू रहेगा। यहां का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की सूचना दी जा सकती है।
आदेश के अनुसार जिले की सभी तहसील कार्यालयों में तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का पद स्थापना बदले के कारण वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। तहसील कार्यालय छुईखदान के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर 9165051326 तथा दूरभाष क्रमांक 07820-234230 है। इसी तरह तहसील कार्यालय खैरागढ़ के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार प्रीतम साहू मोबाईल नंबर 99074-19970 तथा दूरभाष क्रमांक 07743-263503, तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार राजू पटेल मोबाइल नंबर 9424225741 एवं दूरभाष क्रमांक 07823-232244 तथा तहसील कार्यालय छुरिया के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नेहा ध्रुव मोबाइल नंबर 9424241765 एवं दूरभाष क्रमांक 07745-264400 को बनाया गया है।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले में अब तक 2 लाख 24 हजार 996 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है, जो प्रदेश का सर्वाधिक है। जिले में 2 लाख 85 हजार 640 हेक्टेयर रकबा में कुल 1159 करोड़ 13 लाख रुपए का बीमा किसानों ने कराया है। जिले के किसानों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रूझान है। राज्य शासन द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान के लिए खरीफ फसलों के बीमा के लिए समयावधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी।
गौरतलब है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया गया और किसानों को इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पहली बार लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं देते किसानों का फसल बीमा कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही फसल बीमा वैन के माध्यम से भी गांवों में जाकर किसानों को प्रेरित किया गया। जिसके कारण इस वर्ष किसानों ने विगत वर्ष की तुलना में अधिक फसल बीमा कराया है।
वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 अगस्त। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्राम चिखली में जल स्तर बढ़ाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में बन रहे 6 लाख के वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यदि आज हम जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक नहीं हुए और पानी बचाने व वाटर लेबल बढ़ाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में काम शुरू नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। समय की मांग है कि आज हम सभी मिल-जुलकर पानी बचाने और पेड़ बचाने एकजुट होकर कार्य करें तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य एवं खुशहाल जीवन देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चेतन मोहन मलगामे ने की। विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदेराम साहू उपस्थित थे।
समारोह में विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने जनमानस को जल व पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी देते भावी पीढ़ी को खुशहाल जीवन देने लोगों को जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने प्रेरित किया। सभा का संचालन शिक्षक संतराम रामटेके व आभार ज्ञापन नारद टेम्भुरकर ने किया।
इस अवसर पर पार्षद मनीष बंसोड़, पार्षद अविनाश कोमरे, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान, मोहन मलगामे, अनुसूचित जाति मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष बंटी बोरकर, विनोद डेहरिया, एसडीओ एचके शेंडे, प्राचार्य कश्यप, पवन ठाकुर, मधु साहू, पूनमचंद साहू, राजेन्द्र श्यामे, भगवानी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दो वर्ष में दिखने लगा परिणाम
समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एचके शेंडे ने बताया कि जिले का यह पहला अभिनव स्ट्रक्चर है, जहां वाटर लेबल बढ़ाने दो अलग-अलग लेयरों में काम होगा। उन्होंने बताया कि पहला तो जमीन के नीचे पानी की सतह तक पहुंचने चट्टान के आने तक व दूसरे लेयर में चट्टान के नीचे पानी के जलस्रोत बढ़ाने कार्य होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हम जमीन के नीचे व चट्टान के ऊपरी सतह में ही वाटर लेबल बढ़ाने कार्य करते थे, लेकिन चिखली में दोनों लेबल पर काम होगा और दो-तीन वर्ष के अंदर इसका सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेगा। विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने इस योजना के लिए चिखली ग्राम का चयन करने पर पीएचई का आभार जताया।
लाभ उठाने का आह्वान
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम चिखली में छग के कांग्रेस सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियां गिनाई तथा भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश सरकार केवल किसानों ही नहीं हर वर्ग के लिए सोचती है और विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
विधायक ने भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 6 हजार देने एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, 14580 शिक्षकों की भर्ती सहित शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन व राजीव गांधी किसान योजना की जानकारी देते कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। हमने चुनाव में जो वायदे किए हैं, वह आधे से ज्यादा पूरे हो गए हैं और जो बचे हंै, वह भी जल्द से जल्द पूर्ण हो जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू गत् एक अगस्त को कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 तिरंगा चौक स्थित प्राचीन गोरका परहिन शिव मंदिर में विराजित भोलेनाथ का दर्शन किया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, भारत भूषण पांडेय, पार्षद महेश साहू समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों की मांग पर शेड निर्माण कराए जाने के लिए विधायक ने 2 लाख रुपए अनुदान राशि की घोषणा की। समिति के सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सोहनलाल साहू, कामता साहू, अशोक साहू, पैतराम साहू, चैतराम साहू, संतोष साहू, ब्रम्हा रजक, आनंद साहू, रेखलाल साहू, युसुफ खान, मोहन साहू, महेश साहू, शेखर साहू, खेमलाल साहू, सोहन साहू, अनिल साहू, टहल क्षत्रिय आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति के सचिव ताराचंद साहू ने दी।
प्रतिदिन योग के साथ दी जाएगी अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले के तीन शासकीय आयुर्वेद औषधालयों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इन आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन योग के साथ अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिले के शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय विचारपुर एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय सलोनी को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम के सभी घरों का सर्वे कर इलाज की सुविधाएं दी जाएगी।
औषधालय परिसर में हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा। जिससे ग्रामवासयिों को औषधीय पौधों की जानकारी मिलेगी एवं ग्रामवासी प्राथमिक उपचार के रूप में इनका उपयोग कर सकेंगे। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामवासियों के प्रकृति परीक्षण एवं रोगों के उपचार के साथ उच्च रक्तदाब, डायबिटीज की जांच एवं उपचार, जनसामान्य की जीवनशैली में बदलाव का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा। माह अगस्त में आयुर्वेद औषधालय वाले 41 ग्रामों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं नि:शुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर आयु संवाद का आयोजन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों की रोकथाम में इन शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। उल्लास एवं उत्साह के माहौल में सोमवार को शासकीय सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, शिक्षा सचिव राजा तिवारी, स्वास्थ्य सचिव गणेश पवार ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की एवं स्वामी आत्मानंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया तथा बच्चों को कोविड-19 प्रोटोकाल की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर दीप्ति वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, शाला प्राचार्य आशा मेनन एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, विकासखंड स्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर और संकुल प्रभारी मधु नेताम के निर्देशानुसार संकुल केंद्र अमलीडीह में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम प्रशिक्षण कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा द्वारा आयोजित किया गया।
इसमें प्राथमिक शाला के शिक्षक व आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया गया। इसमें कोरोना संक्रमणकाल में माताओं का उन्नमुखीकरण करते आंगनबाड़ी केंद्र के 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे व प्राथमिक कक्षाओं के 6 से 8 वर्ष के बच्चों की माताओं को घर पर उपलब्ध सामग्री जैसे बर्तन, कुर्सी, पंखा, बेलन चैकी, विभिन्न वाहन, जानवरों, साग-सब्जियां, फल-फूल अन्य दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं के माध्यम से अपने बच्चों का खेल-खेल में सर्वांगीण विकास करना है। घर की रसोई में मिलने वाले खाद्य सामाग्री व अन्य घरेलू सामान से भाषायी व गणितीय कौशल बच्चों को सिखाने में माताओं की भूमिका के बारे में बताया गया। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत शारीरिक, क्रियात्मक विकास, सामाजिक, भावनात्मक विकास, बौद्धिक विकास, रचनात्मक विकास, संवेगात्मक विकास से संबंधित गतिविधियां इसमें शामिल की गई है। प्रशिक्षण में 4 प्राथमिक शाला से शिक्षक, शिक्षिका और 7 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर टोपचंद वर्मा, रत्नमाला श्रीवास्तव और मनीषा कन्नौजे द्वारा पूरी विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया।