छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती के संबंध में ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि शासन के हर घर हरियाली अभियान के अंतर्गत सभी नगर पंचायतों में घर-घर पौधा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधरोपण करना है।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य नगरीय निकायों में तेजी से करना है। हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के दो गौठानों में प्रतीकात्मक तौर पर मनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस दिन गौ मूत्र की खरीदी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत 10वीं एवं विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए 204 स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की जानकारी ली गई है। उन्होंने इसकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय इस पर विशेष ध्यान देते कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में एक एकड़ भूमि में निर्माणाधीन कृष्ण कुंज की साज-सज्जा अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही वहां पौधरोपण करें। प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिले में हो रहे तेज बारिश के मद्देनजर मोगरा बैराज से छोड़े गए जल एवं अन्य बैराज में जल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बैराज की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। पर्यटन क्षेत्र एवं अन्य आवश्यक स्थान जहां सडक़ों को खतरे की वजह से बंद करना आवश्यक हो उन स्थानों में विशेष ध्यान देते हुए बंद करा दें। पीडब्ल्यूडी विभाग युद्ध स्तर पर सडक़ के मरम्मत का कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डोमन सिंह ने उक्त बातें साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बिहान मेला आयोजित करने के लिए महिला समूहों को चिन्हित कर लें। इससे समूह की महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होने के साथ ही सीखने का अवसर मिलेगा। हर मंगलवार को विकेन्द्रित जन-चौपाल के अंतर्गत जनसामान्य को जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका का वितरण अवश्य करें।
साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का लगातार निराकरण करते जाए इसके लिए गुरूवार को सभी विभाग शिकायतों के संबंध में जानकारी दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाईयों के बिक्री के लिए सभी सीएमओ एवं बीएमओ निजी डॉक्टर की बैठक लें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा सिंह, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम अरूण वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्टोरेट में कोविड-19 वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय बूस्टर डोज अभियान के तहत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य ने कोविड-19 से सुरक्षा के लिए प्रिकाशन डोज लगाया। गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 की चौथी लहर के खतरे को देखते व्यापक पैमाने पर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ग के नागरिकों को बूस्टर डोज की नि:शुल्क सुविधा मिल रही है।
घुमंतू मवेशियों पर टीम की कार्रवाई जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। रोका-छेका के तहत नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों को पकड़ा है।
ज्ञात हो कि कई पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। जिससे मवेशी चौक-चौराहों में घूमते एवं बैठे रहते हैं और यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और बरसात में दुर्घटना भी होती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी खतरनाक है।
निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा भी रोका छेका अभियान के तहत घूमंतु पशुओं को पकडऩे एवं पशु मालिकों को अपना मवेशी घर में बांधकर रखने समझाईस देने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने घूमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम प्रतिदिन चौक-चौराहों से घूमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को जयस्तम्भ चौक, गौरव पथ, बसंतपुर, कमला कॉलेज के पास, दीनदयाल नगर, लक्ष्मीनगर, जीवन कालोनी, मुक्तागिरी कालोनी, अरबन सिटी, पाताल भैरवी मंदिर के पीछे, आरके नगर, नया बस स्टैंड से 15 घूमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।
मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखा जाता है एवं उन्हें छोडने पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाता है। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने तथा चौक-चौराहों व सडक़ों पर घूमने पशुओं को खुला न छोडऩे की अपील की है।
जान से मारने की धमकी देकर किया था अगवा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को मोहला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मोहला थाना में 15 जुलाई को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी लडक़ी बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसका पता तलाश आसपास के गांव व रिश्तेदारी में किया, तब पता चला कि प्रार्थी की लडक़ी को ग्राम पारडी निवासी सरोज आतराम अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट पर मोहला थाना में धारा 363, 366, 376, 506 भादिव, 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध कायमी के पश्चात् एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम पारडी रवाना होकर अपहृता को बरामद कर अपहृता से पूछने पर बताया कि सरोज आतराम अपहृता को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती अपने मोटर साइकिल में बैठाकर अपने साथ ग्राम पारडी अपने घर ले गया और अपहृता को शादी का झांसा देकर अपहृता के साथ डरा धमका कर रात्रि में शारीरिक संबंध बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरोज आतराम अपहृता को नाबालिग जानते हुए भी अपने साथ ले जाकर अपहृता के साथ अपने घर में शारीरिक संबंध बनाया है। नाबालिग लडक़ी को अपहरण कर डराधमका कर बलात्कार करने के आरोपी को 17 जुलाई को ग्राम पारडी में आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी सरोज आतराम (21) पारडी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर परिजनों को सूचित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह व सदस्य सम्मेलन का आयोजन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने समारोह में शपथ ली।
कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत चंद्रकला देवांगन, सूर्यकांत जैन, शशिकांत अवस्थी, प्रज्ञा गुप्ता, अमीन हुद्दा, मनीष साहू शामिल हुए। प्रथम सत्र के पश्चात सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर में बाइक रैली निकालकर भ्रमण किया, वहीं बाइक रैली का समापन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में हुआ।
टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी का प्रदेश में पहली बार गठन किया है, जिसमें राजनंादगांव जिले के अलग-अलग ब्लॉकों के अलावा अन्य जिलों के ठेकेदार व पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर आपसी मतभेद को दूर करते सामानों के दाम में एक समान दर रखकर बिक्री करने की सहमति जताई। कार्यक्रम में राजकुमार वर्मा, कृतराम साहू, दयालू निषाद समेत अन्य लोग शामिल थे।
पुराने प्रेमी के साथ मिलकर शव को फेंका सडक़ में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। सप्ताहभर पहले शहर के नजदीक बागतराई-लिटिया मार्ग में मिली एक युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस ने घटना को हत्या मानकर जांच के बाद एक महिला और उसके पुराने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक का वर्तमान में महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विधवा प्रेमिका मृतक के रवैये से परेशान हो गई थी। वहीं प्रेमी के पत्नी की रोज की छींटाकशी के कारण भी प्रेमिका ने प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मंगलवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना से जुड़े मामलों का खुलासा करते मीडिया को बताया कि 13 जुलाई को लिटिया-बागतराई मार्ग में एक शव सडक़ किनारे मिला। पुलिस ने मामले में जांच करते हत्या का मामला दर्ज करते घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों को खंगालना शुरू किया।
पुलिस ने युवक की शिनाख्ती करते लिटिया के हिरावन मांडले के रूप में की। इसके बाद पुलिस को परत-दर-परत मृतक के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातें सामने आई। जिसमें पता चला कि मृतक का गांव के ही एक विधवा महिला मोमिन वर्मा से अवैध संबंध था। जिसके चलते विधवा को गांव और मृतक के परिजनों की ओर से रोज ताने सुनने पड़ रहे थे। वहीं मृतक भी प्रेमिका के साथ गाली-गलौज करता था। इसी बात को लेकर प्रेमिका के मन में मृतक को मौत के घाट उतारने का ख्याल आया और उसने अपने पुराने प्रेमी दिकेश्वर वर्मा से संपर्क किया। अपनी हालत का बयान करते हुए महिला ने पुराने प्रेमी से मृतक को मौत के घाट उतारने की योजना बनार्ई और 13 जुलाई की रात को 10 बजे अपने घर बुलाया। इस दौरान मृतक का महिला के साथ विवाद हुआ और पहले से ही घर में छुपे पुराने प्रेमी दिकेश्वर ने सब्बल से मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। महिला ने भी मौत के घाट उतारने में सब्बल से कई वार किए और उसकी मौत हो गई। रातभर शव को महिला ने अपने घर में ही रखा, लेकिन बदबू आने के कारण दूसरे दिन 14 जुलाई को गांव के बाहर सडक़ में फेंक दिया। पुलिस ने शंका के आधार पर महिला को हिरासत में लिया। जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी प्रेमी कोरोना संक्रमित
हत्या के आरोपी प्रेमी दिकेश्वर वर्मा को कोरोना संक्रमित होने के चलते फिलहाल चिकित्सकीय जांच में रखा गया है। वहीं महिला आरोपी की भी कोरोना जांच की गई थी। जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया गया है कि कोरोना लहर के चलते पुलिस ने आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराई। जिसमें आरोपी दिकेश्वर कोरोनाग्रस्त पाया गया। पुलिस का कहना है कि सभी आपराधिक मामलों में आरोपियों की नियमानुसार कोरोना जांच की जा रही है। इसके बाद जेल दाखिला कराया जा रहा है।
राजनांदगांव, 19 जुलाई। अवैध रूप से शराब कोचियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन कर रहे आदतन आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 60 पौवा देशी शराब बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन एवं खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अवैध शराब कोचिया के विरुद्ध टीम बनाकर 18 जुलाई को शाम टेम्पो चौक में दबिश दी गई। यहां आदतन आरोपी सुदामा भांडेकर 44 वर्ष निवासी पांडादाह को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब सफेद रंग की बोरी में रखकर परिवहन एवं बिक्री के लिए अपनी मोटर साइकिल में ले जा रहा था। जिसमें 69 पौवा देशी प्लेन मदिरा सीलबंद एवं एक नग मोबाइल को जब्त कर हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाईसेंस की मांग की गई। आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाईसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाए जाने पर खैरागढ़ थाना में आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री व परिवहन करने वाले आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 80 पौवा बरामद कर कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत अति पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पांडेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केके पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी श्रीराम अवतार ध्रुव चिचोला पुलिस टीम के साथ 18 जुलाई को चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड कार्रवाई करते मंडल चौक लाल बहादुर नगर में आरोपी विष्णु निर्मलकर 32 साल निवासी एलबी नगर के कब्जे से 40 पौवा देशी मदिरा शराब एवं ग्राम मक्काटोला खुभाटोला चौक के पास आरोपी पवन निषाद 27 साल ग्राम बोरतलाव को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते कुल 40 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब व मोटर साइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चिखली चौकी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 पौवा शराब बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक गोरव राय के मार्गदर्शन में 17 जुलाई को चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत तथा स्टॉफ चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री के ऊपर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने रमन बाजार बड़ पेड़ के पास चिखली में रेड कार्रवाई किया।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी लखन उर्फ छोटू राजपूत 32 साल निवासी रमन बाजार चिखली के कब्जे से 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 3600 रुपए को समक्ष गवाह के जब्त कर कब्जा में लिया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जलाभिषेक कर भोलेनाथ महाकाल की महाआरती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा भक्तिमय वातावरण से निकाली गई।
श्री बागेश्वर मंदिर धर्माथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त सुबह 5.30 से 6 बजे तक पहुंचे। भक्तों द्वारा वहां पूजन किया गया।
तत्पश्चात ट्रस्ट द्वारा भक्तों को मोहारा कांवड़ यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व जल भरा कांवड दिया गया। भक्तों द्वारा भगवान पंचमुखी श्री बागेश्वर महादेव को जल चढ़ाने का संकल्प कर कांवड का पूजन कर, कांवड यात्रा आरंभ की गई। जिसके प्रारंभ में भगवान शिव के भक्तिमय भजनों के साथ कांवड यात्रियों द्वारा बोलबम के नारे लगाकर संपूर्ण उत्साह से मोहारा शिवनाथ नदी तट से नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते श्री बागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। कांवड़ यात्रियों द्वारा कांवड़ के जल को भगवान पंचमुखी श्री बागेश्वर महादेव में चढ़ावा गया। तत्पश्चात कांवड़ यात्रियों व भक्तजनों द्वारा भगवान भोलेनाथ महाकाल की महाआरती की गई।
श्री बागेश्वर मंदिर धमार्थ ट्रस्ट के पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता, गणेश गुप्ता, गोल्डी गुप्ता, संपत गुप्ता, राज गुप्ता द्वारा भगवान बागेश्वर महादेव की कांवड़ यात्रा के शामिल भक्तों का आभार व्यक्त किया। साथ ही शिवभक्तों से सावन मास के अगले सोमवार 28 जुलाई को सुबह 5.30 बजे श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचकर शामिल होने का आग्रह किया। उक्त जानकारी सौरभ गुप्ता ने दी।
कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार प्रशासनिक कसावट लाने एसडीएम कार्यालय डोंगरगांव एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम कार्यालय में उन्होंने मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते कहा कि जनसामान्य को 10 जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका अवश्य वितरित करें।
जनसामान्य की सुविधा के लिए प्रत्येक सप्ताह के प्रति मंगलवार को दोपहर 1.30 से दोपहर 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन नियमित रूप से करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रीडर, आवक-जावक कक्ष, भू-अर्जन शाखा, खाद्य शाखा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश देते कहा कि भू-अर्जन के ऐसे प्रकरण जिनमें अवार्ड पारित हो गया है वहां राशि वितरण का कार्य करते रिकार्ड दुरूस्तीकरण का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने एसडीएम को सभी पटवारी को बुलाकर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई तथा रिकार्ड व्यवस्थित एवं संधारित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्याओं का शीघ्रतापूर्वक निराकरण करें।
गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को शासकीय कार्यालयों में चलाए जा रहे साफ-सफाई अभियान का यहां असर दिखाई दिया। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय में रिकार्ड को सुरक्षित रखने कहा। कलेक्टर ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नामांकन, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को प्रथम पाली में कार्यालय में उपस्थित रहने तथा द्वितीय पाली में दौरा करने कहा। उन्होंने रिकार्ड रूम, नायब तहसीलदार कक्ष, उप पंजीयक कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम ललितादित्य नीलम, एसडीएम सुनील नायक , जनपद सीईओ चुरेन्द्र, जनपद सीईओ नवीन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने गौठानों को मजबूती प्रदान करने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सालिकझिटिया एवं अमलीडीह तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के पीपरखार व गौलीटोला गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ग्राम सालिकझिटिया के गौठान में समूह की महिलाओं से रूबरू हुए और उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं सामुदायिक बाड़ी का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कहा कि गौठान सक्रिय रहना चाहिए और नियमित रूप से गोबर की खरीदी होते रहना चाहिए। उन्होंने जनपद सीईओ को समूह की महिलाओं को मसाला पीसने की मशीन उपलब्ध कराने तथा मुर्गीपालन शेड स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी गौठानों को विकसित करना है। इन गौठानों में समूह की महिलाओं को आजीविका मिल रही है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। जिले के सभी गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करना है। शासन की योजनाएं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में तीन आजीविका मूलक गतिविधियां अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिनमें गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं सामुदायिक बाड़ी विशेष रूप से हो यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अमलीडीह में सुरभि गौठान रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बकरीपालन, मुर्गीपालन तथा मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में समूह की महिलाओं को दिए जा रहे हाथकरघा प्रशिक्षण की प्रशंसा की। कलेक्टर ने अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पीपरखार के गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहां चारागाह में व्यापक पैमाने पर लगाए गए नेपियर घास का अवलोकन किया। पशुपालन विभाग से समन्वय करते हुए वहां पशुपालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में फेंसिंग कराने तथा शेड निर्माण करने एवं गौठान की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार जरूर रखने क लिए कहा। उन्होंने वहां व्यापक पैमाने पर किये जा रहे मुर्गीपालन का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के गौलीटोला गौठान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वर्मी टांके में गोबर होना चाहिए और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के कार्य में गति लाने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम ललितादित्य नीलम, एसडीएम सुनील नायक , जनपद सीईओ चुरेन्द्र, जनपद सीईओ नवीन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन और संचालन की विस्तार से विकासखंडवार समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि वे जिम्मेदारीपूर्वक योजना का क्रियान्वयन करें।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने जनपद के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में गौठान स्वीकृत कर योजना का संचालन करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का बेहतर संचालन होने से ग्रामीण स्तर पर महिला समूह को स्वावलंबी बनाने की राह प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए अनेक रूप में रोजगार का सृजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अब तक गौठान का निर्माण नहीं हुआ है, वहां अविलंब गौठान निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराएं। नए गौठान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां नए गौठान बनाए जा रहे हैं, उसका स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शुभारंभ कर गोबर खरीदी से लेकर अन्य सभी गतिविधियां का संचालन करें ।
कलेक्टर ने कहा कि धरातल पर योजना का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। कलेक्टर ने जनपदवार मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायतों की संख्या, वर्तमान में से संचालित गौठानों की संख्या, गौठान विहीन ग्राम पंचायत संचालित गौठान में गोबर खरीदी के साथ ही यहां महिला समूहों द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की विस्तारपूर्वक एक-एक कर समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गौठान संचालन की गतिविधियां और नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करने कहा।
कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन गौठान योजना अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग हो सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि गौठान योजना अंतर्गत सभी गौठान में बहुयामी आजीविका गतिविधियों का संचालन होनी चाहिए। कलेक्टर ने सभी गौठानों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए। जिले में सभी गौठानों में वृक्षारोपण करने के लिए 14 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह जिले के सभी गौठानों में नेपियर घास लगाए जाने के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में 1-1 लाख नेपियर लगाया जाए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र ही पूर्ण कर लेने कहा है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी जनपद पंचायतों के सीईओ जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 जुलाई। कृषि महाविद्यालय छुईखदान द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन गत् दिनों किया गया। कार्यक्रम में बीएससी (कृषि) के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र छुईखदान डॉ. एनके रस्तोगी द्वारा छात्रों को सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। साथ ही किसानों को बीज उत्पादन तकनीकी के बारे में अवगत कराया। पौध रोग वैज्ञानिक राजेश्वरी कुर्रे ने छात्रों एवं कृषकों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रेडीकी विस्तृत रूप से जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक डॉ. बीएस असाटी ने करके सीखना एवं देखकर सीखना की महत्ता को बताते कहा कि विद्यार्थियों को किताबी जानकारी तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। उन्हें किताबों के साथ-साथ प्रायोगिक तथा प्रक्षेत्र अनुभव होना अति आवश्यक है। सहायक प्राध्यापक डॉ. ओमनारायण वर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रक्षेत्र भ्रमण के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ. एसए ढेंगे द्वारा अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास के महत्व को बताया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ जायसवाल, संजय जांगडे, मोती वर्मा, गोविंदा नेताम, संतोष टंडन, नेमकुमार साहू, छात्रा दीप्ती वर्मा, छात्र मेधांस वर्मा ने अपने विचार रखे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर पर मोहला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 10 मवेशी को जब्त कर गौशाला भेज दिया है, वहीं आरोपी पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी करते कार्रवाई की जा रही है। पशु तस्करों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय तस्कर मवेशी लेकर ग्राम भोजटाोला रोड़ से तेलीटोला होते हुए कट्टीपार महाराष्ट्र जा रहे हैं। सूचना पर मार्ग में चेक पाईंट लगाकर तत्काल घेराबंदी कर एक वाहन को पकड़ा गया। जिसमें 10 नग मवेशी-बछड़े भरे हुए थे। गवाहों के समक्ष पूछताछ चेक करने पर आरोपी प्रमोद नीकोडे (27) आमगांव गढ़चिरौली द्वारा कट्टीपार ले जाने की बात स्वीकार की। मौके पर आरोपी वाहन को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लेकर थाना मोहला में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 4, 6, 10 पशु परि. अधि. 2004, 11 पशुक्रूरता अधि. 1960 कायम किया गया।
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए बुलेरो वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन में 8 नग गाय, 2 नग बछड़ा को ठूंस-ठूंसकर भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र बिना चारा-पानी के भूखे प्यासे ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी प्रमोद नीकोडे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
-----------
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। चिखली चौकी पुलिस ने गठुला गांव के पास से चेक पाईंट लगाकर एक वाहन से करीब 2 टन चोरी का कबाड़ सामान बरामद किया। पुलिस ने उक्त वाहन के चालक और नाबालिग परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है, वहीं वाहन और कबाड़ सामान को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 16 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि खैरागढ़ की ओर से एक वाहन में चोरी का लोहा कबाड़ सामान आ रहा है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चौकी चिखली प्रभारी भोला सिंग राजपूत एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारिका प्रसाद लाउत्रे की संयुक्त टीम ने गठुला गांव के पास प्वाईंट लगाकर वाहन टाटा 407 को रोककर चेक करने पर चालक विधि से संघर्षरत बालक निवासी शेरगढ़ पुलिस चौकी जालाबांधा खैरागढ़ एवं परिचालक विधि से संघर्षरत बालक निवासी जालबांधा खैरागढ़ को उक्त वाहन का दस्तावेज, ड्राईविंग लाईसेंस तथा उक्त वाहन में लोड समान का दस्तावेज पेश करने नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नहीं होना एवं वाहन में लोड कबाड़ के सामान को लोकनाथ वर्मन निवासी खैरागढ़ का होना बताया।
पुलिस ने बताया कि वाहन को चेक करने पर उसके अंदर कटा हुआ मोटर साइकिल,लोहा का स्क्रैप एवं अन्य वजनी सामान लगभग 2 टन कीमती करीब 80 हजार रुपए को चोरी के होने का संदेह होने पर धारा 41(14) जाफौ 379 भादवि के तहत जब्त किया गया।
रिकार्ड दुरूस्त करने दी चेतावनी
गंडई, 19 जुलाई। उद्यानिकी विभाग की टीम ने गत् दिनों गंडई स्थित कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीज निरीक्षक राजेश्वरी कुर्रे ने अपनी टीम के साथ गंडई के अधिकांश कृषि केंद्रों में दबिश दी। उन्होंने दस्तावेज, स्टॉक, रजिस्टर, लाईसेंस आदि का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने गड़बडियों को पकड़ा। बीज निरीक्षक ने अधिकांश कृषि केंद्रों में गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी जताते फटकार लगाई। साथ ही नोटिस देते अपने-अपने रिकार्ड को दुरूस्त करने तथा लाईसेंस बनवाने निर्देश दिए। श्रीमती कुर्रे ने कहा कि समय रहते उक्त विषयों को गंभीरता से न लेने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में तेज बारिश को देखते सभी एसडीएम को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बैराजों की सतत मॉनिटरिंग करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों को बैराज से पानी छोडऩे से पहले पानी बहाव वाले क्षेत्रों में मुनादी कराने एवं जानकारी देने कहा है। जिससे नदी किनारे बसे गांवों के लोग सतर्क रह सकें। भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा सरस्वती बंजारे को जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यहां का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की सूचना दी जा सकती है।
इसके अलावा जिले की सभी तहसील कार्यालयों में तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तहसील कार्यालय खैरागढ़ के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, तहसील कार्यालय छुईखदान के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुईखदान नेहा विश्वकर्मा, तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगढ़ राजू पटेल, तहसील कार्यालय राजनांदगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसील कार्यालय डोंगरगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगांव कोमल सिंह ध्रुव, तहसील कार्यालय छुरिया के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुरिया टोप्पो एवं नायब तहसीलदार बीएल ब्रम्हे, तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अंबागढ़ चौकी प्रीति लारोकर, तहसील कार्यालय मोहला के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मोहला अम्बर गुप्ता, तहसील कार्यालय मानपुर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मानपुर मनोज कुमार रावटे तथा तहसील कार्यालय गंडई के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नायब तहसीलदार गंडई रामदीन वर्मा को बनाए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। भू-जल स्तर बढ़ाने एवं वर्षा का पानी भूमि में जाने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे जीवन में जल का विशेष महत्व है। आज पेड़ों की अंधाधुध कटाई एवं शहर व गांव में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण होने से जमीन के अंदर पानी नहीं पहुच पाता। जिससे भूगर्भ में जल की कमी हो गई है। जिससे नदी, तालाबों, कुंओं, हैंड पंपों का जल स्तर कम होता जा रहा है और यही स्थिति रही तो भविष्य में पानी की किल्लत एक विकराल रूप ले लेगी। इस समस्या से निपटने भूमि में जल स्तर बढ़ाने प्रयास करना होगा। इसके लिए हमें घरों व भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाना चाहिए। जिससे बरसात का पानी छत व आंगन के माध्यम से नीचे जमीन में जाता है, जो जल स्तर को बढ़ाता है। हैंडपंप के पास सोख्ता पीठ का निर्माण करना चाहिए। जिससे भी जल स्तर बढता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु में अत्यधिक वर्षा हो रही है, जो भूमि में जल स्तर बढ़ाने का अच्छा माध्यम है, इसलिए वर्षा का पानी भूमि में जाने रैन वाटर हार्वेस्टिंग जरूर कराएं।
भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। इंस्टाग्राम में युवती के नाम से आईडी बनाकर अश्लील बातें लिखकर पोस्ट करने वाले नाबालिग बालक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 5 जून 22 को थाना में लिखित दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर पीडि़ता के नाम से फेक आईडी बनाकर पीडि़ता का फोटो प्रोफाइल में लगाकर अश्लील मैसेजेस करता है। शिकायत के बाद खैरागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 447/2022 धारा 509 ख, भादवि 67 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने पर इसकी सूचना वरष्ठि अधिकारियों की दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन एवं खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में एक टीम आरोपी के लोकेशन पर भेजी गई। आरोपी को जिला रायगढ़ छग से 17 जुलाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल पुलिस को सुपुर्द किया।
अपचारी बालक द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विधि से संघर्षरत बालक होने से कार्रवाई कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृृह राजनांदगांव भेजा गया।
मुनादी कराने के बावजूद पुलिस को नहीं मिली ठोस सुराग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। अंबागढ़ चौकी के गुंडरदेही के तालाब में बिना सिर और हाथ पैर कटी एक महिला का शव की पुलिस शिनाख्ती कर रही है। सोमवार सुबह गांव के तालाब में पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिली थी। अब तक पुलिस को पहचान के रूप में ठोस सुराग नहीं मिले हैं। अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि पहचान के लिए मुनादी कराई गई है। अब तक शिनाख्ती नहीं हुई है। पुलिस मामला को हत्या से जोड़क्र देखते पतासाजी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गुुंडरदेही स्थित तालाब में ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मानपुर एएसपी पुपलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं तालाब में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर के बाकी हिस्सों की तालाब और आसपास के क्षेत्र में तलाश की जा रही है। तालाब में सघन सर्चिंग के लिए गोताखोरों की टीम मौके पर बुलवाई गई थी। सूत्रों का कहना है कि गोताखोरों द्वारा महिला के शव के दांये पैर और दांये हाथ की तलाश सोमवार शाम को कर ली गई थी। वहीं अन्य हिस्सों की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मुनादी कराकर महिला की शिनाख्ती में जुट गई है। वहीं हत्या की आशंका को लेकर क्षेत्र व घटनास्थल के आसपास सर्चिंग शुरू कर दी है। वहीं गोताखोरों की टीम रेस्क्यू आपरेशन चलाते मृतिका के अन्य हिस्सों की तलाश कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विगत दो वर्ष से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा, जिसे हरियर अभियान नाम दिया गया है।
जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू के मार्गदर्शन में जिलेभर में यह अभियान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमे तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर पर हरियर अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी लेने समाज के लोगों को प्रेरित किया जाएगा। गत् दिनों जिला साहू सदन में जिला स्तरीय हरियर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने समाज द्वारा पर्यावरण बचाने चलाए जा रहे अभियान के लिए कमलकिशोर साहू व पूरी टीम की सराहना की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र यादव भी शामिल हुए।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्षगण डीडी साहू, नीरा साहू , अंजू पूरन साहू, शैलेन्द्र साहू, तारा साहू, चुम्मन साहू, सहसचिव पूर्णिमा साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, मदन साहू, मदन साहू, भागवत साहू, मनोज साहू, राजेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, जमुना साहू, गायत्री साहू, जीएल साहू, गैंदलाल सोनबोईर , रूपेश साहू, तुलदास साहू, देवलाल साहू, तरूण साहू, चेतन आनंद, शोभादास साहू, खिलेश्वरी साहू, जागेश्वर साहू, टुम्मन साहू, भीष्म साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। छुरिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ शिकायत जिला प्रशासन से की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने अपने ही सरपंच के ऊपर वित्तीय अनियमितता एवं फर्जी बिलों से राशि आहरण के मामले पर कलेक्टर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की एवं 15 दिनों के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी गयी है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच झाड़ीखैरी द्वारा वर्ष 2020-21, 2021-22 में 14वें व 15वें वित्त सहित स्वास्थ्य भारत मिशन के राशि का गलत ढंग से दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त वित्तीय वर्ष व मद अनुसार समस्त व्यय राशि की सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें सभी बिल बाउचर फर्जी पाया गया। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से समस्त व्यय एवं बिल बाउचर का भौतिक सत्यापन किए जाने की मांग की गई है और शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच के ऊपर पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। उपरोक्त शिकायत में ग्राम के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उपसरपंच व पंचगण भी शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव का ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग से इस्तीफा देना सरकार की अंदरूनी लड़ाई, सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है और सरकार जनघोषणा पत्र को भूल जाने के खिलाफ उनका इस्तीफा देने का कारण झलकता है।
पूर्व विधायक श्री जंघेल ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा देशकी महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को फेल करने और गरीबों को आवास न बने, इस सोच से सरकार ने केंद्र की उक्त राशि का उपयोग न कर आवास की राशि को केंद्र सरकार को वापस होने दिया। जिससे आज प्रदेश में 8 लाख लोग आवास से वंचित हो गए। जिसका दर्द मंत्री ने अपने पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है, जो दुर्भाग्यजनक है।
इससे स्पष्ट है कि ये छत्तीसगढ़ के सरकार गरीबों के खिलाफ है और गरीबों का घर बनाना नहीं चाहती।
मंत्री ने अपने विभाग मे अपमानित होने वाली भी बात लिखी है कि जिस विभाग के मंत्री है जिसमें उनका नहीं चलता विकास कार्य ‘मुख्यमंत्री समग्र ग्रमीण विकास योजना’ की राशि की स्वीकृति का अधिकार उस विभाग के मंत्री का होता है, लेकिन इसकी स्वीकृति उस विभाग के मुख्य सचिव द्वारा किया जाता। जिससे निर्वाचित विधायकों के प्रस्ताव के आधार पर विकास कार्य स्वीकृत नहीं हो पाता, मंत्री का अधिकार समाप्त कर अधिकारियो के माध्यम से स्वीकृत कर सरकार द्वारा एक मंत्री का अधिकार का हनन है।
पत्र में मंत्री का यह भी कहना कि जो जनघोषणा पत्र थे, जिसे चुनाव के पूर्व जारी किया गया था, उसे भी पूरा नहीं किया जाना भी गलत है। जिसका उसने उल्लेख कर सरकार को याद दिलाने की कोशिश किया।
22 को तालाबंदी और घेराव की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। जिला भाजपा किसान मोर्चा ने खाद संकट, रासायनिक खादों की कालाबाजारी और अघोषित बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने की मांग करते मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। वहीं तीन दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर 22 जुलाई को समस्त साख समितियों में ताला बंदी और बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री-सब स्टेशन, विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।
जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेन्द कुमार साहू के नेतृत्व में भाजपाईयों ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और यहां आपकी सरकार किसानों को जिस प्रकार प्रारंभिक चरण से ही प्रताडि़त कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद, बीज व कर्ज लेता है, किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा में यह प्राइवेट दुकानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर है। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है। वहीं सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में बिजली की अघोषित कटौती से किसान अलग चिंतित हैं। कही दिनभर तो कहीं सप्ताह-पंद्रह दिनों तक बंद रहती है। चूंकि अभी रोपाई का समय है और अभी खेतों में पानी आवश्यक है। ऐसे समय पर बिजली कटौती करना दुर्भाग्यजनक है। इन दोनों समस्याओं को लेकर प्रदेश के किसान अत्यंत चिंतित व प्रताडि़त हैं।किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय की लड़ाई में भाजपा सदैव तत्पर खड़ी है।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि तीन दिवस के भीतर यदि साख समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं गयी, रासायनिक खादों की कालाबाजारी व बिजली की अघोषित कटौती तत्काल बंद नहीं की गयी, तो 22 जुलाई को प्रदेश भाजपा व किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त साख समितियों में ताला बंद करेगी। वहीं प्रदेश के समस्त बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री-सब स्टेशन-विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज करेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, दिनेश गांधी, भरत वर्मा, गिरवर साहू, भूपेन्द्र वर्मा, खम्हन ताम्रकार समेत अन्य लोग शामिल थे।