छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
कलेक्टर ने जिला स्तरीय ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तरीय ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि नवाचार के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के अंतिम छोर के बच्चों को मदद करने के प्रयास के लिए यह पहल की गई है। इस ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से 205 स्कूलों के बच्चे जुड़ेंगे। जिनमें कक्षा 10वीं के 14 हजार तथा कक्षा 12वीं के 7 हजार बच्चे नि:शुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसके परिणाम अच्छे होंगे। विषय विशेषज्ञों से इस पर लगातार चर्चा होते रहेगी। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए ऐसे शिक्षक जुड़े जो दिल से स्वेच्छा से बच्चों के हित के लिए पढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। मानपुर, औंधी एवं छुईखदान जैसे दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे इस कोचिंग से जुडक़र खूब लाभ लें।
कलेक्टर सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते बताया कि राजनांदगांव शहर में ही उन्होंने लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी की थी और यहां ग्रंथालय में लगातार बैठकर अध्ययन करते थे। उन्होंने कहा कि इस शहर से यादें जुड़ी हुई हैं। इस लिए बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल से कार्य करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नि:शुल्क कोचिंग में ही पीएससी, व्यापम, रेल्वे, बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी जानकारी देते रहे।
एसडीएम अरूण वर्मा ने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। शिक्षकों से यह आग्रह है कि बच्चों को जिम्मेदारी से पढ़ाते इस कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान करें। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने कहा कि कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण करते ही बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया।
उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। इसकी भरपाई करने के लिए अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करते कार्य करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्टर, लेपटॉप, इंटरनेट कनेक्टीविटी एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ कोचिंग प्रारंभ हो रहा है। जिससे लगभग 21 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को नि:शुल्क तौर पर पढ़ाने की गई यह पहल उपयोगी साबित होगी। अभी से पढ़ाई के लिए आधार बनाते सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, प्राचार्य आशा मेनन सहित शिक्षक एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सभी एसडीएम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, बीआरसी, विकासखंड के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे तथा सभी प्राचार्य अपनी संस्था के अध्यापन कक्ष, स्मार्ट क्लास के माध्यम से जुड़े।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से नई पहल करते जिला स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन स्कूलों में पहुंचकर अध्यापन कार्य संपादित करने कहा है। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार अधिकारीगण अपने विषय अनुसार विद्यालयों में पहुंचकर कम से कम कालखंड में अध्यापन कार्य संचालित कर रहे है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव पहुंचकर कक्षा नवमीं के बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को उपनिवेशवाद से मुक्ति और लोकतंत्र का उदय विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित सीआरसी राजनांदगांव द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा का कार्यक्रम विभिन्न विशेष बच्चों का आवासीय विद्यालय में आस्था विद्यालय श्रवण बाधित, समर्थ शासकीय विशेष मानसिक विद्यालय राजनांदगांव में किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विशेष छात्र-छात्रा एवं सभी स्पेशल एजुकेटर, सीआरसी राजनांदगांव के निदेशक कुमार राजु, प्रशासनिक अधिकारी सूर्यकांत बेहरा, गजेन्द्र कुमार साहू एवं कार्यक्रम समन्वयक विजय सेनापति शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को एक प्र.आर. को स्टॉर लगाकर सउनि के पद पर और 6 आरक्षक को प्र.आर. के पद पर पदोन्नत किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री ठाकुर ने गुरुवार को प्र.आर. देवकुमार रामटेके को सउनि के पद पर और 6 आरक्षक केदार सिंह राजपूत, दीपचंद वर्मा, भरतलाल मंडावी, विजयराज सिंह गौतम, नरेश मंडावी और ओंकार प्रसाद को विभागीय पदोन्नति प्रकिया के तहत फित्ती लगाकर प्र. आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं डीएसीपी नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई।
साथ ही रक्षित केन्द्र में पदस्थ आर. कन्हैयालाल यादव के जन्मदिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मिठाई खिलाकर पुष्पगुच्छ व ग्रीटिंगकार्ड देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने भ्रमण कर अफसरों की बैठक लेकर की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह गुरुवार को जिले के मानपुर परिक्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाऊस मानपुर में मैदानी अमला के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और धरातल पर मूर्त रूप की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान मैदानी अमला के अधिकारियों से कहा कि वे जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को स्थानीय स्तर पर ही निपटारा करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में जनचौपाल लगाकर आमजनों की समस्या नियमित रूप से सुनी जाएगी। प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने एक-एक कर मैदानी अमला के विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि आम जनता के हितों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र में आम जनता की समस्या की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की जानकारी लेकर कहा कि शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में योजना का संचालन करने के साथ ही गोबर खरीदी का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थापित करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना और ग्रामीणों की आय का स्त्रोत विकसित करना है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर घर में प्राथमिकता से झंडा फहरे इसके लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में झंडा फहराया जाएगा। इसके लिए सभी घरों में झंडे की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्वसहायता समूह की मदद से झंडा की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी घरों के साथ ही सभी कार्यालयों, संस्थाओं और मुख्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम की जानकारी देते कहा कि सभी अधिकारी जो जिस विषय में विशेषज्ञ है। उसके अनुसार स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य संपादित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम ललितादित्य नीलम, एसडीएम अमित योगी, जनपद सीईओ श्री मंडले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद संकट और अघोषित बिजली कटौती के अलावा अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के सामने फ्लाई ओवर के नीचे प्रदर्शन किया।
भाजपाईयों ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताडि़त कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद व कर्ज लेता है। साथ ही खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करता है, किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित हैं। ऐसी दशा में वह प्राइवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने मजबूर है, जहां से कालाबाजारी स्वरूप दोगुने व तीन गुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है। वहीं सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में बिजली की अघोषित कटौती से किसान अलग चिंतित है। कहीं दिनभर तो कहीं सप्ताह-पंद्रह दिनों तक किसानी बिजली बंद की शिकायतें रहती है। इन दोनों विषयों को लेकर प्रदेश के किसान साथी अत्यंत चिंतित व प्रताडि़त हैं।
भाजपाईयों ने राज्यपाल से 8 बिन्दुओं पर किसानों को राहत देने राज्य सरकार को आदेशित करने की मांग की। जिसमें प्रदेश में रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को सोसायटियों के माध्यम से डीएपी व यूरिया प्रदान करने, किसानी बिजली लाइ्रन अटल ज्योति व ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार अघोषित रूप से व कई दिनों तक बिजली कटौती समाप्त करने, सरकार के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद करने,किसाों के तकरीबन 70 हजार पंप कनेक्शन स्थाई के लिए लंबित है, जिनके डिमांड भुगतान हो चुके हैं, किसानोंको स्थाई बोर कनेक्शन प्रदान करने, सरकार अपने जनघोषणा पत्र में 2 साल का बोनस देने का वादा किया था, किसानों को 2 साल का लंबित बोनस प्रदान करने, किसानों को पूर्व के भाजपा सरकार में मिलने वाली विभिन्न सब्सिडी वाली योजनाएं तात्कालिक सरकार ने बंद कर रखी है, जिसे प्रारंभ करने, राज्य सरकार ने विगत दो साल से किसानों को बारदानों में धान खरीदी तो की है, किन्तु उसका भुगतान अब तक किसानों को नहीं किया गया, राज्य सरकार जल्द किसानों को बारदानों का पैसा प्रदाय करें तथा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसनों को विगत दो साल से जो अंतिम किस्त दिया गया, उसमें 30 से 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कम भुगतान हुआ, यह राशि छोटी है, किन्तु प्रदेश में यह लगभग एक हजार करोड़ का घोटाला है, जब बजट प्रस्तावित होता है तो तो यह कटौती क्यों होती है, जांच का विषय है।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यदव, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, मणिभास्कर गुप्ता, शिव वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।
पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल के नेतृत्व में न्याय की गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की हत्या और कथित रेप की घटना के विरोध में लोधी समाज भडक़ उठा है। शुक्रवार को जिलेभर के लोधी समाज के प्रमुखों ने डोंगरगढ़ थाना का घेराव किया और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते नारेबाजी की।
समाज के प्रमुखजनों ने हाथों में ‘छत्तीसगढ़ की निर्भया को न्याय दो’ लिखे तख्तियां लेकर थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। समाज ने उग्र कदम उठाने की चेतावनी देते हुए थाना पभारी को सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में पूरे घटनाक्रम की निंदा की है। समाज के लोगों का आरोप है कि नाबालिग की क्रूरता से हत्या की गई है। वहीं कथित रूप से दोषियों ने अपने हवस का शिकार बनाया है। पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने समाज के हवाले से थाना प्रभारी से मांग करते कहा कि 4 दिन के भीतर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा समाज आंदोलन के लिए विवश होगा। इस दौरान जिलेभर से समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें रजभान लोधी, लच्छू लोधी, डॉ. राघव वर्मा समेत अन्य लोग शामिल हैं।
20 करोड़ की लागत से बनेंगे नए स्टेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। जिले में लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने बिजली महकमा 20 करोड़ की लागत से नए सब स्टेशन तैयार करेगा। जिले में 9 जगहों को नए सब स्टेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है। राज्य सरकार ने स्थानीय विभागीय अफसरों के प्रस्ताव पर मुहर लगाते नए स्टेशन निर्माण की मंजूरी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 9 नग नए 33/11 केव्ही विद्युत सब-स्टेशनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत विकास के कार्यों के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा 20 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में नए विद्युत सब स्टेशनों की स्वीकृति दी गई है।
राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभिंयता टीके मेश्राम ने बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में 20 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इन उपकेन्द्रों हेतु कुल 71 किमी 33 केव्ही एवं 32.95 किमी 11 केव्ही की नई लाइनें, कुल 9 नग 3.15 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मरों को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा एवं बम्हनी में नए 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुके हैं। ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में नए 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से इन अंचल के कुल 166 गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
नवपदस्थ एसपी ठाकुर के अभिनव पहल से आरक्षकों की खुशियां होंगी दोगुनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। जन्मदिन पर राजनांदगांव पुलिस महकमे के जवानों और महिला आरक्षकों को नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के अभिनव पहल से एक दिनी अवकाश की सौगात मिलेगी। वहीं आला अफसर अपने मातहत आरक्षकों के जन्मदिन के खास मौके पर केक काटकर उनके उत्साह को दोगुना करेंगे। इसकी शुरूआत गुरुवार को एसपी ठाकुर ने कर दी है।
एसपी की इस नई पहल से जन्मदिन के अवसर पर परिवार के संग वक्त गुजारने का भी आरक्षकों को मौका मिलेगा। एसपी का मानना है कि हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि पैदा होने की तारीख की खुशियां मनाने के लिए वह परिवार के साथ वक्त बिताए। एसपी ने इसी मकसद से जवानों को बर्थ-डे के दिन परिवार संग खुशनुमा माहौल में साथ रहने के लिए एक दिन का अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है, ताकि जन्मदिन में आरक्षक पूरा समय तनावमुक्त होकर खुशियां परिवार के साथ साझा करे। इधर जिलेभर के आला अफसरों को एसपी ने क्षेत्रीय स्तर पर इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया है। यानी अनुभागों में एसडीओपी और थानों में प्रभारियों को इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ जवानों को अवकाश देने का भी निर्देश दिया है। जिले में इस नई पहल से स्वभाविक रूप से जवानों का मानसिक तनाव कम होगा। वहीं महकमे के प्रति कार्य करने के प्रति लगन और निष्ठा भी बढ़ेगी।
बताया जा रहा है कि एसपी ठाकुर की समझ है कि कार्य के दबाव में आरक्षकों को कई बार निजी इच्छाओं को मारना पड़ता है। एसपी ने एक तरह से जवानों को जन्मदिन पर महकमे की ओर से बड़ा तोहफा दिया है। जिले में नक्सल क्षेत्रों में भी अवकाश को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है। कम से कम एक दिन जन्मदिन की खुशियां साझा करने के लिए जवानों को मौका मिलना एक सकारात्मक पहल है। बहरहाल नांदगांव जिले के आरक्षकों को जन्मदिन पर पूरा दिन परिवार और दोस्तों के साथ गुजारने का मौका मिलेगा।
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर जनसामान्य के समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। जनचौपाल के माध्यम से आवेदनों का आवश्यक परीक्षण कर विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल निराकरण किया जाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मंगलवार को जिला कार्यालय के साथ ही मैदानी स्तर पर आयोजित जनचौपाल में 229 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 88 आवेदनों का तत्काल निराकरण कर लिया गया है। निराकरण के पश्चात शेष रहे 141 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित किया गया है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जनसामान्य के समस्याओं का समय पर निराकरण हो और उसे समस्या से निजात मिले। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। जनचौपाल के माध्यम से लोगों को राहत देते ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को तत्काल ट्रायसाईकिल सहित अन्य उपकरण प्रदाय किया जा रहा है।
अंतरराज्यीय मार्ग से 40 गांवों को मिला लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। दूरस्थ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन द्वारा सडक़ निर्माण से खुशहाली एवं उन्नति की राहें खुली है। इन क्षेत्रों में नक्सली हिंसक गतिविधियों के कारण लंबे समय तक विकास अवरूद्ध रहा। रोड कनेक्टीविटी से विकास के कई नए आयाम खुल रहे हैं।
जिले के विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर में आरसीपीएलडब्ल्यूई आरआरपी-2 योजनांतर्गत 24 करोड़ 37 लाख 59 हजार रुपए की लागत से कोहका-सीतागांव-औंधी-मुरूमगांव मार्ग का निर्माण किया गया है। इस मार्ग की लंबाई 33.50 किमी है। जिसमें साथ ही पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य किया गया है।
इस मार्ग के निर्माण होने से ग्राम कोहका, कंदाड़ी, हलोरा, लेखेपाल, सीतागांव, सेंडावाही, गढ़दोमी, डोंगरगांव, आलकन्हार, साल्हेभट्टी, औंधी के ग्रामवासियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं आसपास के लगभग 40 ग्रामों के लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो रही है। मार्ग के निर्माण से कृषि कार्य में कृषक लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही महतारी एक्सप्रेस एवं दुर्घटना की स्थिति में 112 की गाड़ी शीघ्र ही पहुंच पा रही है। जिससे समय पर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो रहा है। यह मार्ग अंतर्राज्यीय मार्ग होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ता है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मार्ग निर्माण से क्षेत्र के ग्रामवासियों को ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय आने-जाने में सुविधा हो रही है। अधोसंरचना मजबूत हुई इसके साथ ही बुनियादी सुविधाएं शिक्षा, पेयजल, खाद्यान्न एवं सुविधाएं इन क्षेत्रों में पहुंच रही है।
इसी तरह 11 करोड़ 89 लाख 47 हजार रुपए की लागत से पानाबरस-परवीडीह-मिस्प्री-भोजटोला मार्ग का निर्माण किया गया है। जिसकी लंबाई 30.20 किमी तथा पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य किया गया है। इस कार्य को लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव द्वारा 30 सितंबर 2021 को पूर्ण किया गया है। इस मार्ग के निर्माण होने से ग्राम पानाबरस, भैसबोड़, रामगढ़, पारडी, परवीडीह, हिडक़ोटोला, मिस्प्री, मडियानवाड़वी, सांगली, भोजटोला के ग्रामवासियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं आसपास के लगभग 30 ग्रामों के ग्रामवासियों को अप्रत्यक्ष रूप से सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो रही है। यह मार्ग अंतर्राज्यीय मार्ग होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ता है।
मानपुर के अंतर्गत 3 करोड़ 62 लाख 99 हजार रुपए की लागत से कोरकोट्टी जंक्शन से कनेली मार्ग का निर्माण किया गया है। जिसकी लंबाई 7.30 किमी है। साथ ही पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य किया गया है। इस मार्ग के निर्माण होने से ग्राम कोरकोट्टी, हनैकला, नागुटोला, चिखलाकसा, कनेली, चावांरगांव के ग्रामवासियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं आसपास के लगभग 10 ग्रामों के ग्रामवासियों को अप्रत्यक्ष रूप से सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो रही है।
मानपुर के अंतर्गत 3 करोड़ 7 लाख 27 हजार रुपए की लागत से टोहे से परालझरी मार्ग का निर्माण किया गया है। जिसकी लंबाई 5.55 किमी है तथा पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य किया गया है।
इस मार्ग के निर्माण होने से ग्राम टोहे, घोटिया, परालझरी के ग्रामवासियों को प्रत्यक्ष एवं आसपास के लगभग 25 ग्रामों के ग्रामवासियों को अप्रत्यक्ष रूप से सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो रही है। यह मार्ग जिला राजनांदगांव को कांकेर जिला से जोड़ता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मार्ग निर्माण से क्षेत्र के ग्रामवासियों को ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय आने-जाने में सुविधा हो रही है, जो क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक किया 19575 वैक्सीनेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को संस्कारधानी में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन में 341 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अब तक 19 हजार 575 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
शासन से नगर निगम के लिए प्राप्त 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से अब तक 2001 कैम्प लगाया गया, कैम्प में कुल 168992 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 151073 मरीजों को फ्री में दवा वितरण किया गया एवं 34715 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। एमएमयू मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन वार्डों मेें जाकर कोरोना का टीकाकरण भी कर रही है। अब तक 19 हजार 5 सौ 75 लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चारो मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से वार्डों एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में दिन तथा तिथि के अनुसार जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन का महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित पार्षदों द्वारा वार्डों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी लेकर वार्डवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोरोना टीकाकरण करने प्रोत्साहित किया जाता है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 20 जुलाई को गौरीनगर में 50 वैक्सीनेशन, लक्ष्मीनगर में 40 वैक्सीनेशन तथा राजीव नगर में 11 वैक्सीनेशन, वेसलियन स्कूल में 150 वैक्सीनेशन, दिग्विजय कॉलेज में 90 वैक्सीनेशन किया गया। इस प्रकार चारो मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से बुधवार को 341 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
राजनांदगांव, 21 जुलाई। जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैइक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के मुद्दे छाए रहे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किसानों को खाद की उपलधता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ली। साथ ही 353 गांव को बीमा का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। बैइक में जिला पंचायत सदस्यों ने वर्मी कम्पोस्ट खाद को लेकर नाराजगी जाहिर करते वर्मी कम्पोस्ट के लैब टेस्टिंंग कराने कहा। इधर बैठक में ही खाद की कमीको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा आपित्त दर्ज कराया गया। शिक्षा विभाग आरटीई के तहत पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को प्राइवेट स्कूल द्वारा किसी भी रूप में फीस नहीं वसूली की जाए, इस बात का विशेष ध्यान देने अधिकारियो को निर्देशित किया गया एवं छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की । भवनविहीन शालाओ के लिए नवीन भवन हेतु प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया गया।
खाद की कालाबाजारी पर हो सख्त कार्रवाई
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि जिलेभर में किसानों को सोसायटियो से खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है। जिसके कारण किसानों को महंगे दामों पर बाजार से खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को समय में खाद उपलब्ध कराने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, भारत वर्मा, लीलाराम भोजवानी, इंदुमती साहू, राजेश श्यामक, घम्मन साहू, विप्लव साहू, प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, अरुण यादव, जागृति यदु, प्रियंका ताम्रकार, हर्षिता स्वामी बघेल, रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति यदु, कांति भंडारी, बिरेन्द्र मसीहा, प्रतिक्षा भंडारी, कुमारीबाई जुरेशिया, लगुनराम चन्द्रवंशी, दिनेश शाह मंडावी, किरण वैष्णव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थिति रही।
सामान्य सभा को अग्रेषित, सदन में होगा निर्णय, विकास कार्यों की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में बुधवार को महापौर परिषद की बैठक महापौर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डों में विकास कार्यों की अनुशंसा सहित पुराना बस स्टैंड में व्यवसायिक परिसर निर्माण, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य पिछडा वर्ग के सर्वेक्षण के अलावा रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण जांच समिति के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पर अनुशंसा कर सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। इसके अलावा पैनी पसारी योजनांतर्गत चबूतरा आबंटन, यातायात नगर के भूखंडों एवं मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर के दुकानों का शासन द्वारा निर्धारित दर पर दुकानों का प्रीमियम एवं किराया निर्धारण के साथ-साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने प्राप्त आवेदनों में पात्र आवेदनों तथा अन्य पिछडा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया।
बैठक में रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण की जांच करने सामान्य सभा में लिए गए निर्णय अनुसार जांच समिति के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट की अनुशंसा कर अंतिम निर्णय के लिए सामान्य सभा की ओर अग्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि सिंधी कालोनी प्राथमिक शाला का नाम मांग अनुसार वीर शहीद हेमू कल्याणी प्राथमिक शाला किए जाने की अनुशंसा की गयी। नवीन राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत पौनी पसारी योजना के तहत निर्मित चबूतरा का विधिवत आबंटन की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा यातायात नगर के भूखंडों एवं मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर की दुकानों का प्रीमियम एवं किराया निर्धारण शासन के संशोधित दर अनुसार किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। नगरीय निकाय के दुकानों के आबंटन पर आबंटन पर वार्षिक किराया एवं नामांतरण शुल्क शासन स्वीकृत दर पर निर्धारण करने की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा नजूल भूमि आबंटन तथा निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके, कामना सिंह यादव, संजय ठाकुर, दीपक अग्रवाल, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कोसरिया यादव समाज की बैठक आगामी 27 जुलाई को क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन बसंतपुर में बैठक रखी गई है। कोसरिया यादव समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि बैठक में नगर कोसरिया समाज राजनांदगांव द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने व संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में कोसरिया यादव समाज के संरक्षक, गौटियागण, युवा मंडल, महिला मंडल व वार्डों के सामाजिक सदस्यों के साथ-साथ छग राज्य सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सांसद संतोष पांडे के बयान पर पलटवार करते कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति एवं अव्यवस्था के कारण दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। जिससे जनता आर्थिक बोझ से दब रही है। उसकी चिंता कर प्रधानमंत्री से मिलकर महंगाई कम कराने प्रयास करें, तब प्रदेश की चिंता करें।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन दिनचर्या की उपयोगी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ा रहे हैं। आज दैनिक उपयोगी चीजे तेल, शक्कर, राशन के साथ-साथ गैस 1000 रुएए से उपर होकर, डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए से उपर होकर आसमान को छू रहे हैं। खाद की किल्लत हो रही है और तो और अब खाद्य सामग्रियों में भी जीएसटी लगाकर मुंह का निवाला छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिसका जनता के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इसकी चिंता किए बिना सांसद संतोष पाण्डे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सांसद पहले जनता का हितैषी बन केन्द्र सरकार से महंगाई कम कराकर जनता को राहत दे, फिर प्रदेश की चिंता करें।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के हित में अनके निर्णय लिए हैं। किसानों का कर्ज माफ किया, न्याय योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई, जनता को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क उपचार, मितान योजना के माध्यम से घर बैठे जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना जैसी सुविधा जनता को सीधा लाभ हो रहा है।
उन्होंने सांसद पाण्डे से कहा कि वे प्रदेश सरकार की चिंता न करें। इस सरकार में सब एकजुट होकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। वे केन्द्र की हठधर्मिता सरकार की चिंता करें, जिन्होंने लोगो का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है और सिर्फ छापामार कार्रवाई कर बढ़ती महंगाई से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता जानती है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
मेयर ने विभाग प्रमुखों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुधवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शामिल थे।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने अमृत मिशन के शेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने, इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, जहां नया नल कनेक्शन लग चुका है वहां पानी न बहे और यह कार्य वार्ड नं. एक से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड पार्षद से कार्य प्रमाणित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप लाईन विस्तार के कारण जहां-जहां गड्ढे हैं,उसे तुरंत फिलिंग कराएं, ताकि बरसात का पानी न भरे। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करें।
ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस
महापौर ने उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं, जो कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा प्रतिदिन निर्माण कार्यों की मानिटरिंग करें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखा जाए, जिन स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है, उसे शीघ्र प्रारंभ करें। योजना के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें एवं शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें। सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड के पार्षदों से संपर्क कर स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी दें। कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेेकेदारों को नोटिस जारी करें।
हितग्राहियों से मिल रही शिकायत
महापौर देशमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा कि हितग्राहियों के खाते में किस्त की राशि डालना सुनिश्चित करें, क्योंकि इस संबंध में हितग्राहियों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि समय पर किस्त की राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें बरसात में पक्का घर मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जल भरान क्षेत्रों के नाली-नालो की सफाई गैंग लगाकर कराएं। मौसमी बीमारियों को देखते चूना डालना एवं दवा का छिडक़ाव करना सुनिश्चित करें, क्लोरिन टेबलेट का नियमित वितरण करें।
बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव, संजय ठाकुर, दीपक अग्रवाल, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस ने शुरू की संध्या-रात्रि गश्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम विजुअल पुलिसिंग के तहत लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त कर रही है। साथही गुुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को विजुअल पुलिसिंग के तहत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना, चौकी क्षेत्रों में लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त करने निर्देशित किया गया है। साथ ही चलित थाना के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनने व सायबर फ्रॉड अभिव्यक्ति एप, नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने कहा गया। इसी क्रम में ओपी तुमडीबोड पुलिस ग्राम दिवानभेड़ी, ओपी जालबांधा पुलिस ग्राम जालबांधा, ओपी सुरगी पुलिस ग्राम पार्रीखुर्द, थाना खैरागढ़ पुलिस इतवारी बाजार, थाना लालबाग पुलिस जंगलपुर के हाट बाजार स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग एवं चौक-चौराहों पर पाईंट ड्यूटी लगवाई गई है। इसके अलावा विजुअल पुलिसिंग के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 21 जुलाई। पंडरिया के चोखापाठ स्थित जंगल में स्थित कुंड से हमेशा अविरल धारा निकलता रहता है। यहां हर वर्ष किसानों द्वारा पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी पंडरिया के कृषकों ने अरज खोदरा के नाम से प्रसिद्ध चोखापाट में हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की।
मिली जानकारी के अनुसार इस छोटे से कुंड में सालभर पानी रहता है। इसी कुंड से जंगली, जीव-जंतु पानी पीते हैं। पंडरिया के कृषक पीढ़ी दर पीढ़ी पूर्वजों की इस परंपरा का निर्वहन करते पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। हर वर्ष इसे लोग त्योहार मान चोखापाट की पूजा में शामिल होने जाते हैं और प्रकृति की इस मनमोहक दृश्य को देखकर आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं। पूजा कार्यकम में लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, राजेद्र महाराज, अनिल नामदेव, कचारु झारिया, संतोष कलार, अशोक पटेल, जेटू साहू, गजराज यादव, दिनेश यादव, जितेंद्र साहू, मन्नू यादव, रामकुमार साहू, टूमन साहू, लच्छु सोनी, लक्की नामदेव, कपिल मानिकपुरी, दिनेश श्रीवास, राजकुमार पटेल एवं अन्य नगरवासी शामिल थे।
विधायक छन्नी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 21 जुलाई। विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अधिकरियों से कहा कि ईमानदारी से काम करने और सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने से ही शासन की छवि में निखार आएगा। विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों से टीम भावना से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बैठक में काम के प्रति लापरवाह नजर आए अधिकारियों को फटकार लगाई तो बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को शाबासी दी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया शामिल थी।
खुज्जी विधायक साहू ने मंगलवार को जनपद पंचायत सभागृह में अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने वन टू वन सभी विभागंो के योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
बैठक में विधायक साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा जर्जर स्कूल भवन की जानकारी लेकर बीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बीएमओ को संक्रामक बीमारियों से निपटने अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयों व सुविधाओं की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक ने पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा का मजदूरी भुगतान में कहीं कोई कोताही न बरती जाए।
बैठक में सीईओ बीपी चुरेन्द्र, तहसीलदार प्रीति लारोकर, बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे, बीईओ एसके धींवर सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। बैठक का संचालन सीईओ भानुप्राताप चुरेन्द एवं आभार ज्ञापन विधायक छन्नी चंदू साहू द्वारा किया गया।
गंडई, 21 जुलाई। ग्राम उदयपुर में ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से 61 फीट ऊंचे स्तंभ का निर्माण करवाया गया। इसका अनावरण विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अनावरण के लिए ग्राम के प्रत्येक घर से सहयोग लेकर राशि एकत्रित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वेदी पूजन व ध्वज पूजन तथा रामधुनी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व गांव को 3001 भगवा ध्वज व तोरण से सजाया गया। इसके साथ ही ग्राम बाजार अतरिया से उदयपुर के लिए डीजे की धुन में श्रीराम के जयकारों के साथ बाइक रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आकाश शर्मा, विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव अनिमेष सिंह द्वारा किया गया। रामभक्तों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ भगवान ध्वज लेकर बाईक रैली से अतिथियों का स्वागत करते उदयपुर पहुंचे, जहां बाजे-गाजे व आतिशबाजी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
सभापति गुलशन तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में ऐतिहासिक 61 फीट का भगवा स्तंभ में भगवा ध्वज का अनावरण हुआ है।। यह संभवत: पूरे राजनांदगांव जिला में सबसे अधिक ऊंचाई पर लहराने वाला ध्वज है। पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ है।
लगातार ग्राम उदयपुर में धार्मिक आयोजन हो रहा है उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भगवा ध्वज का अनावरण किया गया है भविष्य में श्री राम मंदिर बनाने की भी योजना बन रही हैए
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को ग्राम वासियों के तत्वाधान में क्षेत्रवासियों के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
रोज शाम और रात को गश्त कर रहे हैं जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। छुईखदान के व्यापारिक क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है। बीते कुछ दिनों से जवान व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों में भी सुरक्षा मुहैया पर जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में प्रतिदिन शाम ढलते ही दुकानों में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध में भी व्यापारियों को सतर्क कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने हर शाम व्यापारिक इलाकों में जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं, वहीं चौक-चौराहों में अनावश्यक भीड़ हटाने और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने निर्देश दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में छुईखदान पुलिस लगातार दुकानों में अचानक दबिश दे रही है। टीआई ने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़े कई मामलों की जानकारी दी, ताकि अपरिचित लोगों की हरकत को लेकर सभी सतर्क रहें।
गौरतलब है कि छुईख्दान के बस्ती में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित है। जिसमें सराफा-कपड़ा, किराना के अलावा अन्य प्रतिष्ठित दुकानों में खरीददारी के लिए लोग पहुंचते हैं।
पुलिस एहतियात बरतते हुए पूरे कस्बे में सुरक्षा बंदोबस्त पर विशेष ध्यान दे रही है। शहर के बाहर संचालित पेट्रोल पंपों में भी पुलिस जवानों की नजरें जमी हुई है। थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने पर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत हो।
एसपी ठाकुर ने नक्सल क्षेत्रों के अफसरों के संग की बैठक
राजनांदगांव, 21 जुलाई। नक्सल शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस सीमा पर तगड़ी गश्त करेगी। नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने और हिंसक उपद्रव के रोकथाम को लेकर बुधवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के एसडीओपी और थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में एसपी ने एहतियात बरतते नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग करने पर जोर दिया।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बैठक में बरसात के मौसम में नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों से सतत् समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों की बैठक ली।
बैठक में एसपी द्वारा थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों को आपसी समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान में बढ़-चढकऱ कार्य करने निर्देशित किया गया। एसपी ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियें द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हिदायत दी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अंतर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार संयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कंपनी कमांडर उपस्थित थे।
एसपी ठाकुर ने नक्सल क्षेत्रों के अफसरों के संग की बैठक
राजनांदगांव, 21 जुलाई। नक्सल शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस सीमा पर तगड़ी गश्त करेगी। नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने और हिंसक उपद्रव के रोकथाम को लेकर बुधवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के एसडीओपी और थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में एसपी ने एहतियात बरतते नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग करने पर जोर दिया।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बैठक में बरसात के मौसम में नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों से सतत् समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों की बैठक ली।
बैठक में एसपी द्वारा थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों को आपसी समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान में बढ़-चढकऱ कार्य करने निर्देशित किया गया। एसपी ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियें द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हिदायत दी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अंतर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार संयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कंपनी कमांडर उपस्थित थे।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, हत्या-रेप के आधार पर भी जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/डोंगरगढ़, 21 जुलाई। डोंगरगढ़ के केंन्द्रीय विद्यालय की एक छात्रा का शव नक्सल क्षेत्र घोटिया के नजदीक बांध में मिलने का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ शहर से लगे एक गांव की रहने वाली उक्त छात्रा दो दिन से लापता थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 13 वर्षीय एक बालिका 19 जुलाई से लापता थी। स्कूल से घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता कोदेखते हुए तत्काल छात्रा की खोजबीन शुरू की और 20 जुलाई की शाम को घोटिया क्षेत्र के चंगोरा बांध में शव मिलने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया और उसके बाद पीएम के लिए भेज दिया।
सूत्रों का कहना है कि डोंगरगढ़ पुलिस ने सीसी टीवी में छात्रा को एक युवक के साथ बाइक में जाते कैद किया है। हालांकि स्पष्ट रूप से युवक की पहचान नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने हत्या और रेप होने की आशंका के आधार पर भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि बालिका जिस युवक के साथ बाइक में सवार होकर गई, उसके साथ कुछ और युवक के शामिल होने की आशंका है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिसमें नाबालिग भी शामिल है। डोंगरगढ़ के अलावा बालिका के संबंध में पुलिस अन्य इलाकों से भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को डोंगरगढ़ और ढ़ारा के बीच सीसीटीवी में बालिका के निश्चिंत भाव में मोटर साइकिल में जाते देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि परिचित के साथ ही बालिका मोटर साइकिल में सवार हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना की असल वजह का खुलासा होने की संभावना है।