छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। रिहायशी कॉलोनी रिद्धी-सिद्धी के बाशिंदों ने रास्ता सुधारने की मांग को लेकर गुलाब का फूल दिया। साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
पार्षद गगन आईच के नेतृत्व में रिद्धी-सिद्धी कालोनी के लोगों ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नाम प्रशासनिक अधिकारी को गुलाब का फूल और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी से मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग तक तत्काल सडक़ निर्माण की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड नं. 45 के अंतर्गत रिद्धी-सिद्धी कालोनीवासियों को प्रारंभ से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनी का निर्माण जरूर हुआ है, लेकिन रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी मुख्य मार्ग से जुड़ नहीं पाया। पहुंच मार्ग न बनने से कॉलोनीवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मौखिक चर्चा कर कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है। कॉलोनीवासियों ने आग्रह करते कहा कि इस मामले को शीघ्र निराकृत कर सडक़ निर्माण की अनुमति प्रदान कर समस्या से मुक्ति दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कॉलोनी अध्यक्ष रमेश गंगवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।
बेखौफ लहराया तिरंगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। आजादी के मुखर विरोधी रहे नक्सलियों की धाक मदनवाड़ा में बीते जमाने की बात हो गई। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का मौका इस बार बेहद ही खास रहा। नक्सलियों की तूती बोलती इस इलाके में तिरंगा जहां शान से लहराया। वहीं आजादी के जश्न के मुबारक अवसर पर मदनवाड़ा खेलों के रोमांच में डूबा रहा। मदनवाड़ा में नक्सलियों की पकड़ लगातार पुलिस की सख्ती के चलते कमजोर हो रही है। मदनवाड़ा का नाम सुनकर नक्सलियों के खौफ से लोग सहम जाते थे, अब पुलिस ने पूरे इलाके को नक्सलियों के चंगुल से लगभग मुक्त कर दिया है।
75वीं आजादी के जश्न में दिनभर थाना परिसर के अलावा गांवों में खेलों का आयोजन किया गया। नक्सलियों की धमक को फीका करते हुए ग्रामीणों ने भी सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाया। मदनवाड़ा के थाना परिसर में एक वक्त नक्सलियों की शहीद स्मारक हुआ करती थी। पुलिस ने नक्सलियों से चुनौती लेते हुए शहीद स्मारक को तोडक़र एक नए थाना का निर्माण किया। मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व और दूसरे आयोजनों में नक्सली हमेशा खलल पैदा करते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस और जनता के बीच गांवों में तालमेल बढऩे के साथ जागरूकता भी लोगों में बढ़ी है। राष्ट्र के समग्र विकास में ग्रामीण अपनी भूमिका को बखूबी समझने लगे हैं। लिहाजा शिक्षा और दूसरी बुनियादी जरूरतों के लिए ग्रामीणों ने नक्सलियों से दूरी बना ली है।
नक्सल विचारधारा को राष्ट्र विरोधी गतिविधि होने का आभास अब ग्रामीणों को हो चुका है। इस बीच मदनवाड़ा में पुलिस अफसरों और पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी ने संयुक्त ध्वजारोहण किया। दोनों फोर्स देशभक्ति से ओतप्रोत होकर इलाके को नक्सल भय से दूर ले जाने में भी कामयाब हुए हैं। थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि काफी समय बाद राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ-साथ ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा आयोजित खेलों के प्रति अपनी रूचि जाहिर की है। इसे नक्सल विचारधारा का सटीक जवाब माना जा सकता है। मदनवाड़ा के अलावा दूसरे गांव में भी पुलिस की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मौजूदगी के चलते राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया।
सामुदायिक पुलिसिंग से पुलिस-ग्रामीण रिश्ते हुए मजबूत
सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये मदनवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों के बीच अपनी गहरी पैठ बना ली है। ग्रामीणों के जीवनस्तर को ऊंचा करने के अलावा उनकी आवश्यकता को समझते हुए सामुदायिक पुलिसिंग से फोर्स और जनता के आपसी रिश्ते मजबूत हुए हैं। पुलिस को देखकर राह बदलने वाले ग्रामीण अब उनके साथ न सिर्फ प्रत्यक्ष रूप से रूबरू हो रहे हैं, बल्कि अपनी दुख-तकलीफों को भी साझा कर रहे हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के साथ-साथ मदनवाड़ा में शिक्षा की तकनीकी क्रांति का भी आगाज हुआ है। पुलिस की मदद से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के ज्ञान से दक्ष किया जा रहा है। वहीं महिलाओं और युवतियों को भी शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ घरेलू कामकाज के गुर सिखाए जा रहे हैं।
पार्टी नेताओं ने साधा भूपेश सरकार पर निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। बिजली के बढ़े दाम और दुरूस्थ इलाकों में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने एक दिनी धरना प्रदर्शन करते भूपेश सरकार पर निशाना साधा। भाजपा नेताओं का आरोप है कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कई तरह के वादे कर दिए गए हैं। बिजली बिल को लेकर सरकार ने लुभावने वादे किए, लेकिन बिल वसूली में राहत लोगों को नहीं मिल रही है।
भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाती रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से करने में सरकार नाकाम रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई है। बिजली बिल हाफ होने का वादा कर हजार रुपए से अधिक बिल पर राहत नहीं मिल रही है। भाजपाईयों का कहना है कि अघोषित कटौती के कारण किसानी कार्य भी प्रभावित हुआ है। किसानों को सिंचाई के लिए जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पंप भी खराब हो रहे हैं। किसानों को चौतरफा आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। भाजपा का कहना है कि गंगाजल लेकर कई तरह के वादे किए गए, जबकि सत्तारूढ़ होने के बाद कांग्रेस ने किसान बेरोजगार, मजदूर, युवा और अन्य वर्गों को राहत देने में असफल रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि हर मोर्चे पर भूपेश सरकार नाकाम रही है।
प्रदर्शन में खुबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, मधुसूदन यादव, शशिकांत द्विवेदी, किशुन यदु, भरत वर्मा, रमेश पटेल, पवन मेश्राम समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। जिले के मानपुर-मोहला को पृथक जिला बनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ऐसी घोषणा होते ही मानपुर-मोहला क्षेत्र में खुशी की लहर चल पड़ी। उत्साही एक-दूसरे को बधाई देने लगे तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आभार जताया गया। इसी दौरान राजगामी संपदा न्यास की ओर से भी मानपुर-मोहला क्षेत्र के लोगों को बधाई देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया है।
राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा है कि मानपुर-मोहला क्षेत्र को नया जिला की सौगात मिलना नि:संदेह किसी उत्सव से कम नहीं है। मानपुर-मोहला के साथ ही अन्य तीन नए जिले की घोषणा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी सोच एक बार फिर परिलक्षित हुई है। मानपुर-मोहला को नया जिला बनाए जाने से इस क्षेत्र के विकास में अब और तेजी आएगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी सुलभ-आसान हो जाएगा। मानपुर-मोहला क्षेत्र को नया जिला बनाने की घोषणा करने के लिए राजगामी संपदा न्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त करता है।
निगम की तालाबंदी के विरोध में 13 परिवार का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। शहर के मोहड़ वार्ड में संचालित महिला बुनकर के भवन को निगम द्वारा ताला लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को दर्जनभर महिला बुनकर बच्चों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई। दोपहर बाद स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने फ्लाई ओवर के नीचे मोहड़ में संचालित अन्नपूर्णा बुनकर समिति की महिलाएं नगर निगम द्वारा तालाबंदी किए जाने से नाराज होकर प्रदर्शन में बैठ गई।
बताया जा रहा है कि नगर निगम ने अवैध रूप से भवन पर कब्जा किए जाने पर तालाबंदी की कार्रवाई की है। जबकि महिला बुनकरों का दावा है कि पूर्व महापौर मधुसूदन यादव ने भवन के लिए प्रशासकीय राशि स्वीकृत की है। ऐसे में भवन को अवैध करार देना पूरी तरह से बेबुनियाद है। बताया जा रहा है कि 13 परिवार के लोगों का बुनकरी के जरिये भरण-पोषण होता है। इस संंबंध में ललिता बंजारे और रेणुका साहू ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा अकारण ही ताला लगा दिया गया है। ऐसे में अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अन्य महिला बुनकरों का कहना है कि इस मामले का निराकरण नहीं होने तक धरना दिया जाएगा। इस बीच महात्मा गांधी की जयकार करते हुए चरखा से बुनकरी करते हुए बच्चों के संग महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कोरोनाकाल में हालत पस्त हो गई है। निगम के द्वारा तालाबंदी करने से उनका जीवन संघर्ष भरा हो गया है।
जिला निर्माण का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। वनांचल अंबागढ़ चौकी में मोहला-मानपुर जिला में शामिल किए जाने का विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। नागरिकों की मांग है कि सरकार मोहला-मानपुर के अंबागढ़ चौकी को पूर्ण जिले का दर्जा दे।
बताया जा रहा है कि लगातार आंदोलन की रूपरेखा बनाते हुए नागरिक स्वमेव सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहला-मानपुर को जिला बनाए जाने की एक ओर खुशी रही, लेकिन अंबागढ़ चौकी इस निर्णय से नाराज होकर आंदोलन की राह पर निकल गया। बताया जा रहा है कि पहले दिन स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी। अब शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी को जिला बनाए जाने की मांग पर क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू भी रजामंद हैं। उन्होंने भी सरकार के निर्णय को लेकर आंदोलनरत बाशिंदों के साथ धरना दिया था। आंदोलन को अलग-अलग व्यापारिक, गैर व्यापारिक संगठनों के अलावा दीगर संघों ने भी समर्थन दिया है।
चेम्बर ऑफ कामर्स के द्वारा भी आंदोलन को वाजिब ठहराया गया है। इस बीच दूसरे दिन आंदोलन को तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति में अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग मोहला-मानपुर से जुडऩा नहीं चाहते। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यवहारिक रूप से यह फैसला गलत है। अंबागढ़ चौकी शहर की आबादी भी दूसरे ब्लॉकों की तुलना में अधिक है। वहीं प्रशासकीय कामकाज के लिए भी स्थिति मोहला-मानपुर की तुलना में बेहतर है।
बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी के लोग अब आंदोलन करने पर आमादा है। सरकार पर फैसला बदलने का दबाव बढ़ाते हुए राजनीतिक दल के लोग भी एकजुट हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता आंदोलन को उचित ठहराते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
छुरिया पहुंची विरोध की आंच
अंबागढ़ चौकी के बाद अब छुरिया में भी विरोध की आंच पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर जिले में खुज्जी विधानसभा को शामिल किए जाने की चर्चा छिड़ते ही छुरिया के लोग भी सरकार के निर्णय के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि खुज्जी विधानसभा का प्रशासकीय मुख्यालय छुरिया है। ऐसे में स्थानीय लोगों को राजनांदगांव जिले में ही रहने का निर्णय उचित लग रहा है। छुरिया से राजनांदगांव की दूरी 50 किमी है। जबकि अंदरूनी रास्तों से सफर तय करने पर मोहला की दूरी लगभग 50 किमी होगी, लेकिन व्यापारिक कामकाज के कारण राजनांदगांव से आवाजाही करने में छुरिया के लोगों को आसानी होगी। वहीं अस्पताल तथा अन्य निजी कामकाज के लिए भी राजनांदगांव बेहतर विकल्प है।
राजनांदगांव, 17 अगस्त। ग्राम बांधाबाजार के जयस्तंभ चौक में राजगामी संपदा सदस्य एवं अध्यक्ष जिला लघु वनोपज सह संघ राजनंादगांव रमेश खंडेलवाल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने संबोधित करते ग्राम की समस्त लोगों के लिए स्वस्थ एवं स्वच्छता तथा सरकार की विशेष योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के तहत गौठान की महत्ता पर जोर देते कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ही एक ऐसा सरकार है जो पूरे विश्व का पहला राज्य है, जो 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी कर रही है। जिससे गौठानों में गांव की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रही है। गौठानों में वर्मी खाद, गोबर से अगरबत्ती, दीया, गमला एवं लकड़ी बनाई जा रही है। जिससे पूरे राज्य के पशु पालक, किसान, मजदूर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरपंच कीर्ति मंडावी, पूर्व सरपंच रामचंद्र नेताम, महेन्द्र शर्मा, दाऊ हरिचरण दास, संदीप मेश्राम, देवीकिशन गुप्ता, ग्राम के समस्त पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।
राजनांदगांव, 17 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7.45 बजे ध्वजारोहण विद्यालय के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, निदेशक अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, नरेन्द्र जैन, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व गणमान्य अतिथियों ने शहीद-स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कोरोना प्रोटाकाल का पूर्णत: पालन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने जाने माने कवि कुमार विश्वास की कविता है नमन उनको, जो देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं। सुनाकर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। शिक्षिका नम्रता व स्मिता ने गीत गाया। शिक्षकों ने सामुहिक नृत्य व सामुहिक गीत की प्रस्तुति दी। एकल प्रस्तुतियों में शांतनु वैष्णव, अक्षय केहरी, सैमुअल जार्ज, प्रवीण राजन ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत किया। इसी तरह खेल शिक्षक राजेन्द्र तिवारी के निर्देशन में शिक्षकों द्वारा टोकियो ओलम्पिक में भारतीय महिला हॉकी के प्रदर्शन को नृत्य-नाटिका को रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन गीत सारे जहाँ से अच्छा से हुआ। कार्यक्रम का संचालन सतवीर कौर एवं जसप्रीत कौर ने किया।
राजनांदगांव, 17 अगस्त। जानी-मानी संस्था इंटैबकेंपस केयर द्वारा गत् दिनों राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय स्कूलों में व्यावसायिक नैतिकता पढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा राजनांदगांव कक्षा 11वीं कामर्स की छात्रा अनीशा अली ने अपनी शाला का प्रतिनिधित्व किया। सभी राज्यों के जाने-माने विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपने-अपनेे विचार प्रस्तुत किए। अनीशा अली ने भी बड़ी ही बेबाकी से अपने विचाारों को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक नैतिकता एवं एक अच्छे उद्यमकर्ता के गुणों को बताना था। इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों में आत्म विश्वास को बढ़ाता है । यह जानकारी संस्था की प्राचार्य पूनम तिवारी ने दी।
अंबागढ़ चौकी, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ नगर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। कोविड-19 कोरोना प्रोटोकाल के चलते किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन पर्व को लेकर नगर में उत्साह रखा। शासकीय, अद्र्धशासकीय एवं निजी कार्यालयों में परंपरानुरूप ध्वजारोहण हुआ। स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद छुट्टी दे दी गई। नगर एवं वनांचल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कई स्थानों में विविध कार्यक्रम हुए।
समारोह के अवसर पर नगर के गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, भारत माता चौक, डॉ. आम्बेडकर चौक, लाल भीष्मदेव शाह चौक में स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जबकि राजस्व, सिविल कोर्ट, लोक निर्माण, जल संसाधन, पीएचई, कृषि जनपद पंचायत, नगर पंचायत में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मोहला-मानपुर तीन लाख की आबादी का जिला, नए नक्शे में सिमटा दिखेगा नांदगांव
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 17 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। राजनंादगांव जिले से अलग होकर मोहला-मानपुर को नए जिले का दर्जा देने से नए प्रशासनिक नक्शे में राजनांदगांव सिमटा नजर आएगा। करीब ढ़ाई दशक में यह तीसरा मौका है, जब सरकारों ने राजनांदगांव जिले के हिस्से को तोडक़र नया जिला बनाया था।
1998 में कवर्धा को नया जिला घोषित किया गया था। 1973 में दुर्ग से पृथक होकर राजनांदगांव को पूर्ण जिले का दर्जा दिया गया था। लगभग 25 साल तक साथ रहे कवर्धा को 1998 में नया जिला बनाकर राजनांदगांव से अलग किया गया। वहीं एक बार फिर तकरीबन 23 साल बाद फिर से नांदगांव के एकमात्र आदिवासी विधानसभा मोहला-मानपुर को पूर्ण जिले का दर्जा दिया गया है। मोहला-मानपुर की प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समुदाय की बड़ी तादाद के कारण एक विशिष्ट पहचान है। नक्सली उथल-पुथल से समूचे देश में मोहला-मानपुर को अति संवेदनशील इलाका माना जाता है। नक्सलियों की करीब एक दशक पहले तूती बोलती थी। अब फोर्स के बढ़ते दखल के कारण नक्सलियों की जमीनी पकड़ कमजोर हो गई है।
बताया जा रहा है कि घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों की वजह से विकास की धारा से यह इलाका हमेशा पिछड़ेपन का दंश झेलता रहा है। मोहला-मानपुर को 2008 में नए परिसीमन में विधानसभा का दर्जा मिला। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव मुख्यालय से मोहला-मानपुर के औंधी का सरहदी सीमा करीब 150 किमी दूर है। ऐसे में प्रशासनिक और निजी कामकाज के लिए क्षेत्र के लोगों लंबी दूरी तय करना पड़ता था।
मोहला-मानपुर के अभी भी कई अंदरूनी हिस्से विकास से अछूते हैं। अंबागढ़ चौकी के बाद से औंधी तक घनघोर जंगल इस इलाके की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। मोहला-मानपुर को जिला बनाने की परिकल्पना काफी समय से की जा रही थी। राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जिला निर्माण की हमेशा चर्चा रही। आखिरकार मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर को राजनांदगांव से पृथक कर नया राजस्व जिला घोषित किया है।
पुलिस महकमे की प्रशासनिक सेटअप पहले से ही नया जिला बनाने की ओर इशारा करती रही है। मानपुर में जिस तरह से एएसपी से लेकर एसडीओपी से लेकर घोर नक्सल इलाकों में ताबड़तोड़ थाना बनाए गए, उससे इस बात का बल मिला कि देर-सवेर यह क्षेत्र नए जिले के रूप में अस्तित्व में आएगा। बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर में प्रचुर मात्रा में गौण खनिज से लेकर बेशकीमती इमरती लकडिय़ों की भरमार है। पानाबरस का जंगल सागौन से लदा हुआ है।
इस जंगल की वन विभाग से परे पानाबरस निगम निगरानी कर रहा है। कौड़ीकसा के बाद से पानाबरस का जंगल अपनी हरियाली बिखेर रहा है। हर साल जंगल से बेशकीमती लकडिय़ों की निगरानी से सरकार को मुनाफा हो रहा है। समूचे मोहला-मानपुर क्षेत्र की आबादी लगभग 3 लाख के आसपास है। बताया जा रहा है कि छोटे जिले का निर्माण करने के पीछे सरकार का मकसद है कि अंतिम व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहे। राज्य के नक्शे में मोहला-मानपुर का जिले के रूप में नाम अंकित होते ही यहां एक निजी प्रशासनिक मशीनरी काम करेगी। सीमा को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर के साथ चौकी का नाम भी जोड़ा गया है। यानी मोहला-मानपुर और चौकी के रूप में यह जिला प्रशासनिक नक्शे में नजर आएगा।
नक्सल आतंक भी बनी नए जिला की वजह
मोहला-मानपुर सालों से नक्सलियों के चंगुल में रहा है। नक्सल आतंक के कारण भी विकास की धारा बह नहीं पाई। अफसर नक्सल दहशत का हवाला देकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन में हमेशा अड़चने पैदा करते रहे। नक्सली भी मुखर होकर फोर्स और आम लोगों को निशाना बनाकर अपना दबदबा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। 12 जुलाई 2009 की तत्कालीन एसपी विनोद चौबे समेत 29 जवानों की शहादत की घटना के बाद से मोहला-मानपुर वैश्विक मानचित्र में आ गया। इस घटना के बाद नक्सलियों को घेरने का अभियान शुरू हुआ। पुलिस लगभग इलाके को नक्सलियों के गिरफ्त से मुक्त करने के बेहद नजदीक है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की दखल को पुलिस ने लड़ाई के दौरान कमजोर कर दिया है। अब जिला बनने के बाद नक्सल आतंक से मुक्त होने की उम्मीद बढ़ी है।
संघर्ष करती जनता के साथ मैं हमेशा रहूंगी खड़ी-छन्नी
खुज्जी विधायक छन्नी साहू मोहला-मानपुर जिले में चौकी को शामिल किए जाने के बाद सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे जनता के प्रदर्शन में बराबर की भागीदार बन रही है। उनका मत है कि क्षेत्र की जनता उनके लिए सर्वोपरि है। सरकार से उनका कोई विरोध नहंी है। वह इस बात का पूरजोर वकालत कर रही है कि खुज्जी विधानसभा के बाशिंदों की लड़ाई में शामिल होना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए वह जनता के साथ खड़े होकर राज्य सरकार से फैसले पर पुर्नविचार करने की गुहार लगा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह पूरी बात रखेंगी। उनका कहना है कि खुज्जी विधानसभा को राजनांदगांव जिले का ही हिस्सा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक रूप से मोहला-मानपुर जिले में शामिल किए जाने का फैसला ठीक नहीं है। उनका यहां तक कहना है कि इस गलती के कारण इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। श्रीमती साहू पर अपने ही सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर के बजाय अंबागढ़ चौकी को जिले का दर्जा दिया जाना भौगोलिक और प्रशासनिक कारणों से एक अच्छा निर्णय बन सकता है। इसी मुद्दे पर विधायक का रूख कड़ा हो गया है।
शादी की 25वीं वर्षगांठ पर दंपत्ति को दिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दलित नेता, बस्तर संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के पवन मेश्राम के निवास में पहुंचकर उन्हें शादी की 25वीं वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनाएं देते आशीर्वाद दिया।
सोमवार देर शाम अचानक पूर्व मुख्यमंत्री का एकाएक श्री मेश्राम को वैवाहिक जीवन के 25वीं वर्षगांठ की बधाई देने घर पहुंचे। इसके अलावा गैर राजनीतिक दलों के लोगों ने मेश्राम दंपत्ति को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने पवन मेश्राम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके घर पहुंचकर उनको खुले दिल से आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अलावा डॉ. सिंह ने मेश्राम के पिता और परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
इससे पूर्व दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला महामंत्री सचिन बघेल, दिनेश गांधी, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, वरिष्ठ नेता चंद्रिका डड़सेना, पूर्व विधायक संजीव शाह, हरविंदर एस. मंगे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रकाश चौरडिया, चीकू जैन, सुरेन्दर सिंह बन्नोआना, टिंकू कक्कड़, प्रिंस कक्कड़, मोंटी भाटिया, सुनील ठाकुर, मोनू भंडारी, विकास कौशिक, विक्की भाटिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह समेत पेटी ग्रुप के राजू वैष्णव, प्रमोद अब्राहम, राजेन्द्र यादव सहित तमाम सदस्यों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रभारी मंत्री भगत ने फहराया तिरंगा, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। जश्न ए आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नए जिले की सौगात से उत्साह दोगुना हो गया। देश की आजादी के पर्व पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तिरंगा फहराते हुए मोहला-मानपुर को नए जिला बनाए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का स्वागत करते कहा कि राजनांदगांव का हिस्सा रहा मोहला-मानपुर प्रशासनिक मानचित्र में एक अलग जिला का दर्जा लेकर विकास के नए आयाम तय करेगा। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री श्री भगत ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मंत्री भगत ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स तथा विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।
इस अवसर पर धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, हेमा देशमुख, विवेक वासनिक, पदम कोठारी, लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण शामिल हुए।
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें यह स्वाधीनता देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के असीम त्याग एवं बलिदान से मिली है और हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं। कलेक्टर सिन्हा ने स्वाधीनता दिवस पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
भारतमाता चौक में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता चौक में जिला सराफा एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ठेठवार पारा निवासी हरखचंद सोनी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रनगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि हरखचंद का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। साथ ही वरिष्ठजनों कुशालचंद बैद, राणुलाल सोनी, इंदुराव पवार, रिखब देशलहरा, उमेशचंद कोठारी पारस सोनी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज बैद एवं आभार प्रदर्शन शिव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बालू भंसाली, ज्ञानचंद नवलखा, कमलेश बैद, अशोक सोनी, संतोष सोनी, मनोज गोलछा, राजकुमार बैद, दीपक नवलखा, राजु भंसाली, मुन्ना नाहटा, मनोज कोटडिया, संतोष डाकलिया, नरेन्द्र नाहटा, गणेश ओस्तवाल, राहुल बैद, धीरज बैद सहित जिला सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।
मेयर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हरिनारायण पप्पू धकेता, किशुन यदु, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, हफीज खान, अजीत जैन उपस्थित थे। महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
टाऊनहाल में आयोजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह की पहल पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को शाल, श्रीफल मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर मोहारा फिल्टर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। दोनों जगह अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझकर अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें, तभी हमारे निगम का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
गौरीनगर स्कूल में ध्वजारोहण
शा.पूर्व मा.शाला एवं प्रा.शाला गौरीनगर वार्ड नं.13 के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में समद खान, नूरजहां खान, प्रगति लाल, कविता रगड़े, पूजा गावंडे, कल्पना, महेश सोनी, अखिल शर्मा, मनोज साहू, सतीष लाल, नरेन्द्र सुलाखे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मुकेश मोजेश, अभिमन्यु मिश्रा, नागेश्वर बंजारे, अशोक शर्मा, बंशी साहू, पुन्नु यादव, प्रवीण सिंह ठाकुर, राजू राजपूत, महेश यादव, यशवंत मारवाडे, निर्मला यादव, शीला दुबे सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
शीतला मंदिर में ध्वजारोहण
गौरीनगर स्थित शीतला मंदिर चौक में पार्षद समद खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हफीज खान, कम्मूबाई, सतीष लाल, नरेन्द्र सुलाखे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मुकेश मोजेश, अभिमन्यू मिश्रा, नागेश्वर बंजारे, अशोक शर्मा, बंशी साहू, पुन्नु यादव, प्रवीण सिंह ठाकुर, राजू राजपुत, महेश यादव, यशवंत मारवाडे, निर्मला यादव, शीला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 16 अगस्त। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है।
इसी कड़ी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 अगस्त को वार्ड नं. 1 के लिए साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नं. 2 हेतु लोधी भवन व वार्ड नं. 4 हेतु पंचायत भवन नया ढाबा, 18 अगस्त को वार्ड नं. 3 व 8 हेतु मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन एवं 20 अगस्त को वार्ड नं. 5 हेतु शीतला मंदिर चिखली, वार्ड नं. 6 हेतु चिखली स्कूल व वार्ड नं. 10 हेतु शिव मंदिर शांति नगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते नगर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
राजनांदगांव, 16 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में जिला स्तरीय परिवाद समिति का गठन किया है। जिसकी अध्यक्ष समाजसेवी माया शर्मा और सचिव रेणु प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग है।सभी निजी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ रोकने के लिए आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए एक सप्ताह का समय संस्थानों को दिया गया है। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग एवं श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक प्राईवेट सेक्टर के संगठन एवं संस्थान में इस अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। अधिनियम की धारा 4 के अनुसार ऐसे सभी कार्यस्थल पर जहां 10 या 10 से अधिक श्रमिक नियोजित हो वहां नियोजक द्वारा आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा। आंतरिक परिवाद समिति में 1 पीठासीन अधिकारी जो कार्यस्थल पर ज्येष्ठ स्तर की महिला कर्मचारी होगी। कर्मचारियों में से कम से कम 2 सदस्य महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध हो। 1 सदस्य महिलाओं की समस्या के प्रतिबद्ध किसी गैर-सरकारी संगठन एनजीओ से होंगे।
अधिनियम की धारा 6 के अनुसार ऐसे संस्थानों में जहां 10 से कम कर्मचारी होने के कारण परिवाद समिति गठित न की गई हो अथवा परिवाद नियोजक के ही विरूद्ध ही शिकायत हो, तो परिवाद जिला स्तर पर गठित स्थानीय परिवाद समिति को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
अधिनियम की धारा 19 के अनुसार प्रत्येक नियोजक का यह कर्तव्य होगा कि वह कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए। वह आंतरिक समिति के गठन से आदेश और उत्पीडऩ के दंड को ऐसे स्थापन पर प्रदर्शित करेगा, जहां से वह सरलता से दिखाई दे। अधिनियम की धारा 26 के अनुसार कोई नियोजक यदि आंतरिक समिति का गठन करने में विफल रहता है अथवा अधिनियम के किन्हीं नियमों का उल्लंघन करता है तो वह 50 हजार रुपए तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकेगा। कार्यालय श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव द्वारा जिले के सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक संस्थानों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर उपरोक्त अनुसार समिति का गठन कर श्रम पदाधिकारी कार्यालय राजनांदगांव को सूचित करें।
राजनांदगांव, 16 अगस्त। एसपी डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में गत् दिनों एकीकृत सडक़ दुर्घटना डेटाबेस प्रशिक्षण आयोजित कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण भारत में सडक़ दुर्घटना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ते जा रहा है, जिसको दृष्टिगत रखते एकीकृत सडक़ दुर्घटना डेटाबेस परियोजना तैयार किया गया है। जिसमें सडक़ दुर्घटनाओं का कारण ज्ञात किया जाएगा। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के मीटिंग हाल में जिले के थानों से आए प्रधान आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए, जिन्हें डीआरएम अधिकारी अरूण सोनी द्वारा आईआरएडी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में रसायन शास्त्र विषय के लिए निखलेश टेम्बुलकर का चयन किया गया है। इसी तरह जीव विज्ञान विषय में अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए प्रज्ञा हिरानी, छुईखदान स्कूल के लिए दीपिका ध्रुर्वे, छुरिया स्कूल के लिए मोनिका साहू, मोहला स्कूल के लिए इंदू चंद्रा, डोंगरगांव स्कूल के लिए अशीता यादव, छुरिया स्कूल के लिए शिव कुमार मंडावी, आरती शर्मा व निराली वासनिक, छुईखदान स्कूल के लिए वमिका फिरदास, आचल धु्रर्वे का चयन किया गया है।
इस प्रकार भौतिक शास्त्र विषय में डोंगरगांव स्कूल के लिए रणविजय देवांगन, मानपुर स्कूल के लिए ज्योति साहू, मोहला स्कूल चेतना, अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए राजेश कुमार देवांगन का चयन किया गया है। संस्कृति विषय में गंडई स्कूल मनीज दास, डोंगरगढ़ स्कूल निरंजना ठाकुर, छुरिया स्कूल रामदयाल, अंबागढ़ चौकी स्कूल योदेश्वर कुमार लोधी, मानपुर स्कूल शिवकुमार साहू, डोंगरगढ़ स्कूल जयकुमार, छुरिया/अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए तरून कुमार देवांगन का चयन किया गया है। सामाजिक विज्ञान विषय में छुरिया स्कूल किशोर कुमार परघनिया, डोंगरगांव स्कूल स्मृति महानंद, डोंगरगढ़ स्कूल पूजा देवी सिन्हा तथा अंग्रेजी विषय में डोंगरगांव स्कूल श्रृष्टि शर्मा, गंडई स्कूल समिता दास, छुईखदान स्कूल वर्षा सोनी, छुरिया स्कूल रूपाली बुरानड़े, मोहला स्कूल पूजा मिश्रा, डोंगरगढ़ स्कूल श्रृष्टि दीक्षित व उषा मैत्री, अंबागढ़ चौकी स्कूल बिना राठौर, चौकी/मोहला स्कूल अर्जुन साहू व मोनिका वैष्णव, डोंगरगांव स्कूल शालिनी वैष्णव, श्रद्धा गजभिये, विनिता साहू का चयन किया गया है।
वाणिज्य विषय में मोहला स्कूल पीडी निक्केय, डोंगरगढ़ स्कूल इशिता चंद्रा, छुरिया स्कूल ईशा वर्मा, गंडई स्कूल के लिए जसवीर सिंह, डोंरगगढ़ स्कूल के लिए गुरदीप कौर भाटिया व करिश्मा साहू का चयन किया गया है।
ढाई लाख की लागत से भवन का निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोंगरगांव में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नए भवन का लोकार्पण किया।
मंत्री भगत ने कहा कि डोंगरगांव में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हम किसान हैं और छत्तीसगढ़ की पहचान खेती-किसानी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ तथा नए जिले व नए तहसीलों की घोषणा की है। जिससे विकास कार्यों की गति बढ़ी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय उपस्थित थे।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव निवासियों के लिए सौभाग्य है। स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां के नागरिक उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर लाभ लेगें। मुख्यमंत्री बघेल ने मोहला-मानपुर को नए जिला और नए तहसील निर्माण की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित भवन के भू-तल में पंजीयन-पूछताछ डेस्क, मितानीन हेल्प डेस्क, फार्मेसी कक्ष, लेबर रूम, बाह्यरोगी कक्ष, नवजात देखभाल कक्ष, पोस्ट लेबर रूम, नवजीवन स्वागत कक्ष, प्री लेबर रूम, नर्स ड्यूटी कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, आयुष्मान पंजीयन एवं कियोस्क शाखा, बाह्य रोग ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी, सेम्पल कलेक्शन कक्ष, पैथोलॉजी लैब, ड्रेसिंग रूम, माईनर ओटी, केजुअलटी वार्ड बनाया गया है। वही प्रथम तल में पुरूष वार्ड, आपरेशन थियेटर, नर्सिंग स्टेशन, महिला वार्ड, डॉक्टर चेजिंग रूम, नर्स चेजिंग रूम, प्री ओटी कक्ष, स्क्रब कक्ष, आटोक्लेव कक्ष, पोस्ट ओटी कक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर धनेश पाटिला, टीकेश साहू, हीरा निषाद, सुयश नाहटा, ललित लोढा एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण के विरोध में गत् दिनों भाजयुमो के आह्वान जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में धर्म जागरण पदयात्रा महावीर चौक से प्रारंभ की गई। इसमें युवाओं का जत्था जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, भारत माता चौक, हमालपारा, गुडाखू लाइन, जूनीहटरी सहित शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया। साथ ही भाजयुमो के युवा धर्मांतरण के विरोध में गगनचुंबी नारों के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में सभा का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खुबचंद पारख, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, वरिष्ठ किसान नेता अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रोती ने सभा को संबोधित किया। सभी ने बताया कि लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस ने हमेशा से ही हिंदुओं की एकता को तोडऩे का काम किया है। धर्मांतरण के जरिये समाज को खंडित कर राजसत्ता को उपभोग करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवर्ष में राष्ट्रीयता की अलख जगा रहे है तथा कांग्रेस धर्मांतरण के नाम पर राष्ट्रद्रोह कर रही है। सभी ने बरसते पानी में भीगते कार्यकर्ताओं के पदयात्रा को ऐतिहासिक बताते युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार व कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में लगातार धर्मांतरण हो रहे हैं। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस सत्ता के अहंकार में डर, भय, प्रलोभन को आधार बनाकर अलोकतांत्रिक कृत्य कर रही है। कांग्रेस अगर जल्द ही धर्मांतरण पर रोक व भटके हुए लोगों को राष्ट्रांतरण में परिवर्तित करने कार्रवाई नहीं करती तो सरकार भाजयुमो के आक्रोश का सामना करने तैयार रहे। आभार प्रदर्शन उत्तर मंडल महामंत्री ऋषिदेव चौधरी ने किया।
इस अवसर पर तरूण लहरवानी, कमल सोनी, गोलू सूर्यवंशी, अनुराग चौरसिया, समीर श्रीवास्तव,प्रशांत गुप्ता, गगन आईच, नोमेश वर्मा, गोविंद देवांगन, आशीष डोंगरे, देवाशीष झा, डिकेश साहू, आकाश चोपड़ा, नीरज यादव, पिंटू वर्मा, आयाश सिंह बोनी, अमनदिप भाटिया, सुमन मालू व अन्य लोग शामिल थे।
तीन दिन बंद का आह्वान, विरोध में टायर फूंके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। मोहला-मानपुर को जिले का दर्जा दिए जाने के फैसले के विरोध में अंबागढ़ चौकी शहर में प्रशासन और नागरिकों के बीच तनाव बढ़ गया है। सालों से अंबागढ़ चौकी को जिला का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे नागरिकों का आरोप है कि सरकार ने वनांचल के बाशिंदों का हक छीना है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में नया जिला बनाने की घोषणा करते मोहला-मानपुर को नया जिला घोषित किया है। जैसे ही अंबागढ़ चौकी के लोगों को सरकार की घोषणा की खबर लगी, उसके बाद विरोध स्वरूप शहरभर में नारेबाजी और मामूली आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई। देश की आजादी के जश्न मनाने को छोडक़र नागरिकों का गुस्सा उबाल मारने लगा।
अंबागढ़ चौकी को जिला का दर्जा दिलाने के लिए जिला निर्माण समिति भी सालों से आवाज उठाती रही है। बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी के बाशिंदे करीब डेढ़ दशक पहले नए परिसीमन में अंबागढ़ चौकी को विधानसभा क्षेत्र से विलुप्त किए जाने का दर्द आज भी झेल रहे हैं। 2008 में अंबागढ़ चौकी के बजाय मोहला-मानपुर को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया। नए परिसीमन के बाद अंबागढ़ चौकी को खुज्जी विधानसभा में सम्मिलित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि लगातार प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर अंबागढ़ चौकी की अनदेखी किए जाने को लेकर लोग पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकारों से नाराज रहे हैं। ऐसे में मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने के निर्णय ने नागरिकों के जख्म को तरोताजा कर दिया है। इस बीच अंबागढ़ चौकी को जिला का दर्जा दिलाने के लिए लोग अड़ गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के रूप दोपहर के बाद नागरिकों ने एक साथ शहरभर में सरकार के विरोध में मोर्चा निकाले। वहीं टायर जलाकर आगजनी की घटना हुई। हालांकि तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है। पुलिस लाइन के अलावा आसपास के थानों से अतिरिक्त बल अंबागढ़ चौकी शहर में तैनात किया गया है।
इस संबंध में एसडीओपी घनश्याम कामडे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि नागरिकों द्वारा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कियाजा रहा है। हालात कल की तुलना में आज सामान्य है। इधर शहर के नागरिकों ने तीन दिन का इलाके में बंद का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू पर लोगों ने दबाव बढ़ाते सरकार से मोहला-मानपुर को जिला का दर्जा देने के फैसले पर पुर्नविचार करने मध्यथा करने की मांग की है। इधर मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए एक बड़ी सौगात मान रहे हैं। जिला निर्माण के मामले में सत्तारूढ़ कांग्रेस के दोनों विधायकों में अलग-अलग मतभेद भी उभरकर सामने आया है।
चिचोला में छुरिया क्षेत्र के दर्जनों ने दो घंटे किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। लो-वोल्टेज की बढ़ती समस्या से परेशान छुरिया क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों बाशिंदों ने सोमवार को नेशनल हाईवे में जमकर प्रदर्शन किया। छुरिया के वन पट्टी क्षेत्र के कई गांव के लोग महीनों से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी के चलते नाराजगी स्वरूप चिचोला में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के चक्काजाम करते ही हाईवे की दोनों दिशाओं पर आवाजाही ठप हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से छुरिया इलाके के अंदरूनी गांव के लोग चक्काजाम करने के लिए बैठकें कर रहे थे। ग्राम प्रमुखों ने इस मामले में चक्काजाम करने का निर्णय लिया था। हालांकि पुलिस को चक्काजाम की भनक लग चुकी थी। पुलिस अफसरों ने कई प्रमुखों को थाना में तलब किया था।
बताया जा रहा है कि लो-वोल्टेज से न सिर्फ घरों की रौशनी प्रभावित हो रही है, बल्कि सिंचाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण पंप नहीं चल रहे हैं। वहीं पंपों में तकनीकी खराबियां भी लो-वोल्टेज से पैदा हो रही है। इसी कारण विद्युत विभाग की उदासीनता और प्रशासन के खिलाफ में आज सैकड़ों ग्र्रामीणों ने हाईवे में धावा बोल दिया। करीब 2 से 3 घंटे नेशनल हाईवे की यातायात बाधित रही। बताया जा रहा है कि हाईवे जाम करने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर चर्चा हुई। फिलहाल जल्द ही लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
आरोपियों को न्यायालय में किया पेश
राजनांदगांव, 16 अगस्त। अवैध एवं चोरी के कबाड़ को राजधानी ले जाने के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में डोंगरगांव पुलिस टीम को मुखबीर से 13 अगस्त को सूचना मिली कि अवैध एवं चोरी के कबाड़ को एक ट्रक में भरकर रायपुर ले जाया जा रहा है। सूचना पर टीम बताए जगह की ओर पहुंचकर नाकाबंदी की। पुलिस ने ट्रक को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इमाम अली 30 साल गुंडरदेही डोंगरगांव एवं दूसरा व्यक्ति रासिद अली 24 साल मटिया रोड डोंगरगांव होना बताए। कबाड़ सामान के बारे में पूछताछ एवं वैध कागजात पेश करने पर कागजात नहीं होना बताया। उक्त सामान चोरी से संबंधित संदिग्ध पाए जाने से ट्रक एवं कबाड़ सामान कीमती लगभग 10 लाख रुपए को पुलिस ने कब्जा में लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में धारा 41(14) जाफौध 379 भादवि के तहत कार्रवाई करते आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
मानपुर, गातापार और मोहगांव थाना प्रभारी होंगे सम्मानित
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। राजनांदगांव जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात तीन पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए वीरता पदक से नवाजने का ऐलान किया है। मानपुर थाना में पदस्थ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण केंवट और गातापार तथा मोहगांव थाना प्रभारी क्रमश: जितेन्द्र डहरिया और दिनेश पुरैना को वीरता पदक दिए जाने की घोषणा हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों अफसरों को नक्सल क्षेत्र में अदम्य साहस के बूते सफलताएं अर्जित करने और बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के लिए यह सम्मान मिला है। बताया जा रहा है कि उनके सराहनीय कार्यों के लिए वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। केंवट पूर्व में भी वीरता पदक से सम्मानित हुए हैं। वहीं डहरिया और पुरैना के लिए यह पहला मौका है जब वीरता पदक से वह सम्मानित होंगे। बताया जा रहा है कि वीरता पदक विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। लक्ष्मण मानपुर थाना प्रभारी से पूर्व गातापार में भी पदस्थ रहे हैं। वहीं 2012 बैच के उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया नक्सलग्रस्त गातापार की जवाबदारी सम्हाल रहे हैं। मोहगांव थाना भी नक्सल प्रभावित है। थाना प्रभारी पुरैना को नक्सली क्षेत्र में कार्य करने के लिए वीरता पदक देने का ऐलान किया गया है। पुलिस महकमे में तीनों अफसरों को सम्मान मिलने से खुशी की लहर है। दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी डी. श्रवण, एएसपीद्वय प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई समेत अन्य पुलिस अफसरों ने तीनों को बधाई दी है।
कोरोना की पाबंदी हटने से खुलकर मनाएंगे त्यौहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। देश की आजादी के 75वीं सालगिरह को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारी करते प्रशासन ने स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में अंतिम रिहर्सल किया। कल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत तिरंगा फहराएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना पाबंदी के हटते ही इस वर्ष जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस पर्व को सार्वजनिक रूप से मनाने लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।
इस बीच स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कल रविवार को शान से तिरंगा लहराते हुए आम और खास लोग तिरंगा को सलामी देंगे। इसके बाद पुलिस विभाग के अलग-अलग विंगों द्वारा मार्चपास्ट की जाएगी। वहीं शुक्रवार को समारोह का रिहर्सल म्युनिसिपल स्कूल मैदान में किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।
निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केंद्रीय कार्यालय टाउन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं व अधिकरियों व कर्मचारियों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।
युगांतर में लहराएगा तिरंगा
युगांतर पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण विद्यालय के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, युगांतर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी, निदेशकगण, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस दौरान कोरोना प्रोटाकाल का पूर्णत: पालन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के प्रति कत्र्तव्य को याद दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति आवश्यक कत्र्तव्य को जरूर करना चाहिए।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
मुख्य समारोह म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था की है। महावीर चौक की ओर आने वाले आमजन के वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग दिया जाएगा। महावीर चौक से गुरूनानक चौक से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया जा सकेगा। इसी प्रकार गुरूनानक चौक तरफ आने वाले वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे पार्क कर पैदल मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह मानव मंदिर तथा जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन नगर निगम पार्किंग स्कूल मैदान में वाहन खड़ी कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। स्कूल बसों तथा अन्य बसों के लिए स्टेटस्कूल मैदान में पार्किंग निर्धारित किया गया है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी महावीर चौक प्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे तथा शासकीय वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्क किया जाएगा।
मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
भारी वाहनों को नगर के मध्य से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन बायपास मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह खैरागढ़ की ओर जाने एवं आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन इंदामरा, सुकुलदैहान, ठेलकाडीह तथा गठुला से भेड़ीकला, सोमनी मार्ग का उपयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यात्री बसों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। दुर्ग की ओर जाने एवं आने वालेे वाहन बल्देवबाग, स्टेशन चौक होकर नए बस स्टैंड आना-जाना कर सकेंगे। खैरागढ़ मार्ग की यात्री बसे बल्देवबाग होकर आवागमन कर सकेंगे।
संचालक-मैनेजर पर मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। सोमनी स्थित थ्री स्टॉर होटल ब्लीस इंटरनेशनल में लंबे समय से अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्काबार का पुलिस ने दबिश देकर भंडाफोड किया है। बताया जा रहा है कि होटल में अवैध शराब और जुआ चलाए जाने की भी जानकारी पुलिस तक पहुंच रही थी। पुलिस की एक टीम ने गुरुवार देर शाम को होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ युवक-युवतियों को प्रतिबंधित फ्लेवर का तंबाकूयुक्त हुक्का परोसते गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के होटल के आड़ में हुक्काबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक पीला रंग का कांच का बड़ा हुक्का पाट, काले रंग का चीलम, एक नग भूरा व काला रंग का पाईप एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को बरामद किया है।
पुलिस ने अवैध हुक्काबार संचालित करने के मामले में होटल संचालक आशुतोष जायसवाल और मैनेजर हुमेन्द्र रहंगडाले के विरूद्ध कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि हुक्काबार संचालन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में होटल प्रबंधन नाकाम रहा। लंबे समय से होटल में कई अवैध कारोबार संचालन को लेकर जानकारी सामने आती रही है।