मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने कलेक्टर ने दिलाया भरोसा
जिला प्रशासन निजी अस्पताल में हुए खर्च को पीडि़त परिवार को वापस दिलायेगा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 11 फरवरी। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम कुल्हाड़ीघाट में गत दिवस विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की एक महिला एवं बच्चे की प्रसव के दौरान अभनपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रशासन द्वारा इस घटना के तत्काल बाद संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को तथ्यामक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीडि़त परिवार के घर जाकर त्वरित आर्थिक सहायता दी गई। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 50 हजार रूपये का चेक अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर मृतिका के पति धनसाय सोरी को दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है। उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। साथ ही प्रशासन द्वारा अभनपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुए खर्च को भी वापस करवाया जाएगा।
बुधवार को ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी सूरज कुमार साहू एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि गर्भवती के दौरान मृतिका का नियमित स्वास्थ्य चेकअप महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा था। उन्हें प्रसव पीड़ा के पश्चात नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा परीक्षण पश्चात उच्च रक्तचाप एवं शिशु के गर्भ में मृत्यु होना पाया गया। तत्पश्चात शासकीय वाहन महतारी वाहन 102 से जिला चिकित्सालय गरियाबंद के लिए रिफर किया गया। जहां जांच उपरांत उच्च संस्था मेकाहारा रायपुर में त्वरित उपचार हेतु रिफर किया गया, लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा निजी अस्पताल में ले जाने के अनुरोध पर उन्हें अभनपुर स्थित सोनी एण्ड कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ज्ञात है कि मृतिका चन्द्रवती सोरी ग्राम कुल्हाड़ीघाट के बल्दीबाई की नाती बहू थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा के तत्वाधान में स्थानीय विश्राम गृह छुरा में 8 फरवरी को महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत के अन्नदाता अपनी खेती, जीवन और आजीविका एवं वर्तमान और भविष्य को बचाए रखने के लिए ऐतिहासिक तौर पर विगत 2 माह से अधिक लंबे समय से नई दिल्ली की विभिन्न सीमाओं के साथ-साथ देश के लगभग सभी राज्यों में केंद्र की मोदी सरकार से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत मोदी सरकार अपने मु_ी भर पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इन काले कानूनों को लागू करने और पारित करने के बाद से कांग्रेस पार्टी हमारे अन्नदतों के लिए लड़ाई लडऩे में सबसे आगे रही है। किसान संगठनों के अनुसार अब तक 155 किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने जाने गंवाई है। उक्त मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसान सम्मेलन पदयात्रा आयोजित का निर्णय लिया गया। इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा द्वारा विगत कई दिनों से संघर्षरत शहीद अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और अन्नदाता के समर्थन में एक दिवसीय सम्मेलन एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
सभा को मुख्य रूप सेवादल जिलाध्यक्ष सुघघर मल आड़े, अवध राम साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, प्रहलाद यदु जनपद सदस्य, अब्दुल समद खान रिजवी जिला उपाध्यक्ष, किसान नेता मन्नूलाल चौहान, जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, जिला महामंत्री मक्खू दीक्षित ने संबोधित किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ,नगर पंचायत एल्डरमैन छन्नूलाल सिन्हा को श्रद्धांजलि दिया गया। सभा का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के पश्चात पत्रकार वार्ता भावसिंह साहू जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद द्वारा दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मक्खू दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महिला अध्यक्ष राजकुमारी सोनी, आदिवासी परियोजना मंडल सलाहकार के जिलाध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा ध्रुव, सपना कंसारी, हरीश यादव, सेवादल जिलाध्यक्ष सुघघरमल आड़े, अवध राम साहू, चित्र सेन डडसेना, सलीम मेमन, प्रताप सिंह ठाकुर, ललित कुमार, दिलीप बघेल, मंगलू राम, सुधु राम सिन्हा,राकेश कुमार ध्रुव, प्रेम सिंह ठाकुर, राम सिंह नायक, तिलकराम यादव, मनहरण साहू, धन साय निषाद, चैतराम ध्रुव, जय राम जगत, जगत राम साहू, प्रहलाद यादव, अजेंद्र कमार, सुल्तान खान,नरोत्तम ठाकुर, किशन लाल सिन्हा, संतु राम यादव, धनेश ध्रुव, समारू राम कोसले, गौकरण धृतलहरे, पितांबर, दयाराम नायक, नरेंद्र कुमार सिन्हा, हितेश कुमार ध्रुव, मन्नू लाल चौहान, गौकरण मरकाम, नरेंद्र कुमार बया, कुलेश्वर ध्रुव, संतोष कुमार यादव, रणजीत सिंह ठाकुर, संतोष तारक, रामकृष्ण यादव, आदि सहित कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों , सदस्य सहित ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बूथ के सदस्यों के साथ साथ किसान लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
मैनपुर, 11 फरवरी। तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज राज गोंड समाज मैनपुर का वार्षिक बैठक रखा गया जिसमें वर्षभर के लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, इस दौरान राज गोंड समाज मैनपुर के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर को सर्व सम्मति से चुना गया,।
संरक्षक कैलाश ध्रुव, महामंत्री त्रिनाथ नायक, उपसभापति मोहन धु्रव, सचिव पुर्तिराम नागेश, सह सचिव नरेश धु्रर्वा, कोषाध्यक्ष बलराम नागेश, समाज सेवक रविसिंह ध्रुर्वा एंव महिला अध्यक्ष सोमारी ध्रुव, उपाध्यक्ष हनीता नायक, कोषाध्यक्ष सिरमोतिन ओंटी, सचिव बिलासो ध्रुव को चुना गया।
इस दौरान समाज के लोगो ने समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया, राज गोंड समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि राज गोंड समाज के विकास और उत्थान के लिए समाज के सभी लोगो को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, और समाज में शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देनें की जरूरत है, हमारें संमाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए समाज के सभी पालको को चाहिए कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कराये इसके लिए समाज के द्वारा सहयोग किया जायेगा।
नवापारा-राजिम, 11 फरवरी। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू के जन्म दिवस के अवसर पर नवापारा के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद मंगराज सोनकर एवं वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता ने विधायक निवास जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, श्रीमती हिमानी पटेल, श्रीमती सुलोचना साहू, श्रीमती रुकमणी देवांगन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 फरवरी। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग में स्थित विन्द्रानवागढ़ क्षेत्र 30 गाँव के ग्रामीणों द्वारा पैरी नदी-कसाबाय में लंबित पुल निर्माण को मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे में धरना देकर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। एसडीएम के आश्वासन पर धरना बंद किया।
बुधवार को जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के आगवाई में 50 गाँव के ग्रामीणों ने सैकड़ों किसानों ने दोपहर से नेशनल हाइवे 130 सी पर बिन्द्रानवागढ़ के पास अपने लम्बित मांग पीपरछेड़ी-बिन्द्रानवागढ़ मार्ग पर कसाबाय घाट पैरी नदी पर पुल निर्माण की लम्बे समय से किया जा रहा था, जिस पर विगत चार वर्ष पूर्व सेतु पुल निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका था।
ग्रामीणों द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त पुल निर्माण के लिए आबंटन हो चुका था किंतु विभागीय एजेंसी घोर उदासीनता के चलते पुल निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को जान-जोखिम में डालकर नदी पार करते आ रहे हैं जिससे प्रशासन के प्रति आक्रोशित 50 गाँव के ग्रामीणों ने कल दोपहर बाद 3 बजे तक नेशनल हाइवे जमकर नारेबाजी किए।
ग्रामीण अपनी मांग से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पहले ही अवगत करा चुके है। मांग पूरी नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने बिन्द्रानवागढ़ में नेशनल हाइवे पर जाम कर दिया।
ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठी जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि यह उनकी बहुत पुरानी मांग है। ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद ही ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जिला पंचायत सभापति ने बताया कि पुल नहीं बनने से दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित होते है। पुल नहीं बनने से बारिश के दिनों में आवाजाही बंद हो जाती है।
आम दिनों में भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया गया, मौके पर एसडीएम पहुँचकर ग्रामीणों को समझाई व आश्वासन दिया।
उक्त धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मूलसिंह सोरी, कृष्ण कुमार , किशोर ध्रुव, यशवन्त सोरी, नरेश, अर्जुन सिंह, संतोष कुमार, गणपत पटेल, मानसिंग, छबिराम, सोनजीत सिंह, दयाराम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 फरवरी। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों का प्रथम बैठक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुआ। बैठक में किसान मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। बैठक की शुरुआत में सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय दिया। पदाधिकारियों को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को आने वाले समय में बडे भूमिका के लिए तैयार रहने को कहा तथा आगामी विधानसभा चुनाव में किसान मोर्चा के माध्यम से प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने नवनियुक्त सभी प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा किसभी पदाधिकारियों को किसानों के हक के लिए लडऩा होगा। गांव-गांव में चौपाल लगाकर चर्चा करने पर उन्होंने जोर दिया। संगठन की संरचना पर चर्चा करते हुए प्रदेश के सभी जिलों एवं मंडल में इस माह के अंत तक कार्यकारिणी गठन करने को कहा।
किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के संदर्भ में सभी पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दिया एवं इसे किसानों के हित में बताया किसान मोर्चा के माध्यम से नए कृषि कानून के बारे में गांव-गांव तक किसानों से चर्चा करने को कहा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने भी बैठक को संबोधित किया। इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री द्वारकेश पांडे ने किया। उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 फरवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम परसदा में भक्त राजिम माता जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज गरियाबंद ने किया। ग्रामीण साहू समाज ने अतिथियों का शाल श्रीफल एवं फूल माला से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उनके समाज से होती हैं जिस समाज में हम पैदा हुए हैं सब कुछ उसी समाज की देन हैं। अपनी समाज की इष्ट देवी देवताओं को पूजा हमें प्रत्येक दिन करनीचाहिए। जिससे हमारे परिवार समाज की उन्नति होगी। अध्यक्षता कर रहे भुनेश्वर साहू ने कहा कि अपने अपने बच्चों के जन्म दिन के औसत पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने के दृष्टिकोण से समाज के प्रत्येक वर्ग को सामने आकर अपनी सक्रियता दिखाना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ईश्वरी साहू संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ, सोहनलाल साहू, खोमन साहू संयुक्त सचिव जिला साहू संघ, गोपेश्वरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, रामजी साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र बेलर साहू समाज, सालिक राम साहू संरक्षक, नरेश साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ, किशोर साहू संयोजक राजिम भक्तिन मंदिर समिति, ऊषा साहू उपाध्यक्ष, नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य, कांति निषाद सरपंच, कुलेश्वर साहू, बालिकराम साहू, डेमन साहू, रामप्रसाद साहू, जनक सेन, बिष्णु राम साहू, युवराज साहू, भुनेश्वर साहू, ठाकुर प्रसाद साहू, खुमान सिंह, नारद राम, सुरेश कुमार, बिहारी साहू, पंच राम, लेखु राम, तातु राम, खेवा राम, सोमनाथ एवं ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष व सभी पदाधिकरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 फरवरी। अखिल भारतीय गोंड समाज सर्कल छुरा आश्रित ग्राम मतेरबहरा में वार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें 22 गांवों के लोगों की उपस्थिति में पहले छत्रपति बुढ़ादेव की पूजा-अर्चना की।
मुख्य अतिथि संतन सिंह ठाकुर, अध्यक्षता- सुधेराम ठाकुर (अध्यक्ष- समाज सर्कल छुरा) विशिष्ट अतिथि- गणेश राम फिरण सिंह नेताम, रंजीत ठाकुर, गुलाब सिंह नेताम, दुर्गाराम ठाकुर, रामचंद्र नागेश, रामगोपाल ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कौशल्या ठाकुर, खगेश्वरी, अमेरिका ठाकुर, श्याम बाई नागेश, गुंजा ठाकुर का स्वागत सत्कार किया गया। समाज द्वारा एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, प्रयास में चयनित हुए बच्चों का सम्मान किया गया।
रंजीत ठाकुर ने पुरखा के बारे में विशेष बात समाज को बताया। गणेश राम ठाकुर प्रवक्ता ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। हेम कुमार ठाकुर ने भीमराव अंबेडकर संविधान व पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के संबंध ने विशेष रूप से जल जंगल, नैतिक शिक्षा, परिवारिक संस्कार मोबाइल अपराध, महिला संबंधित क्राइम के संबंध में प्रकाश डाला। गुलाब सिह ठाकुर (अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ) ने गोत्र वंशावली के बारे में युवा युवती व समाज को जागरूक किया, संतन ठाकुर, सुधेराम ठाकुर, कौशिल्या ठाकुर ने भी संबोधित किया।
सर्कल सचिव परसराम सोरी के द्वारा समाज के द्वारा लेखा-जोखा, आय-व्यय की जानकारी समाज को पढक़र बताया गया।
कर्ज लेकर चुकाया अस्पताल का बिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 फरवरी। राजीव गांधी को कंद-मूल खिलाकर पोस्टर लेडी के नाम से मशहूर हुई बल्दी बाई की नाती बहू और बच्चे की प्रसव के दौरान रायपुर जिले के अभनपुर में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। यह महिला विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जनजाति की है। इसके बावजूद परिजनों को कर्ज करके अस्पताल का बिल चुकाना पड़ा। आरोप है कि पीडि़त परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।
गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर से महज 18 किलोमीटर दूर घने जंगलों के अंदर बसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट जहां विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासी निवास करते हैं, और कांग्रेस की पोस्टर लेडी के नाम से मशहूर कुल्हाड़ीघाट निवासी बल्दीबाई को पूरा प्रदेश जानता और पहचानता है। बल्दी बाई की नाती बहू और बच्चे की प्रसव के दौरान अभनपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने अस्पताल में राशनकार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज जमा किए थे मगर उसके बाद भी उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया। परिजनों को तकरीबन 12 घंटे लाश के साथ अस्पताल में गुजारने पड़े। मंगलवार दोपहर 12 बजे परिजनों ने कर्ज लेकर रकम का इंतजाम किया और अस्पताल में इलाज का बिल जमा कराया, तब कही ंजाकर परिजन शव लेकर अपने घर कुल्हाड़ीघाट शाम तक पहुंचे ।
ज्ञात हो कि बल्दीबाई वहीं कमार महिला है जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी को सन् 1985 में कुल्हाड़ीघाट प्रवास के दौरान अपनी झोपड़ी में बिठाकर कंदमूल खिलाये थे, तब से बल्दीबाई कांग्रेस की पोस्टर लेडी के रूप में जानी जाती है, और बल्दी बाई की नाती बहू को 8 फरवरी को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें सबसे पहले मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे जिला अस्पातल रिफर किये जाने की जानकारी मिली थी लेकिन बल्दी बाई की नाती बहू और बच्चें की प्रसव के दौरान मौत हो गई और उन्हें स्वास्थ्य योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया।
मृतका के पति व बल्दी बाई के नाती धनसाय सोरी ने बताया कि उनकी पत्नी चन्द्रबती सोरी को प्रसव के लिए अभनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये थे और इस दौरान उसकी पत्नी चन्द्रबती सोरी (35 वर्ष) और शिशु की मौत हो गई, लेकिन उन्हें शासन के महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिला। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में अभी कर्मचारी नहीं है बताया गया। तब इधर उधर से कर्ज उधारी लेकर मंगलवार को उसकी मृतक पत्नी को लेकर कुल्हाड़ीघाट पहुंचे है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हम विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है लेकिन इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. गजेन्द्र नेगी ने बताया कि सोमवार को बल्दी बाई की नाती बहू चन्द्रबती सोरी को मैनपुर अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी स्थिति बेहद खराब थी इसलिए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था और उन्हें शासन के स्वास्थ्य आयुष्मान योजना का तो लाभ मिलना ही था लेकिन उन लोग कैसे निजी अस्पताल पहुंचे इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है ।
कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो जाती है। और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलना कई सवाल को खड़े करता है और विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगो को मौत होने के बाद कर्ज लेकर लाश को घर तक लाना पडा़। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे।
57 नग चिरान के साथ टै्रक्टर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 फरवरी। वन विभाग ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 नग साल के चिरान, टै्रक्टर को जब्त कर ओडिशा के चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे कक्ष क्रमांक 1242 में सोमवार शाम 5 बजे के आसपास ओडिशा के लकड़ी तस्करों द्वारा टै्रक्टर के माध्यम से लकड़ी तस्करी किए जाने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक गरियाबंद आयुष जैन को दिया गया।
उपनिदेशक आयुष जैन के दिशा-निर्देश पर वन विभाग का अमला सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव के नेतृत्व में वन विभाग का अमला घेराबंदी कर इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिशा सीमा क्षेत्र में टै्रक्टर से भरकर ले जा रहे 57 नग साल लकड़ी के कीमती चिरान को जब्त किया, साथ ही टै्रक्टर को भी जब्त किया गया और ओडिशा के चार आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी। बीती रात नगर के वार्ड 11 में लक्ष्मी राजपूत के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरा घर व घर का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद बुधवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने वार्ड पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के साथ पीडि़त परिवार से मुलाकात की।
नपा अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार का ढांढस बांधते हुए तत्कालिक सहायता पहुंचाई। उन्होंने तत्काल दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और दैनिक उपयोग की जरूरी घरेलु सामाग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा उन्होंने ने तत्काल पीडि़त के मकान मरम्मत कराने और आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए। इस अवसर पर नपा सभापति आसिफ मेमन, सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा और इंजीनियर अश्विनी वर्मा भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी। दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाने हेतु प्रत्येक जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं बना है तथा यूनिक आईडी कार्ड जारी किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं किए है, ऐसे दिव्यांगजनों को इस शिविर से लाभान्वित किया जायेगा। दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज 02 फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र शिविर स्थल में लाना होगा। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच उस क्षेत्र का सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी को दिव्यांगजनो को शिविर स्थल में लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग नरेन्द्र देवांगन ने बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरापदर में 11 फरवरी को, ग्राम पंचायत मैनपुरखुर्द में 12 फरवरी को, जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत सामुदायिक भवन देवभोग में 18 फरवरी को, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा में 22 फरवरी को, जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम पंचायत झाखरपारा में 25 फरवरी को, ग्राम पंचायत सीनापाली में 1 मार्च को, नगर पंचायत राजिम के सांस्कृति भवन में 5 मार्च को, जनपद पंचायत छुरा के ग्राम बोडऱाबांधा में 08 मार्च को, ग्राम सांकरा में 12 मार्च को, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के ग्राम बेलर में 15 मार्च तथा ग्राम कौंदकेरा में 18 मार्च 2021 को शिविर आयोजन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी। नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में मिलकर पूर्व मंत्री का आशीर्वाद लिया ।
मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की घोषणा की। इसमे डॉ.योगीराज माखन को गरियाबंद भाजयुमो का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। घोषणा होने के बाद सीधे डॉ. योगीराज माखन ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करने उनके निवास पहुचें और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें युवा मोर्चा को एकजुट करते हुए मजबूत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ गोहरापदर के मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, महामंत्री तानसिंह मांझी भी मौजूद थे।
थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ के खरता की घटना
मैनपुर, 9 फरवरी। घरेलू विवाद पर छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खरता का है, जहां आरोपी रामदयाल गोड़ 6 फरवरी को छोटे भाई के बेटे की शादी में शामिल होने आया था, जहां समारोह के दौरान घर में विवाद करने लगा। उसके छोटे भाई जेठुराम द्वारा समझाने पर उससे भी वाद विवाद करने लगा। वाद विवाद के दौरान तुम्हें मार दूंगा कहकर चला गया था। रात में वापस अपने छोटे भाई के घर आया, घर में सभी सोये थे। सात फरवरी की तडक़े 5 बजे छोटे भाई को बरामदे में सोते देख एवं पुराने वाद विवाद को लेकर कमरे में रखे कुल्हाड़ी से अपने भाई के सर में प्राण घातक हमला कर फरार हो गया।
परिजनों द्वारा जिला अस्पताल गरियाबंद में ले जाकर भर्ती कराया। प्राथमिक बाद रायपुर भेज दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम में ही उसके घर के पास पकड़ा।
आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पुराने वाद विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से भाई के सर में हमला करना कबूला। कार्रवाई में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि यदुराज ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण ध्रुव आरक्षक सुरेश सबर, चन्द्रशेखर ध्रुव, दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 फरवरी। पालिका ने नदी की सफाई कर 5 ट्रैक्टर कचरा निकाला।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजिम के मंगल भवन में संपन्न हुए राजिम मेला समिति की बैठक में धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने नदी सफाई की मांग रखी थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय विधायक की पहल पर स्थानीय नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी के मार्गदर्शन में परिषद के सफाई कर्मियों एवं राजस्थानी ट्रैक्टरों के माध्यम से नदी की सफाई की गई वहीं वर्षों से जमी हुई गंदगी व अपशिष्ट पदार्थों को नदी से बाहर निकाला गया। नदी के किनारों को समतल किया गया।
ज्ञात हो कि महानदी के संरक्षण के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था महानदी बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा समय-समय पर नदी की साफ -सफाई की जाती रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 फरवरी। ग्राम जौंदा ब्लू ब्रिगेड राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। राज्य में 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक यह जागरूकता सघन रूप से जारी है।
सडक़ सुरक्षा माह के तहत आयोजित इस अभियान में सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद यादव, ब्लू ब्रिगेड जिला प्रभारी डॅा. आरके रजक, उपसरपंच जानीराम तारक, समाजसेवी युगलकिशोर चन्द्राकर, यूथ फार चेंज स्वच्छता दूत राकेश रजक ग्राम छरछेद कसडोल व स्वयंसेवकों की उपस्थिति में रैली जौंदा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर चंपारण जौंदा मुख्य मार्ग पर समाप्त हुई। इस बीच छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों को समझाने का प्रयास किया। ज्ञानचंद यादव ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी अति आवश्यक है। अनजाने में हम किसी भी व्यक्ति से मोटर सायकल लेकर शहर की ओर निकल पड़ते हैं। समस्या तब निर्मित होती है जब किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है। नियमों को नजरअंदाज करने पर हमें खामियाजा एवं मोटी रकम दण्ड स्वरूप चुकाना पड़ता है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने ग्रामीण युवा व राहगीरों को रोककर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हमेशा अपने साथ गाड़ी का कागजात रखें। बिना कारण हार्न का प्रयोग ना करें। सडक़ पर लगे संकेत चिन्हों का विशेष ध्यान रखें। महानगरों में सडक़ पार करते समय सिग्नलों को बराबर देखें। यात्रा के समय कभी भी ओवरटेक ना करें, सदैव एकल मार्ग का प्रयोग करें क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है, जान है तो जहान है। थोड़ी सी भी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है।
स्वच्छता दूत राकेश रजक ने बताया कि हमेशा अपने वाहन व स्वास्थ्य का बीमा जरूर करावें। वाहन नियंत्रित गति से चलायें। 18 वर्ष सेे कम आयु के बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, नशे की हालत में गाड़ी ना चलायें, बड़े वाहनों का प्रयोग करते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करें, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस जागरूकता अभियान में काजल साहू, तारणी साहू, नेहा श्रीवास, डाली देवंागन, गोकुल दास, जितेश कुमार, मृत्युंजय साहू, होमेश्वरी, योगिता, नीलकमल, प्रतीक, ऋषभ, देवव्रत, धनंजय सहित 39 स्वयंसेवकों ने टोली में बंटकर बच्चे, बूढ़े, युवा साथियों व जन जन तक पहुंचायें। उक्त यातायात जागरूकता अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक डॅा. आरके रजक ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा दिये गए निर्देश के बाद गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने सोमवार को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद कलेक्टर एवं अधिकारियों द्वारा मेला स्थल का अवलोकन किया गया
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई मंचीय आयोजन नहीं किए जाएंगे और ना ही आयोजन शासकीय होंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला सीईओ चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा।
इस दौरान 3 स्नान पर्व 27 फरवरी माघी पूर्णिमा, 6 मार्च जानकी जयंती और 11 मार्च महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर होगा। स्नान के लिए स्नान कुंड बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सडक़, बायो शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत राजिम व नयापारा को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि इस बार शासकीय स्टाल नही लगाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते कोई भी स्टेज कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे लेकिन आम जनता और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। राजिम पुन्नी मेला के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं राजिम के अनुविभागीय अधिकारी जी.डी. वाहिले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं अधिकारियों द्वारा मेला स्थल का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।
गरियाबंद, 9 फरवरी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले में कोविड वैक्सीन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा है कि शासकीय विभागों को लक्षित टीकाकरण के अनुरूप वैक्सीन लगाया जाए।
उन्होंने कह कि फ्रंट वर्कर, पुलिस, राजस्व, पंचायतीराज संस्थाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है। उन्हें वैक्सीन लगाकर आम लोगों के लिए संदेश देना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि विभाग प्रमुख इस संबंध में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से समन्वय कर वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करे। आज जिला स्तरीय टास्काफोर्स की बैठक में कलेक्टर द्वारा उक्त निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. नितिन पाटिल, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सीआरपीएफ, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधकारी डॉ. एनआर नवरत्न ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। विभिन्न विभागों के लक्षित 6 हजार 596 लोगों को टीकाकरण किया जाना है। जिसमें से 4 हजार 403 लोगों को टीका लगाया गया है। जो कि टीकाकरण का 67 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 82 स्थानों पर सेंसन लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। कुल फ्रंट लाईन हेल्थ वर्कर अंतर्गत 943 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन के 1371 एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1080 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कलेक्टर ने शेष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानीनों को टीका लगाने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक पहल करते हुए टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक तरफ कई देशों में वैक्सीन की कमी है, वहीं राज्य में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा है। शासन के मंशा के अनुरूप सभी फ्रंट लाईन वर्करों को टीका नि:शुल्क लगाने की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि स्वयं टीकाकरण का दूसरों के लिए मिशाल बने।
बैठक के दौरान जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें नशीली पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसाय पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्य करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स में पंजीकृत दवाईयों का ही विक्रय सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल और अन्य स्थानों पर दवाई के नाम पर नशीली वस्तुओं का विक्रय पर रोक लगाया जाए। उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को ऐसे स्टोर्स का चिन्हांकन कर दबिश देने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 फरवरी। रायपुर जिला ग्रामीण के जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है इसके पीछे यह है कि नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं का नाम लगातार संगठन के प्रदेश व जिला सूची में देखने को मिल रहा है।
जिला कार्य कारिणी में नवापारा मंडल से 12 कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी में लिया गया है जिसमें नंदनी साहू को रायपुर जिला ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं पूर्व पार्षद परदेसी राम साहू जिला मंत्री व अन्नपूर्णा देवांगन नवापारा, शशि ठाकुर पारागांव, नत्थू साहू, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, जनक कंसारी, डॉ फूलजी साहू, राजकुमार कंसारी, अशोक नगवानी, प्रेमलाल साहू को कार्यसमिति सदस्य में दिया गया है और महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी में नवापारा मंडल से साधना सौरज व तनु मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य में लिया गया है।
नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा वरिष्ठ नेताओं एवं शीर्ष नेतृत्व के सभी वरिष्ठ संगठन प्रमुखों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, अखिलेश ठाकुर,योगेंद्र ध्रुव, मालती ध्रुव जनपद सदस्य कमल नारायण साहू, नागेंद्र वर्मा, नवल साहू, मुकुंद मेश्राम, विरेंद्र साहू, भूपेंद्र सोनी, संजय साहू, गुलशन साहू, चेतन साहू, दूजराम साहू, नंदनी साहू, पार्षदगण- प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, मायाराम साहू, रवि साहू, चुम्मन कडरा, दिनेश यादव, धनमती साहू, हर्षा कंसारी, प्रेम लाल साहू, कमलेश कहार , राजेंद्र देवांगन, संतोषी कंसारी, अप्पू सोनकर, मिथलेश साहू, जोगीराम साहू, राजू रजक, मानिकचौरी सरपंच बुध्देश्वर साहू, उप सरपंच हितेश मंडई, नीलकंठ साहू, आशीष गोलछा, गोविंद साहू, कमल नारायण साहू, मनीष देवांगन, पंकज देवांगन, साथ ही नए दायित्व के आए सभी कार्यकर्ताओं को नवापारा मंडल की ओर से बधाई दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा ‘यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत गरियाबंद पुलिस द्वारा किया गया तीन दिवसीय पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाईनल मैच का विजेता टीम. मा गरजई (ऑपरेशन ग्रुप -01) रहा।
विजेता टीम को 10,000 रूपये के साथ ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। उपविजेता टीम को 7000 रूपये के साथ ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट कलेक्टर, एसपी, नगरपालिक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के हाथों पुरुस्कृत किया गया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशा एवं मार्गदर्शन में ‘राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह’ वर्ष 2021 के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में तीन ‘दिवसीय संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन का उद्देश्य यातायात के संबंध में जनजागरूकता फैलाना।
उक्त प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, मीडिया, सी.आर.पी.एफ, पुलिस विभाग के साथ कुल 12 टीमों ने भाग ली। जिसमें नाम, जतमई क्रिकेट टीम, घटनारानी क्रिकेट टीम, भूतेश्वर नाथ क्रिकेट टीम, गरजई क्रिकेट टीम, जिला प्रकशान क्रिकेट टीम, सी.आर.पी.एफ. क्रिकेट टीम, पुलिस लाईन क्रिकेट टीम, दिनांक 8 फरवरी को ‘पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। मैच के दौरान चौके एवं छक्के पर विशेष पुरस्कार रखे गए।
यातायात जनजागरूकता को बढ़ावा हेतु सेल्फी जोन रखा गया । क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गरजई माता (ऑपेशन ग्रुप-01) एवं प्रशासनिक विभाग के बीच खेला गया। फाइनल मैच का विजेता टीम मॉ गरजई (ऑपेरश ग्रुप -01) रहा। जिसे 10,000 रूपये नगद के साथ चमचमाती ट्रॉफी, शील्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। इसी क्रम में उप उपविजेता टीम मो 7000 रूपये के साथ ट्रॉफी, शील्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया खेल के दौरान मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरिज विजेता को हेलमेट से पुरस्कृत किया गया। मैच के दौरान यातायात जागरूकता के लिए लगातार संदेश प्रसारण किया जा रहा था।
यातायात जन जागरूकता ‘पुलिस संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल के मुख्य अतिथि नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर, जिला गरियाबंद के द्वारा अपने उदबोधन में बताया कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
उंन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से आम जन तक यातायात नियमों के संबंध में जनजागरूकता का एक अच्छा माध्यम रहा है।
इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा अपने उदबोधन में विभिन्न विभाग के आए अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधुओं तथा दर्शक दीर्घ को धन्यवाद दिए। साथ ही इस क्रिकेट खेल के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किए और पुलिस विभाग के समस्त जवानों जिन्होंने से इस पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिए उन्हें भी बधाई दिए।
उन्होंने कहा इस खेल के माध्यम से जवानों में उत्साह देखा गया। जो पुलिस विभाग के लिए अच्छी खबर रही। साथ ही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा समस्त अधिकारीगण को पुलिस विभाग की ओर से मोमेंटो दे कर सम्मान किए।
आज के मुख्य अतिथि नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर जिला गरियाबंद, मैच का अध्यक्षता कर रहे भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, चंद्रकात वर्मा जिला पंचायत सीईओ जिला गरियाबंद, जी.आर. चौरसिया एडीएम जिला गरियाबंद, साथ में इस मैच के सहयोगी रहे सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद, संतोष महतो अति. पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, उमेश कुमार राय रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी जिला गरियाबंद तथा इस मैच के दौरान थाना प्रभारी छुरा संतोष भूआर्य, थाना प्रभारी पाण्डुका बसंत बघेल, थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल ,थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर, थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत, उप निरीक्षक चंदन मरकाम, उप निरीक्षक ताराचंद रजक, उप निरीक्षक सुमन लाल पोया , शिवेन्द्र राजपूत स्टेनो, अशोक सूर्यवंशी मुख्य लिपिक के साथ गरियाबंद पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
शासन-प्रशासन के चक्कर काटने मजबूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 फरवरी। तेल नदी सेतु निर्माण को एक दशक बीत गया परंतु सेतु निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। उन किसानों को आज पर्यंत पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया है। जमीन गंवाने वाले किसान आज भी शासन-प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसानों से मिली जानकारी अनुसार मुआवजा के नाम पर अब तक उन्हें केवल एक किश्त दी गई है, उसे भी पांच साल बीत गया। शेष राशि के लिए वे लगातार शासन प्रशासन के चक्कर काटने मजबूर हैं। वहीं मुआवजा की दरकार कर रहे 6 किसानों की तो मौत भी हो चुकी है।
ज्ञात हो कि 12 साल पहले जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग ब्लॉक अंतर्गत तेल नदी में सेतु निर्माण किया गया है। जिसमें अंचल की दो ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द और कुम्हड़ईकला के 28 किसानों की 4.92 हेक्टयर जमीन की अधिग्रहित की गई थी। इसके बदले किसानों को 6232574 रूपए का मुआवजा दिया जाना था। जिसमें ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द के 15 किसानों को 2416614 रूपए तथा ग्राम पंचायम कुम्हड़ईकला के 13 किसानों को 3815960 रूपए का मुआवजा राशि मिलनी थी।
किसानों ने बताया कि मुआवजा के नाम पर उन्हेंं पांच साल पहले केवल कुछ हजार रूपए दिए गए है जिसके बाद से वे शेष राशि या दूसरी किश्त के लिए भी शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे है।
सोमवार को फिर ये किसान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में लंबित राशि की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। जहां किसानों ने कलेक्टर से शेष मुआवाजा राशि दिलाने की मांग की।
यहां पहुंचे किसान सारथी राम नेताम, रामेश्वर पात्र, कुंतोराम, निरादी, सुदुर सहित अन्य किसानों ने बताया कि देवभोग एसडीएम व कलेक्टर को मुआवजा राशि की मांग लेकर कई बार आवेदन कर चुके है।
लोक सुराज अभियान के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से भी मिलकर मुआवजा राशि देने की मांग कर चुके है, परंतु शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता नहीं से ध्यान नहीं देने के चलते वर्षों से पीडि़त है। आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हंै।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के ई पीके आनंद से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मुआवजा प्रकरण की कार्रवाई लंबित है। मामले की अधिक जानकारी एसडीओ से लेनी होगी, उसके बाद ही कुछ बता सकूंगा।
अनुविभागीय अधिकारी अनुप कुमार टोप्पो ने बताया कि प्रकरण भुगतान संबंधी मार्गदर्शन हेतु कलेक्टर से शासन को भेजा गया है। मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कर्मचारियों की कमी, अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण व तस्करी के मामले बढ़े
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मैनपुर, 8 फरवरी। उदंती अभ्यारण्य प्रभारी अफसरों के भरोसे है। यहां कर्मचारियों की कमी के कारण अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण व तस्करी के मामले बढ़े हैं।
ज्ञात हो कि वन व वन्यप्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा 36 साल पहले सन् 1983 में क्षेत्र के बीहड़ जंगल उदंती को अभ्यारण घोषित किया गया था और उदंती अभ्यारण घोषित करने के बाद यहां के जंगल मे वन्यप्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार द्वारा लाखों-करोड़ो रूपये खर्च किया गया है।
उदंती अभ्यारण को पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य के अति दुर्लभ राजकीय पशु वनभैंसों के नाम से जाना जाता है, शासन द्वारा उदंती और सीतानदी अभ्यारण को मिलाकर 20 फरवरी 2009 को उदंती सीतानदी नेशनल टाईगर रिजर्व क्षेत्र बनाया गया है। उदंती अभयारण्य 1842.54 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां राजकीय पशु वनभैंसा के साथ तेन्दुआ, मोर, खरगोश, हिरण सांभर, नीलगाय, लकड़बघा, गौर, सियार, भालू, लंगुर, जंगली कुत्ता, सोनकुत्ता, जंगली सुअर, के साथ अन्य वन्यप्राणी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं, और घने जंगल के साथ उदंती अभ्यारण्य काफी महत्वपूर्ण है लेकिन इतना महत्वपूर्ण जंगल क्षेत्र इन दिनों प्रभारी अधिकारियों के भरोसे संचालित हो रहा है।
उदंती अभ्यारण्य को उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती में बांटा गया है। इन दोनों वन परिक्षेत्रों में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त है, और वन परिक्षेत्र इदागांव तथा तौरेंंगा वन परिक्षेत्र के अधिकारी के द्वारा उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती का प्रभार लेकर इतना महत्वपूर्ण जंगल व वन्य प्राणियो की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाया जा रहा है, विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य में लगभग 22 बीट है लेकिन मात्र 10 बीट गार्डो के भरोंसे 22 बीटों की सुरक्षा किया जा रहा है, लंबे वर्षों से यहां वन कर्मचारियों की कमी बनी हुई है।
पिछले कुछ वर्षो में उदंती अभ्यारण्य के भीतर जंगलों में जमकर अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण के मामले समाने आए हैं, जिस पर वन विभाग ने ही कार्यवाही किया है और तो और यहां वन्य प्राणी भी सुरक्षित नहीं है। वन विभाग द्वारा पिछले दो-तीन वर्षो के भीतर इस क्षेत्र में जिंदा वन्य प्राणियों के तस्करी के मामले सामने आए हंै, तो कई वन्य प्राणियों के खाल व अपराधियों को वन विभाग ने ही कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा है।
गर्मी में आगजनी बढ़ जाती है
उदंती अभ्यारण्य में वन्य प्राणियों के प्यास बुझाने के लिए विभाग के द्वारा तो लगभग 50 से ज्यादा तालाब अभ्यारण्य क्षेत्र के जंगल में खोदाई किया गया है, लेकिन गर्मी के दिनों में अधिकांश तालाबों में पानी सूख जाता है और नदी-नाले-पोखर सूख जाने से वन्य प्राणी गांव के नजदीक तथा नेशनल हाईवे के किनारे आसानी से मंडराते देखे जाते हैं।
साथ ही जंगलो में अवैध शिकार के भी मामले गर्मी के दिनों में ज्यादा आते हैं, और हर वर्ष गर्मी के दिनों में उदंती अभ्यारण्य के जंगल आग के लपटों में समा जाता है जिसके चलते जंगल को जहां भारी नुकसान होता है, वहीं वन्य प्राणियों की सामत आ जाती है, इसलिए गर्मी प्रारंभ होने से पहले विभाग को उदंती अभ्यारण्य के महत्वपूर्ण जंगल में अपनी सारी महत्वपूर्ण तैयारियों को चुस्त दुरूस्थ करने की आवश्यकता है, और उदंती अभ्यारण्य में तालाबों को गर्मी के दिनों में भरने के लिए टयूबवेल खनन किया गया है, उन टयूबवेलों को अभीे से शुरू कर देने से गर्मी के दिनों में पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एसडीओ मनेन्द्र सिदार ने ‘छत्तीसगढ़’ को चर्चा में बताया उदंती अभ्यारण्य में वन्यप्राणियों के प्यास बुझाने के लिए 50 से भी ज्यादा तालाब है और यहां दोनों वन परिक्षेत्र उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती मेंं प्रभारी रेंजर पदस्थ हैं। उन्होंने आगे बताया पर्याप्त बीट गार्ड व अन्य कर्मचारियों की भी कमी बनी हुई है, जिसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भेजा जा चुका है।
केन्द्रीय समिति में भूपेश संरक्षक-ताम्रध्वज अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 का आयोजन माघ पूर्णिमा 27 फ रवरी से महाशिवरात्रि 11 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए विभिन्न अधिसूचनाएं जारी की गई है। जिसमें 52 सदस्यीय केन्द्रीय समिति भी बनाई गई है। महानदी भवन मंत्रालय नया रायपुर से जारी आदेश के मुताबिक समिति के संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अध्यक्ष गृह धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू है। इस केन्द्रीय समिति में विशिष्ठ सदस्य के रूप से स्थानीय तीन वरिष्ठ पत्रकारों को भी शामिल किया गया है।
विशिष्ट सदस्यों में मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद सुनील सोनी, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक अमितेष शुक्ल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू फिंगेश्वर, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू अभनपुर, जनपद अध्यक्ष मगरलोड धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, रेखा-जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, राज महंत रामसुंदर दास पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम, सिरकट्टी आश्रम महाराज गोवर्धन शरण दास, प्रमुख संत विचार साहेब कबीर आश्रम नवापारा, कमल भाई अडिय़ा अध्यक्ष महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य बैठक जी चंपारण, पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, पत्रकार श्याम किशोर शर्मा, पत्रकार लीलाराम साहू, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, आयुक्त रायपुर संभाग, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर, रतीराम साहू, जीत सिंग, रामकुमार गोस्वामी, ताराचंद मेघवानी, बैशाखु राम साहू, लक्ष्मी साहू, कलेक्टर रायपुर/ धमतरी/ गरियाबंद, एसपी रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, डीई विद्युत मंडल सीएसपी डीसीएल नवापारा राजिम/धमतरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, सीएमओ नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा/नगर पंचायत राजिम, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग संभाग 3 रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, सहायक परिवहन आयुक्त रायपुर, खाद्य नियंत्रक रायपुर, एसडीओ वन विभाग राजिम/धमतरी, गिरीश बिस्सा ओएसडी एवं सदस्य सचिव स्थानीय समिति को गठन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 8 फरवरी। रविवार को गंगराजपुर एक बढ़ई के घर पर छापेमारी में एक लाख पछत्तर हजार की कीमती लकड़ी जब्त की गई है।
क्षेत्रभर में वन विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है। मूखबिर सूचना के आधार पर सर्च वारंट निकाल कर स्थानीय वन अमले ने 7 फरवरी को देवभोग के गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर छापेमारी कर भारी तादाद में कीमती सागौन चिरान जब्त किया है।
डीएफओ श्री अग्रवाल और एसडीओ मरावी के निर्देश पर पिछले माहभर से हो रहे छापेमारी में चिह्नांकित ग्रामो में वन अमला पहुँचकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
अब तक 16 सर्च वारंट पर कार्रवाई
वन विभाग के अनुसार एसडीओ वन कार्यालय से अब तक सत्रह सर्च वारंट निकाले गये है जिसमे इंदागाँव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोलह सर्च वारंट देवभोग क्षेत्र के लिये थे और इन्हीं सोलह सर्च वारंट पर वन विभाग ने तकरीबन बीस लाख की कीमती चिरान पर कार्रवाई कर चुकी है।
गंगराजपुर में अब तक की बड़ी कार्रवाई
वन विभाग के इंदागाँव परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी की टीम ने गंगराजपुर में जिस कार्रवाई को किया वो अब की सबसे बड़ी कार्रवाई है इसके पहले गिरसूल में एक लाख नौ हजार, टेमरा में एक लाख अठारह हजार की तो वही सरगीगुडा बंदपारा मे छिहत्तर हजार की चिरान पकड़ाई है। आंकड़ों की माने तो गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर से जब्त 96नग चिरान जो लगभग एक घन मीटर है जिसकी अनुमानित लागत दो लाख की बतायी जा रही है।
छापेमारी टीम में 12 कर्मी शामिल
गंगराजपुर के बडी कार्यवाही के लिये परिक्षेत्र अधिकारी ने बारह कर्मचारियों की एक बडी टीम बनाकर छापेमारी की जिसमे उस क्षेत्र की जानकारी रखने वाले वन परिसर रक्षी धुपकोट एवं घुमरगुडा दिनेश पात्र की सराहनीय भूमिका रही है।
वहीं टीम के साथ डिप्टी रेंजर एडी मुरचुलिया, पदम तिवारी ,तहसील राम नेताम, बिम्बाथर यादव, सहित वन चौकीदार भोलाराम यादव जयधर,सत्यवान ठाकुर, दीपक ठाकुर और वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकार भी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। राजिम में 24 कुण्डीय भव्य विश्व शांति शिव शक्ति महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है। महायज्ञ 11 फरवरी से लोमश ऋषि आश्रम के समीप सिद्धि विनायक आश्रम में शुरू होगा। आश्रम के संचालक तारिणी शक्ति पीठ के गुरुदेव उमेशानंद गिरी महाराज ने बताया कि महायज्ञ का प्रारंभ 11 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा, 14 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
महंत श्री ने बताया कि महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति के लिए किया जा रहा है। जिसमें दूसरे प्रांतों से भी 100 से अधिक साधु संतों के पधारने की उम्मीद है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के भी बड़ी संख्या में सम्मलित होने की उम्मीद महंतश्री ने जताई है। महायज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए महंतश्री ने बताया कि 11 फरवरी को भव्य कलशयात्रा का आयोजन होगा जो आश्रम से शुरू होगी और नवापारा शहर का भ्रमण कर महायज्ञ स्थल पर सम्पन्न होगी। उसके बाद महायज्ञ प्रारंभ होगा। 12 और 13 फरवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक महायज्ञ आयोजित होगा। 14 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने महायज्ञ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के बड़े संख्या में सम्मलित होने की उम्मीद जताई है।