वन मंत्री को जिपं सदस्य ने लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडेल स्थित धान संग्रहण केंद्र में हाथियों के हमले से चौकीदार की मौत एवं क्षेत्र के विभिन्न गाँवों रवेली, पंडरीतराई, कोपरा आदि में फसलों को हाथियों द्वारा पहुँचाये जा रहे नुकसान की मुआवजा राशि प्रदान करने गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश के वन मंत्री को पत्र लिखकर यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने राजस्व विभाग और कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर नुकसान का आंकलन वन विभाग को देने का आग्रह किया। साथ ही विगत दिनों गरियाबंद में हुई जिला पंचायत की सामान्य सभा में जिपं सदस्या ने कुंडेलभांठा धान संग्रहण केंद्र में हाथी के हमले से हुई मौत व बेलर धान उपार्जन केंद्र में हुए नुकसान का मामला उठाते हुए मृतक के आश्रित को वन विभाग में नौकरी प्रदान करने व मुआवजा राशि देने की मांग की थी। उन्होंने वन मंत्री से जिलेवासियों को हाथियों से सुरक्षा व मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कुंडेलभांठा धान संग्रहन केंद्र व नुकसान हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर कहा कि जंगली हाथियों के दल ने यहां जमकर नुकसान पहुंचाया है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर एक्सपर्ट टीम बुलाकर हाथियों को जंगलों की ओर खदेडऩे का आग्रह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च। राजिम माघी पुन्नी मेला के सांस्कृतिक मंच दर्शकों से चारों ओर खचाखच भरा हुआ है। इसके मुख्य कारण छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी का कार्यक्रम का था। प्रारंभ में इनके सहयोगी कलाकारों के द्वारा मंच में गीत के धुन बजाकर समां बांधा।
राजिम मुख्य मंच में सातवें दिन प्रथम कार्यक्रम में पंडवानी गायन की प्रस्तुति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार सुनील सोनी की प्रस्तुति शुरू होते ही दर्शकों की भीड़ होना आरंभ हो गया।
सुनील नाइट्स की पहली प्रस्तुति अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार... से शुरू हुई। ये गीत आज वर्तमान में राजकीय गीत के रूप में प्रस्तुत की जा रही हैं। वा रे मोर पडक़ी मैना तोर कजरैली नैना...की गीत ने दर्शक का मनमोह लिया। पारम्पारिक छत्तीसगढ़ गीत ददरिया जो कि एक प्रेम गीत हैं, लेकिन हमारे हॉं धार्मिक भाव में भी ददरिया गाया जाता है-चूड़ी रे पहिरे... की सामूहिक पारम्पारिक वेशभूषा की प्रस्तुति में दर्शक भाव विभोर हो गए। इस नृत्य ने खूब तालिया बटोरी। बुलंदी की दुनिया को गायकी के क्षेत्र में छूने वाले सुनील सोनी को सुनने महानदी की गोद में हजारों लोग बैठे रहे और सैकड़ों लोगो ने खड़े होकर आनंद लिया। ये वे दौना पान... जैसे ही शुरू हुआ दर्शकों ने तालियों और सीटियों की आवाज से पूरा राजिम क्षेत्र गूंज गया। मॉ-बाप को समर्पित गीत छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गीत छईया भुईया ल छोड़ जवैया तै जाबे कहा रे... की प्रस्तुति ने तो धूम ही मचा दिया। माता-पिता और धरती के प्रति लगाव सभी में होता है। दर्शक बहुत ध्यान मग्न हो गए और पूरे छत्तीसगढ़ महतारी के नारी से पूरा मंच गूंज गया। मुख्यमंच पर एक से बढक़र एक झमाझम प्रस्तुति की कड़ी में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत काने मा बाली अउ गोरा-गोरा गाल सुनकर और नृत्य से दर्शक झूमने पर विवश हो गए। ये दे जिदंगी के नई हे गा ठिकाना... की बहुत मनमोहक प्रस्तुति ने तहलका मचाया और खड़े होकर नाचने लगे। नौ महीना ले कोख मे रख के... झन भुलव मॉं बाप ल... की प्रस्तुति से दर्शक भाव-विभोर हो गए। अपने-अपने माता-पिता के प्रति जोरदार जयकारा लगाये और तालियों की गढग़ढ़हट से स्वागत किए। माटी ल छोड़ी कहॉं जाबे रे संगी माटी के कर्जा ल चुकाना... बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति में सभी डूब गए और जन्म भूमि के प्रति श्रद्धा के भाव का संचार हो गया। मोर संग चलव रे मोर संग चलव न... की प्रस्तुति ने समां बाधे रखा अंत तक दर्शक मुख्यमंच की समीप डटे रहे और कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे। मया होगे रे तोर संग मया होगे न... गीत सुनकर सिटियों की आवाज लगातार आने लगा।
इसी कड़ी में गीत आजा सवरेगी तय हा जिंदगी में मोर.... की शानदार प्रस्तुती ने दिल की धडक़न को तेज कर दिया इस गीत ने खूब तालियॉ बटोरी। कार्यक्रम का संचालन निरंजन साहू, मनोज सेन एवं महेन्द्र पंत द्वारा किया। कलाकारों का सम्मान एसपी भोजराम पटेल, अपर कलेक्टर जेआर चौरासिया, कांग्रेस नेता रतीराम साहू, विकास तिवारी, गिरीश राजानी, सौरभ शर्मा टंकू सोनकर, प्रवीण सोनकर, उत्तम निषाद, रामानंद साहू, साधू निषाद, चेतन सोनकर, चंद्रहास, विनोद सोनकर, अरविंद यदु, राकेश साहू, रानू साहू, हरि साहू, शीतल चौबे आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च। सामूहिक विवाह के दौरान राजिम विधायक और जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के बीच तनातनी ने तूल पकड़ लिया है। कल साहू समाज ने विधायक का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी के दिन महिला एवं बाल विकास द्वारा श्रीराजीवलोचन मंदिर में सामूहिक विवाह के दौरान अधिकारियों द्वारा जब राजिम विधायक अमितेष शुक्ल को आशीर्वचन के लिए बुलाया. तब जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष के बाद जिला पंचायत सदस्यों को आशीर्वचन के लिए बुलाना था। उनकी इस बात को लेकर श्री शुक्ल भडक़ उठे और मंच से ही पुलिस को बुलाकर श्री साहू को बाहर निकालने या गिरफ्तार करने की बात कहने लगे। उनकी इस बातों को साहू समाज ने गंभीरता से लिया और समाज के युवाओं ने पुतला दहन करने की योजना बना डाली।
शुक्रवार को राजिम स्थित पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पर पुतला दहन के लिए साहू युवा प्रकोष्ठ के सदस्य एकत्रित होने लगे, उनको एकत्रित देख चौक पर पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टि से चौक के चारों ओर खड़ी हो गई। पुलिस की नजर चारों ओर पुतला देखने के लिए टिकी हुई थी। वहीं अमितेष समर्थकों को यह कहते हुए सुना गया कि पुतला दहन नहीं हो पायेगा, क्योंकि साहू समाज हमारे साथ है।
युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों सदस्यों ने श्रीशुक्ल का पुतला जलाने की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर रखी थी। मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा चार पुतले तैयार किए गए थे और जहंा से भी मौका मिलेगा, पुतला दहन कर दिया जायेगा। अचानक फिंगेश्वर रोड से आकर चौक से 50 मीटर की दूरी पर पुतला दहन करने लगे। वहां खड़े कुछ अमितेष समर्थकों ने कहा कि पुतला दहन नहीं हो पाया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन युवाओं ने पुतला जलाया मगर वह आधा ही जल पाया था।
अधजले पुतले को लेकर छीनाझपटी
पं. सुंदरलाल शर्मा चौक से 50 मीटर दूर फिंगेश्वर रोड पर साहू युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों लोगों ने जैसे ही पुतला जलाना प्रारंभ किया, पुलिस और युवाओं के बीच छीनाझपटी चलने लगी। यह क्रम लगभग 5 मिनट चला होगा, जब तक पुतला आधा ही जल पाया था कि पुलिस उसे छीनकर ले गई।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पर साहू युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा श्रीशुक्ल के खिलाफ लगभग एक घण्टे नारेबाजी करते रहे और अंत में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पुतला दहन में किशोर साहू, प्रकाश साहू, चेमन साहू, नेपाल साहू, तूकेश साहू, देवेंद्र साहू, सुमन साहू, होरी साहू , लिमन साहू, खोमन साहू, शिव शंकर साहू, वेद प्रकाश साहू, राजू साहू, झामण साहू, झलेंद्र साहू, दिकेश साहू, नेमीचंद साहू, आदित्य साहू, पुरुषोत्तम साहू, सत्येंद्र साहू, आशा साहू, मनोज यादव, टोकेश साहू, तेजसिंह, सुभाम तारक, जितेंद्र साहू, वेदव्यास साहू, किशन साहू, मनोज साहू, रूपेश कुमार, कोमल साहू, गजाधर साहू, पुनाराम साहू, दीपचंद, लीलाराम, भागवत, नेमीचंद, उत्तम साहू, हीरालाल, तुकेश साहू, यश कुमार, निक्कू नरेश साहू, सलिक, पप्पू साहू, आशाराम, इंद्रजीत साहू, हृदय साहू, रेखरम साहू, नेमण साहू, लोकनाथ साहू, धनेंद्र साहू , वीरेंद्र साहू, राहुल प्रमोद साहू, कीर्तन साहू, धनंजय साहू, लाल चंद साहू, गज्जू साहू, ललित साहू, ताराचंद साहू, गजेंद्र यादव, पुरुषोत्तम, चुम्मन साहू, रामनाथ साहू, डीहु साहू, शत्रुघ्न साहू, अशोक साहू, शंकर साहू, भारत साहू, नेतराम साहू, रामाधार, रामदयाल साहू, गिरवर साहू, लिखूं साहू, पूनम, किशन साहू, हेमनरायान, कोमल, ओंकार साहू, लिखेश्वर साहू, भागवत साहू, भीखम साहू, संतु साहू, लकेश साहू, जितेंद्र साहू, राकेश साहू, ईश्वर साहू, कमलेश साहू, उमाकांत साहू, महेंद्र साहू, शंकर साहू, कामता साहू, लेखु साहू, प्रीतम साहू, लेखराम, भूषण साहू, गिरवर साहू, संजय साहू, कृष्णा साहू, बाबूलाल साहू, त्रिलोकी साहू, मनोज कुमार, संजय साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च। नशा नाश की जड़ हैं इसके चक्कर में जो भी पड़ा हैं, वह बर्बाद ही हुआ हैं। मनुष्य जीवन वरदान है। श्वांस की हर घड़ी कीमती है। इनका सदुपयोग करें। आप जिस भी फिल्ड हो चाहे किसान, इंजीनियर, डॉक्टर, मास्टर, गायक कोई भी हो समय का महत्व को समझें। जो चला गया वह वापस नहीं आएगा इसलिए हर काम सोच समझकर करे। यदि किसी को कुछ दे नहीं सकते तो मीठे ही बोल ही दे। इससे आपका महत्व बढ़ जायेगा। उक्त बातें राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्यमंच पर प्रस्तुति देने पहॅुचे प्रसिद्ध लोकगायक नीलकमल वैष्णव ने व्यक्त किए। उन्होंने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मोला झोल्टू राम बना दिए मेरा पहला गीत रहा है, जिससे मुझे खूब प्रसिद्धि मिली उस समय रील वाले कैसेट का जाना हुआ और सीडी कैसेट बाजार में तेजी से फैले। जिनके माध्यम से हर गली कुचे में मेरी आवाज गुंजी और लोगो के दिलों में लम्बे समय तक इस गाना के माध्यम से छाया रहा। उन्होंने आगे बताया कि मेरी पढ़ाई दसवीं तक हुई हैं। दसवीं में चार बार फैल हुआ। मेरा ध्यान सदैव गीत व भजन की ओर रहा स्कूलों में भी हमेशा दोस्तों को गीत सुनाया करता था। रामायण मंच में लगातार भजन की प्रस्तुति दिया और आरके स्टुडियों में रिकॉडिंग भी किया। स्टुडियों वाले ने मुझे छत्तीसगढ़ी गाने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर छत्तीसगढ़ी गाना लिखना शुरू कर दिया। नीलकमल के चन्दा रानी ओ...., मोला झोल्टू राम, सतरन्गी रे....., गवईया होते त.... इनके कैसेट हाथों हाथ बिकते गए और मेरी प्रसिद्धि न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दीगर राज्यों में भी फैलने लगी। चुनाव प्रचार में अभिनेता राज गब्बर आए थे। उन्हें खुद गाकर मैने गीत सुनाया तो वह खुश हो गया। हालांकि उन्हें छत्तीसगढ़ी समझ नहंी आई। प्रस्तुतिकरण उन्हें भावविभोर कर दिया और छत्तीसगढ़ का सोनू निगम नाम दे दिया। बेलतरा बरभांटा में मेरा जन्म हुआ है। जम्मू कश्मीर से लेकर लगभग देश के सभी राज्य में मैने प्रस्तुति दी है। 500 से भी अधिक गीतें लिखी हैं। गीत की रचना करने की कला के साथ ही गायन से मेरी पहचान है। उन्होंने अपनी निजी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि साल भर पहले नशा करने के कारण मेरी तबियत बिगड़ गई थीं। मेरा बचना मुश्किल था। डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये तब किसी ने अपोलो हॉस्पिटल का पता बताया। वहां इलाज चला और ईश्वर की कृपा से मै दर्शकों के बीच में हॅू। उन्होंने आगे कहा कि कर्म का फल निश्चित रूप से मिलता हैं अच्छा करने पर अच्छा फल तथा खराब कर्म में खराब फल ही मिलता हैं इसलिए अच्छा सोचे, मेहनत करे। सफलता कदम चुमेगी। श्री वैष्णव ने नये कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि खूब मेहनत करें फल की चिन्ता न करे। छत्तीसगढ़ी गीत पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करे। चूॅंकि छत्तीसगढ़ी का स्कोप उंचाईयां प्रदान करेगी।
34 वर्षों तक मातृभूमि की सेवा के लिए सीमा पर डटा रहा जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च। नगर के वीर सपूत सेना में सूबेदार मेजर रहे गोवर्धन शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्ति होने के पश्चात अपने गृह नगर नवापारा पहुंचे, जहाँ पर समूचे नगर वासियों द्वारा गर्मजोशी के स्वागत अभिनन्दन किया।
नगर के हृदय स्थल दीनदयाल उपाध्याय चौक में उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं सूबेदार मेजर के उनकी गृह नगर में कदम रखते ही नगर के प्रथम नागरिक धनराज मध्यानी, नगर पालिका परिवार, परिजन व गणमान्य नागरिकों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। वही उनके मित्र मण्डली द्वारा उन्हें फूलो से लाद दिया गया।
स्वागत पश्चात सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा खुली जीप में सवार होकर फूलचंद महाविद्यालय, राजीवलोचन महाविद्यालय व हरिहर स्कूल के एन. सी. सी. के कैडेट्स के मार्च पास्ट की अगुवाई मे सदर मार्ग से घर के लिए निकले। बैंड बाजा के साथ निकली इस स्वागत जुलुश का सदर रोड में जगह जगह लोगों द्वारा उन्हें रोक कर माला पहनाकर, आरती उतारकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत सत्कार किया गया।
गोवर्धन शर्मा के साथ राकेश जैन मितेश शाह खुली जीप पर सवार थे। गोवर्धन शर्मा का स्वागत जुलूस नगर के न्यू बस स्टैंड, सुभाष चौक, कुम्हारपारा, सदर रोड, बंडू होटल, चांदी चौक, नेहरू घाट, सब्जी मंडी, अग्रसेन चौक व महावीर चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुक अतिथि के रूप में दिनेश मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ, वीरेंद्र सिंह तोमर प्रांतीय अध्यक्ष करणी सेना, लीलाधर चंद्राकर प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ रायपुर राजीव भाई संगठन मंत्री विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ संजीव गौतम प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन सेना डॉ राजेंद्र गदिया वरिष्ठ चिकित्सक एवं गोपाल यादव उपस्थित थे।
उक्त अभिनन्दन कार्यक्रम में डॉ. अनमोल शर्मा ने मेजर साहब की 34 वर्षों की जीवनयात्रा का संक्षिप्त वृत्तांत बताया वही प्रतीक शर्मा ने सार्वजनिक अभिनन्दनपत्र प्रस्तुत किया।
सूबेदार मेजर के बड़े भाई ब्रह्मदत्त शास्त्री ने उनके बचपन के स्मृतियों को साझा किया. कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा व अजय नामदेव ने किया। वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मितेश शाह ने किया। सूबेदार मेजर ने अंत में सभी को इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
तिरंगे से दुल्हन की तरह सजा था नवापारा, भारत माता की जयघोष से गूंज उठा सदर मार्ग
सूबेदार मेजर गोवेर्धन शर्मा का 34 वर्ष बाद भारत माता की सेवा कर घर वापसी पर इस पल को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए मेजर कें बचपन के मित्र व परिजनों ने पूरे स्वागत मार्ग को तिरंगे ध्वज व पताको से सजाया था। वहीं उनके स्वागत के दौरान रास्ते भर भारत माता की जयघोष के नारे सदरमार्ग में गुंजायमान होने लगा था।
उक्त पल को खास बनाने के लिए मित्र मण्डली से इस अवसर पर संजय बंगानी, राजीव बोथरा, विकास लोटिया, राजेश बोथरा, विवेक शर्मा, मितेश शाह, प्रवीण देवांगन, कलीदान कंसारी, तुकाराम कंसारी, अशोक सचदेव, आनंद श्रीवास्तव, डॉ मनोज मिश्रा, हेमंत लुंकड़, टेकचंद मेघवानी, सुनील तिवारी, संजय पारख, लिलेश पारख, मोहम्मद असलम, दिनेश सोनी, सुरेश जगवानी, चंद्रकांत मिश्रा, मधुसूदन शर्मा, अनिल शाह, प्रदीप देवांगन, अनिल जगवानी, रतीराम साहू, श्याम अठवानी, गिरधारी अग्रवाल, विजय गोयल, विमल डागा, मुन्ना मिश्रा, राजा चावला, ईकबाल भाई सहित पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष केपी साहू सरंक्षक सूबेदार गजमोहन साहू, योगेश साहू, मुरारी लाल साहू, अजय पूरी गोस्वामी, चमन लाल ध्रुव, रूपेंद्र साहू, प्रेम नारायण साहू, प्रकाश कँवर, कन्हैया लाल साहू, लालाराम ध्रुव, मनीराम ढीमर, फरमेन्द्र साहू, भूषण साहू, लक्षण साहू, चिंताराम साहू, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, अजय नामदेव सहित सैनिक सेवा से कांकेर के अध्यक्ष रवि कुमार साहू, पी. प्रधान, मुति लाल, अनिल धु्रव, भूपेंद्र धु्रव, खिलावन साहू, रायपुर से अध्यक्ष खेमचंद निषाद, रोहित साहू, नायब सूबेदार डीपी पटेल, सोनू भगत, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन कल शासकीय गजानंद प्रसाद बालक उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण छुरा में प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिरतु राम कवंर सभापति संचार एवं संकर्म जिला पंचायत गरियाबंद, मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत गरियाबंद, केसरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, यशपेन्द्र शाह राजा राजमहल छुरा, धनेश्वरी मरकाम अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल सदस्य गरियाबंद, अब्दुल समद खान रिजवी पूर्व नगर पंचायत छुरा, अशोक दीक्षित पार्षद नगर पंचायत छुरा,राजीव ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा,मोहम्मद साबिर कुरैशी मार्केटिंग हेड आई एस बी एम यूनिवर्सिटी छुरा, सलीम मेमन अध्य्क्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविधालय छुरा की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले अतिथियों द्वारा भगवान हनुमान के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिरतु राम कवंर ने कहा कि छुरा के माँ शीतला के इस पावन धरा में आज भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र हैं। खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन का अच्छा प्रदर्शन करके अपने छुरा और गरियाबंद जिला का नाम रौशन करे यही मेरी कामना है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल समद खान रिजवी ने कहा कि हमारे छुरा नगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे नगर के लिए गौरव की बात है। खिलाड़ी खेल भावना से खेले किसी भी खेल में हार व जीत तो लगा रहता है हार से कभी मायूस नही होना चाहिए और जीत से अति उत्साहित नही होना चाहिए।
जनपद सदस्य व आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड मुख्यालय छुरा की धरती में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 18 वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जो खिलाडिय़ों की आगे बढ़ाने मिल का पत्थर साबित होगा। भारोत्तोलन खेल ऐसा है जो ताकत के साथ शरीर को बनाये रखता है
हम ब्लाक से जिला जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक खेलते हुए देश का नाम रौशन कर सकते है और अपना भविष्य बना सकते हैं।
इस अवसर पर गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि गरियाबंद जिले में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है जिसके सफल आयोजन के लिए हमारे साथियो द्वारा अथक प्रयास किया गया है जिसके लिए मेरी ओर से सबको बधाई और आशा करता हूं कि इसी तरह आगे भी आप सबका सहयोग मिलता रहे।
उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय है जिसमे पूरे राज्य से बालक व बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में शुक्रवार शाम तक 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस आयोजन को आयोजित करने के लिए आई एस बी एम यूनवर्सिटी छुरा, बैंक आफ बड़ौदा, साथ जिन लोगों ने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए संघ की ओर से मै उनका स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च। माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी ब्रोशर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। यहां पर लोगों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की ब्रोशर एवं पोस्टर वितरण भी कर रहे है ताकि दर्शनार्थियों को पर्यटन स्थल के जानकारी हो सके।
विभाग के कर्मचारी दिनेश जांगड़े पर्यटन अधिकारी गुरू घासीदास संग्रहालय, रूपेश साहू पर्यटक सूचना केन्द्र रेलवे रायपुर, ओम नारायण पाठक कम्प्यूटर ऑपरेटर रायपुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पर्यटन विभाग की जानकारी प्रदान करना है। यहां हम विभिन्न पोस्टर, बैनरों के माध्यम से लोगों की शंकाओं का समाधान करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार हमने छत्तीगढ़ में राम वनगमन पथ का चिन्हांकन किया है जिसमें प्रमुख रूप से सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रखुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर, रामाराम है। अब तक हमने लगभग 600-700 लोगों को इस योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दिये है।
छत्तीसगढ़ दर्शन योजना में कम दर में लोगों को विभिन्न स्थानों में घुमाया जाता है और ठहरने के लिए होटलों की बुकिंग पहले से करायी जाती है ऐसे लोग जो शिक्षित नहीं है और सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हंै। उन्हें पोस्टर, बैनर और मानचित्र के द्वारा जानकारी देते हंै। राज्योत्सव में भी हम अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिलें, इसलिए एलईडी स्क्रीन के द्वारा एवं पर्यटन विभाग की डोम बनाकर जानकारी देते हंै।
कोरबा से 35 कि.मी. दूर सतरेंगा में बोर्ड क्लब खुला है जहां मिनीमाता बांगों बांध में मोटर बाइक लांच किये है जिसमें चलते हुए भी लंच की सुविधा है और यहां विश्रामकक्ष की व्यवस्था है जिसमें 10 प्रतिशत छूट दिया जाता है।
पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने बताया यदि आप किसी पर्यटन स्थल का जाना या जानकारी लेना इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18001026415 जो प्रात: 8 बजे संध्या 8 तक जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के वेबसाईट में भी जानकारी लेकर बुकिंग की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है।
लोगों को दांतों की समस्या से मिलेगी राहत-धनेन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सफलता के एक और कदम की ओर आगे बढ़ा। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल सर्जन की नियुक्ति हो गई है और नया डेंटल चेयर भी आ गया है। जिससे अब नवापारा शहरवासियों को दाँत के इलाज के लिए भी किसी निजी अस्पताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
शुक्रवार को नये डेंटल चेयर का शुभारंभ अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही इस मशीन से विधायक धनेंद्र साहू ने डेंटल सर्जन डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने के हाथों अपने दांतों का इलाज भी करवाया।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि यह नवापारावासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। यहाँ नये डेंटल चेयर सहित डेंटल सर्जन की नियुक्ति भी हो गई है। जल्द ही इससे जुड़ी अन्य संसाधनों के आने के पश्चात यह आम लोगों के लिए भी प्रारम्भ हो जायेगा। जिससे काफी हद तक नवापारा सहित क्षेत्र की जनता को दांतों की समस्या से राहत मिलेगा।
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी इसे नगरवासियों के स्वास्थ्य हित के लिए काफी शुभदिन बताया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में विधायक के आशीर्वाद से निरंतर सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसके लिए उनकी पूरी टीम उनका सदैव आभारी रहेगा।
इस दौरान विधायक धनेंद्र साहू के साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंग, जगत, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, रायपुर जिला ग्रामीण सचिव रामा यादव, सभापति व पार्षद मंगराज सोनकर, एल्डरमेन शाहिद रजा, राजा चावला, रामरतन निषाद, मेघनाथ साहू, सोहन देवांगन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एके शर्मा, डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने, प्रदीप यदु, डॉ. कुलदीप, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी व विधायक समर्थक उपस्थित थे।
डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने करेंगी इलाज
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी की निगाहें बनी रहती है, जिसके चलते लम्बे समय से इस अस्पताल में दाँत से जुड़े इलाज की मांग चल रही थी लिहाजा डेंटल सर्जन डॉ.बिल्लौने के आने के बाद यह कमी पूरी हो गई, हुए डेंटल चेयर का शुभारंभ भी हो गया। ज्ञात हो की उक्त डेंटल चेयर सीजीएमएससी के द्वारा अस्पताल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भेजी गई है।
जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख के ऊपर है।
गरियाबंद, 6 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवीन पंजीकृत मतदाताओं द्वारा 15 मार्च तक ई-ईपिक डाउनलोड सुनिश्चित कराया जाना है। आयोग के मंशानुसार कार्यक्रम के सफल निष्पादन हेतु जिले के प्रत्येक विधानसभा में निर्धारित स्थलों/मतदान केन्द्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ 6 एवं 7 मार्च को दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चौरसिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद/देवभोग तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गरियाबंद, राजिम, छुरा, मैनपुर एवं देवभोग को 6 एवं 7 मार्च को नवीन पंजीकृत मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड सुनिश्चित कराने शिविर आयोजित करने तथा शिविर के अतिरिक्त अन्य दिनों में बी.एल.ओ. के माध्यम से नवीन पंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक प्राप्त करने में सहयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को नवीन मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड के संबंध में कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण कर शिविर तथा बी.एल.ओ. के माध्यम से प्राप्त उपलब्धियों आंकड़ों सहित पृथक-पृथक जानकारी 16 मार्च 2021 तक आवश्यक रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने निर्देशित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम महानदी, पैरी और सोंढुर के तट कुलेश्वर महादेव के धाम तथा भगवान राजीवलोचन के नगरी राजिम में आयोजित होने वाली भव्य राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 जो 27 फरवरी से 11 मार्च तक विभिन्न चरणों में सचंालित हो रहे हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला में आने वाले पर्यटको श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समग्र रूप से जानकारी तथा होने वाले लाभ को जनजागृति तक फैलाने हेतु समस्त विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शनी के रूप में योजनाओं को जीवन्त किया गया हैं। जिसमें शासन की महत्वकांक्षी योजना सुराजीगांव के तहत संचालित कार्यक्रम नरवा, घुरवा, बाड़ी एवं गोधन न्याय योजनाओं की प्रदर्शनी झांकी पंचायत एवं ग्रामीण विकास गरियाबंद द्वारा जिला के कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्द्रकांत वर्मा जी के निर्देशानुसार झांकी प्रदर्शनी पर्यटको मेला घुमने आने वाले ग्रामीणें श्रद्धालुओ के बीच केन्द्र बना हुआ हैं।
उक्त प्रदर्शनी में शासन की महत्वपूर्ण योजना का बैनर, पोस्टर के माध्यम से जानकारी सांझा किया गया हैं। जिसमें नरेंगा अर्तगत प्रदान किए जाने वाले कार्य प्रधानमंत्री आवास हेतु दिशा निर्देश स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत संचालित गतिविधियों तथा सुराजी योजना एवं गोधन न्याय योजना का संक्षिप्त जानकारी सांझा किया गया हैं। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नरवा का जीवन प्रदर्शनी आदर्श का प्रतिरोप जिसमें पंशुओं की मूर्ति चरवाहों की मूर्ति तथा अन्य गतिविधियांॅ बड़े बुजुर्गो के साथ-साथ बच्चों को भी आकर्षित कर रहा हैं। घुरवा का बाड़ी जीवन भी लोगों को आकर्षित किया। सम्पूर्ण योजनाओं को समेकित रूप से एक जगह देख के तथा प्राप्त जानकारी से लोगो के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा तैयार झांकी प्रदर्शनी चर्चा का विषय बना हुआ हैं एवं बच्चों के बीच सेल्फी पॉइन्ट के बीच में उपयोग किया जा रहा हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च। राजिम माघी पुन्नी मेला में संत-समागम समारोह का उद्घाटन शनिवार 6 मार्च को शाम 7 बजे मुख्य मंच स्थल राजिम लोचन मंदिर के पास होगा। शुभारंभ समारोह राज्यपाल अनुसुईया उईके के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व ताम्रध्वज साहू करेंगे। विशेष आतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरूरूद्र कुमार, उच्चशिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल, बिन्द्रनवागढ़ विधायक श्री डमरूधर पुजारी, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर मौजूदगी रहेगी। इस अवसर पर गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, अभनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर, गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। मौके पर श्री राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदरदास जी, सिरकट्टी आश्रम के महंत श्री गोवर्धनशरण जी महाराज, विरंची नारायण मंदिर, रायपुर के महंत श्री देवदास जी महाराज, संत श्री उमेशानंद गिरी जी महाराज, संत श्री सिद्धेश्वरानंद जी महाराज, संत श्री विचार साहेब जी कबीर आश्रम, ब्रम्हाकुमार नाराणय भाई जी आदि विशिष्ट साधु-सन्तों के पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
परंपरागत 175 वाद्ययंत्रों को सहेज कर मैत्री बाग गेट के समीप एक संग्रहालय बनाया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च। लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है। बिना मेहनत के कोई भी कल्पना साकार नहीं होती है। एक लक्ष्य तैयार कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना ही सफलता की मूल सीढ़ी है। किसी कार्य के प्रति जुनून उसे ऊॅचाई के उच्च शिखर तक पहुँचाने में मदद करती है।
माघी पुन्नी मेला के पांचवें दिन मुख्यमंच पर छत्तीसगढ़ मेें संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले भिलाई के रिखी क्षत्री लोक रागिनी मंच ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की रहन-सहन परंपराओं मनोंरजन वहॉ की बोली, भाषा की जीवंत झांकी प्रस्तुत किया। जिसे दर्शक वहॉ की संस्कृति को अपलक निहार रहे थे। एक के बाद एक नृत्य और गीत की प्रस्तुति में विभिन्न वाद्ययंत्रों के प्रयोग से वहॉ का दृश्य बहुत ही मनोरम हो गया।
कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद मीडिया सेंटर में चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की विभिन्न विधाओं के 175 वाद्ययंत्रों को सहेज कर मैत्री बाग गेट के समीप एक संग्रहालय मेरे द्वारा बनाया गया है, जिनके बहुत ही उपयोग है। शिकार करने के लिए, शिकार से बचने के लिए, लोकजीवन में वाद्ययंत्रों की आवश्यक्ता सभी को होती है बिना गीत-संगीत के जीवन अधूरा है। हमारी संस्कृति कैसी थी? यहॉ के पहनावा, रहन-सहन, बोली-भाषा के बारे में आने वाली पीढ़ी को जवाब देना पड़ेगा।
यह प्रदर्शनी शाला उन्हीं परंपरा को सामने लाने के लिए बनाया गया है। विवाह में 13 प्रकार रस्म होता है प्रत्येक रस्म में अलग-अलग संगीत होता है। वाद्ययंत्रों की धुन से पता चल जाता है कि अभी कौन-सा रस्म चल रहा है। मेरी सफलता के पीछे मेरे पिता जी का हाथ है जो एक संगीतकार थे। बचपन में वाद्ययंत्र ही मेरा खिलौना था जिसमें मेरी लगन बढ़ती गई और मैं उसी क्षेत्र में आगे बढ़ता गया। इस क्षेत्र में जुड़े मुझे 40 वर्ष हो गये। वाद्ययंत्रों के संग्रहण के लिए मुझे बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शेर की आवाज निकालने वाले वाद्ययंत्र भुंमरा, हलसब्जी तैयार होने पर पालतु पशु फसल चौपट कर जाते थे तो भुंमरा वाद्ययंत्र जिसमें शेर की आवाज निकलती है। जिससे छोटे-छोटे जानवर डरकर भाग जाते थे। इस प्रकार खेतों की रखवाली हो जाती है। कुहकी मेढक़ की आवाज, सीसरी से तीतुर चिडिय़ा की आवाज आती है। हमने 100 से 200 वर्षों के इतिहास के वाद्ययंत्रों का संग्रहण किया है। आदिवासी सम्मेलन में स्टॉल भी लगाये थे। अब ये वाद्ययंत्र विलुप्ति के कगार पर है। राजपथ में जो झांकी निकलता है। उसके वाद्ययंत्र डिजाइन कंपोजन मैनें खुद किया था एवं उसमें प्रस्तुति भी दिया हूॅ। मुझें इस क्षेत्र में जानें की उत्सुकता थी तभी यह कार्य संभव हो पाया। नये कलाकारों को संदेष देते हुए बताया बदलाव लाना जरूरी है। अगर एक बार हमारी कला और संस्कृति नष्ट हों गई तो उन्हें पुन: वापिस लाना बहुत ही कठिन कार्य है। इसलिए इसका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। यहॉ की संस्कृति अथाह है जिसे सीख पाना संभव नहीं लेकिन जानना बहुत जरूरी है। दिल्ली में नाट्यशाला प्रतियोगिता में हमारी टीम को दूसरा स्थान मिला। प्रदेश की समृद्ध मांदरी नृत्य की प्रस्तुती दी गई। गोड़ी भाषा में हमने राजपथ में 7 बार वहॉ कार्यक्रम दे चुकें है। मेरे द्वारा वहॉ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया गया। अब तक बस्तर, सरगुजा और विभिन्न बड़े-बड़े क्षेत्रों में हम जा चुके हैं। मीडिया सेंटर के संचालक श्रीकान्त साहू एवं टीम द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
सुफी गायक राकेश शर्मा ने पत्रकारों के बीच खुलकर कलाकारों का दर्द उकेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च। कलाकार बहुत स्वाभिमानी होता हैं। कोविड 19 में लॉकडाउन के बीच उन्होंने दुख भरा दिन देखा लेकिन विचलित नहीं हुआ। सोच सकारात्मक हो तो आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता हैं। कला को आकार देने वाला ही कलाकार होता हैं।
राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर महोत्सव मंच में प्रस्तुति देने पहॅुंचे प्रदेश के प्रसिद्ध सूफी गायक राकेश शर्मा ने कही। उन्होंने मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि दस साल की उम्र में गायन शुरू कर दिया था। दादा राजाराम को गाते हुए देखकर उनसे गायन की बारीकी को सीखा। 1996 में मंचीय प्रस्तुति से प्रभावित होकर दिलीप षड़ंगी ने मुझे प्रोत्साहित किया और स्टेज प्रोग्राम का कांरवा चला पड़ा।
अभी तक 700 से अधिक कार्यक्रम दे चुका हूं। लोग पूछते हैं सूफी गायन क्या हैं ? मैं कहता हूॅं यह खुली किताब है। गायन में जो ईश्वर का दर्शन करा दें इससे बड़ा उदाहरण मुझे और कुछ नहीं मिलता। सबसे पहले मुझे ओडिशा में मौका मिला। सन् 2002 में गाबो अउ गवाबों गीत हिट हुआ। अब्बड़ मया करथों में फिल्म फेयर अवार्ड मिला। सब टीवी पर प्रस्तुति देना मेरे लिए फख्र का विषय रहा। मेरा सबसे प्रिय गीत झन कर गरब गुमान रे हंसा... आज भी वहीं गुनगुनाता हूॅं। छत्तीसगढ़ी में सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुती देना मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण रहा हैं। उनकी पत्नी निशा के अलावा दो बिटिया अनन्ता शर्मा, आन्या शर्मा, पुत्र राहत शर्मा गायन ने शानदार आवाज देते हैं। राकेश शर्मा ने आगे बताया कि वर्तमान में कलाकारों के लिए प्लेटफार्म सोशल मीडिया ने तैयार कर दिया। जब मैं संगीत सीखा उस समय प्रचार -प्रसार का कोई साधन नही था लेकिन आज यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सअप के माध्यम से कई नवोदित कलाकारों को मंच मिल रहा हैं। पहले के कलाकार व्यवहारिक एवं गुरू भक्त होते थे लेकिन आज वह देखने को नहीं मिलता।
उन्होंने बताया कि राजिम महोत्सव, चक्रधर महोत्सव, राज्योंत्सव के अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में प्रस्तुती देने का अनुभव मुझे प्रोत्साहित करती हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के कलाकारों को अवसर प्रदान कर कला की उत्थान की दिशा में अच्छी सोच के साथ काम चली रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजिम हमारे देश की महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं यहां आकर आत्मिक प्रसन्नता हुई।
राजिम, 5 मार्च। मंदिर परिसर के सामने महोत्सव मंच के पास भगवान श्री राजीवलोचन बारह महीने में अलग-अलग रूप से श्रृंगार किया जाता है। जिसका मनमोहनी छायाचित्र लगा हुआ है, जो श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित कर रहा है। भगवान श्री राजीव लोचन का विभिन्न अवसरों पर आकर भगवान का दर्शन नहीं कर सकते वे इस छायाचित्र को देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बताया गया कि दिन भर में तीन बार स्वरूप बदलता है। सुबह बाल रूप, दोपहर युवा तथा संध्याकाल वृद्ध रूप में परिवर्तित हो जाता है। इनके अलावा राम नवमी पर्व पर राम जन्म का बाल स्वरूप अत्यंत मनमोहनी प्रतीत होता है।
रक्षाबंधन, जलक्रीड़ा, एकादशी, दशहरा पर्व, बसंत पंचमी, रथयात्रा पर्व, नागपंचमी पर्व, अन्नकूट पर्व, चैत्र नवरात्र पर्व, माघ पूर्णिमा पर्व, गजेन्द्र अवतार, शीतऋतु एकादशी, द्वादशी पर्व, होली पर्व पर अलौकिक श्रृंगार देखते ही बनती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मार्च। गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र के कुरूद गाँव का एक परिवार आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। इसी दरमियान 27 फरवरी को उत्तम कुमार साहू का 6 साल का मासूम बच्चा के गायब होने का मामला सामने आया है। बच्चे को काफी ढूंढने के बाद भी जब बच्चा परिजनों को नही मिला तब जाकर परिवार के लोगों ने तिरुपति जिले के एलिपिरी थाने में बच्चे के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत और लोकेशन के आधार पर स्थानीय एलिपिरी पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो इस दरमियान एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उत्तम कुमार साहू के छोटे बेटे शिवम को एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले जा रहा है। पुलिस को बच्चे के चोरी होने का अंदेशा है। जिस पर स्थानीय पुलिस बच्चे की खोजबीन में लगी हुई है।
गृहमंत्री ने जल्द ढूँढने के लिए उच्चाधिकारियों को दिए निर्देश
बच्चे चोरी होने की खबर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को हुई तो वह भी भावुक हो गए और तत्काल छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे को निर्देशित किया कि हर हाल में गरियाबंद के 6 वर्षीय बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा जाए। इसके लिए लगातार छत्तीसगढ़ पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस सक्रिय है। सोशल मीडिया में भी लगातार बच्चे की फोटो वायरल हो रही है और लोग जल्द से जल्द बच्चा चोर को गिरफ्तार करके सकुशल उनके माता-पिता के पास मिलने की दुआ कर रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार तिरुपति बालाजी बस स्टैंड के जिस एलिपीरी थाना क्षेत्र से शिवम का अपहरण हुआ है इसका अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाया है। पुलिस हरसंभव प्रयासरत है। जिस व्यक्ति के साथ शिवम को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरा में देखा गया है उसकी भी अभी तक पहचान नहीं हो पाया है। सोशल साइड में भी पुलिस ने एक तस्वीर जारी किया है जिसमें शिवम के पीछे अपहरणकर्ता जमीन पर सोए हुए अखबार पढ़ता हुआ नजर आ रहा है फिर भी सुराग नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के तिरूपति बालाजी से 27 फरवरी को अपहरण हुए गरियाबंद जिले के सात वर्षीय बालक शिवम की खोजबीन के लिए आंध्रप्रदेश पुलिस की स्पेशल टीम खोजबीन में जुटी हुई है। सीमावर्तीय तीन राज्यों महाराष्ट्र, तामिलनाडु और तेलंगाना से सम्पर्क कर तीन राज्यों में पुलिस की स्पेशल टीम भेजी गई है। प्रदेश के 13 जिले की पुलिस को भी शिवम की फोटो भेजी गई है। इसके अलावा सोशल साईट्स और वाल पाम्पलेट जारी कर आम जनता से शिवम से संबंधित जानकारी देने की अपील की जा रही है। वहीं गरियाबंद जिले के कुरूद गाँव के लोग और बच्चे के परिजन गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के पास भी मामले की शिकायत लेकर पहुँचे जिसमें गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आंध्रप्रदेश में पुलिस विभाग से संपर्क किया और एलिपिरी थाना पुलिस से भी संपर्क किया और बच्चे को ढूंढ कर जल्द से जल्द सकुशल परिजनों को कहा एसपी का कहना है कि आंध्रप्रदेश की पुलिस लगातार बच्चे की तलाशी अभियान में जुटी हुई है, और गरियाबंद पुलिस भी लगातार उनके संपर्क में हैं। जल्द ही बच्चा सकुशल बरामाद कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्पोर्ट्स कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित ने छत्तीसगढ़ के तीसरे बजट की सराहना की।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी भूपेश सरकार व मंत्रिमंडल ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए मुकाबला किया। छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को बिगडऩे नहीं दिया। छत्तीसगढ़ के लाखों लोग मजदूरी करने दूसरे प्रदेश जाते हैं लाखों मजदूरों को वापस आने उनके घर तक पहुंचाने का कार्य लॉकडाउन के समय दो वक्त का भोजन व्यवस्था।
दीक्षित ने कहा दूसरे प्रदेश मे कोचिंग के लिए गए बच्चों को निशुल्क घर वापसी ऐसे बहुत सारे सराहनीय कदम सरकार ने किए है।
किसानों का समर्थन मूल्य प्रति एकड़ 15 क्विंटल देना 2500 में खरीद कर किसानों को भुगतान करना 100 दिन मनरेगा का काम करना बस्तर संभाग के लिए प्रत्येक जिला में बस्तर टाइगर के नाम से पुलिस का गठन सभी विभागों के लिए बजट का प्रावधान किसानों और गांव के विकास के साथ-साथ उद्योगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यह अनोखा और ऐतिहासिक बजट है। भूपेश सरकार बजट की सराहना करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप बताया।
खेती के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कोदो, कुटकी को समर्थन मूल्य पर खरीदी। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए 119 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 7 नवीन महाविद्यलय 3 कन्या महाविद्यालय सौर सुजला योजना के लिए 530 करोड़ पत्रकारों के दुर्घटना पर 5 लाख का प्रावधान किया जाना। अभिनव प्रयास है यह बजट गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मूल अवधारणा को प्रकट करता है। इस बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित प्रेषित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 5 मार्च। ग्राम नवापारा कोसमी में जन चौपाल पुलिस थाना छुरा द्वारा आयोजित किया गया था। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी संतोष भुआर्य छुरा के मार्गदर्शन में जन चौपाल लगाया गया। साथ ही महिला कमांडों को प्रोत्साहित करने के लिए गुलाबी साड़ी से सम्मानित किया गया।
छुरा नगर के समाजसेवी बलराम चंद्राकर, मनोज पटेल, रूपनाथ बंजारे, हेमंत धु्रव, शीतल धु्रव के द्वारा दिया गया। महिला कमांडो को जनचौपाल में सम्मानित किया।
यह जन चौपाल समाज में फैल रहे अपराधों को रोकना साथ ही महिला कमांडो को संगठित कर गांव में जन जागरूकता लाने के लिए यह प्रोत्साहित करने के लिए गुलाबी कमांडो बनाया गया है। फेरी करने वाले बाहरी व्यक्ति समाज में गांव में अशांति ना फैलाएं आप महिला कमांडो पुलिस के टीम बन कर कार्य कर रहे हैं।
महिला कमांडो ने जन चौपाल में अपनी समस्याओं को रखा। थाना के कर्मचारियों द्वारा उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि शासन एवं पुलिस विभाग द्वारा जो गांव-गांव में जन चौपाल लगा जा रहा है बहुत ही अच्छे कार्य हैं। बहुत ही अच्छी पहल है। जन चौपाल में 15 महिला कमांडो अपने दल बल के साथ उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में थाना से मेजर हीरालाल चंद्राकर, ललित नेताम ,रविशंकर नेताम उपस्थित थे। ग्रामवासी प्रमोद यादव, उपसरपंच रघुनाथ सोरी, शुक्ला नेताम, कन्हैया साहू, सीताराम, प्रदीप, महेंद्र कुमार, महिला कमांडो अध्यक्ष राधा नागेश उर्मिला विक्रय भुनेश्वरी वैष्णव सावित्री नागेश मोभीन ठाकुर गीता मरकाम राजकुमारी विक्रय सुलोचना वैष्णव राम बाई नेताम हेम भाई सोरी फूलों बाई सोरी पुजारी बृज सुशीला साहू राजेश्वरी साहू प्रमुख रूप से सभी महिला कमांडो उपस्थित थीं।
गरियाबंद, 5 मार्च। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 07 मार्च 2021 को समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, दर्रापारा, गरियाबंद में चयन परीक्षा आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एल.आर. कुर्रे ने बताया कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें। सभी विद्यार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपना अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं तथा परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दर्रापारा, गरियाबंद में परीक्षा दिवस को प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु एक-एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। परीक्षा पूर्व सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड/परिचय पत्र एवं मास्क लाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र एवं मारक के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी। परीक्षा हेतु पात्र अपात्र विद्यार्थियों की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते हैं।
गरियाबंद, 5 मार्च। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 6 मार्च तथा 11 मार्च को राजिम बाह्य देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर शराब दुकानों को पूर्णत: बंद रखने के आदेश दिये है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार गरियाबंद जिले की राजिम बाह्य देशी मदिरा (सी.एस.2 घघ) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.1 घघ) की दुकाने शनिवार 6 मार्च को जानकी जयंती और गुरूवार 11 मार्च महाशिवरात्रि को पूर्णत: बंद रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजिम में माघी पुन्नी मेला में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बाल संरक्षण के विषयों पर, बाल - विवाह रोकथाम, बाल श्रम प्रतिषेध, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास की प्रदर्शनी के माध्यम से बाल संरक्षण हेतु जन जागरूकता सह प्रचार-प्रसार कार्य किया जा रहा है।
विभागीय स्टॉल की प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को बाल संरक्षण के समस्त विषय कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी बाल यौन शोषण मानव व्यापार, (ट्रैफिकिंग) शरीरिक सजा बच्चों की बलि देना नि:शक्त बच्चें एचआईवी/एड्स, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, चाईल्ड लाईन 1098, पॉक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी दी जा रही है। लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि बाल विवाह एक कानून अपराध है 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह बाल विवाह कहलाता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अनुसार निर्धारित आयु से कम आयु में बालक/बालिका का विवाह करने/कराने व सहयोगी व्यक्ति को 02 साल का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये तक का जुर्माना या दोनो से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। संविधान की धारा 24 में 14 वर्ष से कम उम्र के आयु बालकों को फैक्टरी, कल करखानो तथा होटलो, ढाबों में कार्य करवाना कानूनन अपराध है तथा ऐसा कराये जाने पर नियामानुसार सजा का प्रवाधान रखा गया। 14 वर्ष से 18 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाओं को खतरनाक कार्य करना वर्जित है। प्रदर्शनी स्थल में एकीकृत बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रेडी टू ईट व उससे संबंधित पकवान जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिुशुवती, गर्भवती महिलाओं के साथ - साथ केन्द्र के बच्चों को पूरक पोषण प्रदाय किया जाता है। इससे संबंधित प्रदर्शनी स्थल में पोषण आहार के विषय में जानकारी दी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 मार्च। माघी पुन्नी मेला राजिम में जिला स्तरीय महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुछ क्षण के लिए उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, जब संचालक नूतन साहू ने मंच से आशीर्वाद देने राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष को आशीर्वाद देने बुला लिया उसके बाद जिला पंचायत सदस्य को बुलाना था उन्हें न बुलाकर सीधे विधायक को बुला लिया गया। इस पर आक्रोशित होकर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि जनपद सदस्य के बाद जिला पंचायत सदस्य के बाद जिला पंचायत सदस्य की बारी हैं। हम लोग भी नव वर-वधू को आर्शीवाद देना चाहते हैं। इतना सुन राजिम विधायक भडक़ उठे और कहने लगे पुलिस को बुलाओ।
इस बीच श्री शुक्ल और श्री साहू के मध्य तनातनी हो गई। श्री शुक्ल के कथन से माहौल कुछ क्षण गरमा गया। इस पर श्री साहू ने कहा हमने कोई अपराध नहीं किया जो पुलिस को बुलाने को बता कर रहे हो, हम अपना अधिकार मांग रहे है। इतना कहकर जिला पंचायत सदस्य ने अंतत: कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गये।
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा हमारा अपमान करने के लिए बुलाने की क्या आवश्यकता थी। कार्यक्रम गरियाबंद जिला प्रशासन का हैं जिसे कांग्रेसीकरण करते हुए राजनीतिक मंच दे दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष के उद्धोधन पश्चात मुख्य अतिथि का उद्धोधन कराया गया जिससे अपना अपमान महसूस करते हुए मंच पर विरोध जताया।
श्री साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कहा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को उद्धोधन के लिए बुलाया जाता है लेकिन आपने इस राजनीतिक मंच बना दिया। इस मामले को लेकर रोहित साहू का समर्थन करते हुए साहू समाज ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए रोहित साहू का समर्थन किया है तथा विधायक के इस कृत्य का निंदा किया है।
गरियाबंद, 4 मार्च। बजट छत्तीसगढ़ में विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष हफीज खान ने कही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता पहचान गाँव, गरीब, किसान के हित में काम कर रही है। सरकार बनते ही ऋ ण माफ़ी, धान का बोनस, गोधन संवर्धन का काम किया गया। गोधन न्याय योजना हमारे छत्तीसगढ़ के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर किसानों के आर्थिक तरक्की की ओर ले जा रही है। बजट छत्तीसगढ़ के सर्वहारा वर्ग के विकास क़ो बढ़ाएगा।
मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने पर मुख्यमंत्री जी का किसानों की ओर से आभार जताया। मछली पालन कृषि क्षेत्र में शामिल होने से लोगों का आय का स्तर बढ़ेगा और किसानों को इसका लाभ मिलेगा, मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 मार्च। जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दे छाए रहे।सभी सदस्यों ने जनहित के विषयों को लेकर पटल पर अपनी बात को प्रमुखता से रखा।
राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू से मिली जानकारी अनुसार सामान्य सभा की बैठक में सवालों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को रखा।
उन्होंने सर्वप्रथम फिंगेश्वर ब्लॉक के कुंडेलभांठा धान संग्रहन केंद्र में दंतैल हाथी के हमले के द्वारा एक मजदूर की हुई मौत पर वन विभाग को घेरते हुए मजदूर के एक आश्रित को वन विभाग में नौकरी एवं दूसरे को मार्कफेड में नौकरी देने की माँग रखी। साथ ही अतिशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने का मामला उठाया, साथ ही वन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति का आरोप लगाया।
उन्होंने कुंडेलभांठा में ही धान संग्रहण केंद्र के डेनेज निर्माण में एकलस्तरीय भूसी का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि नियमानुसार द्विस्तरीय डेनेज निर्माण क्यों नहीं किया गया ? इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू व चंद्रशेखर साहू ने मैनपुर ब्लॉक में 2005-2007 तक शिक्षाकर्मी भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच उपरांत भी दोषी शिक्षाकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने का मामला उठाते हुए माहभर के भीतर कार्रवाई से अवगत कराने की माँग की। इसके अतिरिक्त मैनपुर विकासखंड के बिरिघाट में हुए डेढ़ करोड़ रुपए के पौधरोपण घोटाला के दोषियों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी व आगामी बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बेरोजगारों की माँग को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि पशुपालन विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की भर्ती में विलंब कर अब तक भर्ती क्यों नहीं किया गया यदि डीएमएफ फंड में राशि का अभाव है तो भी विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए और जब डीएमएफ में राशि उपलब्ध हो जाये तो वेतन जारी की जा सकती है इस पर पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी ने कलेक्टर से मार्गदर्शन लेकर शीघ्र विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने धान उपार्जन केंद्रों में जाम पड़े धान के परिवहन न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवहन न होने से धान की सुखत बढ़ती जा रही है साथ ही प्लास्टिक बारदाने में कई गई धान खरीदी के कारण बारदाने जल्दी खराब हो रहे हैं व बेमौसम बरसात से धान के खराब होने का अंदेशा है जिसकी भरपाई सहकारी समितियों को करनी पड़ेगी जो समिति के हित में नहीं है इसकी तत्काल उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 मार्च। गरियाबंद जिले में 01 मार्च 2021 को 03 स्थान -जिला अस्पताल गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा व निजी अस्पताल लक्ष्मी नारायणा में वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से अधिक आयु व 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों 20 चिन्हांकित बिमारी वाले को दूसरे चरण में टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल गरियाबंद में सेवानिवृत्त प्राभारी बी.ई.टी.ओं (स्वास्थ्य विभाग), श्री ए. आर. देवागंन 62 वर्ष व उनकी धर्मपत्नि को कोविड 19 टीका लगाकर इसका शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस 60 वर्ष से अधिक आयु के 31 लाभार्थियों व 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिड 17 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, राज्य सर्विलेंस अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि टीकाकरण सत्र शासकीय संस्था जिला अस्पताल गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर और उप स्वास्थ्य केन्द्र में चरणबद्ध तरीके से तथा निजी संस्था सोमेश्वर अस्पताल गरियाबंद, श्री संकल्प छ.ग. मिशन हॉस्पिटल छुरा और श्री लक्ष्मी नारायणा हॉस्पिटल छुरा में टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण का समय प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त टीकाकरण शासकीय संस्था में नि:शुल्क किया जायेगा तथा निजी चिकित्सालयों में शुल्क 250 रूपये निर्धारित की गई है। जिसमें 150 रूपये वैक्सीन डोज और 100 रूपये सेवा शुल्क शामिल है। उक्त टीकाकरण से निजी चिकित्सालय में लाभ लेने हेतु स्व पंजीयन कोविड 2.0 व आरोग्य सेतु एप्प पर पूर्व पंजीयन होना चाहिए अथवा शासकीय संस्थान हेतु लाभार्थी सीधे टीकाकरण सत्र स्थल जाकर पंजीयन करा सकते है। इसक अलावा फैसेलिटेटेड कोहार्ट पंजीकरण के तहत लक्षित समूह को मितानिन, ए.एन.एम. नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभाग के माध्यम से पंजीयन व मोबिलाईज किया जायेगा। सत्र स्थल में पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर आई. डी. कार्ड, पासपोर्ट, डाऊईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) आदि में से कोई एक साथ लाना होगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी हेतु हेल्प लाईन नंबर 8839193041 पर संपर्क कर सकते हैं।
गरियाबंद, 4 मार्च। पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे बेसिक और इंपैक्टफुल पुलिसिंग के अंतर्गत हाई स्कूल छात्र-छात्राएं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को मोबाइल इंटरनेट से इंस्टाग्राम एवं फेसबुक अकाउंट से अजनबी यों से दोस्ती करने से होने वाले नुकसान व घटित अपराधों एवं बचाव के विस्तार से जानकारी दिया गया ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर मार्गदर्शन में क्षेत्र के हाई एवं मिडिल स्कूलों में पहुँच कर छात्र छात्राओं को बेसिक व साइबर अपराधो से अपने आप को सुरक्षित व सावधानी बरतने जगरूक किया जा रहा हैं एवं उससे बचने के सावधानी बताई गई साथ ही साइबर क्राइम अंतर्गत ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया गया एवं सावधानी के बारे में जानकारी दिया गया इसके साथ ही बारिश व सूखे समय मे छात्र छात्राओं को एक साथ घर से स्कूल आने व जाने समझाई श दिया गया।
एस आई टीकाराम धु्रव एवं प्रधान आरक्षक भोजराम धृतलहरे आरक्षक कैलाश कंवर के साथ ग्राम डूमर पड़ाव के हाई स्कूल व्याख्यता पोषण कुमार , सहायक शिक्षक विनय कुमार देवांगन नवमी दसवीं छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।