छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
राजिम, 2 फरवरी। साहू समाज राजिम परिक्षेत्र का चुनाव तहसील साहू संघ राजिम के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें प्रकाश साहू अध्यक्ष बने।
चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में नारायण साहू अध्यक्ष, मनोहर साहू उपाध्यक्ष, घनश्याम साहू कोषाध्यक्ष, हेमराज साहू सचिव, हुमन साहू सहसचिव, मुन्ना साहू अंकेक्षक तहसील साहू संघ राजिम, रोहित साहू सदस्य जिला पंचायत रहे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश साहू कुम्ही को 14 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष पद के लिए पुरुषोत्तम साहू बरोड़ा को 17 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए और महिला उपाध्यक्ष के लिए चमेली साहू सिंधौरी निर्विरोध चुनी गईं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजिम परिक्षेत्र अध्यक्ष हुलस राम साहू, जीवराखन साहू उपाध्यक्ष, नीरा साहू उपाध्यक्ष महिला, प्रकाश साहू सचिव, महेन्द्र साहू, किशोर साहू, देवेन्द्र साहू, राधेश्याम साहू, सुदर्शन साहू, नारायण साहू, रेणुका साहू, केमिन साहू, कृष्णा साहू, चंदा साहू, बेदराम साहू, पवन तेली, बिष्णु राम साहू, बसंत साहू, श्रीराम साहू, गणेशू साहू, हरीश साहू, कृष्णा साहू, एवं समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी। महानदी के संरक्षण एवं संवर्धन तथा प्रकृति की रक्षा के लिए समर्पित सामाजिक संस्था महानदी बचाओ अभियान समिति एवं वाईएसएस टीम के संयुक्त बैनर तले स्वयंसेवकों के द्वारा अंचल के प्रसिद्ध देवालय श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर एवं उसके आसपास नदी की साफ सफाई की गई।
पिछले दिनों पौष पूर्णिमा छेरछेरा पर्व के अवसर पर श्री कुलेश्वर मंदिर एवं नदी में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ था। नगर सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी, कूड़ा करकट, प्लास्टिक के थैले एवं अपशिष्ट पदार्थों को समिति के सदस्यों के द्वारा एक जगह एकत्रित कर नगर पालिका परिषद के स्वच्छता वाहन में भेजा गया। इस स्वच्छता अभियान में महानदी बचाओ अभियान समिति के कार्यकर्ता गण तुकाराम कंसारी, अजय गोयल, कौशल अग्रवाल, अभिजीत चौधरी, संभव बाफना, प्रतीक शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 फरवरी। ग्राम टेका में तीन दिवसीय वेद माता गायत्री महायज्ञ के द्वितीय दिवस में महायज्ञ में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू शामिल हुए। श्री साहू का ग्रामवासियों एवं आयोजक समिति के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान श्री साहू ने गायत्री मंत्र को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि प्रत्येक घरों में सुबह-शाम गायत्री मंत्र का उच्चारण से ही तन-मन, घर व गांव के आस पास के वातावरण शुद्ध व पवित्र हो जाते हैं। माताओं से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को इस तरह के धार्मिक आयोजनों में साथ लाए व घर में भी धर्म की शिक्षा दें। माता पिता की सेवा को सबसे बड़ी पूजा बताते हुए कहा कि संसार में माता-पिता से बड़ा कोई नहीं है। प्रत्येक प्राणी को अपने माता-पिता की सेवा करना चाहिए। इस तरह के संस्कार वेद माता गायत्री महायज्ञ एवं अन्य धार्मिक आयोजनों से गांवों में मिलता है। इस तरह के आयोजनों से गांवों में सुख-समृद्धि व शांति का वातावरण बना रहता है। इस तरह का आयोजन सभी गांवों में होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के सभी संतगण, होरी लाल साहू जनपद सदस्य, ठाकुर राम धु्रव सरपंच, भूषण साहू उपसरपंच, आयोजक समिति के अध्यक्ष कुंवर साहू, ताराचंद साहू, गुलाबचंद साहू, पुरुषोत्तम साहू,पवन साहू और जिला पंचायत सदस्य के साथ आए किशोर साहू, नेपाल साहू, लीमन साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
राजिम, 2 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की भर्ती नहीं होने के कारण पुरुष बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर संविदा भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित युवाओं ने कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि इस पद के लिए प्रशिक्षण प्राप्त हुए 8 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली। गत दिनों संविदा भर्ती की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशिक्षित युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष नागेश्वर सचिव चंद्रशेखर यादव, सहसचिव कुलेश्वर पराना, मीडिया प्रभारी डोमेश्वर यादव जय कहार, शंभू, भोला साहू, लोकेश सिन्हा, नूपुर सिंह, कुलेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में 1 वर्षीय कोर्स किया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम 3 वर्ष तक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रावधान था, लेकिन अभी तक उन्हें कार्य करने का मौका नहीं मिला। पुरूष कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षण लेने के बाद पिछले 8 वर्ष से उपस्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती नहीं होने के कारण सभी बेरोजगार घूम रहे हैं। वहीं जिले में पुरुष बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में पद रिक्त है। अन्य जिलों में खनिज न्यास मद से इस पद पर भर्ती की जा रही है लेकिन गरियाबंद जिला में ऐसा नहीं हो रहा है जिनकी वजह से बेरोजगारों में काफी रोष व्याप्त है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 2 फरवरी। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत आज साप्ताहिक बाजार सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल, एएसपी सुखनदंन सिंह राठौर, श्री कंवर, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओं डॉ गजेन्द्र ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सडक़ सुरक्षा माह में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह को छत्तीसगढी भाषा में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पहले के हमारे बुजूर्ग भले ही स्कूली शिक्षा कम प्राप्त किये थे, लेकिन उनके अनुभव आज भी कारगार साबित हो रहे है। श्री पटेल ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसके महत्च को समझे, यातायात नियमों के पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है।
सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि वर्ष 2020 में गरियाबंद जिले में ही 98 लोगो की मौत सडक दुर्घटना से हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिसमें 80 प्रतिशत लोगों की मौत सिर में चोट लगने व हेलमेट नही पहने के कारण हुआ है।
उन्होने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां पुलिस के जवान आपके सुरक्षा के लिए तैनात है, आप लोगो को कोई भी परेशानी हो बेझिझक अपनी परेशानी पुलिस को बताए। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ गजेन्द्र नेगी कहा कि दुर्घटना में अधिकांश मौतें हेलमेट नही पहने की वजह से हुई है इसलिए हम सब को हेलमेंट पर विशेष ध्यान देने की जरूर है साथ ही शराब के नशे में वाहन न चलाये। सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने भी क्षेत्र के लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एस आई सुरेश निषाद, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रामकृष्ण ध्रुव, पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा, पुलस्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, तुलसी राम राठौर, महेश कश्यप, आर.डी.कुशवाहा, भोज कश्यप, मुकेश ठाकुर, संजय यादव, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, सरपंच हरदीभाठा दुलिया बाई, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, सरपंच जिडार दुलेश्वरी नागेश, सरपंच जाडापदर हरचन्द्र ध्रुव, सरपंच गोना सुनिल मरकाम, सरपंच देहारगुडा डिगेश्वरी साण्डे, संजय गुप्ता, सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी, सरपंच दबनई घनश्याम नागेश, सरपंच इदागांव राजमन नेताम, योगेश शर्मा, पुनिया बाई संतोषी पटेल, मुस्कान बेगम, डुमेश्वरी ध्रुव, जमुना ध्रुव, बिंदा यादव, भूमि पटेल, जानकी बाई, फुलोंबाई, हेमा यादव, सहिना बेगम, पुरूषोतम डाहटे, सहित आसपास ग्रामों से सैकडों की संख्या में लोग शामिल हुए ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 फरवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जिले में चल रहे आजीविका संवर्धन से कई परिवारों की जिंदगी बदल गई है। जीवन-यापन के साधनों को सशक्त कर लोगों की आर्थिक उन्नति के द्वार खोले हैं। महात्मा गांधी नरेगा से निर्मित संसाधनों ने हितग्राहियों की आजीविका को सुदृढ़ किया है। नए संसाधनों ने उन्हें इस काबिल भी बना दिया है कि अब विपरीत परिस्थितियों में वे दूसरों की मदद कर रहे हैं। ऐसे ही जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग ब्लॉक के ग्राम झिरिपानी के सीमांत कृषक कमल ने कुंआ से अपनी जिंदगी की दिशा ही बदल दी है। अब वे सालाना 60 से 70 हजार रूपये आय प्राप्त कर रहे हैं।
मनरेगा योजना अंतर्गत कुंआ निर्माण की स्वीकति उपरांत कुआं खुदवाने का प्रस्ताव पंचायत में रखा। 1 लाख 65 हजार रूपये प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात कार्य प्रारंभ किया गया। 30 फीट गहराई एवं 12 फीट चैड़ाई कुंआ खुदाई से 380 मानव दिवस का रोजगार का सृजन हुआ। इस प्रकार कुआ तैयार हुआ। कुआं बनने से पूर्व भूमि अनुपयोगी होने के कारण कोई भी फसल एवं सब्जी बाड़ी का कार्य संभव नहीं था परंतु आज उक्त जमीन पर कुऑ बनने के बाद किसान द्वारा सब्जी बाडी का कार्य कुंआ के माध्यम से सिंचाई कर किया जा रहा है। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ हुआ।
किसान के द्वारा सब्जी-भाजी लगाना शुरू किया गया। जिससे स्वयं के उपयोग के साथ कुल आमदनी 30-40 हजार प्रति वर्ष लाभ ले रहा है एवं खरीफ फसल में 20-30 हजार तक का लाभ मिल रहा है इस तरह से किसान का कुंआ बनने से साल भर में लगभग 50-70 हजार तक का आमदनी मिल रहा है।
किसान की पैदावार को देखते हुए कृषि विभाग एवं क्रेडा के माध्यम से अनुदान के माध्यम से कुंआ में सोलर पैनल लगवाया गया । जिससे किसान को सब्जी बाड़ी में सिंचाई करने में सुविधा हुई। किसान द्वारा कुंआ के चारों ओर फलदार वृक्ष लगाया गया है ताकि फलों को बेचकर आमदानी कमा सकें। अभी वर्तमान में किसान द्वारा अपनी बाड़ी में टमाटर, तरोई, लौकी,मखना , बरबटटी ,प्याज भाजी, सेमी, लहसुन, धनिया,भाटा लगाया गया है।
कुआं के आसपास फलदार वृक्ष जैसे केला,पपीता,कटहल,मुनगा और अमरूद पौधा भी लगाया गया है। किसान की पैदावार और प्रयास को देखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा द्वारा भी निरीक्षण कर प्रशंसा किया गया। अब जिला सीईओ श्री वर्मा के निर्देश पर जनपद पंचायत एवं कृषि विभाग द्वारा नियमित तौर पर कृषक को प्रोत्साहित करते हुए एवं नई योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।
किसान की सफलता को देखते हुए ग्राम पंचायत झिरिपानी में अन्य किसानों ने प्रभावित होकर कुऑ निर्माण करने का निर्णय लिया एवं ग्राम पंचायत में लगभग 30-35 किसानों द्वारा कुंआ निर्माण किया गया है। इस प्रकार ग्राम पंचायत के किसानों को प्रत्येक कुआ से 30-40 प्रति हजार लाभ मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी। अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण के लिये पूरे देश भर में भक्तों के द्वारा अपना सहयोग राशि समर्पण कर रहे हैं। मंदिर निर्माण के लिये श्रीराधा कृष्ण बाल मूर्ति राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम के द्वारा 21000 हजार रुपये की राशि समर्पित किये हैं। उक्त अवसर पर श्रीराधा कृष्ण बाल मूर्ति राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी के सर्वराकार श्यामकिशोर गुप्ता, अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव सुनील गुप्ता, सदस्य गण गणेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, ओंकार गुप्ता सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे। इसी प्रकार सोनकर समाज राजिम द्वारा 5100 रुपये, झेरिया यादव समाज द्वारा 11000 रुपये, राजपूत समाज राजिम द्वारा 11111 रुपये, मराठा समाज राजिम द्वारा 3200 रुपये समर्पित किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण टोली पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के रायपुर निवास पहुंची। जिसका स्वागत करते हुए श्री साहू ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि हम लोग इस ऐतिहासिक भव्य मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य को देख रहे हैं व इसमें गिलहरी, वानर और जटायु की भांति अपनी क्षमता अनुसार सहभागिता दर्ज कर रहे हैं। लगभग 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद यह स्वर्णिम क्षण हम सभी के जीवन में आया है। प्रभु श्रीराम जी के संदेश व प्रगति के मार्गों को घर-घर तक पहुंचाना है। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में अपनी क्षमता अनुसार योगदान देकर हम लोग आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श बन सकते हैं।
श्री साहू जी ने कहा कि यह मात्र धन संकलन ही नहीं, जन संकलन का कार्य है। आज पूरा देश प्रभु श्रीराम के नारों से गूंज रहा है व देश का वातावरण राममय हो गया है। इस पुनीत कार्य को अपनी जिंदगी में उत्सव के रूप में मनाएं एवं संकल्प लें कि हम लोग आने वाले समय में प्रभु श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुंचाएंगे। टोली में वार्ड के पार्षद, समर्पण अभियान प्रमुख एवं वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
गरियाबंद, 2 फरवरी । जवाहर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित नियम 2016) अंतर्गत वर्ष 2021-20 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र शाला में जमा करने की तिथि 19 फरवरी 2021, शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 25 फरवरी 2021, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में 27 फरवरी 2021 तक जमा किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 फरवरी। गरियाबंद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान की रिकार्ड खरीदी की गई है। अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध अधिक धान की खरीदी की गई है। वहीं पिछले साल की तुलना में 4 हजार 909 किसानों ने अधिक धान बेचे हैं।बीते साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक किसानों से धान उपार्जन किया जा चुका है।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समुचित इंतजाम किये गए थे। प्रत्येक केन्द्रों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति साथ ही अवैध धान परिवहन और विक्रय पर कड़ी नजर रखी गई थी। जिला खाद्य अधिकारी एच.के डडसेना से मिली जानकारी अनुसार जिले में इस खरीफ सीजन में पंजीकृत 76 हजार 40 कृषकों में से 71 हजार 620 किसानों से 32 लाख 34 हजार 673 क्विंटल धान का रिकार्ड उपार्जन किया जा चुका है। जबकि गतवर्ष समर्थन मूल्य पर 66 हजार 711 किसान से 30 लाख 6 हजार 216 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया था। इस प्रकार गतवर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक कृषकों से धान का उपार्जन किया जा चुका है। वहीं गतवर्ष की तुलना में 2 लाख 28 हजार 457 क्विंटल अधिक धान की खरीदी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में विक्रय किये गये धान का कुल मूल्य 606 करोड़ 17 लाख रूपये है तथा किसानों को 482 करोड़ 18 लाख रूपये का शुद्ध भुगतान किया जा चुका है। जबकि गतवर्ष 440 करोड़ 47 लाख रूपये का शुद्ध भुगतान किया गया था। इस तरह इस वर्ष 41 करोड़ 71 लाख रूपये का अधिक भुगतान किया गया है।
ज्ञात है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले में कुल 97 हजार 320.91 हेक्टेयर धान के रकबे का पंजीयन किया गया था, जो कि गतवर्ष पंजीकृत रकबे 96 हजार 598.67 हेक्टेयर की तुलना में लगभग 722.231 हेक्टेयर अधिक है। इस वर्ष गिरदावरी के माध्यम से जिले में लगभग 4604 नवीन किसानों के 722.231 हेक्टेयर नवीन रकबे का भी पंजीयन किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 फरवरी। भगवान राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भगवान राम का जो मंदिर बन रहा है वो हम सब के आस्था का केंद्र बनेगा और वहीं से संदेश जाएगा वसुधैव कुटुंबकम। यहाँ का जो मूल धारणा है वसुधैव कुटुंबकम।
हम और पूरा विश्व एक कुटुंब है और सर्वे भवन्तु सुखिन। सभी सुखी हो,यह जो हमारी भारतीय संस्कृति की मूल भावना है वो वहाँ से पूरे विश्व मे संदेश जाएगा और हम सब मिल-जुलकर जैसे चीन हिंसावादी रवैया बनाकर के कब्ज़ा कर रहा है जैसे पाकिस्तान वाले करते ही। उसके लिए मैंने कहा था ये सीधा एक मंदिर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।
हमारा भारत देश जो विश्व गुरु कहलाता था वो वहाँ से शुभारंभ होगा और महात्मा गांधी की जो परिकल्पना थी 1942 मे जब आजादी के आंदोलन मे चल रही थी। तब एक पत्रकार ने कि वे आजादी चाहते है तो स्वयं महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरे भारत देश मे 6 लाख गांव है। मई उन 6 लाख गांव मे आजादी चाहता हूँ और जब हर गांव आजाद हो जाएगा तब राम राज्य की स्थापना होगी। राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए अयोध्या राम जन्म भूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर बने। जिसके लिए अपनी भागीदारी के लिए कुछ भी करें। ये चन्दा नहीं है ये समर्थन निधि है। ये हमारी भागीदारी है।
हम कितना अधिक -अधिक सहयोग कर सकते है और दूसरों को सहयोग देने के लिए प्रेरित कर सकते है। ये हम कोई कार्यकर्ता के साथ राम भक्त ,राम सेवा बंद करके हर घर जाएं और स्वेक्षा से जो कोई भी बंधु पैसा देंगे उसको वहाँ जमा करें। जो भी पैसा दे दस रुपए से लेकर के दस लाख तक जो भी। इससे क्या है हमारे लोग जागरूक होंगे, के ये हम आपको कुछ दे रहें और आने वाले जो हमारे पूर्वज है हमारे जो पीढ़ी है वो भी याद करे की राम मंदिर बनाने मे हमारा भी योगदान है। हमारे दादा,परदादा इन्हें भी पैसे दिए थे। यह आम भावना हो। इससे वो राम राज्य की स्थापना होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी। राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को श्यामनगर में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की। उन्होंने पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान के सफलता की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर के सरपंच दुर्गा साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभा साहू, डॉ गोपाल साहू, एस्पा वर्मा, बेदराम निषाद उपस्थित रहे। पल्स पोलियो अभियान के तहत सुबह 8 से 5 बजे तक शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में बूथ पहुंचकर दवा ना पी सकने वाले बच्चों को चिकित्साकर्मियों की टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। प्लस पोलियो अभियान के तहत नगर के वार्ड नं 20 एवं 21 में विधायक प्रतिनिधि रामा यादव ने नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो समाप्त होने तक हर वर्ष दिसम्बर और जनवरी में ओरल पोलियो की दवा 2 बूंद दी जाती है। यह अभियान सफ ल सिद्ध हुआ है। भारत में पोलियो माइलिटिस की दर में काफी कमी आई है। सभी अपने 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो केंद्र ले जाकर 2 बून्द पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं और पोलियो मुक्त भारत बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाये।
इस मौके पर पार्षदद्वय अजय साहू, पद्मनी सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री सोनी, ललिता सेन, मितानिन सोहनी साहू नम्रता साहू, पालकगण अमित कौशिक, दयाराम साहू, छबिराम साहू, अनुपम साहू, नीरा बाई साहू, यादराम धु्रव आदि लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 31 जनवरी को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ द्वारा नौनिहालों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला अस्पताल में कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला सीईओ, चंद्रकांत वर्मा ने किया। इस अवसर पर ऋषा ठाकुर डिप्टी कलेक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एनआर नवरत्न, सिविल सर्जन, डॉ. जीएल टंडन, जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ. बी. बारा, व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रीनालक्ष्मी द्वारा भी जिला चिकित्सालय गरियांबद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद पोलियो दवा पिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर. नवरत्न ने बताया कि, जिले में लक्षित कुल 89 हजार 382 बच्चों को 1827 सदस्य टीम, द्वारा 852 बूथ पर प्रथम दिवस पोंलियो दवा पिलाया जा रहा है। द्वितीय दिवस 01 फरवरी 2021 केा घर-घर भ्रमण कर व तीसरा दिवस 2 फरवरी 2021 को पहुंच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में पोलियो दवा पिलाकर प्रतिरक्षण किया जावेगा। बच्चों को प्रतिरक्षण हेतु पर्यवेक्षक, मोबाईल टीम द्वारा भ्रमण कर पोलियो दवा पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर सर्जन डॉ. हरिश चौहान, डॉ. मनमोहन सिंह ठाकुर, डॉ. जीएस धु्रव, डॉ. व्हीके हिरौन्दियां, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स, एएनएम कार्यालयीन स्टॉफ, मितानिन व अभिभावक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नगर के श्री भूतेश्वरनाथ सेवा समिति ने एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रूपए की राशि अर्पण की है। शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष वीरभान रोहरा, उपाध्यक्ष मनोहर लाल देंवागन, कोषाध्यक्ष बालकुमार बिसेन, सचिव मिर्जा जलील बेंग, सहलाहकार शत्रुधन लाल साहू ने 121121 रूपए का चेक जिले के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के सदस्यो को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरएसएस के नगर संघचालक सत्यप्रकाश मानिकपुरी, विभाग प्रचारक तुलसी जी, जिला अभियान के प्रमुख शिशुपाल राजपुत, मनोज खरे, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश रोहरा तथा मरोदा सरपंच अभिमन्यु धु्रव भी मौजुद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र मजरकट्टा में विगत दिनों राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गरियाबंद जिला के 56 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड सेवनलाल चंद्राकर ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। उनके साथ विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, ग्राम मजरकट्टा के सरपंच भूपेन्द्र ठाकुर व जिला मुख्य आयुक्त डॉ.राम कुमार साहू भी मौजूद थे।
इसके पूर्व मां सरस्वती माता व भारत माता की पूजन अर्चन तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से गायन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिला स्काउट्स गाइडस के डीओसी आशीष साहू (स्काउट) व सीमा साहू (गाइड) ने अतिथियो को स्कार्फ से स्वागत किया। मौके पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ रामकुमार साहू ने जिला प्रशिक्षण केंद्र के लिए मांग पत्र, जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे ने अभिनंदन पत्र तथा वही जिला सचिव रोमन लाल साहू ने जिला स्काउट गाइड की उपलब्धियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि स्काउट गाइड अभाव एवं विषम परिस्थितियों में भी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से पूर्ण करते है। इनका कठिन परिश्रम हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। समाज, राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उत्तरदायी नागरिक का निर्माण करना स्काउट गाइड का उद्देश्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने जिला प्रशिक्षण केन्द्र के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड जीवन में अनुशासन, एकजुट और भाईचारा के साथ रहने के गुण सिखाते है। राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड विनोद चंद्राकर ने स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण के वर्तमान पुराने भवन में बिजली, पंखा, पानी की सुविधा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रोमन लाल साहू व हेमलाल साहू ने किया। आभार स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू ने किया। कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखु राम साहू, जिला स्काउट गाइड उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, जनपद सदस्य मोहम्मद शफीक खान, उपसरपंच मजर कट्टा सोहन निषाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 31 जनवरी। नगर साहू संघ राजिम द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए श्री राम मंदिर निर्माण समाज जागरण रैली का आयोजन किया गया।
समाज जागरण रैली में जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लाला साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक रुपेंद्र साहू मंदिर निर्माण समर्पण समिति के प्रखंड प्रमुख तुषार कदम विशेष रूप से शामिल हुए। श्री राम मंदिर निर्माण समाज जागरण रैली राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 15 नावाडीह से प्रारंभ हुई।
रैली में नगर साहू संघ राजिम के पदाधिकारी एवं मातृशक्ति शामिल हुए और समाज जागरण रैली भव्य शोभायात्रा राजिम नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंची। जहां पर सभा का आयोजन हुआ सभा को संबोधित करते हुए जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष एवं प्रखर वक्ता भुनेश्वर साहू ने कहा कि राम हम सबके हैं और सबके राम हैं 500 वर्षों की यह लड़ाई है जो अब साकार हो रहा है सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है। जिसमें हर हिंदू का अंशदान होना चाहिए और श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान कर हम सब को गर्व महसूस होना चाहिए।
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील को लेकर नगर साहू संघ राजिम द्वारा समाज जागरण रैली भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है यह बहुत ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है ।आज साहू समाज अलख जगा रहा है आने वाले दिनों में हमारे और भी हिंदू समाज के लोग राम मंदिर निर्माण के लिए अलख जगाने का कार्य करेंगे।
राजिम माता समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ने कहा कि भगवान राम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसमें देश के हर नागरिकों का योगदान होना चाहिए। और मैं इस मंच के माध्यम से नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि मंदिर निर्माण में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एवं तुषार कदम कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए नगर साहू संघ राजिम द्वारा समाज जागरण रैली निकालकर हिंदुओं को जगाने का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय हैं और साहू समाज से सीख लेकर हमारे अन्य समाज के भी भाई-बहन मंदिर निर्माण में समर्पण करने के लिए आगे आएंगे और नगर साहू संघ द्वारा समाज जागरण रैली का आयोजन किया है वह प्रशंसनीय है।
श्री राम मंदिर समाज जागरण रैली में प्रमुख रूप से नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू सचिव राजू साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक रामकुमार साहू नगर साहू संघ राजिम के पूर्व अध्यक्ष भोले साहू पूर्व सचिव श्याम साहू, उपाध्यक्ष चोवा राम साहू महिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा साहू, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू, कोषाध्यक्ष देव लाल साहू संरक्षक चमरू राम साहू ,झाड़ू राम साहू ,टीकम साहू ,रामजीवन साहू, राम प्रसाद साहू, ईश्वर साहू, वेद राम साहू, घना राम साहू ,गजानंद साहू, शालिक राम साहू, तरुण कुमार साहू, शिव साहू, हरीनाथ साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के महामंत्री डॉ दिलीप साहू संयुक्त सचिव खोमन साहू, जन सेवक मंच के तेजराम साहू एवं पार्षद श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, पूर्व पार्षद श्रीमती शांति साहू, श्रीमती ब्रिज बाई साहू, सहित नगर साहू संघ राजिम के सैकड़ों लोग शामिल हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 31 जनवरी। वन्य प्राणियों के शिकार और उनके खाल एवं नाखून बेचने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5बंदूक, तेन्दुआ के खाल के अवशेष के साथ एक नाखून बरामद किया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति वन्यप्राणियो के अवैध शिकार में संलिप्त है। वन अफसरों के निर्देशानुसार एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा उक्त व्यक्ति के गतिविधियों पर नजर बनाये हुये थे, 29 जनवरी को दोपहर में आरोपी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दक्षिण उदंती परिक्षेत्र के कोर एरिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए पाये जाने पर वन विभाग की टीम ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया।
आरोपी ने अपना नाम ताराचंद 35 वर्ष, निवासी ग्राम नागेश होना बताया गया तथा जंगल मे अपने द्वारा छुपाए हुए भरमार बंदूक एवं तेंदुए खाल के अवशेष के बारे मे वन विभाग के टीम को बताया, आरोपी के निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने 4 नग भरमार बंदूक, 1 नग नया, 3 नग पुराना क्षतिग्रस्त हालत मेें तथा एक नग भरमार बंदूक दो भागों में टूटा हुआ, बरामद किया गया, अन्य स्थान से तेन्दुआ के खाल का अवशेष सड़ा हुआ एवं नाखुन 1 नग, बरामद किया गया। पूछताछ मे आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर बताया कि वह उक्त तेन्दुआ को कई वर्ष पूर्व भरमार बंदुक से मारकर उसके खाल एवं नाखून को जंगल मे छिपाना बताया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए वन मुख्यालय मैनपुर लाया गया।
आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य 2 साथियों का नाम बताया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अचानकमार टाईगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड की मदद लेकर तलाशी कार्यवाही में शामिल किया गया, परन्तु तलाशी के दौरान साथी आरोपी अपने घर पर नही पाए गए, जिसकी पतासाजी किया जा रहा है, मुख्य आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने के उपरांत उसके विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। शालेय शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना 2020-21 के तहत गरियाबंद जिले के वायआर साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका को संयुक्त संचालक शिक्ष रायपुर संभाग द्वारा शाल, श्रीफ ल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में उनका सम्मान किया गया। उनको सम्मान मिलने पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष खोवा लाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, पूरन लाल साहू प्राचार्य बिजली व शाला परिवार पांडुका के शिक्षकों ने हर्ष व्याप्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान उनके साथ पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद व सभापति श्रीमती संध्या राव, अजय कोचर, अनूप खरे, अजय साहू, पार्षदगण हेमंत साहनी, अर्जुन लोकिन साहू, फागूराम रूमेश्वरी देवांगन, श्रीमती जुगाबाई कोसरे, एल्डरमैन सुरेश साहू, शाहिद रजा, श्रीमती संतोष कंसारी, महिला अध्यक्ष दीपाली राजपूत, पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, मेघनाथ साहू, सहदेव कंसारी, संदीप पारख, मुस्ताक ढेबर, राजा चावला, राम कुमार शर्मा, राकेश सोनकर, राजू सोनी, राम रतन निषाद, अजय गाड़ा, विक्रम भोई, अशोक यादव, बीरबल राजपूत, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, सुलोचना वैष्णव, अंजू निर्मलकर, लक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के द्वारा गौशाला के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अवसान दिवस को आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज गोबरा नवापारा के पावन स्थल जहां गांधी जी के चरण पड़े थे, पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने एकत्र हुए हैं। देश की आजादी में महात्मा गांधी जी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रहा। उनकी विचारधारा को लेकर ही आजादी के बाद यह देश आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि नगर में महात्मा गांधी चौक के लिए लगभग 20 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है, फंड आ गया है और आज इस पावन भूमि पर जहां कार्यक्रम हो रहा है इसी भूमि पर महात्मा गांधी जी के चरण पड़े हैं। अत: इसी स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीके स्मृति स्थल के रूप में निर्मित किया जाएगा। यदि इस स्थान पर स्मृति स्थल बनाने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो हम सब मिलकर उन बाधाओं को दूर करेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी गांधी जी को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं वे विचारधारा थे। आज उन्हीं की विचारधारा पर आजादी के बाद यह देश आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतिराम साहू, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा सभापति श्रीमती संध्या राव, अजय कोचर, अनूप खरे, अजय साहू, पार्षदगण हेमंत साहनी, अर्जुन लोकिन साहू, फागूराम रूमेश्वरी देवांगन, श्रीमती जुगाबाई गिलहरे, एल्डरमेन सुरेश साहू, शाहिद रजा, श्रीमती संतोष कंसारी, महिला अध्यक्ष दीपाली राजपूत, पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, मेघनाथ साहू, सहदेव कंसारी, संदीप पारख, मुस्ताक ढेबर, राजा चावला, रामकुमार शर्मा, राकेश सोनकर, राजू सोनी, रामरतन निषाद, अजय गाडा, विक्रम भोई, अशोक यादव, बीरबल राजपूत, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, सुलोचना वैष्णव, अंजू निर्मलकर, लक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम। भेलवाडीह में गुरू अमरदास जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश साहू ने फू लमाला पहना कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. सिंह से विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 30 जनवरी। मनोज पटेल एवं समाज सेवी संगठन छुरा के तत्वाधान में गरियाबंद जिले के बस स्टैण्ड में जरूरत मंदों की मदद के लिए नेकी की दीवार का गुरूवार को शुभारंभ किया। लोगों ने अपने घरों से कपड़े ले जाकर जरूरत मंदों को बांटे। नेकी की दीवार का उद्घाटन गुरूवार गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर ने किया।
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि मानव सेवा को ही नारायण सेवा बताया। निर्धन और गरीब जरुरतमंद लोगों की मदद करना ही वास्तव में मानव सेवा, नारायण सेवा है। नगर पंचायत छुरा में नेकी की दीवार की शुरूवात होना खुशियों वाली है। इसके माध्यम से जरूरत मंदों को भीषण ठंडक में मदद तो मिलेगी ही अपितु समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि आपके पास जो अधिक है उसे यहां छोड़ जाएं और जो आपकी जरुरत का है यहां से ले जाएं। इस अभिनव पहल के लिए कलेक्टर ने मनोज पटेल तथा समाज सेवी संगठन छुरा को बधाई दिया।
इस मौके पर छुरा के आम नागरिक के साथ साथ बड़ी संख्या में दिव्यांगजन भी उपस्थित थे। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जरूरत मंदो को चादर, साफा, साड़ी, टिफिन डिब्बा, नन्हे बच्चों के लिए कपड़ा सहित अनेक प्रकार की जरूरत की समानों का वितरण भी किया। इसी तरह बलराम कृषि केन्द्र छुरा के द्वारा भी जरूरत मंद लोगों को साफा का वितरण किया गया।
नगर पंचायत छुरा के बस स्टैण्ड में नेकी की दीवार की शुरूवात किया गया। इसका उद्देश्य है कि जिसके पास ज्यादा है, वो देकर जाए। मनोज पटेल और समाज सेवी संगठन की पहल को जनता का साथ मिलकर इस पहल के तहत छुरा के बस स्टैण्ड में दीवार को आकर्षक अंदाज में पेंट किया गया है। इन पर ‘नेकी की दीवार’ लिखा है। साथ में स्लोगन भी। गौरतलब है कि मनोज पटेल ने कोरोना काल में भी जरूरत मंदों की मदद के लिए आगे आये तथा जरूरत मंद लोगों की सहायता भी किया।
मनोज पटेल ने बताया कि इसकी सबसे खास बात यह है कि दीवारें समाज को जोडऩे का काम कर रही हैं। लोग यहां खुद ही आते हैं और उनके पास जो भी अनुपयोगी सामान है, उसे छोड़ जाते हैं। जिनको इनकी जरूरत है, वह वहां से सामान लेकर चले जाते हैं। लोगों ने खुद भी ऐसी दीवारों की शुरुआत की है। अच्छी बात यह भी है कि अब शहर में किसी गरीब या जरूरतमंद को इन सामानों के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। मनोज पटेल ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोग खुद इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम, तहसीलदार कुसुम प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचित साहू, थाना प्रभारी संतोष बुआर्य, मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, समाज सेवी शीतल धुरु, बलराम चंद्राकर, रुपनाथ बंजारे, गावस्कर निषाद, देव नारायण साहू, शंकर यदु, सतीश पाल, दिव्यांग जन में कुमारी दुर्पत दीवान, कुमारी सरिता सिन्हा, मोहन यादव टेप कुमार सहित छुरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। अभनपुर क्षेत्र के ग्राम भेलवाडीह में गुरू अमरदास जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरु अमरदास की जयंती का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही अनूठा आयोजन है, गुरु अमरदास जी का जन्म माघी पुन्नी के दिन हुआ था और बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह मेला आज बड़े मेला के रूप में आयोजन हो रहा है, यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है।
आगे कहा कि छ.ग. में बाबा गुरू घासीदास जैसे संत पैदा हुए, उनका प्रभाव पीढ़ी दर पीढ़ी जीवंत रहेगा। समय के साथ ही उनके मानने वाले उनके उपदेशों को आत्मसात करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना है। उन्होंने कहा कि गिरौदपुरी धाम की प्रसिद्धी जैतखंभ के छोटा या बड़ा होने के कारण नहीं, बल्कि बाबा की जीवनभर की तपस्या की तपोस्थली है। मैंने 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की, यह सब कुछ महान संत बाबा के आशीर्वाद से ही मिला है।
कार्यक्रम को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में अभनपुर जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, सतनामी समाज अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, जनपद सदस्य राजेश साहू, कार्यक्रम संचालक राजेन्द सिन्हा, धनाऊ बारले, अध्यक्ष छबि महिलांग, उपाध्यक्ष योगिराज बारले, मनोज डहरिया, भागी बारले, कमल यादव, नरेंद्र बारले, विशेष अतिथि श्याम नारंग, चंद्रकुमार पाटिल, चेतनदास बारले, अरविंद पात्रे, जिला महामंत्री संचित तिवारी, लौटन गिलहरे, गौरव शर्मा, संतोष शुक्ला, वरुण राठी, सुनील प्रसाद, सागर साहू, राजा राय, विष्णु शर्मा, इंद्रकुमार साहू, नीलकमल गिलहरे, संगीता शर्मा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचेंगा की आश्रित वन ग्राम गाजीमुडा एवं मेंहानाला को राजस्व ग्राम में परिवर्तन किया जाए जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके, इसके अलावा ग्राम पंचायत कुचेंगा क्षेत्र के कई किसानों का पंजीयन हल्का पटवारी की लापरवाही के कारण फसल बेचने से वंचित जिसका तत्काल किये जाने की मांगों को लेकर गुरूवार से पदयात्रा कर आज जिला मुख्यालय पहुँच अपर कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।
ग्राम पंचायत कोचेंगा के सैकड़ो आदिवासी किसान पूर्व जनपद सदस्य सुखचंद ध्रुव के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 45 किलोमीटर पद यात्रा करके शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुँच कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
सौपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से हल्का पटवारी द्वारा किसानों का पंजीयन नही किये जाने से वन ग्राम के सैकड़ो किसान अपनी फसल बेचने से वंचित रह गए जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी को किया गया, निराकरण होने की आस में बैठे रहे किसान किंतु समाधान नही होते देख उक्त ग्राम के किसानों द्वारा तत्काल समाधान के लिये कलेक्ट्रोरेट पहुँच कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम कुचेंगा, भदरीपारा, भाठा पानी, मैंहानाला, गाजीमुड़ा में विधुतीकरण, वन ग्रामो को राजस्व ग्राम में परिवर्तन करने, पूर्व काबिज वन भूमि का पट्टा आपत्र आवेदन को जांच कर पट्टा दिया जाए एवं मध्य प्रदेश शासन काल मे कई आदिवासी किसानों को पट्टा दिया गया था उसे सुधार करने की मुख्य मांग रहा।
अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया इस सम्बंध में कहा कि किसानों द्वारा पटवारी की शिकायत किया है जिसकी अलग से जाँच किया जाएगा वही वन ग्राम चुकी पूर्व में था जिसकी वजह से मूलभूत सुविधा जैसे समुचित विकास नही हो सका हैं किंतु अब राजस्व ग्राम में आ गया हैं जिसे कलेक्टर अध्यक्षता में मनरेगा के माध्यम से विकास कर्यो को प्रथमिकता , किसानों का पंजीयन नही हुआ उस पर ऑनलाइन पंजीयन जारी हैं कम्प्यूटर में हो गया हो तो खरीदी होने की संभावना व्यक्त किया।