जगदलपुर, 22 मार्च। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद के नेतृत्व में आज मुक्तिमोर्चा व प्रेरक संघ के सदस्यों द्वारा केंद्रीय इस्पात मंत्री, राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, मुख्य प्रबंधक एनएमडीसी व अध्यक्ष कनिष्ठ चयन बोर्ड आयुक्त बस्तर संभाग के नाम बस्तर कमिश्नर को दो सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा व बस्तर हित में आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया।
मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद व जिला संयोजक भरत कश्यप व शहर सयोंजक शोभा गंगोत्रे ने संयुक्त रूप से कहा कि, बस्तर में वर्षों से कार्यरत भारत सरकार की कम्पनी एनएमडीसी द्वारा अपनी रिक्त पदों की भर्तियों में तृतीय ,चतुर्थ पदों में बस्तरवासियों की अनिवार्यता व तकनीकी पदों पर प्राथमिकता का मापदण्ड नहीं रखा है, जो एनएमडीसी द्वारा राज्य सरकार के लौह लीज उत्खनन व सयंत्र निर्माण एमओयू एवं ग्राम सभा के अनमोदन शर्तों का खुला उल्लंघन है। एनएमडीसी का बस्तर के साथ यह छलावा बस्तरवासी बर्दास्त नहीं करेगा। वहीं बस्तर संभाग के सभी जिलों के तृतीय व चतुर्थ पदों में रिक्त हजारों पदों को बस्तर के स्थानीय निवासियों के माध्यम से भरने हेतु राज्य सरकार के निर्देश पर सम्भागीय कनिष्ठ चयन बोर्ड का निर्माण वर्ष भर पूर्व किया जा चुका है। जिस पर बतौर अध्यक्ष बस्तर कमिश्नर की नियुक्ति की गई है। बस्तर के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता व राज्य सरकार की असंवेदनशील के चलते आज पर्यंत तक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं कि जा सकी है। जबकि सम्भाग में लगभग 2 लाख 68 हजार बेरोजगार युवा, रोजगार की तलाश में अपना पंजीयन रोजगार कार्यलय में करवा इस आस में है कि उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित सरकार के मुख्यमंत्री ,उन्हें सरकारी पदों पर रोजगार का अवसर प्रदाय करेंगे ,परन्तु आज पर्यंत उनको निराशा ही हाथ लगी है। क्योंकि बेरोजगार को रोजगार ,दोनों ही राष्ट्रीय दलों के द्वारा सिर्फ राजनीतिक मंच पर चुनावी भाषण व घोषणा पत्र तक ही रखा व बोला जाता है।
मुक्तिमोर्चा ने ज्ञापन देकर सरकार, बस्तर के जनप्रतिनिधियों व संभागीय प्रशासन को बस्तर हितों से जुड़े मुद्दों पर ध्यानाकर्षण दिला जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने व समस्याओं के निराकरण करने की अपील की है। अन्यथा मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में समस्त बस्तरवासी अपनी मांग व अधिकार की प्राप्ति के लिए सडक़ के आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।
इस दौरान सुनीता दास, नीलाम्बर सेठिया, भुजबल बघेल, दिलीप पटेल, सानुराम कश्यप, जयतो राम बेंजम,सरिता सिंह,संगीता सरकार,रानू राम कश्यप,बलिराम पोयाम,उमेंद्र निषाद, मोहन मौर्य, शलेन्द्र वर्मा,लकी राम यादव,कांति नाग,परमानंद,मनीष दास, जॉन नाथ,रोहित, अमित,गीता बघेल,भावना सोनी,विकास माझी,मितेश बिसाई, बुजवल बघेल,भागीरथी दिवान,आदि कार्यकर्ता व प्रेरक संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।