छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 नवंबर। सकारात्मक सोच वह अच्छे विचारों के साथ आमजन की सुविधा के लिए विकासखंड के वनांचल के पूर्णत: बैगा बाहुल्य कुकरा पानी पंचायत के सरपंच व सचिव के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य अन्य क्षेत्रों के लिए आदर्श बन रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुकरापानी में सरपंच व सचिव के सकारात्मक सोच व पंचायत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की सोच के चलते कई उल्लेखनीय बदलाव के कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें कुकरापानी के जर्जर उचित मूल्य की दुकान का कायाकल्प शासन के जीपीडीपी योजना के अंतर्गत हो गया है। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच रमली भाई बैगा व उप सरपंच श
सुंदरबती बैगा तथा सचिव बैद्वनाथ चंद्रवंशी ने बताया कि कुकरा पानी में सन1993- 94 से बने भवन में सोसाइटी (उचित मूल्य की दुकान )का संचालन हो रहा है जोकि अत्यंत जर्जर हो गया था और इस भवन में मात्र एक ही कमरा है जिसके कारण अनाज के भंडारण में दिक्कतें हो रही थी। ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जाम पानी और कोटना पानी जो कि पंचायत मुख्यालय से 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां के हितग्राही पैदल सफर कर राशन के लिए कुकरा पानी पहुंचते थे। दुकान में पानी और छाया की व्यवस्था नहीं थी इन्हीं समस्याओं को देखते हुए शासन के जीपीडीपी का अंतर्गत सोसाइटी उचित मूल्य की दुकान के कायाकल्प योजना पंचायत में बनाया गया जिसके तहत शेड निर्माण कार्य कराया गया। इसके बाद अब दूर से आने वाले हितग्राहियों को स्वच्छ पेयजल एवं बैठने के लिए उत्तम छाया की व्यवस्था बनाई गई है। कुकरा पानी के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सचिव के इस प्रयास की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है की कैसे शासन के योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है।वर्तमान में ग्राम पंचायत में खुद का पंचायत भवन भी नहीं है ग्रामसभा में नए भवनों के लिये प्रस्ताव पास किया गया है। संसाधन के अभाव और उन्हें उचित व्यवस्था बनाकर कैसे व्यवस्था बनाई जा सकती है।
यह दिखाया है कुकरापानी के पंचायत प्रशासन ने। उनके द्वारा पूर्व के जर्जर अनुपयोगी भवन में उचित मूल्य दुकान का संचालन अन्य पंचायतों को संदेश देने का काम कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि पहले की तुलना में अब सभी लोगों को काफी राहत मिल रही है ।
पहले धूप में चलकर आने के बाद भी छांव नहीं होने से उन्हें समस्या होती थीं,पेड़ के नीचे बैठकर आराम करना पड़ता था आज टीनसेड बन जाने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर है अब उन्हें शुद्ध पेयजल के साथ-साथ छाया भी मिलता है बैठने की उत्तम व्यवस्था भी पंचायत द्वारा बना दी गई है।
समस्याओं के जल्द निदान की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 नवंबर। भारतीय किसान संघ के जिला ब्लाक के पदाधिकारियों ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना पहुंच कर वहां के मेंटेनेंस कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के लिए भारतीय किसान संघ के जिला एवं ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डोमन चंद्रवंशी मंत्री जीवन यादव सह मंत्री जयचंद वर्मा गन्ना मंत्री इंद्र कुमार वर्मा गन्ना मंत्री राकेश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष कमलेश चंद्रवंशी पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश वर्मा मंत्री समरू साहू उपाध्यक्ष राजाराम वर्मा सहकारिता प्रमुख मोहन वर्मा सुनील जायसवाल तथा अन्य किसानों ने मेंटेनेंस कार्य का भौतिक संज्ञान लिया। भौतिक निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पाया कि कारखाना में 80 से 90 फीसदी मेंटेनेंस का काम पूर्ण हो गया है और कारखाना को जल्द ही शुरू करने के विषय में उपस्थित अधिकारी से बातचीत की गई।
किसान संघ के पदाधिकारियों ने रिकवरी की बचत राशि के संबंध में भी अधिकारी से बात करते हुए किसानों के खाते में जल्द ही राशि डालने का आग्रह किया है। कारखाना प्रबंधन से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया गया कि कारखाना का बॉयलर पूजा 14 नवंबर को और 20 नंवबर से कारखाना शुरू करने की तैयारी है। भोरमदेव शक्कर कारखाना में पिराई सत्र शुरू करने के लिए समस्त कारखाना प्रबंधन स्टॉप चौबीसो घण्टे तैयारी में जुटें हैं। किसान संघ के पदाधिकारियों ने इस प्रकार पेराई सत्र शुरू होने के पहले प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर किसानों की शेष राशि जल्द ही डालने की मांग करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं पर बातें रखकर उनके निदान की मांग की।
अपनी मूल परम्परा, कला और संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है- ममता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को कवर्धा में पीजी कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। पूरे दिन से देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व रीति रिवाजों पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रही। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जनपद सदस्य इंद्राणी चन्द्रवंशी, राज्य क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य गणेश योगी, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य भगवान पटेल, शांकभरी बोर्ड के सदस्य हरी पटेल, पूर्व विधायक डॉ.सियाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य तुका राम चंद्रवंशी, राम कुमार भट्ट व कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के विशेष रूप से उपस्थित थे।
विधायक पंडरिया ममता चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य के 21वीं स्थापना की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में छत्तीसगढ़ चहूमुखी विकास कर रहा है। यहां की विलुप्त होती कला, संस्कृति, और परम्परा को पुन: स्थापित किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, कला और परम्परा से जुड़ रहा है।
कोविड संक्रमण के दौर में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के विकास को प्राथकिता में रख कर राज्य के लोगों के विकास, उन्नती, प्रगति और खुशहाली के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। हमारी सरकार की सभी योजनाएं राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। यही वजह है कि आज राज्य के सरगुजा संभाग के ईब नदी से लेकर बस्तर के इंन्द्रवंती नदी तक और मानपुर-मोहला से लेकर महासमुंद तक यहां के गांव, गरीब किसान और सभी वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव और विकास की नई किरण पहुंच रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दीपावली से पहले राज्य स्थापना दिवस पर आज राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 15 सौ करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में डाला है। समय-समय पर किसानों को इस योजना के तहत राशि मिलने से किसानों का आत्मविश्वास और आत्मबल बढ़ रहा है। इसके राज्य के कारोबार व्यापार को भी लाभ मिल रहा है।
मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमारी सरकार प्राथमिक क्षेत्र को सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया, जिससे कृषि तथा वन उत्पादों को बहुत बड़े पैमाने पर लोगों के रोजगार का जरिया बनाया गया। हमारी सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें यदि आप धान की फसल लेते हैं तो 9 हजार रू. प्रति एकड़ का अनुदान राज्य सरकार अलग से देती है और यदि कोई धान के बदले दूसरी फसल लेता है तो 10 हजार रू. प्रति एकड़ की दर से अनुदान देने की भी व्यवस्था की गई है। हमारी सरकार ने राज्य के सभी वर्गों के साथ न्याय कर रही है। मुख्यमंत्री ने न्याय की श्रृख्ंला को आगे बढ़ाते हुए अब राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब राज्य के भूमिहिन व खेती-किसानी से जुड़ेे मजदूर वर्गो को सालाना 6 हजार रूपए देने की योजना बनाई है। उन्होंने राज्य के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 21 वर्ष का हो गया। पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, और परम्परा से सराबोर हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कवर्धा नगर पालिका आबादी की दृष्टिकोण प्रदेश का सबसे दूसरा बड़ा शहर है। विकास की दृष्टिकोण से प्रदेश का मॉडल नगर पालिका के रूप में पहचान बन रही है। उन्होंने इस विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले के समुचित विकास के लिए मंत्री अकबर भाई हमेशा संवेदनशील रहे है।
उन्होने नगर पालिका क्षेत्र के 1438 बेसहारा व विधवा महिलाओं को 72 लाख रुपये स्वेक्षा अनुदान मद से आर्थिक मदद देने के लिए मंत्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले के विकास प्रतिवेदन पढ़ा। साथ कि जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, राम कुमार भट्ट ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के बाद विधायक चन्द्राकर तथा सभी अतिथियों ने राज्योत्सव में लगाए गए सभी विकास मूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंच संचालन अवधेश नन्दन श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव ने किया।
एक दिवसीय राज्योत्सव में जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में राज्योत्व महोत्सव मंच कर छत्त्ीसगढ़ की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। जिले के स्कूली बच्चों ने राज्योत्सव के कार्यक्रमों की खुबसुरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के छालीवुड गायक नीतिन दूबे की गायकी ने राज्योत्सव में समां बाध दिया। कबीरधाम जिले के दर्शक छत्तीसगढ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए। दर्शकों को एक से बडक़ एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया। दर्शक छूम उठे। दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बोड़ला पहुंचे। रेस्ट हाउस में स्थानीय कांग्रेसजनों ने उत्साह के साथ श्री द्विवेदी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्यों के चलते बहुत कम समय में ही पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना ली है। आज भूपेश बघेल का डंका पूरे भारत में बज रहा है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजना से जमीन से जुड़े स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। किसानों की उन्नति के लिए हमारी सरकार ने स्टाप डेम व चेक डेम पक्की नहर नाली का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू बंटी खान प्रदेश सचिव एनएसयूआई दीपक मागरे एल्डरमेन पुरन मानिकपुरी, राकेश यादव, हरिप्रसाद बंजारे सुशील पटेल प्रमोद यादव ब्लाक अध्यक्ष एनएसयूआई यसवंत कुर्रे छत्रपाल भारद्वाज रूपेंद्र मानिकपुरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 नवम्बर। कवर्धा के पीजी कालेज में आयोजित राज्योत्व मेला महोत्सव की रौनक बढऩे लगी है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल-कुद में स्कुली बच्चें और महिलाएं भाग ले रही है।
राज्योत्सव में शासकीय योजनाओं की प्रदर्शन को देखकर लोगों द्वारा खूब सराहना मिली रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस राज्योत्सव मेला में शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई है। राज्योत्सव स्थल पर फुगड़ी नृत्य, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच दौड़ का आनंद दर्शक लिया।
जिला पंचायत की स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए स्टॉल का दर्शकों ने आंनद लिया। स्टॉल में छत्तीसढ़ की प्रमुख व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला,फरा की बिक्री हुई। कृषि विभाग के समूहों ने सीता फल का आईसक्रीम बना कर प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खुब आईक्रिम खाया। यहां पर घूमने को आये आगन्तुकों में खासकर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों, सजावटी वस्तुएं और उपयोगी घरेलू सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे है। जनसपर्क विभाग के स्टॉल में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इन स्टालों में समग्र विकास की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। साथ ही साथ यहां पर लोग अपने-अपने स्वास्थ का चेकअप भी करवा रहे हैं। एक और जहां परिवहन विभाग द्वारा स्टाल पर ही लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
वहीं अन्य विभाग के स्टालों में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी लोग रूबरू हो रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं ट्रायबल विभाग की लगी प्रदर्शनी में लोगों को जनजातीय संस्कृति से भलीभाँति परिचित होने का मौका मिल रहा है। मेले स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और जनसुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
राज्योत्सव मेला स्थल पर दर्शकों की मिली योजनाओं की जानकारी
राज्योत्सव में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, आयुष विभाग, नगरीय निकाय कवर्धा, परिवहन, सहित विभिन्न विभागों के अलावा व बैंकर्स द्वारा स्टाल में दी गई योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पंडरिया, 26 अक्टूबर। हेल्पिंग हैंड ग्रुप पंडरिया सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत छिंडीडीह के बैगा आदिवासियों को चरण पादुका, चादर, और साड़ी बांटने का काम कर रही है।
रेल्वे संघर्ष समिति एक पंजीकृत संस्था है, उसके सदस्य हेल्पिंग हैंड के रूप में सामाजिक सेवा का काम भी करते हैं। कोरोनाकाल के समय सैकड़ों प्रवासी मजदूर शहरी गरीब लोगों को पक्का हुआ भोजन, सूखा राशन के साथ ही चरण पादुका बांटने का काम करती रही है, जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन सहित राजनीतिक राजनेताओं ने भी की है। इस कार्य की सफलता के लिए स्थानीय दानदाता, व्यापारी, अधिकारी-कर्मचारी सभी सदस्यों का योगदान है।
यह संस्था यहीं तक नहीं रुकी है, आगे कोरोना के दूसरे चरण लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा भयावह हो गया था, उस समय भी कोविड केयर सेंटर खोलकर भी सेवा दी है, पूरे जिले में आई कैंप लगाकर पचासों मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन चश्मा वितरण भी अरविंदो हस्पताल रायपुर के सहयोग से कराई हैं, कोरोनाकाल के दौरान ही जिलास्तरिय ब्लड डोनेशन का काम भी किया है।
समिति समय-समय पर सामाजिक कार्य में सफलतापूर्वक अपना हांथ बटाती है। इसी क्रम में हेल्पिंग हैंड के प्रमुख आशीष जैन की अगुवाई में 150 चप्पल, 100 चादर, तथा 50 साड़ी सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत छिंदीडीह के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों को समिति के सदस्य मनीष शर्मा, रामकुमार टंडन, प्रशांत सिंह राजपूत, रितेशसिंह ठाकुर सरपंच सचिव के विशेष उपस्थिति में वितरण किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 अक्टूबर। विकासखंड के वनांचल के सुदूर वनांचल के मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बोक्करखार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को बैगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत बोक्करखार व शम्भूपिपर के दर्जनों गांवों के आदिवासी परिवार ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
बोक्कर खार में आयोजित बैगा स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत पंचायत के माचापानी, आमापानी, कुंडपानी, बाहपानी, बगई पहाड़ व शम्भूपीपर पंचायत के महलीघाट, कबीरपथरा सहित दर्जनों गांव के 200 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया लोगों का मलेरिया हिमोग्लोबिन सिकलिंग शुगर बीपी आदि की जांच भी उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।
लगाए गये कोरोना के टीके
बैगा स्वास्थ्य शिविर में लोगों को कोरोना के टीके भी लगाए गए । इस विषय में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना के विषय में एहतियात बरतने की सलाह देते हुए इससे बचाव की जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा साफ सफाई व पानी को उबालकर पीने की सलाह भी दी गई। शिविर में मरीजों को मलेरिया सर्दी खांसी बुखार के लिए निशुल्क दवा वितरण के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर लोगों को इंजेक्शन भी लगाए
ग्राम पंचायत बोक्करखार में लगाए गए बैगा स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम से काफी लोग शामिल हुए। प्रदीप सिंह ठाकुर शिविर प्रभारी ने बताया शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला व वैलनेस सेंटर चिल्फी के डॉक्टर मुख्य रूप से उपस्थित थे, जिनमें राकेश राठौर, पुरुषोत्तम राजपूत, डॉ. सुरेंद्र चंद्रवंशी, नीतू सोनी मानिक चंद्रवंशी नेहा पाठक प्रकाश गुप्ता राधेश्याम टेकाम, भूपेंद्र भास्कर, मढ़रिया अनामिका, राकेश कुमार कंवर,दुर्गेश साहू उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 अक्टूबर। विकासखंड के प्रमुख ग्राम पंचायत कुसुमघटा में स्व. राम भरोसा वर्मा, स्व. चमारिन बाई व स्वर्गीय ठाकुर राम वर्मा, मुलकी बाई स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के चौथे दिन झारखंड रांची से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री भगवत आनंद गुरु के द्वारा प्रतिदिन 11 से 5 तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पर प्रवचन किया जा रहा है, जिसे सुनने आसपास के दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं।
आचार्य ने अलग अलग विषयों पर प्रवचन करते हुए भक्तों को बताया कि जम्हाई लेते वक्त सीखते वक्त राम नाम जपने से कल्याण नहीं होता, इसके अलावा उन्होंने लोगों को यमदूत व विष्णु संवाद के माध्यम पर विषय में कथा बताते हुए लोगों से कहा कि कोई व्यक्ति यदि अग्नि को जानबूझकर छूता है, तो वह जल जाता है। अग्नि का काम है जलाना वह तो जलाएगी ही जलाना मतलब दहन करना।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 अक्टूबर। किराना दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी गये सामान एवं चोरी में उपयोग मोटर सायकल को आरोपियों के कब्जे से जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 12-13 अक्टूबर की दरमियानी रात बाजारपारा गांधी चौक पंडरिया में हेमंत देवांगन के किराना सामान के गोदाम से 12 टीन तेल एवं हल्दी, मिर्च, इत्यादि किराना सामान कुल 27,000 रूपये की चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार आसपास के ग्रामों में एवं चोरी के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई। चोरी के आरोपियों को 10 दिन के लगातार प्रयास से गिरफ्तार किया गया।
चोरी के आरोपी रवि भट्ट (22) कोसोमसरा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार, हाल पता-सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया, राकेश यादव (24) सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया के कब्जे से 10 टीन तेल एवं किराना सामान एवं चोरी में प्रयुक्त मो.सा. सीजी 09 जेएल 3229 को जब्त कर आरोपियों को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 अक्टूबर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के वनांचल के बोक्करखार शंभूपीपर के अलावा दलदली पीपरखूंटा चेंद्रादादर लरबक्की आमानारा चरण तीरथ के पहाड़ों से लगे तराई के इलाके के खेतों में राम तिला जटगी के पीले फूल आकर्षण का केंद्र बने हुए है । इन क्षेत्रों में सडक़ के किनारे पहाड़ों में देखने से लगता है कि प्रकृति ने मानो इन खेतों को पीले रंग की चादरों से ढक दिया है। रमतिला के फूल प्रकृति में सुंदरता बिखेर रहे हैं पहाड़ी के नीचे खेतों में बिखरा पीला रंग लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है ।
वनांचल क्षेत्र के किसानों के लिए रामतिला की फसल प्रमुख फसल मानी जाती वनांचल की क्षेत्रों में पानी की कमी से परेशान किसानों के लिए रमतिला की फसल मरहम का काम करती है। अभी सडक़ के किनारे तराई में ये मनमोहक फूल किसानों के साथ ही राहगीरों का मन मोह कर आकर्षित कर रही है । राम तिला की फसल सरसों की फसल जैसी होती है इसकी खेती सरसों की तरह ही की जाती है इसके बीज से तेल निकाला जाता है बाजार में स्थानीय भाषा में इसे रामतिला व इसे ग्राम ग्रामीण बोलचाल की भाषा में रमतिला कहते हैं सरगुजा बोली में इसे जटगी के नाम से जाना जाता है सरसों के तेल की तरह इसके तेल का भी उपयोग किया जाता है
मधुमक्खियों को भाते हैं राम तिला के फूल
ग्राम शंभू पीपर महली घाट व बोक्करखार के किसान जिनमें रमता बैगा सुरेश धुर्वे भगत सिंह बखरू बैगा रामलाल आदि बताते हैं कि इसकी फसल किसान जरूरत के हिसाब से लेते हैं इसमें बीमारी व कीड़े भी कम लगते हैं। सिंचाई के लिए पानी भी कम लगता है।साथ ही बाजार में रामतिला के बीज आसानी से 80 से ?100 किलो तक मिलते हैं। इसके पीले पीले फूल मधुमक्खियों को भी आकर्षित करते हैं इस सीजन में इनकी फसल पर मधुमक्खियों की रौनक बनी रहती है
समर्थ भी कर रही है प्रोत्साहित
बोक्करखार शंभूपीपर क्षेत्र के पंचायतों में आजीविका संबंधी विषयों पर कार्य करने वाली संस्था समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के समन्वयक किशन बताते हैं कि इसकी फसल मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्रों व पथरीला पथरीली भूमियों में किया जाता है यह पहाड़ी क्षेत्रों का मुख्य फसल होता है इनकी संस्था रामतिला के अलावा और सभी लघु वनोपज एवं परंपरागत रूप से किए जाने वाले कृषि उत्पादों पर संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है ।किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर लोगों को वनोपज संबंधित फसलों के प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के बैगा आदिवासी समुदाय के लोगो को समय समय पर प्रशिक्षण व विजिट पर भी ले जाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 अक्टूबर। विकासखंड के चरण तीरथ के बैगा नाच पार्टी व दलदली के बैगा दशहरा नाच पार्टी ने दुर्ग के सिविक सेंटर में आयोजित संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के तीन टीमों के द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय टेकाम व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि राज्य में आदिवासी संस्कृति की अलग पहचान है। आदिवासी नृत्य के माध्यम से हमें प्रकृति का दर्शन और महत्व देखने को मिलता है।
गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की मूल पहचान आदिवासी संस्कृति और परंपरा से है। कार्यक्रम को देखकर लगता है कि आज भी यह परंपरा को गाँव में बचा कर रखा गया है।
बैगा नाच ने बांधा समा
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव दुर्ग के संभाग स्तरीय आदिवासी नृत्य में बैगा नृत्य की धूम रही ।बैगा युवक व युवतियों के परम्परागत रूप से सजधज कर मांदर के थाप पर महिलाओं के गायन व नृत्य ने सिविक सेंटर में बैठे दर्शकों व श्रोताओं को बैठे बैठे प्रकृति का स्मरण करा दिया ।आदिवासी संस्कृति से संबंधित समाज को संदेश देने वाले गायन के साथ वाद्य यंत्रों के माध्यम से हुआ प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया।
70 लोगों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 में नृतक दलों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से अधीक्षक बालक आश्रम लरबक्की के पूरन सिंह पोर्ते, दलदली से छोटा सिंह चेचाम, वह ठाठापुर से आकाश वर्मा आश्रम अधीक्षक को दी गई थी ।पूरन सिंह पोर्ते ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दशहरा नाच पार्टी दलदली से दल प्रमुख लमतु सिंग व चरण तीरथ के बरपानी से बैगा नृत्य दल के 25 -25 सदस्य व ठाठापुर के कर्मा दल के 20 सदस्य सहित 70 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कवर्धा, 24 अक्टूबर। कल बेमेतरा डीएसपी की गाड़ी डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चार मजदूर घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय गाड़ी में डीएसपी नहीं बैठे थे।
बताया जा रहा कि भोजली तालाब के पास मजदूर बाजार है। यहां पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे मजदूर डिवाइडर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बेमेतरा डीएसपी की गाड़ी तेज रफ्तार में आई और मजदूरों को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार गाड़ी को देख कई मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन चार लोग चपेट में आकर घायल हो गए। गाड़ी डीएसपी का ड्राइवर चला रहा था। हादसे के समय गाड़ी में वह मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था।
डीएसपी आर. बर्मन वर्तमान में बेमेतरा मुख्यालय में एसडीओपी के प्रभार पर हैं। हादसे में घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका अभी भी इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 अक्टूबर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के ग्राम में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने गुरुवार सुबह 3 से 4 बजे के आसपास घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर जान देने की कोशिश की जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 अक्टूबर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित मंगल भवन में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड के 38 संकुल के 60 स्कूलों ने के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों द्वारा एक से एक मॉडल बना कर लाये गए थे।
बच्चों ने गणित विज्ञान व पर्यावरण विषय पर आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी कार्यक्रम में अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों में एमके गुप्ता अवधेश नंदन श्रीवास्तव तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह व बीआरसी एचआर नायक व नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू सहित पार्षद भरत गुप्ता, अर्जुन पटेल रामचरण साहू के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने कहा कि अनुपयोगी वस्तुओं से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। महेंद्र गुप्ता अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने कहा कि लर्निंग आउटकम के लिए जुगाड़ से बनाया गया प्रादर्श महत्पूर्ण टी एलएम का कार्य करता है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए रुचिकर होता है, वही बीई ओ दयाल सिंह व बी आर सी एच नायक ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में जो ग्रामीण प्रवेश में रहते हैं। उन्हें विज्ञान विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम सतत चलते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में निर्णायक समिति के सदस्य में रवि कुमार वर्मा व्याख्याता शा उमावि बोड़ला, तरुण नामदेव व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भालू चूआ, हेमंत सोनी व्याख्याता घोंघा, रेखा वर्मा लेंजाखार, संतोष सलूजा पौड़ी के अलावा प्रमुख सहयोगी सदस्य के डी वैष्णव संकुल शैक्षिक समन्वयक बोडला, चंद्रिका प्रसाद साहू हेड मास्टर लालपुर एमएस, संजय पटेल शिक्षकजैतपुरी व अनिल पांडे मुडिय़ा पारा भी उपस्थित रहे।
इस तरह निर्णायक मंडल द्वारा विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माध्यमिक शाला घोघा द्वितीय स्थान पर बाटी पथरा व व तृतीय स्थान पर अकल घरिया बोड़ला को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया।
शहीदों के परिजनों को एसपी ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 अक्टूबर। गुरुवार को प्रात: 9 बजे पुरानी पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारियों और शासन प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों एंव जिला कबीरधाम के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस कप्तान ंमोहित गर्ग के द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिए लद्दाख में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चौकसी करने को कहा गया। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हाट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया, तब भारतीय बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि के रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान दिया।
हमारे जवानों के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है, कि केन्द्रीय पुलिस संगठनो व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने - कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है, इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है।
इसके पश्चात देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 377 वीर शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 शहीद जवानों का नाम वाचन किये जाने के बाद, नामावली को लास्ट पोस्ट की धून बजाकर शहीद स्मारक पर रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इसके पश्चात शहीद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कर दो मिनट का मौन धारण कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री संगीता मेरावी को साल एंव श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही 14 वी बटालियन कमांडेंट लाल उमेश सिंह, 17 वीं बटालियन कमांडेट श्री टी.आर. कोसीमा, ए.डी.एम. श्री भगवान सिंह उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेन्द्र बेंताल, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री पी. आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री आशीष मिश्रा, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, परेड टुवाईसी उप. निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप, मंच संचालन पर श्री आदित्य श्रीवास्तव एंव जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा शहीद हुए सभी बहादुर अधिकारी जवानों को पुष्पचक एवं पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं जिला पुलिस बल के सभी अधिकारी / कर्मचारी व 17 वीं बटालियन के अधिकारी कर्मचारियों तथा होमगार्ड के जवानों ने भी शहीद हुये अपने साथियों को पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किये।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 20 अक्टूबर। कवर्धा में झंडा लगाने को लेकर 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को दो समुदायों में विवाद के बाद से लगातार फरार चल रहे दुर्गेश देवांगन एवं प्रहलाद साहू को कबीरधाम पुलिस ने कल रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त कार्रवाई 19 अक्टूबर को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार 3 एवं 5 अक्टूबर के दौरान कबीरधाम में दो समुदायों के बीच का विवाद बड़ा रूप ले लिया था, जिसमें शामिल दुर्गेश देवांगन, प्रहलाद साहू जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे, जिनको लेकर शहर में लगातार अनेकों अफवाह भी फैल रहे थे, उक्त दोनों आरोपियों को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले कई दिनों से लगातार कबीरधाम पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों में छापेमारी की जा रही थी। पुलिस टीम अलग-अलग क्षेत्र एवं जिले से बाहर लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रायपुर में दुर्गेश और संतोष के होने की सूचना एवं लोकेशन प्राप्त होने पर कबीरधाम पुलिस टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार रायपुर में बनी हुई थी। दोनों ही आरोपियों का पता चलने पर छापा मारा गया। दोनों आरोपियों को रायपुर के शहनाई मार्केट हाल सदानी दरबार के पास थाना सेजबहार अंतर्गत से गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में कबीरधाम पुलिस टीम के साथ रायपुर माना थाना स्टाफ का सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 अक्टूबर। चिल्फी घाटी में शनिवार को धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया। दशहरा उत्सव में गांव के युवक युवतियों द्वारा झांकी निकाली गई, जिसमें ग्राम के सभी वर्गों के लोग उत्साह के साथ भाग लिया।
विकासखंड के सुदूर वनांचल की ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी में कल शनिवार रात दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
गौरतलब है कि विकासखंड क्षेत्र में दशहरा पर्व के आने वाले दो-तीन दिनों तक आसपास के छोटे बड़े गांव में रावण जलाने की परंपरा के साथ-साथ मेला मनाने की परंपरा है। इसी कड़ी में ग्राम चिल्फी घाटी में दशहरा उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। दशहरा पर्व की तैयारी में ग्राम के सभी युवक-युवतियां 2 दिन पहले से जुटे गए थे, कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से तैयार कर लिया गया था। इसीलिए दशहरे के दिन उनकी तैयारी साफ दिख रही थी। सवेरे से ही समितियों के युवा पंडाल में पहुंच गये थे। थाना के बाजू में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया था। दुर्गा पंडाल से अनेक गाडिय़ों में झांकी निकालते हुए राम लक्ष्मण को दुर्गा पंडाल से रावण वध तक थाना के बाजू तक ले जाया गया। झांकी में रथयात्रा घोड़े में अलग-अलग परिधान में युवक युवतियां सज धज कर निकले थे। गांव में पूरा मेले का वातावरण बना हुआ था। सडक़ के किनारे आजू-बाजू छोटी-बड़ी दुकानें सजी हुई थी साथ में आसपास के गांव से आए लोगों के लिए दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नाचा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।
पूर्व विधायक योगीराज भी पहूंचे
इस तरह चिल्फी के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगीराज भी अतिथि के रुप में पहुंचे थे। उन्होंने भी झांकी के साथ 2 घंटे तक दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम भ्रमण किया। राम-लक्ष्मण की झांकी में पूर्व विधायक योगीराज अपने पुत्र के साथ शामिल होने की चर्चा गांव में रही। दो घण्टे तक रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहना व काफी लंबे समय बाद राजमहल का सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल से क्षेत्र के राजनीतिक परिवेश में चर्चा का बाजार गर्म है।
अचानक चिल्फी घाटी में राजपरिवार के कार्यक्रम में भाग लेने से उन्हें आमंत्रित करने वाले के नाम को लेकर भी चर्चा लोगों के बीच चल रहा है। चिल्फी के दशहरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा पंडाल समिति के अलावा प्रकाश अग्रवाल लालाराम यदु बृजेश तिवारी ओम धुर्वे सियाराम प्रकाश धारवैया राजेश बघेल मानिकपुरी समाज के काफी संख्या में युवक-युवती व समाज के लोगों सहित राजेश निषाद जीवन मानिकपुरी सहित समिति के समस्त युवक युवतियां एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस तरह वनांचल के ग्राम चिल्फी घाटी में भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 अक्टूबर। रायपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चिल्फी नागमोड़ी घाट में रविवार दोपहर 1 बजे के आसपास कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पैर टूट गया।
घटना के विषय में बोड़ला थाना के डायल 112 के ननकू मेरावी भानु टंडन घनश्याम पटेल कृष्णा धुर्वे ने बताया कि बंजारी मंदिर के आगे नागमोड़ी घाट के पहले ही मोड़ पर एक कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल 15 मिनट में मौके पर पहुंच घायल को आपात चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डायल 112 के कर्मचारियों ने बताया कि रामनिवास पटैल (50) सुकरी बम्हनी बंजर जिला मंडला मध्य प्रदेश निवासी अपने पुत्र अनुराग पटेल (12)तथा पत्नी राजरानी (40)के साथ अपने ससुराल बेहरसरी से वापस सुकरी बम्हनी बंजर बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान मंडला चिल्फी घाटी की ओर से उतरते हुए मारुति ईको क्रमांक एमपी 51 सीए 1045 ने मोड पर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे रामनिवास पटैल के दाएं पैर में चोट लगी कार की टक्कर से उनका पैर टूट गया। वहीं बेटा अनुराग को सामान्य चोटे आई वह पत्नी राजरानी को भी सामान्य चोटें आई जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया जा रहा है।
सुकझर दलदली में बाइक से गिरा
बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम भुरसी पकरी दलदली का युवक मोटरसाइकिल से गिरा, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी। उसे 108 की मदद से बोड़ला अस्पताल पहुंचाया गया है।
विकासखंड तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलदली के ग्राम भूरसीपकरी से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बैगा युवक अपने मां-बाप के साथ बनगोरा बाघमार जा रहे थे। उसी दौरान ढलान में मोटरसाइकिल के स्लिप होकर गिरने से युवक के सिर में गहरी चोट आई देर रात परिजनों के कॉल आने पर डायल 108 की टीम भुरसी पकरी पहुंचकर युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया।
घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डायल 108 के इएमटी राजेंद्र साहू व चालक दिलीप साहू ने बताया कि ग्राम भूरसीपकरी के सुखराम (24)अपने पिता लमतु सिंह व मां को लेकर भुरसी पकरी से दशगात्र कार्यक्रम में बाघमार जा रहा था। उसी दौरान ढलान में मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो देने के चलते स्वंय ही स्लिप खाने से गिर गया, जिससे चालक युवक सुखराम के सिर पर गहरी चोट आई परिजनों को सामान्य चोटे आयी परिजनों ने मदद हेतु डायल 108 को इलाज हेतु संपर्क किया जिस पर डायल 108 की टीम पहुंचकर देर रात बैगा युवक को उसके परिजनों को अस्पताल इलाज हेतु लाया गया।
समस्याएं जानीं, किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 अक्टूबर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम दलदली में बोड़ला अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जगदीश उइके तरेगांव थाना प्रभारी मनोज साहू के द्वारा जिला पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान हमर रखवार हमर द्वार के अंतर्गत चलित थाना पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ संवाद का कार्यक्रम किया गया।
ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए श्री उइके ने ग्रामवासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाया कि किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन आने पर उससे अनावश्यक बातचीत न करें। इससे उनके जाल में फसने का डर होता है तथा गांव-गांव में टावर लगाने के नाम पर लोगों से गिरोह के द्वारा ठगी करने को लेकर सावधान रहने को बताया गया।
थाना प्रभारी मनोज साहू ने भी बैंकों के द्वारा लोन लेने के नाम पर ठगी करने एवं इनाम लगने के नाम पर लोगों को संपर्क करने तथा किसी भी स्थिति में अनजान अपरिचित आदमी को अपना अकाउंट नंबर और आधार नंबर नहीं देने की बात बताते हुए महिला एवं बालक-बालिका तथा थर्ड जेंडर के संबंध में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में संदिग्ध फेरी वाले मुसाफिरों की जानकारी थाना में तुरंत देने की बात कही गई। बताया गया कि कंट्रोल नंबर के नंबर में भी सूचना इस विषय में दिया जा सकता है। इसके अलावा एसडीयूपी व थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाते हुए यातायात के नियमों के पालन हेतु ग्रामीणों को समझाया।
उन्होंने ग्रामीणों से हेलमेट हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के विषय मे विस्तार से बताते हुए यातायात नियमों पर ग्रामीणों के साथ काफी देर तक वार्ता की और समझाइश दिया।
किस तरह बड़ी से बड़ी दुर्घटना में भी हेलमेट पहनने से लोगों की जान बच जाती है। उन्होंने आसपास घटे अन्य दुर्घटनाओं के हवाले से ग्रामीणों को यह बताने का प्रयास किया कि बिना हेलमेट के हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात के नियमों के पालन के विषय में भी जानकारी प्रदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 अक्टूबर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा व कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गांधी व शास्त्री के तैल चित्र पर फूल माला व गुलाल लगाकर पूजा अर्चना किया।
तत्पश्चात अपने संबोधन में श्री वर्मा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के जीवन प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं कहा कि इन महापुरुषों के जीवन देश के लिये समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिये न्यौछावर कर दिया उनके जीवन से आज के युवा प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में और राजनीति में उनके आदर्श को अपनाकर आगे बढ़ सकते हैं। गांधी जी के मूल सिद्दांत सत्य अहिंसा आज भी प्रासंगिक हैं।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल पीताम्बर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, अमर सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला एवं मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र चंद्रवंशी महामंत्री बोड़ला, परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री बोड़ला, गोरेलाल चंद्रवंशी मिडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटीबोड़ला, सूरज वर्मा सचिव ब्लॉक कांग्रेस बोड़ला, दुर्गा चंद्रवंशी सचिव बोड़ला, राजकुमार मरवी जनपद सदस्य, अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला, कुमार पटेल सचिव ब्लॉक कांग्रेस बोड़ला, राजेंद्र खरे पार्षद बोड़ला, अजीत साहू जिला कोषाध्यक्ष कवर्धा एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 अक्टूबर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम दलदली में बोड़ला अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जगदीश उइके, तरेगांव थाना प्रभारी मनोज साहू के द्वारा जिला पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान हमर रखवार हमर द्वार के अंतर्गत चलित थाना पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ संवाद का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम दलदली के उपस्थित ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए श्री उइके ने ग्राम वासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाया कि किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन आने पर उससे अनावश्यक बातचीत न करें इससे उनके जाल में फसने का डर होता है तथा गांव-गांव में टावर लगाने के नाम पर लोगों से गिरोह के द्वारा ठगी करने को लेकर सावधान रहने को बताया गया। थाना प्रभारी मनोज साहू ने भी बैंकों के द्वारा लोन लेने के नाम पर ठगी करने एवं इनाम लगने के नाम पर लोगों को संपर्क कर करने तथा किसी भी स्थिति में अनजान अपरिचित आदमी को अपना अकाउंट नंबर और आधार नंबर नहीं देने की बात बताते हुए महिला एवं बालक-बालिका तथा थर्ड जेंडर के संबंध में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में संदिग्ध फेरी वाले मुसाफिरों की जानकारी थाना में तुरंत देने की बात कही गई। बताया गया कि कंट्रोल नंबर के नंबर में भी सूचना इस विषय में दिया जा सकता है। इसके अलावा एसडीयूपी व थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाते हुए यातायात के नियमों के पालन हेतु ग्रामीणों को समझाया उन्होंने ग्रामीणों से हेलमेट हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के विषय में विस्तार से बताते हुए यातायात नियमों पर ग्रामीणों के साथ काफी देर तक वार्ता की और समझाइश दिया किस तरह बड़ी से बड़ी दुर्घटना में भी हेलमेट पहनने से लोगों की जान बच जाती है।
उन्होंने आसपास घटे अन्य दुर्घटनाओं के हवाले से ग्रामीणों को यह बताने का प्रयास किया कि बिना हेलमेट के हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात के नियमों के पालन के विषय में भी जानकारी प्रदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 2 अक्टूबर। नशे में वाहन चलाते 2 चालकों के विरुद्ध की गई।
नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग दो टीम बनाकर रवाना किया गया। कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान नशे की अवस्था में गाड़ी चलाने वाले दो व्यक्ति के विरूध्द कार्यवाही किया है। राजू प्रसाद (34)सारंगपुर पुलिस चौकी पोड़ी थाना बोड़ला, देवराज (27)दशरंगपुर पुलिस चौकी पौड़ी थाना बोड़ला के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 अक्टूबर। विकासखंड तहसील क्षेत्र के ग्राम बिशनपुरा में गुरुवार शाम 5 से 5.30 के दरमियान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक गाय के बछड़े की भी मौत हो गई।
घटना के विषय में जानकारी के अनुसार मृतक हुक्मीचंद लहरे (45)बिशनपुरा में अपने मकान में गाय के कोटा के तरफ गाय बछड़े को चारा देने गया हुआ था। उसी दौरान जोर से बिजली कडक़ कर वही गाय कोठा के पास बिजली गिर गई, जिससे वह और उसका एक बछड़ा उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी, स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से डायल 112 को फोन किया गया।
घटनास्थल पर डायल 112 के जवान घनश्याम पटेल व चालक कृष्णा ने जरा भी देर न करते हुए हुक्मीचंद को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पुत्र कोमल लहरें व ग्रामीण चंद्र कुमार भट्ट परमेश्वर मानिकपुरी ने बताया कि मृतक के बाएं तरफ चेहरा पूरी तरीके से जल गया है। वही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बछड़े की भी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच कार्रवाई में लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी जाएगी।
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे छत्तीसगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 सितंबर। विकासखंड के वनांचल रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम घानीखुटा घाट में बुधवार की शाम को एक माजदा घाट में उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मध्यप्रदेश के दर्जनभर लोगों को गंभीर चोटें आई है। बताया जाता है कि वाहन में 60 से 65 लोग सवार थे।
सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने तत्काल तेली टोला बेसकैंप को सूचना देते हुए घटनास्थल रवाना किया। ग्रामीणों व जवानों की मदद से वाहन में दबे लोगों को निकाला गया और घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय लोहारा पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लांजी क्षेत्र के गोंड़ समाज के लोग अष्टमी पर कवर्धा के पास तालपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे। उसी दौरान घानीखुटा घाट की दूसरे मोड़ पर घाट में उतरते समय माजदा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार दर्जनभर महिला, पुरूष एवं बच्चों को चोटे आई।
घटना की सूचना किसी राहगीर से मिलने पर तत्काल सहसपुर लोहारा थाने से पेट्रोलिंग टीम व डायल 112 वाहन को रवाना किया गया। इसी दौरान मौके पर रेगांखार तरफ से ड्यूटी से लौट रहे उप पुलिस अधीक्षक पीआर कुजुर भी मौके पर पहुंचे।
थाना लोहारा एवं डीएसपी की टीम के द्वारा तत्काल 108 व 112 एवं स्वयं के वाहन मे घायलों को बैठाकर तुरंत उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर लोहारा पहुंचाया गया। वाहन चालक के विरूद्ध पृथक से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसके पूर्व में भी इस मोड़ पर कई अनेक घटनाएं घटी हैं। यह सडक़ मार्ग अत्यंत जर्जर है, फिर भी शासन प्रशासन द्वारा इस सडक़ की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिसके कारण आए दिन सडक़ दुर्घटना घट रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 सितंबर। बोड़ला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी के 67 गोस्वामी परिवार महिला पुरुष लोगों ने जनपद सदस्य विजय सिंह के नेतृत्व में एवं गोस्वामी समाज पोंडी के अध्यक्ष राधे गोस्वामी लक्ष्मण गोस्वामी विष्णु गोस्वामी की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजकुमार तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भागवत साहू जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित अवस्थी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता मोहम्मद अकबर शंकर नगर स्थित आवास में जाकर लिया।
कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए गोस्वामी समाज के महिला एवं पुरुष सदस्यों का स्वागत मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा तिरंगा गमछा पहनाकर किया गया। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेते हुए गोस्वामी समाज के राधे गोस्वामी व लक्ष्मण गोस्वामी विष्णु गोस्वामी ने बताया कि उनके समाज के लोग क्षेत्रीय विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यशैली से खासे प्रभावित रहे हैं। अति व्यस्तता के बावजूद लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क, उनकी स्पष्टवादी बेदाग छवि व उनके व्यक्तित्व के चलते समाज के इतने बड़े लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।
उन्होंने कहा कि इतने अधिक विभागों के मंत्री होते हुए लगातार क्षेत्र का दौरा कर मंत्री के द्वारा अपने जनता और मतदाताओं की छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान तत्काल उनके द्वारा किया जा रहा है, अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा जाता है लोगों की बड़ी से बड़ी समस्याओं को वह एक फोन के माध्यम से ही अधिकारियों से त्वरित हल करवा देने की कार्यशैली से आम जनता प्रभावित हो रहे हैं।
फलस्वरूप क्षेत्र की जनता लगातार कांग्रेस पार्टी से जुडऩे में रुचि दिखा रहे हैं। गोस्वामी परिवार के कांग्रेस सदस्यता कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता में विनायक द्विवेदी आदिल गांधी दीपक माग्रे नंद कुमार सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू मजीद खान फिरोज खान आदि उपस्थित रहे।