छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
हत्या को भाजपा नेताओं ने षडयंत्र दिया करार, वारदात बना राजनीतिक मुद्दा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। मोहला-मानपुर जिले के औंधी के सरखेड़ा में भाजपा नेता बिरजू तारम की कथित नक्सल हत्या की घटना के बाद शवयात्रा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी देखकर पत्नी और बेटी फफककर रो पड़े। मृतक की पत्नी और बेटी को बिलखते देखकर दिग्गज भाजपा नेताओं के भी चेहरे में मायूसी और दर्द छलक पड़ा।
भाजपा नेताओं ने वारदात को एक षडयंत्र करार देते दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने में कोताही बरती जा रही है। जबकि पहले भी मानपुर और औंधी इलाके के पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों को नक्सलियों द्वारा धमकी दी गई है। कई भाजपा नेताओं को नक्सलियों ने मार दिया है। परिजनों ने मृतक को न्याय दिलाने की मांग करते आला नेताओं से गुजारिश की। इससे पहले सरखेड़ा गांव में अंतिम संस्कार नहीं करने को लेकर पूरा गांव अड़ा रहा। सामाजिक स्तर पर भी घटना का कड़ा प्रतिरोध हुआ। शनिवार को लगभग 2 बजे तक भाजपा नेता का शव रखा रहा। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस बीच दोपहर को पूर्व सीएम डॉ. सिंह, केंद्रीय मंत्री मांडवीय, सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष व मोहला-मानपुर विधानसभा के प्रत्याशी संजीव शाह शवयात्रा में शामिल होने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि इस हत्या ने पूरे इलाके में राजनीतिक रूप से भाजपा और कांग्रेस को आमने-सामने ला दिया है। भाजपा खुलकर अपने नेताओं की सुरक्षा में दी जा रही ढील को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम ने साफ तौर पर कहा कि टारगेट कीलिंग करते भाजपा नेताओं को मारा जा रहा है। यह शर्म की बात है कि प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा है। पूरे मामले के पीछे एक राजनीतिक षडयंत्र की बू आ रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि तारम की हत्या का हिसाब लिया जाएगा। यहां यह बता दें कि भाजपा के कुछ नेता अब भी नक्सलियों की हिटलिस्ट में है। पिछले दिनों राजू टांडिया नामक भाजपा नेता के मानपुर स्थित घर के बाहर नक्सल पर्चे फेंके थे। पुलिस अब भी इस मामले की जांच कर रही है।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अजीज पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राएं उड़ीसा-बहरमपुर के नेशनल इंस्टीटयूड ऑफ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किए गए साइंस टैलेंट सर्च-2023 में टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब हुए।
नेशनल इंस्टीटयूड ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से संचालित किए गए इस टैलेंट सर्च कॉम्पिटिशन का उद्देश्य एजुकेशन, एग्रीकल्चर, साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े नए आईडियास को मंच देना था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के कई क्षेत्रों से 18 स्कूल्स के 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था। इन्हीं प्रतिभागियों में से अजीज पब्लिक स्कूल की टीम विधा ने सभी राउंड्स को पार करते 6 फाइनलिस्ट में जगह बनाई और फाईनल राउंड में एग्रीकल्चर विषय में टॉप-2 की पोजीशन सुरक्षित की। टीम को इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह और 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिला।
गौरतलब है कि देश की अग्रणी पोल्ट्री कंपनी आईबी ग्रुप कर्मचारियों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सुनहरे कल नाम के लर्निंग प्रोग्राम की शुरूआत की थी। जिसमें इसी टीम ने नए आईडिया से जुड़े एक कॉम्पिटिशन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईबी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी और पूर्व प्रोफेसर व ट्रस्टी अजीज मेमेरियल ट्रस्ट डॉ. रूबीना अल्वी ने उड़ीसा से लौटी पूरी टीम का स्वागत किया। इस उपलब्धि पर उन्होंने ने कहा कि बच्चों के साथ मैं उनके टीचर्स और पैरेंट्स की भी सराहना करूंगी। जिनके सहयोग से बच्चे इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए। आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, अजीज स्कूल की डायरेक्टर तनाज अजीज एवं सभी डायरेक्टर्स ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
नक्सल क्षेत्रों में ध्यान देते कार्य करने की जरूरत
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुदावन्तु एम. नायक एवं विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव व विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुदावन्तु एम. नायक ने कहा कि अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में 24*7 वाहनों का निरीक्षण होना चाहिए। अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुएं के जप्ती की कार्रवाई निरंतर होते रहनी चाहिए। उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं सभी टीम को सक्रियता एवं सतर्कतापूर्वक लगातार निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सी-विजिल एप डाऊनलोड करने के निर्देश देते कहा कि सी-विजिल में आने वाले शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में होना चाहिए।
विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव व विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुकेश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा महाराष्ट्र के गोंदिया एवं गढ़चिरौली से जुड़ी हुई है और डोंगरगांव एवं खुज्जी विस क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर ध्यान देते कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने 23 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। जिसमें 5 वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलते पाए जाने पर, 7 वाहनों में नियमानुसार नंबर न लिखा होना, 6 वाहन चालकों के खिलाफ प्रेशर हार्न तथा 5 वाहन चालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य धाराओं तहत की गई
20 और 21 अक्टूबर को उप निरी. संजय बरेठ व उसके टीम द्वारा दुपहिया वाहन कुल 23 वाहन के चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर 6600 रुपए समन शुल्क राशि लिया गया। 6 वाहन के चालकों द्वारा प्रेशर हार्न लगाकर तेज ध्वनि से बजाते पाए जान पर वाहन से प्रेशर हार्न को निकालकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया एवं 5 वाहन चालकों द्वारा साइलेंसर द्वारा शोर नियंत्रण के विहित मानको का उल्लंघन करना पाया गया। जिनके साइलेंसर को निकालकर नया साइलेंसर लगवाया गया, 7 वाहन चालको द्वारा वाहन में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना पाया गया, 5 वाहन के चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते नहीं पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने बकरकट्टा थानांतर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डंप बरामद कर सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता हासिल की। डंप से बारूद, मेडिकल सामान व अन्य सामग्री बरामद किया। इससे नक्सलियों को बड़ा झटका दिया। इधर चुनाव के मद्देनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस की मुस्तैदी साफ नजर आ रही है। नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से डंप रखे बारूद को पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया। वहीं अभियान में शामिल जवानों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बकरकट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा थाना प्रभारी बकरकट्टा निरीक्षक कोमल नेताम नेतृत्व में जिला बल, बीडीएस टीम जिला कबीरधाम, आईटीबीपी एवं बीएसएफ की टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया गया।
19 अक्टूबर को थाना प्रभारी बकरकट्टा के नेतृत्व में ऑपरेशन टीम द्वारा हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किए डंप को खोजकर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानीपूर्वक निकाला गया। प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 04, स्वीच 01 , नोटबुक 04, कैरीबेग 04, पॉलीथीन कवर 02 हेन्ड ग्लव्स 01 सेट, पिटठु 01, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी, 02, नारियल तेल, सुतली 02 बंडल, बेल्ट 09 आई कॉम सेट स्टेंड क्लीक 02, पेन्ट 03, गरम कपड़ा, एलईडी लाईट छोटा 9 , मेडिकल सामग्री में दवाई, मोक्सोसिलिन 500 एमजी इंजेक्शन, फालिंगो इंजेक्शन, अमरीडा इन्जेक्शन, मेटरेकेम, पैरासीटॉमॉल टेबलेट, डाईजीन टेबलेट आदि सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद कर सफलता प्राप्त हुई।
इस कार्रवाई में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम सउनि दीपक शर्मा एप्रआर सुमेर सिंह व अभियान में शामिल जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल गस्त आपरेशन निरंतर जारी रहेगी। अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर शहर में जनसंपर्क अभियान का आगाज किया।
शुक्रवार को पैदल जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि अमृत मिशन योजना के नाम पर शहर की पेयजल योजना को भ_ा बिठाने का काम 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के संरक्षण में किया है, क्योंकि नगर निगम में भाजपा के महापौर के कार्यकाल में जिस प्रकार से पेयजल योजना के नाम पर भर्राशाही मची और बिना नक्शा के पाइप लाइन बिछा कर शहर में भाजपा सरकार की तुगलकी फरमान के चलते हुआद्ध जिसके कारण आज जनता पेयजल के लिए मोहताज है सिर्फ कमीशनबाजी के कारण जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर अपने सत्ता का दुरुपयोग करने का काम बीजेपी ने किया है, चाहे पाइपलाइन बिछाने में भ्रष्टाचार हो या निजी कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए हो बस श्रमिक बस्तियों में पेयजल की उपलब्धता नहीं करने की मंशा साफ भाजपा की नजर आ रही है।
कांग्रेस मीडिया सेल से रूपेश दुबे ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, जितेन्द्र मुदलियार, हेमा देशमुख, मन्ना यादव, हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, मेहुल मारू, कुतबुद्दीन सोलंकी, मोती साहू, हरिनारायण धकेता, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, अब्दुल कलाम, अमित चंद्रवंशी, माया शर्मा, अशोक फडनवीस, रूबी गरचा, मनीष गौतम, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, सुनिता फडनवीस, भोला यादव, राजेश चौहान सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें। पश्चात दूसरे पहर में ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर भानपुरी इंदामरा, सुकुलदैहान धनगांव बम्हनी में जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा।
भर्रेगांव पंचायत सचिव को हटाया गया, जपं कार्यालय नांदगांव में संलग्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रेगांव में पदस्थ सचिव विनीता सिन्हा को जनपद पंचायत कार्यालय राजनांदगांव में संलग्न किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सी-विजिल एप पर नितेश शर्मा ने ग्राम पंचायत भर्रेगांव में पदस्थ सचिव विनीता सिन्हा द्वारा ग्रामीण आवास योजना के लिए गांव की एक अपात्र महिला अनुसूईया चन्द्राकर को योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामवासियों द्वारा निर्वाचन का बहिष्कार किया जाएगा।
इस शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनंादगांव से कराई गई। सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत भर्रेगांव की सचिव विनीता सिन्हा द्वारा अपात्र महिला अनुसुईया चन्द्राकर को ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जाना तथा कार्य के प्रति उदासीनता बरतना पाया गया। शिकायत प्रमाणित पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने ग्राम पंचायत भर्रेगांव सचिव विनीता सिन्हा को जनपद पंचायत कार्यालय राजनांदगांव में संलग्न कर दिया है। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत पार्रीकला के सचिव एन. प्रसाद शर्मा को ग्राम पंचायत भर्रेगांव के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
जिलेभर में उल्लंघन करने वालों पर अभियान तेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। नंबर प्लेट में पद नाम लिखे होने व प्रेशर हार्न लगे वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 1109 वाहन चालकों के खिलाफ 3 लाख 27 हजार 7 सौ रुपए समन शुल्क की चालानी कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने हेतु आदेश दिया गया था, जिस पर 9 से 19 अक्टूबर तक चारपहिया व दुपहिया वाहन कुल 1109 वाहनों के चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर 3 लाख 27 हजार 700 रुपए समन शुल्क लिया गया। जिसमें थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 47 प्रकरण में 14400 रुपए समन शुल्क एवं वाहन के नंबर प्लेट में पद नाम लिखे 3 प्रकरण, प्रेशर हार्न के 2 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई।
थाना ओपी चिखली पुलिस द्वारा 7 प्रकरण में 2100 रुपए समन शुल्क जिसमें प्रेशर हार्न के 02 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 16 प्रकरण में 2400 रुपए समन शुल्क जिसमें नंबर प्लेट कार्रवाई 8 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 26 प्रकरण में 9100 रुपए समन शुल्क, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 19 प्रकरण में 5700 रुपए समन शुल्क, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 24 प्रकरण में 7200 रुपए थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 13 प्रकरण में 3900 रुपए समन शुल्क, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 5 प्रकरण में 2000 रुपए समन शुल्क, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 27 प्रकरण में 9200 रुपए समन शुल्क लिया गया जिसमें प्रेशर हार्न के 03 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 22 प्रकरण में 6600 रुपए समन शुल्क, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 19 प्रकरण में 5700 रुपए समन शुल्क लिया गया। थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 5 प्रकरण में 1500 रुपए समन शुल्क लिया गया। राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा 879 प्रकरण में 257900 रुपए समन शुल्क जिसमें नंबर प्लेट पर 236 प्रकरण, प्रेशर हार्न पर 38 प्रकरणों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नांदगांव पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम में परिजनों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शहीद दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग सुरक्षा दस्ते में तैनात जवानों के शहादत को नमन करते देश की आनबान और सुरक्षा को पुख्ता बनाने पर शहीदों को याद किया गया।
शनिवार को स्थानीय कुरूक्षेत्र स्थित रक्षित आरक्षी केंद्र में परिजनों व जवानों ने शहीदों को नमन करते श्रद्धांजलि दी। गुजरे एक साल में देश में कुल 188 वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति दी। प्रदेश के शहीदों जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी को याद करने के लिए पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान देशभर में शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया जाता है। कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज आईजी राहुल भगत, एसपी मोहित गर्ग समेत अन्य पुलिस अफसरों और जवानों ने शहीदों को याद करते पुष्प अर्पित किए। आला अफसरों ने शहीदों के परिजनों और रिश्तेदारों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया। साथ ही उनकी निजी परेशानियों और समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में पहुंचे शहीदों के परिजन और अन्य की आंखें नम होकर छलक पड़ी। महकमे ने देश के अलग-अलग राज्यों में शहीद हुए शूरवीरों की शहादत को नमन किया। स्थानीय आरक्षी केंद्र कुरूक्षेत्र में बीते एक वर्ष की अवधि में शहीद हुए जवानों को सलामी दी गई। परिजनों को अपने सपूतों को खोने पर आईजी, एसपी व अन्य अफसरों ने ढांढस बंधाया।
इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखे भर आई। नाम पठन के बाद अमर जवान स्तंभ के समक्ष परेड कर जवानों की शहादत को याद किया गया। शहीद जवानों को पुष्पांजलि देने के दौरान 8वीं बटालियन कमांडेंट बीपी राजभानु, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, एएसपी राहुल देव, सीएसपी अमित पटेल, आरआई अरविंद साहू समेत शहीद जवानों के परिजन तथा अन्य पुलिस जवान बड़ी संख्या में शामिल थे।
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था लोकरंग के संस्थापक व रंगकर्मी दीपक चंद्राकर के निधन पर छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति सहित अंचल के लोक कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अध्यक्ष आत्माराम कोशा ने बताया कि दीपक चंद्राकर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका निधन रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ। उनके निधन को लोककला जगत की अपूरणीय क्षति हुई। चक्रधर कत्थक कला केन्द्र के डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा, लोक गायक महादेव हिरवानी, भोलाराम साहू, चतुर सिंग बजरंग, चैता डहरिया, दिनेश साहू, शेर सिंह गोडिया, मनहरन साहू, गोविंद साव, गोपी पटेल, शिवानी जंघेल, प्रतिमा परतेती, ग्वाला यादव आदि ने दी।
ज्ञानार्जन के साथ व्यक्तित्व विकास भी है आवश्यक - सिंह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के संरक्षकत्व तथा विभाग अध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के निर्देशन में हुआ। विभाग अध्यक्ष डॉ.जागृत ने महाविद्यालय एवं विभाग में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि विद्यार्थी अपना उद्देश्य निर्धारित कर विषय का चुनाव करते भविष्य की तैयारी करते हैं तो निश्चय ही सफलता प्राप्त होती है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि ज्ञानार्जन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी आवश्यक है। कार्यक्रम में पालक खेलन दास नेताम ने कहा कि महाविद्यालय अपनी तरफ से विद्यार्थियों को जो सुविधा दे रहा है, उसका उपयोग बच्चों को करना चाहिए। यशवंत टांडेकर ने कहा कि यह कॉलेज ऐसा कॉलेज है, जहां विद्यार्थियों का पढऩा उनके लिए गौरव की बात है। सुनीता साहू ने कहा कि यहां पढ़ाई बहुत अच्छी होती है। तिहादू राम ने कहा कि यहां के वातावरण से बच्चों के मन में पढ़ाई के प्रति रुझान बड़ा है। सदालाल कुर्रे ने कहा कि यहां प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी करवाई जाती है, यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा है। उमाशंकर साहू ने छात्रों को उद्देश्य निर्धारित करके पढऩे के लिए प्रेरित किया। श्रीमजीत सिंह ने यहां की पढ़ाई एवं गतिविधियों के प्रति संतोष व्यक्त किया।
संतोषी साहू ने बताया कि उनका बच्चा यहां के प्रत्येक कार्यक्रम के बारे में बताता है, जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। हिना साहू ने कहा कि यहां के अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं।
दूलेश्वर ने कहा कि महाविद्यालय में अन्य गतिविधियों का संचालन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसी तरह अन्य पालकों ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए। डॉ. प्रवीण साहू ने कहा कि हम सभी प्राध्यापक विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम तिवारी एवं आभार डॉ. प्रवीण साहू ने किया। इस अवसर पर डॉ. गायत्री साहू, डॉ. कौशिक बीसी, शोधार्थी बिंदु तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 240 पौवा देशी प्लेन शराब और 50 पौवा गोवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं मुखबीर की सूचना पर आदर्श नगर नंदई चौक आरोपी मनीष तेजवानी के घर-अंागन सीढ़ी के नीचे रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्रवाई कर मनीष तेजवानी 27 साल को अवैध शराब रखे रंग हाथ पकड़ा। उसके कब्जे से 240 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 50 पौवा गोवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की शराब को जब्त किया गया। आरोपी के विरूध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह अपने प्रचार अभियान के तहत सोमनी में क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन से इस क्षेत्र के छह शक्ति केन्द्रों के कार्यो का संचालन इस कार्यालय से होगा। मुख्य मार्ग पर स्थित इस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्याकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा कैडरबेस पार्टी है, यह कार्यकर्ताओं के दम पर चलती है। कार्यकर्ता पार्टी के रीड़ का काम करते है, यहॉ छोटा सा भी कार्यकर्ता मेहनत, परिश्रम व पार्टी के विचारों व सिद्धांतों के प्रति अपने समर्पण के दम पर पार्टी के शीर्ष स्तर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में कार्य करना प्रारंभ किया, जिसे पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शीर्ष पर पहुंचाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते कहा कि वे भी एक सामान्य कार्यकर्ता से आज देश के प्रधानमंत्री हैं। यहां परिवारवाद की राजनीति नहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं की नीति से काम चलता है।
डॉ. सिंह ने इस क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से कार्यकर्ताओं का आव्हान करते कहा कि इस क्षेत्र के सभी शक्ति केन्द्रों के माध्यम से कार्यकर्ता एक-एक बूथ तक जाए तथा पार्टी के विचारों व सिद्धांतों, 15 वर्षों के विकास कार्यों तथा मोदी सरकार की जनहित नीतियों को तथा कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ता इस कार्य में जुट जाए, एक-एक मतदाता तक पार्टी का संदेश पहुंचाकर पार्टी के अभियान को सफल बनाएं।
इस दौरान प्रकाश सांखला, कृष्णा तिवारी, मनोज साहू, नेपाल साहू, रमन सिंह राजपूत, महेश साहू, नील निर्मलकर, संतोष यादव, छबि यदु, हेमंत साहू, राजेश बंजारे, गज्जा बंजारे, गंगाराम बंधे, उमेश साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान दो दर्जन नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें रमन सिंह ने गमछा पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह अपने प्रचार अभियान को गति प्रदान करते ग्राम अंजोरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। डॉ. सिंह को गांव में विराजित मॉ दुर्गा और मॉ सरस्वती के पंडाल पर ले गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा ग्रामीणों के मध्य जनसम्पर्क किया। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल छााप का बटन दबाना आज का युगधर्म हो गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को एक रूपये किलों में चॉवल देने की पहल देश में सबसे पहले उन्होनें की, उसका परिणाम यह निकला कि छत्तीसगढ़ में भूखे पेट किसी को सोने की जरूरत नहीं पड़ी।
जवाब बहस पश्चात आपत्ति निरस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्र. 75 के लिए 13 अक्टूबर से नामंकन प्रक्रिया प्रारंभ होकर 20 तारीख तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि थी एवं 21 तारीख को प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा (स्कूटनी) की प्रस्रिया प्रात: 11 से प्रारंभ हुई ।
भाजपा प्रत्याशी की ओर से निर्वाचन अभिकर्ता सुरेश एच. लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के नामांकन पर शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने संबंधी आपत्ति रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत की, जिस पर रिटर्निंग अफसर ने प्रत्याशी गिरीश देवांगन की ओर से अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया।
गिरीश देवांगन की ओर से अधिकृत रूपेश दुबे उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन करते जवाब एवं तर्क में कहा कि प्रत्येक नामांकन पत्र के साथ प्रपत्र 26 क और ख जो शपथ पत्र होता है, प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य नहीं है। नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था, किंतु निर्धारित समय अवधि तिथि 20 अक्टूबर को 2.40 में विधिवत रूप से प्रपत्र 26 के संपूर्ण कालमो को पूर्ण भरकर विधिवत रूप से शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। दोनों पक्षों के तर्कों एवं दस्तावेजों के अवलोकन पश्चात रिटर्निंग अफसर ने भाजपा प्रत्याशी की ओर से लगाई गई आपत्ति एवं कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से रूपेश दुबे के जवाब एवं तथ्यों से संतुष्ट होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के नॉमिनेशन प्रपत्र के संबंध में प्रस्तुत आपत्ति को निराकरण करते आपत्ति को निरस्त किया और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के नामांकन प्रपत्र को विधिवत एवं मान्य घोषित किया।
डोंगरगढ़ विस के दावेदार जिपं सदस्य ने दिखाए थे सख्त तेवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आला नेताओं के दबाव में आकर नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने उनके तेवर ढ़ीले पड़ गए। नामांकन पत्र लेने के दौरान उन्होंने काफी शक्ति प्रदर्शन किया था। अपने प्रभाव वाले गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जरिये काफी ताकत दिखाई थी। माना जा रहा था कि श्यामकर स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।
बताया जा रहा है कि राजनीतिक रूप से पार्टी को नुकसान पहुंचाने के कारण उन पर दबाव बनाया गया।
दिग्गज नेताओं ने समझाईश और नसीहत के बाद उन्होंने नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। पार्टी को उम्मीद है कि वह अधिकृत प्रत्याशी विनोद खांडेकर के पक्ष में प्रचार शुरू करेंगे।
डोंगरगढ़-डोंगरगांव में 15-15 अभ्यर्थी
खुज्जी में सबसे कम 10 प्रत्याशी ने भरे पर्चे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अभ्यर्थियों की तादाद को लेकर स्थिति साफ हो गई है। सर्वाधिक राजनंादगांव विधानसभा से 41 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं डोंगरगढ़ और डोंगरगांव से क्रमश: 15-15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सबसे कम खुज्जी विधानसभा से महज 10 अभ्यर्थी ने पर्चे भरे हैं। इसके साथ ही राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जहां भाजपा से ताल ठोंक रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है। विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने कांग्रेस से बगावत कर पर्चा भरा है। उनके चुनावी मैदान में रहने से इस विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन सकती है।
डोंगरगढ़ विधानसभा में भी त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना है। पूर्व विधायक विनोद खांडेकर भाजपा से और हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आमने-सामने हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा टिकट के तगड़े दावेदार रहे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत से पर्चा भरा है। श्यामकर के नामांकन दाखिल करने से यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बताया जा रहा है कि बागियों को भी मनाने की कोशिश की जा रही है।
23 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नामांकन दाखिल के आखिरी दिन होने के कारण अलग-अलग विधानसभा से दावेदार सामने आए। कुल मिलाकर चारों विधानसभा में 81 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। बाक्स में ... मोहला-मानपुर में कुल 11 अभ्यर्थी मोहला-मानपुर विधानसभा के अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। कुल मिलाकर इस सीट से 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें गोंगपा से राजेन्द्र उसारे, कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी, भाजपा से संजीव शाह, हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, आम्बेडकराईज्ड पार्टी से सियाराम नुरेटी, जनता कांग्रेस पार्टी नागेश पुराम तथा कांग्रेस से ही विरेन्द्र मसिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ब्रम्हाराम मंडावी ने पत्र दाखिल किया है।
डोंगरगढ़ विस के दावेदार जिपं सदस्य ने दिखाए थे सख्त तेवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आला नेताओं के दबाव में आकर नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने उनके तेवर ढ़ीले पड़ गए। नामांकन पत्र लेने के दौरान उन्होंने काफी शक्ति प्रदर्शन किया था। अपने प्रभाव वाले गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जरिये काफी ताकत दिखाई थी। माना जा रहा था कि श्यामकर स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।
बताया जा रहा है कि राजनीतिक रूप से पार्टी को नुकसान पहुंचाने के कारण उन पर दबाव बनाया गया। दिग्गज नेताओं ने समझाईश और नसीहत के बाद उन्होंने नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। पार्टी को उम्मीद है कि वह अधिकृत प्रत्याशी विनोद खांडेकर के पक्ष में प्रचार शुरू करेंगे।
खुज्जी में सबसे कम 10 प्रत्याशी ने भरे पर्चे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अभ्यर्थियों की तादाद को लेकर स्थिति साफ हो गई है। सर्वाधिक राजनंादगांव विधानसभा से 41 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं डोंगरगढ़ और डोंगरगांव से क्रमश: 15-15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सबसे कम खुज्जी विधानसभा से महज 10 अभ्यर्थी ने पर्चे भरे हैं। इसके साथ ही राजनांदगांव जिले के चारो विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जहां भाजपा से ताल ठोंक रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है। विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने कांग्रेस से बगावत कर पर्चा भरा है। उनके चुनावी मैदान में रहने से इस विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन सकती है। डोंगरगढ़ विधानसभा में भी त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना है। पूर्व विधायक विनोद खांडेकर भाजपा से और हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आमने-सामने हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा टिकट के तगड़े दावेदार रहे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत से पर्चा भरा है। श्यामकर के नामांकन दाखिल करने से यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
बताया जा रहा है कि बागियों को भी मनाने की कोशिश की जा रही है। 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नामांकन दाखिल के आखिरी दिन होने के कारण अलग-अलग विधानसभा से दावेदार सामने आए। कुल मिलाकर चारो विधानसभा में 81 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। बाक्स में ... मोहला-मानपुर में कुल 11 अभ्यर्थी मोहला-मानपुर विधानसभा के अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया।
कुल मिलाकर इस सीट से 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें गोंगपा से राजेन्द्र उसारे, कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी, भाजपा से संजीव शाह, हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, आम्बेडकराईज्ड पार्टी से सियाराम नुरेटी, जनता कांग्रेस पार्टी नागेश पुराम तथा कांग्रेस से ही विरेन्द्र मसिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ब्रम्हाराम मंडावी ने पत्र दाखिल किया है।
हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की मुहिम में जुड़े नेताओं से अलग विचार रखना पड़ा महंगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। नक्सलग्रस्त मोहला-मानपुर इलाके में एक भाजपा नेता की कथित नक्सल हत्या के पीछे लंबे समय से इलाके में चल रहे मूर्ति पूजा विवाद एक असल वजह मानी जा रही है। नक्सलियों ने गुजरी रात को दूरस्थ इलाके औंधी से सटे सरखेड़ा गांव में भाजपा से जुड़े पूर्व मंडल महामंत्री बिरजू तारम की हत्या कर दी।
गोली मारकर भाजपा नेता की जान लेने की घटना से जुड़े अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं। प्रमुख रूप से आदिवासी समुदाय में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति पूजा और परंपरागत त्यौहार नहीं मनाने की मुहिम से तारम ने खुद को अलग कर लिया था। वह सभी धर्मों के सम्मान और आदर के हिमायती थे।
बताया जा रहा है कि औंधी से मानपुर के बीच हिन्दू धर्मों के अनुरूप धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहारों को लेकर आदिवासी समुदाय में खींचतान चल रही है। जिसमें इस मुहिम के खिलाफ में बिरजू तारम मुखर थे। बताया जा रहा है कि उनके इस विरोध को लेकर अंदरूनी स्तर पर दबाव बनाया जा रहा था। कथित नक्सलियों ने इसी वजह से उनकी हत्या कर दी।
उधर मृतक के गांव में पुलिस से कुछ लोगों की संदिग्ध भूमिका होने पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पुलिस के हवाले करने से इन्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम से पूर्व ग्रामीण कुछ जिम्मेदार लोगों पर सीधे कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं। यही वजह है कि घटना के बाद से भाजपा नेता का शव गांव में ही है।
इस संबंध में एसपी रत्ना सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है। शव को लाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। इलाके में जवान तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान हुए इस हत्या की वारदात पर पुलिस ने नक्सल के अलावा अन्य बिन्दुओं को भी जांच में लिया है। इधर भाजपा नेता के कत्ल की घटना से सियासी उबाल आ गया है। भाजपा की ओर से क्षेत्रीय नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न कराने मतदान दल क्रमांक 2 एवं 03 को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रेंगाकठेरा में प्रशिक्षण दिया गया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुआयना किया। कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य के संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि कई बार हम ओवर कॉन्फिडेंस में रहते हैं, यह सोचते हैं कि यह कार्य सहज और सरल है, किंतु जब हम वह कार्य को प्रैक्टिकल तौर पर करते हैं, तब कार्य की गंभीरता समझ में आती है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी विषय पर जानकारी दी जा रही है, उसे भली-भांती अवलोकन करें और गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए बिना तनाव के स्वस्फुर्त होकर कार्य किया जाना आवश्यक है। मतदान अधिकारियों से कहा की निर्वाचन कार्य बेहद संवेदनशील और जिम्मेदारी से भरा कार्य है। निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विषय की बारीकियों से रूबरू होना अति आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि हम लोकतंत्र की महापर्व में अपनी सहभागिता देने जा रहे हैं। इसके लिए खुद को सहज रखें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर को विधानसभा मोहला मानपुर के लिए मतदान संपन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दल 01 और मतदान दल 02 को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के रेंडोमाइजेशन के उपरांत प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के संचालन की बारीकियों की बिंदुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों द्वारा पूछे गये जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया।
मतदान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन का पालन करने निर्देशित किया गया है। जिससे निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न हो सकें। प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, मास्टर ट्रेनर, सभी मतदान अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। 72वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग कलस्टर-2023 मधुबन कर्नाल (हरियाणा) में 4 से 8 अक्टूबर तक पुलिस गेम में राजनांदगांव जिले की महिला प्रधान आरक्षक क्र. 760 अंजू सिंह द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 76 किग्रा वर्ग में 370 किग्रा पावर लिफ्ट कर गोल्ड मेडल विजेता बनी और छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित। अंजू पावर लिफ्टिंग में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल विजेता बनी। वहीं 19 अक्टूबर को अपने यूनिट राजनांदगांव लौटने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा अंजू सिंह का सम्मान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 से 8 अक्टूबर तक मधुबन (हरियाणा) में आयोजित 72वां ऑल इंडिया पुलिस गेम आयोजित था। जिसमें राजनांदगांव पुलिस विभाग की महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ रक्षित केन्द्र राजनांदगांव द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रधिनिधित्व कर रही थी। अंजू सिंह द्वारा 72 किलो ग्राम केटीगिरी में 370 किग्रा पावर लिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता रही।
इधर 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा अंजू सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी तनुप्रिय ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयिन स्टाफ उपस्थित रहे।
स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से समर्थकों संग किया नामांकन जमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में शुक्रवार को पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन दाखिल किया।
डाकलिया ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए दावा किया था, लेकिन पार्टी ने स्थानीय दावेदारों को दरकिनार कर गिरीश देवांगन को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस फैसले से कांग्रेस के भीतर नाराजगी उभरी है। डाकलिया उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के फैसले को लेकर दुखी थे। पिछले दिनों उन्होंने अपने समर्थकों और अलग-अलग वर्ग के प्रमुखों के संग निर्दलीय चुनाव लडऩे को लेकर सलाह-मशविरा किया।
बैठक में यह निचोड़ निकला कि उन्हें भाजपा और कांगे्रस के खिलाफ ताल ठोंकने चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। डाकलिया ने जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया। इससे पहले आज नामांकन दाखिल करने से पूर्व डाकलिया ने शहर की कुलदेवी मां शीतला के दर पर माथा टेका। इसके बाद समर्थकों के संग कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापसी को लेकर लोगों की निगाह रहेगी। इसके बाद चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र क्रय करने के पांचवे दिन गुरुवार को 2 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से बिरेंद्र कुमार मसिया, निर्दलीय से ब्रम्हाराम मंडावी ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। नाम निर्देशन पत्र क्रय करने के पांचवे दिन तक, 11 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किया जा चुका है।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन 05 अभ्यर्थी के द्वारा 06 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। पांचवे दिन भारतीय जनता पार्टी से संजीव शाह ने 01 नाम निर्देशन पत्र, एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंद्रशाह मंडावी द्वारा 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से हरिचंद ठाकुर ने 02 नाम निर्देशन पत्र, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेंद्र कुमार उसारे ने 01 नाम निर्देशन पत्र, निर्दलीय रामफल पाटिल ने 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी से संजीव शाह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से हरिचंद ठाकुर एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेमलाल दर्रो ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। इसी प्रकार दूसरे दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंद्रशाह मंडावी एवं गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेंद्र कुमार उसारे के द्वारा एवं तीसरे दिन निर्दलीय उम्मीदवार रामफल पाटिल द्वारा तथा चौथे दिन हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, आम आदमी पार्टी से गेंदलाल रावटे एवं अम्बेकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से सियाराम नूरेटी ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईवीएम एवं वीवीपैड मशीनों के प्रथम चरण का रेंडोमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन बार रेंडोमाइजेशन कर अंतिम रूप दिया गया। विधानसभा मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्रों के लिए 284 बैलेट यूनिट, 284 कंट्रोल यूनिट एवं 308 वीवी पैड का रेंडोमाइजेशन किया गया। रेंडोमाइजेशन के उपरांत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को इसकी हार्डकॉपी उपलब्ध कराया गया है।
रेंडोमाइजेशन हो जाने के उपरांत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईवीएम एवं वीवीपैड मशीन जिला निर्वाचन कार्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर के नियंत्रण एवं निगरानी में रखा जाएगा। रेंडोमाइजेशन मोहला मानपुर विधानसभा के कुल 237 मतदान केंद्रों के अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट का 20-20 प्रतिशत एवं वीवीपैड का 30 प्रतिशत रिजर्व रखने के साथ किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। जिले में मतदान जागरूकता के लिए शहर से लेकर गांव तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नागरिकों की जनसहभागिता व्यापक तौर पर रही है। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने एवं मतदान करने का संदेश दिया गया।
क़लेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह तथा नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत जिले में शहरों से लेकर गांवों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत पोस्ट कार्ड, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान तिथि 7 नवंबर 2023 को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, विद्यार्थी, श्रमिक एवं आम नागरिक शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान जागरूकता के लिए खुबसूरत रंगोली बनाई।
जनपद पंचायत राजनांदगांव के 112 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत घर-घर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत घर-घर रंगोली बनाकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान तिथि 7 नवंबर 2023 को शत-प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजनों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।