आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन किया समाप्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मार्च। ग्राम संडी के सिद्धि माता मंदिर में प्रतिदिन बकरे की बलि दिये जाने का व्यापक तौर पर विरोध करते हुए सडक़ पर जीव-जंतु प्रेमी सगंठन, साधु संत व हिंदू संगठन ने धरना दिया। शुक्रवार को जगतगुरु शंकराचार्य के शिष्य दंडीस्वामी ज्योतिर्मयानंद ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंदिर के मुख्य मार्ग पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौके पर पहुंचकर धरना दिया व कुछ दूर तक पैदल मार्च किया।
साधु संत व हिन्दू संगठन के धरने पर बैठने से प्रशासनिक अफरा-तफरी मच गई । धरना देने वालों से पहुंचने के पूर्व एसपी रामकृष्ण साहू एवं अन्य अधिकारी भी संडी मंदिर पहुंचे गए थे। कबीर पंथ के लोगों ने भी धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया।
बताया गया कि मन्नत के लिए मंदिर में फागुन के बाद से लगातार बकरे की बलि दी जा रही है। बलि देने के बाद अवशेष को शिवनाथ नदी में डाल दिया जाता है जिसकी वजह से शिवनाथ नदी का पानी लगातार दूषित हो रहा है। पीने के पानी की समस्या के साथ अन्य समस्याएं हो रही है। लंबे अर्से से बलि प्रथा पर रोक लगाने की लगातार मांग के बाद भी जारी बलि प्रथा को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार से पहल नहीं किए जाने से नाराज होकर पैदल मार्च कर मंदिर के मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए।
एसडीओपी व तहसीलदार से चर्चा के बाद धरना वापस
पशुओं के बलि दिये जाने व शराबखोरी के विरोध में सामने आए दंडीस्वामी ज्योतिर्मयानंद से प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के सक्षम अधिकारी ने धरना समाप्त करने का अनुरोध किया।
अंत में प्रदर्शन करने वालों को सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में लिखित में आश्वासन दिया गया कि शनिवार को जिला मुख्यालय के पुराने रेस्ट हाउस में दोनों पक्ष की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराने की बात कही गई। दोनों पक्ष के सहमति के बाद धरना वापस लिया गया है। इस दौरान विभिन्न संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।
लोगों को जरूरत का आधा भी नहीं मिल रहा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मार्च। जिला मुख्यालय में दशकों बाद भीषण पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। वार्डों में सप्लाई के लिए पानी टैंकर के पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग जाती है। शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से घटने लगा है। जिससे मीठा पानी सप्लाई की योजना से केवल एक टाईम का पेयजल लोगों को उपलब्ध हो पा रहा है। हालत को देखते हुए गर्मी बढऩे के साथ जलसंकट और गहराने का खतरा बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि 34 हजार से अधिक आबादी वाले शहर में गर्मी के शुरुआत में ही जलसंकट की स्थिति निर्मित हो गई है। नगर पालिका के सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन शहवासियों को 22 लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ रही है। जिसमें से वर्तमान में उपलब्ध 13 लाख 50 हजार क्षमता वाले तीन पानी टंकी एवं 92 पावर पंप के सहारो लोगों केा बमुश्किल 16 लाख लीटर पानी ही उपलब्घ हो रहा है। पालिका की टीम द्वरा केवल 4 टेंकर से 56 फेरी लगाकर लोगों के लिए जरूरत के लायक पानी पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के 38 सौ घरेलू नल कनेक्शन व 600 व्यवासायिक कनेक्शन हैं, जिसमें में अपेक्षा से कम पानी आ रहा है।
धार पतली, टंकी भरने में लग रहा अधिक समय
अमोरा एनीकेट के पास बेमेतरा पेयजल जल आवर्धन योजना के लिए बने इंटेकवेल के पास बस केवल नाम मात्र पानी है। इंटेकवेल के चार में तीन वाल्व बाहर आ चुके हैं, केवल एक वाल्व जलस्तर के करीब है, पर नदी का पानी उससे दूर हो चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ द्वारा इस तरह की विकट स्थिति आने की संदेह पूर्व से जाहिर किया जा चुका है पर जिम्मेदारों को द्वारा शिवनाथ नदी में मोगरा बैराज से पानी छोडऩे की दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से पूर्व की अपेक्षा संकट अधिक गहराने लगा है। वर्तमान में हालत ये है कि फिल्टर प्लांट से पानी कम हवा ज्यादा आने लगा है, जिसके कारण पानी टंकियों में पानी भरने में अधिक समय लग रहा है।
वार्ड 2 में देखते ही खाली हो गया पानी टैंकर
नगर पालिका के वार्ड 2 शिवमंदिर के समाने करीब एक बजे पानी टेंकर के पहुचते ही लोगों के हुजूम ने पानी टेंकर को चारो तरफ घेर लिया। मौके पर 6 साल की बच्ची से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी पानी के लिए भारी जद्दोजहद करते रहे। जिला मुख्यालय में इस तरह की स्थिति पहली बार निर्मित हुई है। लोगों की भीड़ जलसंकट की स्थिति बया कर रही है । वार्ड-1 निवासी गोपाल निर्मलकर ने बताया कि सडक़ के दूसरे छोर पर पानी टैंकर नहीं आता। इसलिए इधर आना पड़ता है। वार्ड के माखन वर्मा ने बताया कि टैंकर के आने से कुछ हद तक काम चल जाता है पर दिनचर्या के लिए पर्याप्त पानी नही मिल पाता है। युवा लव वर्मा ने समस्या को विकट बताया । वार्ड 2 के मोहन वर्मा ने बताया कि इस बार पानी की भारी समस्या है। वार्ड 1 में स्थित तलाब से ही निस्तारी का काम हो पाता है। पानी ले जा रही मधु पांडे ने सुबह से ही पानी लाने की चिंता लगी रहने की बात कही ।
ऐनिकट की स्थिति देखकर लौटा हूं - विजय सिन्हा
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि शिवनाथ नदी में अमोरा ऐनिकट के पास जलस्तर कम होने की जानकारी मिलने पर मौके पर अधिकारीयों के साथ पहुचे थे । इंटकवेल के पास पानी कम है। इसी तरह की स्थिति रही तो आने वाले समय में अधिक समस्या होगी । सक्षम अधिकारीयो को इस समय पूर्व समस्या का निराकरण करने के लिए कहा गया है। नगर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। नगर इन दिनों भारी जलसंकट के दौर से गुजर रहा है।
इस विकट स्थिति में जलापूर्ति के इंतजाम के संबंध नगर पालिका के प्रभारी इंजिनियर भोलाराम पटेल से जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
बेमेतरा, 21 मार्च। थाना सिटी कोतवाली ने जुआ सट्टा प्रकरण के तहत कार्रवाई की। स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सागर साहू नामक व्यक्ति बाजार पारा में लोगों को आम जगह पर विभिन्न नंबरों पर रकम का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। प्रकरण दर्ज कर आरोपी सागर साहू (23) वार्ड नं. 18 बाजार पारा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के पास से कुल 3 हजार 700 रुपए नकद, 1 नग मोबाइल कीमत 20 हजार सहित 23 हजार 700 रुपए जब्त किए गए। कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू आदि मौजूद रहे।
पुराने सदस्यों को हटाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मार्च। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित सण्डी गांव के प्रसिद्ध सिद्धि माता मंदिर है। नवरात्रि पर्व में रोजाना लाखों भक्त मंदिर पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया।
जानकारी मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश देते दिखे। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे जो नई मंदिर समिति के गठन की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से सिद्धि माता मंदिर को गांव के कुछ लोगों द्वारा समिति का संचालन कर रहे हंै। समिति पर समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार सिद्धि माता मंदिर में जो समिति बनी हुई है वह भृष्टाचार करती है। किसी भी प्रकार की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है। मंदिर में लाखों रूपये चढ़ते हैं, लेकिन पैसा समिति के अलग-अलग लोगों के खाता में डाला जाता है। पुलिस प्रशासन के समझाइश के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर समिति को मिलने वाली आय समिति के सदस्यों के अलग-अलग खातों में जमा किया जाता है जबकि यह राशि समिति के खाते में जमा होनी चाहिए।
आरोप झूठे व निराधार मंदिर समिति सचिव
मंदिर समिति के सचिव चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि आरोप झूठे व निराधार है। मंदिर समिति में समय-समय पर पदाधिकारी में बदलाव होता रहा है। मंदिर समिति को भक्तों से प्राप्त आय और व्यय बराबर बनाया जाता है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मार्च। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओं टेकचंद अग्रवाल सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।
बैठक की शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए डीपीडीपी (वार्षिक कार्ययोजना) निर्माण पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं और वित्तीय प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके बाद पंचायत सम्मिलन में हुए व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति तथा जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम सम्मिलन में हुए व्यय की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए। इन स्वीकृतियों से पंचायत स्तरीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की तत्काल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर भेजे जाएंगे। साथ ही समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया जाएगा।अमलडीहा क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि भविष्य में विकास कार्यों में देरी न हो। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मरम्मत योग्य आंगनबाडिय़ों की मरम्मत कराने सदस्यों ने कहा। आँगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अत: उनकी स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि कुछ आंगनबाडिय़ों में मरम्मत हो रही है। जिन आंगनबाडिय़ों में मरम्मत की आवश्यकता है, निरीक्षण करा कर जल्द कराया जाएगा ।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी सदस्यों और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाए और नियमित अंतराल पर प्रगति की समीक्षा की जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा ने भी सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत विकास योजनाओं को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।
छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव मनाया गया। डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करमा, सुवा, ददरिया, रिलो, पंथी राउत नाचा, जसगीत, चेंदवा बैगा, सहित छत्तीसगढ़ी गीत एवं लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि संस्थान का कार्य सिर्फ आपको एक श्रेष्ठ शिक्षक बनाना ही नहीं है, बल्कि आपको एक अच्छा नागरिक, एक अच्छा इंसान भी बनाना है। आप सब इस संस्थान में प्रवेश लिए हैं तो अपने मां बाप के सपनों को सरकार करने के लिए ही यहां आए हैं। वार्षिकोत्सव के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी आपके ही पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। इस तरह के कार्यक्रमों में और आयोजनों में आप सबको बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
डाइट प्राचार्य ने कहा कि आगामी 23 मार्च को नवसाक्षरों के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान होना है। डाइट में अध्यापनरत सभी डीएलएड के छात्र अध्यापकों का आह्वान किया कि वह अपने-अपने गांव में आयोजित इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में लगभग 20 हजार असाक्षर है जिनकी परीक्षा होगी और जिन्हें साक्षर बनाना है। आप सब राष्ट्रव्यापी इस महापरीक्षा अभियान का एक हिस्सा बने।
डाइट प्राचार्य ने कहा कि हमारे डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो विकासखंड साजा की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने पुरस्कारों की घोषणा की है कि जो छात्राध्यापक प्रथम वर्ष की परीक्षा में और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अपनी-अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें 5001 रुपये की राशि से सम्मानित करेगी। इसी कड़ी में उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में अध्यापनरत शिक्षिका सुचिता निषाद का भी उल्लेख किया। जिन्होंने हमारे डाइट के लिए 50000 की वाटर कूलर प्रदान कर जिले में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संचालन द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक डाकवर और प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका संगीता साहू ने किया। द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका नीलम सेन ने सहयोगी के रूप में कार्य किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी यमुना जांगड़े, डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पांडेय, एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, नागेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, अमिंदर भारतीय, सत्येंद्र मिश्रा, पूनम पांडेय, सरस्वती साहू सहित सभी अकादमिक, कार्यालयीन एवं डीएलएड के छात्राध्यापक, छात्राध्यापिका उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़ ’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च। नगर पंचायत बेरला में तारालीम रोड पर शीतला तालाब के पास दो मोटर साइकिलों मे सीधी टक्कर से दो लोगों की जान चली गई।
घटना के अनुसार नगर पंचायत बेरला निवासी ममता साहू अपने 11 वर्षीय पुत्र व पति चंदेश साहू वाहन सीजी 22 के 4643 में तारालीम की ओर जो रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन सीजी 07 सीएफ 5049 तुषार उर्फ राजा निषाद खमतराई निवासी की सीधी टक्कर में चंद्रेश साहू (50) नगर पंचायत बेरला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। ममता साहू 45 वर्ष नगर पंचायत बेरला निवासी को गंभीर चोट आई। पुत्र आर्यन साहू 11 वर्ष को भी गंभीर चोट आई है। खमतराई निवासी तुषार उर्फ राजा को भी गंभीर चोट आई है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एक की मौत हो गई। वहीं एक का पैर ही अलग हो गया। मौके पर लोगों ने मदद कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला ले गए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। घटना स्थल में पैर टूटकर गिर गया था, जिसे बाद में लाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
तारालीम रोड में दो बाइक में सीधी टक्कर हुई। आरवन यामहा रेसिंग बाइक सवार नशे में व भारी स्पीड में गाड़ी चला रहे थे। मोड़ में ब्रेकर नहीं होने के कारण स्पीड बाइक की चपेट में आने के कारण मां बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए व पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रफ ड्राइविंग करने वाले की भी मृत्यु बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई।
अंचल में सडक़ों की स्थिति पर ‘छत्तीसगढ़’ में लगातार समाचार का प्रकाशन कर जागरूक किया जा रहा है। रफ व नशे में स्पीड वाहन चलाने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों के हौंसले बुलंद हैं। खुद की भी जान गंवाते हैं और लोगों की भी जान ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च। जिले में बेसहारा मवेशियों की बढ़ती संख्या किसानों और आम जनता के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। ये मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं सडक़ों पर मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई दोपहिया वाहन चालक घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है। इस विकट स्थिति को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की है, ताकि इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई के लिए बाध्य किया जा सके।
केवल किसानों की ही नहीं, पूरे समाज की समस्या
प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा यह केवल किसानों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की समस्या है। हमारी फसलें नष्ट हो रही हैं। सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन मौन बना हुआ है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी है और वे बड़ी संख्या में हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने को तैयार हैं। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द ठोस समाधान निकाले।
बेमेतरा ब्लॉक के भोईनाभाटा, मोहतरा व नवागांव से लेकर चंदनु झिरिया तुमा तक के किसान लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। झिरिया निवासी किसान विनोद तिवारी ने बताया कि झटका तार व कांटा फेंसिंग के बावजूद समस्या जस की तस है। वहीं कृषि विभाग के पूर्व जनपद सभापति लाला भारती ने कहा कि यह समस्या 5 साल से है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में होली की धूम रही। लोग सुबह से ही रंग-गुलाल में सराबोर हो गए। लोग आपसी कड़वाहट को भूलकर एक-दूसरे को रंगने लगे। छिटपुट घटनाओं के बीच लोगों ने जमकर होली खेली।
पर्व से एक दिन पूर्व लोगों ने होलिका दहन किया। होलिका और गोद में भक्त प्रह्लाद की मूर्तियां बनाई गईं और होलिका की बर्बरता को याद करते हुए उसका दहन किया गया। इसके बाद लोगों ने फेरियां भी लगाई। होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है। इस बार हर्बल कलर मार्केट में लोगों की पसंद बने रहे। वहीं बच्चों के लिए डिजाइनर पिचकारियां भी बिकीं। छिटपुट मारपीट की घटनाएं सामने आईं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां की थीं।
जमकर उड़े रंग - गुलाल, मोहल्लों से सडक़ों तक दिखी उमंग
होली शुक्रवार को बारगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी होली की मस्ती में थे। यहां छिटपुट घटनाओं को छोड़ गांव में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना नहीं हुई। गुरुवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो गुरूवार शाम से ही दिखने लगी थी। शुक्रवार को होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा। सडक़ पर मतवालों की टोली चलती रही।
कोसपातर में फाग में झूमते रहे ग्रामीण
गांव में होली की उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था। कोसपातर में फाग गाते व युवाओं की टोली झूमती रही। बच्चे सुबह से ही रंग, पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए। युवाओं की भी अपनी अलग महफिल जमीं थी। यह नजारा मुहल्ले के हर गली और चौक-चौराहे पर दिख रहा था। महिलाओं की टोली भी किसी से कम नहीं थी। घर की छत पर महिलाओं की महफिल जमी थी। महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया। सभी एक- दूसरे को रंगने में जुटी हुई थी। लोगों ने होली में लजीज व्यंजनों के स्वाद चखें। होली की बधाई देने वालों की भी कमी नहीं थी।
बेमेतरा, 17 मार्च। कलेक्टर निवास पर फाग गीतों ने बांधा समा और जमकर होली खेली।
जय बजरंग दल फाग समिति कचहरी पारा ने होली त्योहार के उपलक्ष्य में कलेक्टर निवास पर पारंपरिक लोक फाग गीतों का सस्वर गायन समिति के अध्यक्ष व मुख्य गायक नरोत्तम लाल साहू शिक्षक, वरिष्ठ सहगायक नारायण सिंह ठाकुर, प्रभु राम साहू, सहयोगी गायक फेरु राम साहू, गोकुल बंजारे चंदन, महेश्वर श्रीवास शिक्षक, अभ्भन सेन, सौंखी लाल पोर्ते शिक्षक, रघुवीर नेताम शिक्षक, मुख्य नंगाडा वादक वांग्केश्वर साहू (सोनू), मांदर वादक रामकुमार टंडन शिक्षक, टिमकी वादक संदीप मरकाम, रोहित साहू, बिसेन कुमार साहू आदि कलाकारों ने पारंपरिक पौराणिक फाग गीतों होलिकोत्सव मनाया। तत्पश्चात कचहरी पारा व बाजार पारा के विभिन्न घरों में फाग समिति द्वारा वाद्य सह सस्वर फाग गायन प्रस्तुति प्रदान की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। सहायक जिला परियोजना अधिकारी एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू ने शनिवार को साजा विकासखंड के दूरस्थ स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले शासकीय प्राथमिक विद्यालय उमराव नगर अचवा विकास खंड साजा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक अनिता साहू, हेमंत साहू सहायक शिक्षक उपस्थित मिले और अंजली शर्मा सहायक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थी। इसी तरह शासकीय प्राथमिक विद्यालय गातापार में पदस्थ दो शिक्षक प्रधान पाठक मानसिंह ध्रुव अपने कर्तव्यों पर उपस्थित मिले तथा एक शिक्षक संजय कुमार बंजारे सहायक शिक्षक 10 मार्च से 24 मार्च तक पितृत्व अवकाश पर थे।
शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कोपेडबरी विकास खंड साजा में कुल पदस्थ चार शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक जोगेश्वर साहू शिक्षक एल बी अपने कर्तव्यों पर उपस्थित मिले तथा प्रधान पाठक सहित अन्य शिक्षक नीना कोठारी, शशिबाला ठाकुर शिक्षक एलबी किशोर कुमार सिन्हा शिक्षक एलबी आकस्मिक अवकाश पर थे। शासकीय प्राथमिक स्कूल कोपेडबरी में पदस्थ प्रधान पाठक ओंकार सिंह बैस आकस्मिक अवकाश पर थे तथा अन्य दो शिक्षक छगन सिंग देवदास सहायक शिक्षक एलबी गौकरण साद तिवारी सहायक शिक्षक एलबी अपने मूल कर्तव्यों पर उपस्थित मिले। अधिकांश शालाओं में धूम होली पर्व पर होली के रंग लगाते नन्हें मुन्ने बच्चे बहुत ही मनमोहक व प्यारे नजर आए।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, डेली डायरी, विद्यार्थियों की कक्षा अनुरूप क्षमता विकसित करने के लिए विशेष तैयारी, विषय सूचकांक निर्माण, अपार आईडी, जाति, निवास, किचन गार्डन, मध्यान्ह भोजन में दाल, पापड़, अचार, मीठा पर विशेष ध्यान देने, केंद्रीकृत पांचवीं कक्षा, आठवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा की तैयारियों, सभी प्रकार के पंजी संधारण, रख-रखाव, साफ—सफाई रखने, संकुल शैक्षिक समन्वयक संस्था प्रमुखों को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए गए।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। ग्राम सण्डी सिद्धि माता मंदिर में कई बरस से बलि प्रथा चली आ रही है, जिस पर रोक लगाने जीव प्रेमियों द्वारा लंबे अर्से से मांग की जा रही है। इसके बावजूद भी बलि प्रथा जारी है। बलि प्रथा का विरोध करते हुए रविवार को मंदिर के रास्ते में जीव प्रेमियों न प्रदर्शन कर सडक़ जाम कर दिया।
एसडीओपी मनोज टिर्की ने मंदिर समिति से चर्चा करने का प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया जिसके बाद वे शांत हुए।
जीवप्रेमियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों के चलते निरीह पशुाओं का वध किया जा रहा है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। जगह-जगह शराब की शीशी-बोतल फेंकी जा रही है। मंदिर पिकनिक स्पाट और शराब पीने का अड्डा बनता जा रहा है। जीवप्रेमियों ने बलिप्रथा पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में हिरीष चौहान, गौरी वर्मा, रोमन पाडेय, चंम्पालाल, सूरज साहू, रेवेन्द्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। अपने बैंक खातों को किराए पर देने वाले 10 खाताधारकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। देवरबीजा के 7 बैंक खाताधारकों ने सायबर धोखाधड़ी कर लगभग 91 हजार 629 रूपए को अपने बैंक खातों में प्राप्त कर म्यूल अकांउट के रूप में उपयोग किया।
पुलिस ने मामले में श्यामू जायसवाल वार्ड नंबर 08 खण्डसरा, ओमकार साहू निवासी भेडऩी, पंचराम देशलहरें निवासी बहेरा, रोहित बघेल भोईनाभाठा , अनुज गोयलकोंडिया, संतोष बंजारे कठिया, राहुल साहू खाती थानखहरिया, रोशन कुमार जायसवाल खण्डसरा, महेन्द्र मारकण्डेय निवासी सिंघनपुरी चंदनु, राजू साहू कठिया पर बीएनएस की धारा 107/2025, धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(ए) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाईल व 1 पासबुक जब्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। हाल ही में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दंडी स्वामी इंदु भवानंद महाराज एवं दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज की उपस्थिति ने इस समारोह को आध्यात्मिक आशीर्वाद से भर दिया।
पदभार ग्रहण समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता, किसान साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए क्षेत्रभर से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। कल्पना योगेश तिवारी ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि बेमेतरा की जनता, किसानों और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। यह जिमेदारी मुझे आप सभी के आशीर्वाद और अपार समर्थन से मिली है।
इस अवसर पर अशोक पांडेय, अजय मिश्रा, पियूष शर्मा, मनोज पटेल, लखन, गोपी साहू,बृजेश शर्मा, नीलकंठ पटेल, प्रमोद साहू, भारत कोसले, महेश्वर पटेल, प्रहलाद वर्मा, सुनील पटेल, कन्हैया सेन, खिलू साहू, अविनाश राजपूत, ऋतिक राजपूत, राकेश यादव, टोपेंद्र सोनवानी, मनोज यदु, महेश मंडावी, जीवन गायकवाड़, अश्वनी मानिकपुरी, संजू बारले, बादल राजपूत, फिरतु निषाद, डॉ. डोशन साहू, अमन शर्मा, मासुम पांडेय, शिवम दीवान, मृत्युंजय दुबे, मनोज बंजारे सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी एवं जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी के नेतृत्व में कई नेता एवं कार्यकर्ता भिलाई स्थित सांसद निवास पहुंचे सांसद विजय बघेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की भी कामना की। इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के प्रमुख भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान योगेश तिवारी ने कहा कि सांसद विजय बघेल दुर्ग जिले के सर्वमान्य नेता हैं, जो दूसरी बार सांसद बने हैं। उनके नेतृत्व में लगातार बेमेतरा जिले का विकास हो रहा है। उनका कुशल नेतृत्व क्षेत्र की जनता के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि सांसद बघेल के मार्गदर्शन में जिले में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया और कहा कि भाजपा सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएँ चला रही है, जिससे किसानों और आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिले के कई प्रमुख पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पार्षद महेश साहू, देवराज साहू, शेखर वर्मा, पीयूष शर्मा, मनोज पटेल, नीलकंठ पटेल, मनोज सिन्हा, यशवंत टंडन, सुनील पटेल, संजय मांडले, शिवम दीवान, मासूम पांडे, भुवनेश्वर बघेल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने सांसद विजय बघेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा 16 मार्च। थानखम्हरिया-लोहारा मार्ग में मोटर सायकल की भिंड़त में तीन युवको की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल युवक को थानखम्हरिया के सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था जहा पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वही हादसे मं घायल दो लोगो को कवर्धा रेफर किया गया था। जिनका उपचार कवर्धा में किया जा रहा है। थानखम्हरिया पुलिस ने शूून्य में प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला एवं कबीरधाम जिले के सरहद ग्राम पैलपार में बुधवार को तीन मोटर सायकलों के आपस में टक्कर हो गई ।
बताया गया कि राजेश चटैया ग्राम गौरझुमर निवासी मोबाइल से बात करते समय अचानक बाइक समेत मुड़ गया जिससे पीछे आ रहा एक बाइक उससे टकरा गया। जिसके पीछे चल रहा बाइक सवार भी दूसरे क्रम के बाइक से टकरा गया जिससे घायल हुए पुखराज साहू पिता रामकिशन साहू 42 साल ग्राम मझगांव ने उपचार के दौरान थानखम्हरिया के अस्पताल में दम तोड़ दिया । ोमृतक युवक के शव का पंचनामा करने के बाद थानखम्हरिया अस्पताल में पीएम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
थानखम्हरिया थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया पुलिस द्वारा शून्य में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसके बाद डायरी संबधित थाना को सौंपा जाएगा। कवर्धा रेफर किए गए दोनों का उपचार कवर्धा के एक अस्पताल में किया जा रहा है।
होली मनाने पैतृक गांव आमासिवनी जा रहा था परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। नेशनल हाईवे बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में ग्राम सैगोना के पास चार पहिया वाहन के पलटने के बाद वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 बच्चे, 2 महिला एवं 1 युवक समेत 8 लोग घायल हो गए। सभी आमासिवनी रायपुर से अपने पैतृक गांव मरका कवर्धा जिला होली त्यौहार मनाने जा रहे थे।
घायलों में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है। उपचार के दौरान एसडीओपी मनेाज टिर्की एवं बेमेतरा प्रभारी राकेश साहू, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, केआर वासनिक जिला अस्पताल पहुंचे।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने परिवार के लोगों से चर्चा कर उचित उपचार का भरोसा दिलाया है। वाहन में सवार 11 व्यक्ति में से 10 व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। मृतक खुशबू वैष्णव पति लिकेश वैष्णव, साक्षी वैष्णव एवं कमल चक्रधारी के शव को मरच्युरी में रखा गया है।
बताया गया कि नेशनल हाईवे में बेमेतरा से कवर्धा मार्ग पर ग्राम सैगोना के पास सफारी चार पहिया वाहन का टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलटकर नहर में जा गिरी जिससे वाहन में सवार 11 व्यक्ति में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमे 2 महिला एवं 1 पुरूष है।
हादसे में घायल 8 लोगो में 5 बच्चे है जिसमें लल्ला पिता बीरबल वैष्णव उम्र 12 साल, श्रेया पिता गोपाल 8 साल, लक्की पिता टिकेश 14 साल, विनायक पिता सरद 2 साल, कुलेश पति मोहित 40 साल, दीपिका वैष्णव पति शरद 27 साल, पूर्णिमा वैष्णव पति गोपाल वैष्णव 35 साल, आदित्य वैष्णव पिता गोपाल वैष्णव 5 साल, घायलों में गंभीर रूप से घायल लल्ला, लक्की व एक अन्य को पहले रायपुर रेंफर किया गया है।
घायलों को कार से पहुंचाया जिला अस्पताल, बस से शहर तक लाया गया
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बोडला निवासी गुरूदास मानिकपुरी ने अपने चार पहिया वाहन से कुछ घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया ।
वहीं एक घायल को बस से रेफर किया गया था जिसे बस स्टैंड में 108 वाहन में शिफ्ट कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया । घायलों की मदद करने के लिए खबर लगते ही नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद नीतू कोठारी, विकास तंबोली जिला अस्पताल पहुंचे थे।
प्रभावित ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनदर्शन में लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च। जिले के ग्रम सेमरिया से करचुवा तक निर्माणाधीन सडक़ के लिए 2023 में हुए जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा राशि के लिए प्रभावित 18 माह से दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आवेदन पेश कर प्रशासन से गुहार लगाई। ग्राम निनवा के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा हटाने की मांग रखी।
चुनाव के बाद पहली बार जनदर्शन में कलेक्टर के सामने कई समस्याएं
निकाय व पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थगित जनदर्शन मंगलवार से प्रारंभ हुआ। ग्राम पंचायत निनवा के ग्रामीणों ने गांव में बेजा कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग रखी।
जानकारी हो कि मंगलवार को हुए जनदर्शन में ग्राम करचुवा व मरतरा के बीर सिंह, योगेश, धनेश, दुखम सिंह समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ मुआवजे के लिए जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेमरिया से ग्राम करचुवा तक करीब 7.20 किलोमीटर सडक़ का चौड़ीकरण किया गया है, जिसके लिए उनकी निजी जमीन को अधिग्रहित किया गया है। जमीन मालिक से आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति 2016 के तहत प्रभावितों को मुआवजा दिया जाना तय किया गया था पर आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा के लिए लंबे अर्से से आवेदन देते आ रहे हैं। बताना होगा कि इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ 22 लाख स्वीकृत किए गए हैं। 23 जनवरी 2023 को जारी प्रशासनिक स्वीकृति के बाद 8 करोड़ 2 लाख की लागत से निर्माण के लिए अनुबंध 31 जुलाई 2023 को किया गया था, जिसमें निर्माण की मियाद 31 मई 2024 तय हुई थी। आज भी सडक़ का निर्माण जारी है। इस सडक़ निर्माण के लिए ग्राम मरतरा में 0.430 हेक्टेयर भूखंड अधिग्रहित किया गया है, जिसके लिए 17 जमीन मालिकों को 82 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना है। इसके साथ ही ग्राम करचुवा में 0.550 हेक्टेयर भूखंड अधिग्रहित की गई है, जिसके लिए गांव के 8 प्रभावितों को 1 करोड़ 14 लाख रुपए से अधिक का मुआवजा दिया जाना है। दोनों गांव के 25 प्रभावितों को 1 करोड़ 96 लाख रुपए का मुअवाजा नहीं दिया गया है। मुआवजा नहीं मिलने की वजह से प्रभावित परेशान हो रहे हैं। 18 माह से अपने हक के लिए लोक निर्माण विभाग, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय समेत कई दतर जा चुके हैं।
25 डिसमिल सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा, हटवाएं सरकार
ग्राम निनवा के ग्रामीण सुनील वर्मा, तिलक मानिकपुरी, कीर्तन, राजकुमार, मंगलराम, मोहितराम साहू समेत कई ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे, जिन्होंने संयुक्त आवेदन प्रस्तुत किया।
गांव में व्यक्ति के द्वारा पहले से कब्जा किया गया था। अब बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत द्वारा उक्त अवैध कब्जेदार को कई बार नोटिस दिया जा चुका है। वह सरकारी जमीन पर लगातार कब्जा करता जा रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार नोटिस दिया गया है। इसके बाद भी बेजा कब्जा बरकरार है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बेजा कब्जा हटवाने के लिए दखल देने के लिए गुहार लगाई।
25 आवेदनों में कई आवेदन सरकारी योजनाओं से वंचित होने के
मंगलवार को सौंपे गए आवेदन में भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना, आधार या राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं, जल, बिजली, सडक़ समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का जिक्र है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जबकि कुछ गंभीर मामलों को टीएल पंजी पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निपटाने के आदेश दिए। तहसील बेमेतरा के ग्राम पंडरभ_ा निवासी मुकुट दास मानिकपुरी द्वारा आबादी पट्टा चिन्हित करवाने, ग्राम देवकर के गिरधर गुप्ता द्वारा खुशी गुप्ता की टंकी में डूबने से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहायता की मांग तथा ग्राम निनवा के निवासियों द्वारा शासकीय घास जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त करवाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। निराश्रित पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसिकल, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन आदि से संबंधित मांगें भी शामिल रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे।
नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। बिना भेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य किया जाएगा। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नवनिर्वाचित परिषद को पानी की समस्या एवं गंदगी, अव्यवस्था सौगात में मिली है। 5 वर्षों में सौंदर्यीकरण के नाम पर अव्यवस्थित विकास हुआ है। हम प्लान बनाकर सुव्यवस्थित तरीके से विकास कार्य कराएंगे। सर्वप्रथम मीठे पानी की व्यवस्था किया जा रहा है जिन वार्डो में मीठा पानी के पाईप लाइन के विस्तार की आवश्यकता है उसके लिए विधायक दीपेश साहू के द्वारा राशि स्वीकृत कराई है विकास कार्यो के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
पार्षद और संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू ,मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, समाजसेवी राजेश शर्मा बंटी चाचा, नीलू राजपूत, राकेश मोहन शर्मा, मनोज मिश्रा, पार्षद पंचू साहू, नीतू कोठारी, गौरव साहू, विकास तंबोली, आकिब मलकानी, सजनी यादव, निखिल साहू, चांदनी रोशन दत्ता, रवि मुलवानी, राजकुमार खांडे, लक्की साहू, सिमरन ताम्रकार, खिलेश्वरी पाटिल, संदीप यादव, धर्मेन्द्र साहू, अमरीका निर्मलकर, विनय तंबोली, विक्की चौबे सहित अनेक लोगों ने बधाई प्रेषित की है।
बेमेतरा, 12 मार्च। ग्राम गोरखपुर निवासी दो युवकों की ग्राम उमरावनगर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच पर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 मार्च की रात में कबीरधाम जिले के ग्राम गोरखपुर निवासी बाइक सवार दो युवक को गोरखपुरकला से उमरावनगर मार्ग के बीच भाठाखार के पास तेज रतार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिससेे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक युवक छबीराम साहू पिता श्यामसुन्दर साहू ग्राम गोरखपुर 9 साल व राहुल धुर्वे पिता राजेश ग्राम गोरखपुर 21 साल की मौत के मामले में पुलिस प्रार्थी गलेन्द्र धुर्वे गोरखपुर पिपरिया निवासी की रिपोर्ट पर 281, 106 एक बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच पर लिया है। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मृतकों के शव पीएम कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के गांवों की मूलभूत समस्याओं, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेमेतरा जिले के हर गांव तक प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से गांवों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए सहयोग की अपील की।
कानून व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा
उन्होंने बेमेतरा में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की और इस दिशा में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि बेमेतरा को सुशासन और सुरक्षित जिला बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू ने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन मिलकर बेमेतरा को आदर्श जिला बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
बेमेतरा, 12 मार्च। दूरदर्शन कलाकार समाज सेवी और मानव अधिकार कार्यकर्ता डॉ. सौरभ निर्वाणी को मुंबई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में इंडियन स्टार्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी के हाथों मिला।
मुम्बई ग्लोबल समूह द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में दीपक पाराशर, छत्तीसगढ़ में दादा फाल्के अवार्ड से सम्मानित अभिनेता पेशे से चिकित्सक डॉ. अजय सहाय सहित तमाम बॉलीवुड हस्तियां टीवी कलाकार और ओ टी टी में कार्यरत निर्माता निर्देशक के अलावा मुंबई सिने जगत से जुड़े तकनीकी सहायक फोटोग्राफऱ और सहायक उपस्थित रहे।
डॉ. सौरभ निर्वाणी ने बताया कि उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा अभिनीत दूरदर्शन किसान चैनल में प्रसारित धारावाहिक परिवर्तन के लिए दिया गया उन्होंने दूरदर्शन के टीम का भी आभार व्यक्त किया है।
सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ से डॉ. अजय सहाय के उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च। नेशनल हाइवे में ग्राम ओडिया अगरी के मध्य मालवाहक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए राहगीरों ने चक्काजाम जाम कर दिया।
तहसीलदार दाढ़ी ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा राशि दी, जिसके बाद आवागमन बहाल हो पाया। पुलिस ने मृतक विष्णु ध्रुव के प्रकरण में वाहन चालक के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे में बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर ग्राम ओडिय़ा अगरी के मध्य में बाइक से बेमेतरा की ओर आ रहे विष्णु ध्रुव ग्राम सेमरिया निवासी को लाल रंग के मालवाहक ने पीछे से ठोंकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाइक मालवाहक में फंसकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटती रही। फंसे वाहन के निकलने के बाद मालवाहक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।
वहीं हादसे के कुछ समय बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम किया, जिससे आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने 25 हजार रुपए की तत्काल मदद की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम जिला अस्पताल में कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा। प्रार्थी शिवचरण ध्रुव की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया।
बताया गया कि विष्णु ध्रुव (22) पूणे में रहता था, जो एक दिन पूर्व अपने गांव सेमरिया आया था। मृतक अपनी मामी के दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हादसे के कुछ समय पूर्व ही ग्राम ओडिया पहुंचा था। ग्रामीणों के अनुसार युवक को समय पर एंबुलेंस की सहायता नहीं मिल पाई। हादसे के बाद उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
नेशनल हाइवे में 5 किमी के दायरे 4 दिन के भीतर दूसरी मौत -
मंगलवार हुए हादसे के स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में बीते 7 मार्च को ग्राम बेतर में चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक दशरथ कोशले की मौत हुई थी। हालांकि खंडसरा पुलिस ने ठोकर मारने वाले मालवाहक को जब्त कर लिया है। आए दिन सडक़ दुर्घटना होने से रहगीर व आसपास के रहवासी दहशत में हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मार्च। साजा के भरदालोधी में जलजीवन मिशन के तहत 48 लाख खर्च किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल नसीब नहीं हुआ है। ग्राम भरदा लोधी में नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी से ग्राम के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस पानी टंकी की पाइपलाइन में कई जगह लीकेज है।
ग्रामीणों की समस्या की जानकारी लगते ही जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा ग्राम पहुंचे। ग्रामीणों से भेंट कर समस्या की जानकारी ली। संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम में निर्मित पानी टंकी को शीघ्र प्रारंभ करने तथा पाइपलाइन में लीकेज को सुधार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना योजना को 16 नंवबर 2022 को आरंभ किया गया था। योजना के तहत 40 हजार लीटर की पानी टंकी का निर्माण किया गया है, जिससे 167 नल कनेक्शन से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 2206 मीटर पाइपलाइन का निर्माण किया गया है। इसके साथ एक क्लोरिनेटर रूम व बाउंड्रीवाल समेत कुल 48 लाख 51 हजार खर्च किए गए हैं।
इतना खर्च करने के बावजूद पानी टंकी में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरखनन एवं पॉवर पंप नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से योजना का लाभ आज तीन साल बाद भी गांव वालों तक नहीं पहुंचा है। बेदम साबित हो रही योजना की वजह से गांव के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मार्च। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रंगों का पर्व होली सहित विभिन्न त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाने की अपील की। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सीनियर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू सहित जिले के समस्त थाना , चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। सभी सामाजिक, राजनीतिक, मीडिया गण उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने जि़ले के आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि होली-धुलंडी सहित आगामी सभी बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाये। उन्होंने भीड़-भाड़ से भी बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि होली पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो। रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, ना ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें। रंगों के इस पर्व को सुरक्षात्मक और परस्पर भाईचारा के साथ मनाएं।
वहीं एसपी रामकृष्ण साहू ने भी अपील की कि जिन्हें रंगों से परहेज है, उन्हें रंग न लगाएं। अगर किसी कारण वश रंग के छीटे आ जाए तो बात को तूल ना दें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों तीन सवारी ना चले, और प्रेशर हार्न वाली गाडिय़ों पर सती से चालानी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने पर भी पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेगा।
होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चैराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
कलेक्टर ने जिला प्रशासन के अधिकारी से इस बार हर्बल गुलाल के रंगों से अपने परिवार के साथ होली का पर्व मनाने का आग्रह किया। सहायता समूह की स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं दिन-रात हर्बल गुलाल तैयार करने में लगी है। इस गुलाल को लगाने से जहां चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।