‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 नवम्बर। संविधान के हर पन्ने पर भारत की परंपरा और पहचान समाहित है। जो महापुरूष हमारे हाथों में संविधान सौंप कर गए हैं उस संविधान की रक्षा करना हमारा मौलिक दायित्व है।
उक्त बातें संविधान दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला रापाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद तथा योग परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र के संचालक सतीश उपाध्याय ने कही।
उन्होंने कहा -आज पूरा देश संविधान के 75 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है। हमारा संविधान 75 साल की लंबी यात्रा तय कर आज लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर रहा है। भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है और यह भारत के नागरिकों की समस्त आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम है।
प्राथमिक शाला रापाखेड़ा के प्रधान पाठक शिव मूर्ति ने संविधान को देश के नागरिकों के विश्वास और संकल्प का प्रतीक बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान में दृढ़ता और लचीलेपन का उत्कृष्ट संतुलन दिखाई देता है।
शिक्षिका कीर्ति रानी गुप्ता ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण का सपना देखा था, जहां पर हर नागरिक समान और निष्पक्ष हो, यही विशेषता भारत के संविधान में परिलक्षित होती है।
भारतीय संविधान में व्याप्त महिलाओं के विशेष अधिकारों की चर्चा करते हुए शिक्षिका किरण दुबे ने संविधान में व्याप्त मौलिक अधिकारों की चर्चा की।
उर्मिला चंद्रा ने कहा कि भारत का संविधान जाति, पंथ के भेदभाव से ऊपर समरसता एवं आदर्श सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है। समानता के अधिकारों की विस्तृत व्याख्या करते हुए उर्मिला चंद्रा ने कहा -संविधान में हर भारतीयों को समान अवसर देने की भावना समाहित है।
संविधान दिवस पर स्कूली बच्चों के मध्य आयोजित परिचर्चा में लक्ष्मी चक्रधारी एवं गायत्री मिश्रा, ने भी संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर विचार व्यक्त किए।
अंत में माध्यमिक विद्यालय रापाखेड़ा में आयोजित संविधान दिवस पर कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता सतीश उपाध्याय के अतिरिक्त संस्था प्रमुख शिव मूर्ति सिंह, शिक्षिका बी. रत्ना, लक्ष्मी चक्रधारी, कीर्ति रानी गुप्ता, गायत्री मिश्रा, किरण दुबे एवं उर्मिला चंद्रा ने राष्ट्र की मजबूती के लिए संविधान से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिव मूर्ति सिंह ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने समितियों से किसानों का 21 क्विंटल धान खरीदने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 नवम्बर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को मनेंद्रगढ़ के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र रतनपुर, बरदर, खडग़ंवा और बड़ाबाजार केंद्रों का निरीक्षण करते हुए धान खरीदी का जायजा लिया।
श्री जायसवाल ने धान खरीदी केंद्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए समितियों में धान खरीदी प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समितियों में धान बेचने आए किसानों को माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों से 21 क्विंटल की दर से ही धान खरीदी की जाए। उन्होंने कहा कि 21 क्विंटल से कम धान खरीदी की शिकायत मिलने पर समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 नवंबर। भारतीय संविधान के सम्मान में जिला स्तरीय 75वां संविधान दिवस समारोह का आयोजन 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से चौनपुर कलेक्टर ऑफिस के बगल में स्थित कुर्मी भवन में किया गया है।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनने पर उनके अथक प्रयासों से 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत का संविधान बनकर 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान राष्ट्र को समर्पित करने का दायित्व पूरा किया।
26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिसकी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय समारोह में राज्य एवं जिले के ख्यातिलब्ध अतिथियों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
ओबीसी महासभा, सर्व आदिवासी समाज, मूल निवासी संघ, सूर्यवंशी महासभा, कोया पूनेम महासभा, शंभु शक्ति सेना, रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा एवं प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने सहयोग की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 25 नवंबर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत और लगातार नौवीं बार वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व,विष्णुदेव साय सरकार के कार्यों और भाजपा के प्रति जनता-जनार्दन के अगाध विश्वास का परिचायक बताया है।
श्री जायसवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सोचा, शायद इस बार कुछ नई शिगूफेबाजी की जाए और उन्होंने जाति व धर्म के आधार पर समाज को बाँटने का शिगूफा उछाला था, लेकिन कांग्रेसी-बदनीयती नहीं चल पाई। श्री जायसवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था के नाम पर मिथ्या प्रलाप कर प्रदेशभर में घूम रहे कांग्रेसियों का अब आपराधिक चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है। कांग्रेस अपराधियों को संरक्षण देकर प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा करने का एजेंडा चला रही है, लेकिन कांग्रेसी अपने इस घृणित में मंसूबे कतई कामयाब नहीं हुए, रायपुर दक्षिण के चुनाव परिणाम ने यह एकदम साफ कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में यह प्रचंड जीत हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते मिली है वह सभी कार्यकर्ताओं, मंडल के अध्यक्षों, बूथ के अध्यक्षों, चुनाव के कार्यों में लगे हुए सभी पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हैं व उन्हें बधाई देते है। यह जीत इस बात की पुष्टि करती है कि कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में जनता के लिए अप्रासंगिक हो चुकी है पहले विधानसभा चुनाव में करारी हार, फिर लोकसभा चुनाव में एक बड़ी हार और अब उपचुनाव में भी कांग्रेस की प्रचंड हार हुई है कांग्रेस ने जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लुटा,छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने का काम किया भ्रष्टाचार के कीर्तमान रचे, प्रदेश की जनता ने उन्हें पूरी तरीके से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
दक्षिण उप चुनाव में प्रभारी होने के नाते श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंत्री गण विधायक गण पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं का विशेष धन्यवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर। कलेक्टर डी. वेंकट राहुल के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में स्वस्थ्य जीवन शैली को प्रमोट करने हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों में एनसीडी कैंप लगाया गया, जिसमें 30 साल से ऊपर के लोगों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई।
इस महत्वपूर्ण कैम्प में कलेक्टर सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपने बीपी और शुगर की जांच कराई।
जांच में रिकॉर्ड कायम करने वाले इस कैम्प के लिए जिले में 160 टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थलों एवं शहरी क्षेत्र में कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य समुदाय में छुपे हुए बीपी एवं शुगर के मरीजों का चिन्हांकन कर समय पर उपचार उपलब्ध करना है। कैम्प के माध्यम से पूरे जिले में 1 दिन में 40 हजार 791 लोगों ने बीपी एवं शुगर जांच कराया, जिसमें से 3 हजार 354 बीपी एवं 2 हजार 701 शुगर के संदेहास्पद मरीजों का चिन्हांकन किया गया। उक्त कैंप में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं मितानिन दीदियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर। भरतपुर अनुविभाग में धान खरीदी वर्ष 2024-25 के तहत अन्य राज्यों के धान को अनुविभाग के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में खपाने की कोशिश की जा रही थी। धान खरीदी 2024-25 की नीति के अनुसार और अवैध धान के खिलाफ राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान अनुविभाग से सटे मध्यप्रदेश राज्य से रात में विभिन्न वाहनों में लाए गए कुल 295 बोरी धान को वाहन सहित जब्त कर कुंवारपुर थाना पुलिस चौकी और जनकपुर थाने में सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई के इसी क्रम में अन्य राज्य से लाए गए धान को विभिन्न गोदामों और घरों में छुपाकर रखा गया था। संयुक्त दल ने कुल 3 हजार 359 बोरियों (35-40 किलो प्रति बोरी) को जब्त कर जहां से धान जब्त कर सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस प्रकार संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत कुल 3 हजार 654 बोरी धान को अवैध रूप से उपार्जन केंद्रों में खपाने से रोका गया। यह पूरी कार्रवाई तहसीलदार भरतपुर, खाद्य निरीक्षक भरतपुर और खाद्य निरीक्षक कोटाडोल के संयुक्त दल द्वारा अंजाम दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर। जनकपुर पुलिस ने बाइक में अवैध रूप से परिवहन करते नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस को 21 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भरतपुर निवासी पप्पू खान अपने एक साथी के साथ ग्राम ददरी जिला सीधी (मप्र) की तरफ से बाइक में नशीली दवाई सिरप रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु जनकपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम घोरधरा मेन रोड पुलिया के पास पहुंच कर नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद 2 व्यक्ति एक बाइक में ग्राम ताल की ओर से ग्राम घोरधरा की तरफ आते हुए दिखाई दिए जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम अनवर अली उर्फ पप्पू खान भरतपुर जिला एमसीबी एवं अजय सिंह बघेल जनकपुर वार्ड नं. 9 का रहने वाला बताया। आरोपियों के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के बक्से में प्लास्टिक के पन्नी से पैक चार अलग-अलग पैकेट में कफ सिरप की शीशी कुल कीमत 21 हजार 600 रूपए तथा घटना में प्रयुक्त एक नीले काले रंग की बाइक क्रमांक सीजी16सीएल3184 जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश सैनी सहित स्टाफ शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 नवम्बर। देवगढ़ और कैमूर पहाडिय़ों से घिरे जनकपुर (भरतपुर) विकासखंड घघरा में हजारों वर्ष पुराने मंदिर की जर्जर स्थिति पर अंचल की सांस्कृतिक संस्था संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ ने चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।
संस्था ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि घघरा में हजारों वर्ष पुराना यह मंदिर अपनी प्राचीन शिल्प कला एवं अद्भुत इंजीनियरिंग का उत्तम उदाहरण है, जो एमसीबी जिले के वर्तमान घनघोर जंगलों के बीच पुरातन कालीन सभ्यता के अवशेष का साक्ष्य है। दबी जुबान में मौर्य कालीन सिक्कों की इस अंचल से प्राप्ति के कारण किवदंतियों में यह मौर्यकालीन मंदिर कहा जाता है। पुरातत्ववेत्ता डॉ. वर्मा के अनुसार यह 13वीं शताब्दी का मंदिर है तथा राज्य सरकार के रिकॉर्ड में विगत 50 वर्षों से दर्ज है, लेकिन जिले में प्राचीन सभ्यता के इस प्रमाण को संरक्षित करने का अब तक कोई प्रयास नहीं किया जाना अंचल की उपेक्षा को दर्शाता है।
विगत 5 दशक से सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु प्रयासरत संस्था संबोधन ने कलेक्टर से इसे संरक्षित करने एवं आसपास की भूमि में चहारदीवारी बनाकर एक पार्क विकसित करने का अनुरोध किया है, ताकि जनकपुर से कोटाडोल श्रीराम वनगमन मार्ग के मध्य स्थित इस मंदिर से आने वाले पर्यटक परिचित हो सकें और इस अंचल की प्राचीन सभ्यता को जान सकें। संरक्षण कार्य से आसपास की भूमि के अनधिकृत कब्जे से मुक्त इस स्थल से स्थानीय ग्रामीणों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं नगर समितियों को देखरेख का जिम्मा सौंपने से उन्हें भी रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने संरक्षण हेतु संस्था को विश्वास दिलाया है।
पर्यावरण एवं धरोहर चिंतक बीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा अंचल के धरोहरों पर साप्ताहिक लेखों के प्रकाशन से घाघरा मंदिर के संरक्षण की दास्तान वर्तमान में लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। अलग-अलग स्तर पर सामाजिक संस्थायें इसे बचाने एवं संरक्षित करने हेतु प्रयासरत हैं। जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा सही समय पर आवाज उठाने और प्रयासों से ही हजारों साल की सभ्यता के प्रतीक इन मंदिरों को बचाया जा सकेगा, जो आज समय की मांग है।
ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। अतिक्रमण के एक मामले में एमसीबी जिले के केल्हारी तहसीलदार और बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रूपए, 1 बोतल दारू और 1 मुर्गा लिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
केल्हारी थानांतर्गत ग्राम घोड़बंधा निवासी शिकायतकर्ता रंजीत सिंह पिता चंद्रपाल सिंह गोंड़ ने एमसीबी कलेक्टर को अपनी लिखित शिकायत में कहा कि केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर और रंजीत बाबू दोनों ने मिलकर 15 हजार रूपए, 1 बोतल दारू व 1 नग 2 किलो का मुर्गा जुर्माना के नाम पर लिए हैं और जुर्माना की रसीद मांगे जाने पर उसे 1 हजार रूपए की रसीद काटकर दिए हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अतिक्रमण अर्थदंड 1 हजार रूपए किया गया है और चलाए गए प्रकरण का नकल मांगे जाने पर कहा जाता है कि पटवारी से पुन: जुर्माना कराओ। उसने कहा कि बंदोबस्त क्रमांक 3 प.ह. 3 रानि मनेंद्रगढ़, तहसील मनेंद्रगढ़ स्थित खसरा नं. 3/3, रकबा 9.90 हे. 1963, 1974 से 1981-82, 83, 84, 85, 86, 88, 89, 90, 99 वर्ष 2000 तक काबिज कास्त होते आ रहा है। उसने कहा कि उसकी काबिज जमीन में एक बाहरी व्यक्ति रीवा निवासी रमेश शर्मा पिता रामप्रसाद ने जमीन को हड़पने की नियत से विवाद फंसाया है। ग्रामीण शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज
इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने शिकायत की जांच कराए जाने और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूर्व विधायक ने पीडि़त के शिकायत पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर कंस कसते हुए कहा कि काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में विष्णु का कुशासन देखने को मिला है जहां तहसीलदार से लेकर बाबू तक मुर्गा और जुर्माना के नाम पर पैसे ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी रायपुर/मनेंद्रगढ़, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। नव गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रयासरत हैं।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 50 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के उन्नयन कार्य के लिए 12 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सीजीएमएससी लिमिटेड को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है।
50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के उन्नयन से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। यहां के लोगों को अब इलाज के लिए जिला मुख्यालय या संभाग मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरीय अस्पताल में उन्नयन करने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर यह कैंप आयोजित किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कैम्प में कलेक्ट्रेट कार्यालय के 109 अधिकारी-कर्मचारियों के बीपी एवं शुगर की जांच की गई, जिसमें संभावित ब्लड प्रेशर के 37, मधुमेह के 6 तथा 69 लोग सामान्य पाए गए। जिले में आयोजित कैंपों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की गई। इसके साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके लिए जिले में कुल 160 टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक व्यापक रूप से इस कैंप का संचालन किया। शिविर में जिले भर में 37 हजार 783 लोगों का ब्लड प्रेशर और शुगर का परीक्षण किया गया। इनमें से 3 हजार 178 लोगों में बीपी और 2 हजार 273 लोगों में शुगर की संभावित समस्या का पता लगाया गया। चिन्हित लोगों को समय पर उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई थी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और मितानिन बहनों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
4 कर्मियों ने किया 7.40 लाख का गबन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर। निजी बैंक में काम करने वाले 4 कर्मियों ने महिलाओं को दिए गए ऋण की वसूली कर बैंक में अब तक राशि जमा नहीं की है। मामले का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट से हुआ। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कई बार कर्मचारियों को राशि जमा करने के लिए कहा, लेकिन कर्मियों ने राशि जमा नहीं की। कर्मचारियों ने कई महिला समूहों से करीब 7 लाख 40 हजार 100 रूपए की वसूली की है। स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंसिएल लिमिटेड मनेंद्रगढ़ शाखा प्रंधक सुशील कचेर की शिकायत पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में नामजद चारों कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उक्त निजी बैंक में फील्ड कर्मी 24 वर्षीय देव कुमार कुर्रे निवासी केदारपुर जिला सूरजपुर शाखा में 13 जुलाई 2021 से कार्यरत है। फील्ड ऑडिट के दौरान 9 सदस्यों से पैसे लिए, लेकिन बैंक में जमा नहीं किया।
दूसरे फील्ड कर्मी 27 वर्षीय भरत दास निवसी नवापारा वार्ड नं. 1 पोस्ट रिंगनिया जिला कोरबा, शाखा में 1 दिसंबर 2020 से कार्यरत था, उन्होंने 12 सदस्यों से पैसे लिए, तीसरे कर्मी 26वर्षीय करन कुमार निवासी बघेलकापा करगीरोड कोटा बिलासपुर और चौथे कर्मी 28 वर्षीय राजकुमार अहिरवार निवासी हरिजन पारा लरकोड़ा थाना जनकपुर ने कई लोगों से ऋण की राशि वसूली, लेकिन उसे बैंक में जमा नहीं किया।
दरअसल फाइनेंसिएल कंपनी ने महिला समूहों को ऋण दिया था, लेकिन ऋण की राशि वसूल कर बैंक कर्मियों ने अब तक जमा नहीं किया है। बैंक की ऑडिट में मामले का खुलासा होने के बाद शाखा प्रबंधक ने आरोपी बैंक कर्मियों से वसूली गई ऋण की राशि बैंक में जमा करने के लिए कहा, लेकिन कर्मी नहीं माने, इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मिलरों ने कहा- 3 वर्षों में 80 करोड़ से ज्यादा का बकाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर। कस्टम मिलिंग का कार्य करने में एमसीबी जिला सहित प्रदेश के कई राइस मिलरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। मिलरों के अनुसार पिछले 3 वर्षों में उनका 80 करोड़ से ज्यादा का भुगतान बकाया है। भुगतान के लिए मिलर्स मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से उन्हें विकराल आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्टम मिलिंग को लेकर एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मंगलवार को राइस मिलरों की बैठक बुलाई थी जिसमें जिले के राइस मिलर गौतम दुग्गड़, संजीव गोयल, उत्तम दुग्गड़, आशु चावला, प्रियम केजरीवाल, नसरूद्दीन शेख एवं नजीर अजहर आदि उपस्थित रहे। एमसीबी जिला राइस मिलर संगठन के सचिव गौतम दुगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना भुगतान के कस्टम मिलिंग का कार्य कर पाना असंभव है। मिलर आज आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राइस मिलर को मिल चलाने के लिए धान, चावल का परिवहन एवं लेबरों का भुगतान, बिजली बिलों का भुगतान करना होता है जिसके लिए उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मिलर के द्वारा उठाए गए धान को एफसीआई में काफी समय तक लिया गया जिसके कारण धान की सुखती बहुत ज्यादा आ जाने के कारण मिलर को अत्यधिक आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। वहीं पिछले 3 वर्षों का विभिन्न मदों का भुगतान नहीं किया गया है। कस्टम मीलिंग की राशि को घटा कर 120 से 60 रूपए कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एफआरके का पिछले 2 साल का भुगतान नहीं हुआ है। बारदाना का यूजर चार्ज एवं बारदाना की मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। नई पॉलिसी में चावल जमा पर भी पेनल्टी का प्रावधान कर दिया गया है जबकि शासन के पास चावल जमा करने का स्पेस एकदम न्यूनतम रहता है। धान एवं चावल परिवहन की राशि को भी एसएलसी दर पर नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में मिलर के द्वारा किए गए कार्य के प्रोत्साहन राशि भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। राइस मिलर संगठन के सचिव दुगड़ ने बताया कि एमसीबी जिला सहित प्रदेश के राइस मिलर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं संबंधित
विभाग के सभी मंत्रियों दयाल दास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा व ओपी चौधरी से मिलकर भुगतान नहीं होने की वजह से अपनी आर्थिक तंगी की विकराल समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करने के कारण कस्टम मिलिंग का कार्य करने में जिले के राइस मिलरों ने असमर्थता जाहिर की है।
कस्टम मिलिंग का मतलब धान से चावल निकालने के काम सरकारी राइस मिलों के अलावा निजी मिलर्स से भी कराया जाता है। इसमें मिलर को मिलिंग के बदले में निर्धारित दर के बराबर चावल अपने पास रखकर बाकी चावल मार्कफेड को लौटाना होता है। यह प्रक्रिया कस्टम मिलिंग कहलाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323जी3 सत्र 2024-25 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फरमानिया के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट की द्वितीय कैबिनेट बैठक कृषविन एवं मल्टीपल अधिकारिक यात्रा का आयोजन बांधवगढ़ की मनोरम वन भूमि मोगली रिसोर्ट में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंबई से आईं मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी रजनी शेट्टी फैलोशिप ट्रिप द्वितीय केबिनेट बैठक एवं मल्टीपल आधिकारिक यात्रा की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट 323जी3 वी अनीता फरमानिया, विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड प्रेसीडेंट वी अनीता अग्रवाल, चीफ एडवाइजर अंशु गोयल, संरक्षिका वी लता आर्या, मल्टीपल सचिव वी आरती भाटिया, मल्टीपल कोषाध्यक्ष वी चित्र मेलमाने, मल्टीपल सह सचिव आशा गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सचिव अलका फरमानिया, सेवा सचिव गतिविधि वी माधुरी पंडा एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष वी अमरजीत कथूर रहीं।
स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अनीता फरमानिया ने सभी क्लब्स के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। सचिव प्रतिवेदन प्रशासनिक वी अलका फरमानिया एवं सचिव प्रतिवेदन सेवा गतिविधि वी माधुरी पंडा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट के आय-व्यय का ब्यौरा डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष वी अमरजीत कथूर ने प्रस्तुत किया।
इसके बाद सभी एरिया ऑफिसर्स पम्मी अरोड़ा, अलका अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, अर्चना मिश्रा, उषा जैन एवं अर्चना द्वारा अपने-अपने एरिया की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी रजनी शेट्टी ने अपने उद्बोधन में संस्था के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट नव विहान-नव सोपान व मल्टीपल के 9 सूत्रीय कार्यक्षेत्र महिला सशक्तिकरण, सक्षम नारी, बाल कल्याण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, दिव्यांगों की सहायता, व्यवसायिक कौशल युवा हमारा भविष्य के अंतर्गत काम करने पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु 108 क्लबों द्वारा सिलाई मशीन प्रदान करने पर जोर दिया। डिस्ट्रिक्ट 323जी3 के द्वारा अभी तक 13 सिलाई मशीन प्रदान की गई है इसके लिए तालियों से उनका स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट अनीता फरमानिया द्वारा अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सभा समाप्ति के पश्चात अनीता फरमानिया द्वारा आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी जमकर थिरके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323जी3 सत्र 2024-25 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फरमानिया के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट की द्वितीय कैबिनेट बैठक कृषविन एवं मल्टीपल अधिकारिक यात्रा का आयोजन बांधवगढ़ की मनोरम वन भूमि मोगली रिसोर्ट में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंबई से आईं मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी रजनी शेट्टी फैलोशिप ट्रिप द्वितीय केबिनेट बैठक एवं मल्टीपल आधिकारिक यात्रा की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट 323जी3 वी अनीता फरमानिया, विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड प्रेसीडेंट वी अनीता अग्रवाल, चीफ एडवाइजर अंशु गोयल, संरक्षिका वी लता आर्या, मल्टीपल सचिव वी आरती भाटिया, मल्टीपल कोषाध्यक्ष वी चित्र मेलमाने, मल्टीपल सह सचिव आशा गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सचिव अलका फरमानिया, सेवा सचिव गतिविधि वी माधुरी पंडा एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष वी अमरजीत कथूर रहीं।
स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अनीता फरमानिया ने सभी क्लब्स के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। सचिव प्रतिवेदन प्रशासनिक वी अलका फरमानिया एवं सचिव प्रतिवेदन सेवा गतिविधि वी माधुरी पंडा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट के आय-व्यय का ब्यौरा डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष वी अमरजीत कथूर ने प्रस्तुत किया।
इसके बाद सभी एरिया ऑफिसर्स पम्मी अरोड़ा, अलका अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, अर्चना मिश्रा, उषा जैन एवं अर्चना द्वारा अपने-अपने एरिया की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी रजनी शेट्टी ने अपने उद्बोधन में संस्था के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट नव विहान-नव सोपान व मल्टीपल के 9 सूत्रीय कार्यक्षेत्र महिला सशक्तिकरण, सक्षम नारी, बाल कल्याण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, दिव्यांगों की सहायता, व्यवसायिक कौशल युवा हमारा भविष्य के अंतर्गत काम करने पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु 108 क्लबों द्वारा सिलाई मशीन प्रदान करने पर जोर दिया। डिस्ट्रिक्ट 323जी3 के द्वारा अभी तक 13 सिलाई मशीन प्रदान की गई है इसके लिए तालियों से उनका स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट अनीता फरमानिया द्वारा अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सभा समाप्ति के पश्चात अनीता फरमानिया द्वारा आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी जमकर थिरके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। जिले के ग्रामीण बैंक केल्हारी में सेंध लगाकर शासकीय सामानों की चोरी के आरोपी 2 सगे भाई निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक से चोरी गई सभी सामग्रियों को बरामद कर लिया गया है।
राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी के शाखा प्रबंधक राजकमल राजीव ने केल्हारी पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 नवंबर की दरमियानी रात छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी में खिडक़ी के ग्रिल को काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर 7 नग डेस्कटॉप, 2 नग कीबोर्ड, 1 नग पास बुक प्रिंटर, 2 नग एडाप्टर, 1 नग राउटर, 1 नग डी-लिंक, 1 नग वेब कैमरा, 1 नग एक्टेंशन बोर्ड व 1 नग थरमस कुल 93 हजार 950 रूपए का शासकीय सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ कर पूछताछ की गई।
आरोपी हरिशंकर उर्फ हरि ने बताया कि बैंक में रूपए चोरी करने की नियत से खिडक़ी के ग्रिल एवं सीसीटीव्ही कनेक्शन वायर को काटकर बैंक के अंदर घुसकर कैश की खोजबीन की गई। कैश नहीं मिलने पर बैंक में रखे कंप्यूटर डेस्कटॉप, प्रिंटर कैमरा कि-बोर्ड, माउस, मॉडम को बेचने से रूपए का इंतजाम हो जायेगा यह सोचकर सभी सामानों की चोरी कर बैंक के बाहर निकला और सभी सामानों को बोरी में भरकर अपने छोटे भाई अजय के साथ बाइक में बैठकर घर जाकर चोरी के सामानों को घर के अंदर पटाओ में छिपाकर दिया।
जुर्म स्वीकार किए जाने पर आरोपी केल्हारी थानांतर्गत ग्राम बुलाकीटोला निवासी हरिशंकर उर्फ हरि एवं उसके छोटे भाई अजय हितकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। जिले के पंचायत घुटरा में योग एवं आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ धनवंतरी देव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संदीप चंदेल के संयोजन एवं पतंजलि योग समिति जिला इकाई के वरिष्ठ योग साधक सतीश उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान, रामसेवक विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स फेडरेशन के विवेक तिवारी, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं चरणजीत सलूजा के आतिथ्य में आयुर्वेदिक एवं योग स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने घुटरा ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
विश्व में भारतीय योग की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि विश्व में भारतीय योग के व्यवहारिक प्रभावों को अब विज्ञान भी स्वीकारने लगा है। अमेरिका, यूरोप एवं खासकर चीन में योग को लेकर बड़े शोध किये जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान ने भारतीय योग एवं ध्यान की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि भारतीय योग एवं ज्ञान के माध्यम से भारत दुनिया में गुरु का दर्जा प्राप्त करने में सफल रहा है। चरणजीत सलूजा ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन, विचार एवं आत्मा को स्वस्थ करती है। पतंजलि योग समिति के नियमित योग साधक रामसेवक विश्वकर्मा ने प्राणायाम और कसरत की व्याख्या करते हुए कहा कि योग हमारे शरीर और मन को खुश एवं प्रफुल्लित रखती हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विवेक कुमार तिवारी द्वारा कठिन योगासनों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.संदीप चंदेल ने किया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रवि कुमार, सेवानिवृत शिक्षक, ग्रामीण जन, स्वास्थ्य मितानिन एवं महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर महिला समता मंच के द्वारा पीएम श्री प्राथमिक शाला चनवारीडांड में बच्चों के बीच जाकर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
सर्वप्रथम महिला समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन के द्वारा प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका बड़ा का पुष्पगुच्छ और कलम भेंटकर स्वागत किया गया साथ ही समता मंच की सभी सदस्यों के द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं को कलम और पुष्प देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं चम्मच दौड़, फुग्गा दौड़, कुर्सी दौड़ तथा मेंढक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कंचा दौड़ में कुणाल प्रथम, आंचल द्वितीय, अंकित केंवट तृतीय, कुर्सी दौड़ में समीर प्रथम, रागिनी पंडित द्वितीय, राम कुमार तृतीय, मेंढक दौड़ में अंजू सिंह प्रथम, विंध्य प्रकाश द्वितीय, युवराज तृतीय, फुग्गा दौड़ में आकाश और अंकित केंवट संयुक्त रूप से प्रथम एवं छात्रा डॉली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को कलर पेंसिल समता मंच की ओर से भेंट की गई। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी तैर गई।
कार्यक्रम में समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन एवं सदस्य वीरांगना श्रीवास्तव, डॉली अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, किरण तिवारी, गंगा ताम्रकार, रीनू प्रसाद, अंजू पांडेय, भावना गुप्ता, रुचि गुप्ता, माया सेन आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 17 नवंबर। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का 135वाँ जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य पॉल उदय अरोंग द्वारा सरस्वती प्रतिमा एवं चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस मौके पर छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराई गई। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने रचनात्मक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने पंडित नेहरू,भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, भीमराव अंबेडकर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रजिया सुल्तान, तीजन बाई, सावित्री बाई फुले और अन्य ऐतिहासिक पात्रों के रूप में प्रस्तुत होकर सबका दिल जीत लिया। बच्चों की मासूमियत और उनके रंग-बिरंगे परिधानों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा ग्रहण करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनमें नैतिकता, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास करना हम सभी का कर्तव्य है।
उक्त कार्यक्रम का संचालन प्राइमरी सीसीए प्रभारी कोमल शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा द्वारा किया गया । इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कोरिया एवं एमसीबी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास रतनपुर में मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कर्मचारियों की लंबित मांगें ओपीडी का समय पूर्व की भांति एक पाली में करने, कर्मचारी व उनके परिवार को मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलेस इलाज, विभागीय जिला संभाग व राज्य स्तर की पदोन्नति, पैरामेडिकल स्टाफ का पदोन्नति नियम, वेतन विसंगति दूर करने, सीआरएमसी नियमावली को पुनरीक्षण करवाने, जोखिम भत्ता, रेडिएशन भत्ता, नर्सिंग कर्मचारी को धुलाई भत्ता, मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, पुलिस विभाग की भांति 1 वर्ष में 13 माह का वेतन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का इंसेंटिव जीवनदीप समिति कर्मचारियों को कलेक्टर दर भुगतान के साथ श्रम सम्मान निधि व विभाग में रिक्त पदों मे भर्तियों में प्राथमिकता के संबंध में चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा उच्चाधिकारियों से चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर आश्वासन दिया गया।
चर्चा के दौरान आगामी दिसंबर माह में दोनों जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त सम्मेलन व अविभाजित कोरिया जिला के तीनों विधायकों की उपस्थिति में सम्मेलन करने चर्चा की गई।
भेंट वार्ता में प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, प्रांतीय सचिव आरपी गौतम, कोरिया जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल, एमसीबी जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार, राजकुमार जायसवाल, रामकुमार सिंह, शरद चंद्र दास, संजय कुर्रे, बृज साहू, प्रवीण सिंह, रवि मिश्रा, सुनील सोनी एवं शुक्ला प्रसाद कुर्रे सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर। शुक्रवार को गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सिख समाज द्वारा मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी का जन्म आज ही के दिन ग्राम तलवंडी के भाई श्री कालू के यहां हुआ था। इन्हीं गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाते हुए स्थानीय गुरूद्वारा साधसंगत में प्रात:कालीन सजे दीवान में जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा सरल शैली में कीर्तन दरबार मेें गुरुवाणी पाठ करते हुए गुरुगाथा का वर्णन किया गया।
इसके उपरांत दोपहर अरदास के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरित हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों के हजारों धर्मपरायण लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में रात्रिकालीन दीवान भी सजाया गया जिसमें गुरू प्रकाश के शुभ समय तक पधारे हुए जत्थे द्वारा शबद-कीर्तन का पाठ किया गया। रात्रि लगभग ढाई बजे खुशियों भरे आयोजनों की समाप्ति हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। एमसीबी जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेलबहरा में स्थित अक्सा राइस मिल को खाद्य विभाग ने काली सूची में दर्ज किया है। ब्लैक लिस्ट होने की वजह से वर्ष 2024-25 हेतु उक्त राइस मिल का पंजीयन अब शासकीय धान उपार्जन के लिए मान्य नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग जिला एमसीबी को अक्सा राइस मिल बेलबहरा के संचालक ने 29 फरवरी को आवेदन दिया कि धान उपार्जन केंद्र कुंवारपुर में धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं है। इसकी पुष्टि के लिए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल के रिपोर्ट अनुसार वास्तविक रूप से उपार्जन केंद्र में धान उपलब्ध नहीं था, लेकिन फिर भी अक्सा राइस मिल बेलबहरा के द्वारा इसी उपार्जन केंद्र से धान का उठाव दिखाया गया।
इस संबंध में अक्सा राइस मिल के संचालक को 28 मार्च 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब अक्सा राइस मिल के संचालक से 1 अप्रैल 2024 को प्राप्त हुआ। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण अक्सा राइस मिल बेलबहरा को काली सूची में दर्ज किए जाने हेतु अनुशंसा सहित संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 25 जून 2024 को पत्र लिखा गया।
इस संबंध में पुन: 9 नवंबर 2024 को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को पत्र लिखा गया। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की संगत कंडिका 9 के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त निर्देश के अनुसार अक्सा राईस मिल बेलबहरा को काली सूची में दर्ज किया गया है।
आरक्षण की स्थिति साफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना के अवलोकन पश्चात यह पाया गया कि 8 नवंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों के आधार पर एमसीबी कलेक्टर द्वारा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर में सम्मिलित ग्राम पंचायत बरहोरी, ओहनिया व सेमरिहा को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 कंजिया में सम्मिलित किया गया है।
निर्वाचन क्रमांक 6 ताराबहरा से ग्राम पंचायत बेलबेहरा व सिरौली को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर में सम्मिलित किया गया तथा ग्राम पचायत डोमनापारा व लालपुर को निर्वाचन क्षेत्र कमंक 8 चैनपुर से पृथक कर से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबहरा में सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर से ग्राम पंचायत कोथारी, खैरबना व परसगढ़ी को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर में सम्मिलित किया गया है।
विकासखंड खडग़वां की तहसील पोड़ी बचरा की 33 ग्राम पंचायतों को जिला कोरिया में सम्मिलित करने के पश्चात शेष 44 ग्राम पंचायतों को 2 निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड व 2 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां में विभक्त करते हुए जिला पंचायत एमसीबी का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अंतिम प्रकाशन में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड से ग्राम पंचायत बरदर व जटहरि को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 ख?गवां में तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां से ग्राम पंचायत पेंड्री को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड में सम्मिलित किया गया है।
10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा 1, अजजा के लिए 7 एवं शेष 2 सीटें अनारक्षित
नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के प्रकाशन के पश्चात जिला पंचायत एमसीबी की कुल जनसंख्या 2 लाख 27 हजार 704 अनुसूचित जाति की जनसंख्या 14 हजार 506 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 1 लाख 58 हजार 607 के आधार पर अनुसूचित जाति का 6.37 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत 69.65 होगा। पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत एमसीबी के 10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा वर्ग के लिये 1 एवं अजजा वर्ग के लिये 7 सीटें आरक्षित होंगी तथा शेष 2 सीटें अनारक्षित रहेंगी। निर्वाचन क्षेत्र वाईज अजा में अजजा के जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर अजा वर्ग के लिये विकासखंड मनेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबेहरा अजजा वर्ग के लिये, विकासखण्ड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 कंजिया एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बहराशि विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 केल्हारी व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर तथा विकासखंड खडग़वां के दोनों निर्वाचन क्षेत्र 9 देवाडांड एवं 10 खडग़वां आरक्षित होंगे।
विकासखंड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 कोटाडोल तथा विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्रमांक 7 बरबसपुर अनारक्षित होंगे। इन निर्धारित 10 स्थानों में से 5 सीटें महिला वर्ग के लिये प्रवर्गवार लाटरी हारा आरक्षित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) में जिला बनने के बाद से ऋण पुस्तिका नहीं आ रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कृषकों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एमसीबी जिला बने 2 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन हैरानी का विषय है कि जिला बनने के बाद से किसानों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नामांतरण, बंटवारा के पश्चात किसानों को ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है, लेकिन नवीन जिले में ऋण पुस्तिका की कमी के कारण किसानों को नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता पटेल ने एमसीबी जिले में पर्याप्त मात्रा में ऋण पुस्तिका मंगाए जाने का अनुरोध किया है, ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार ऋण पुस्तिका उपलब्ध हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। मंगलवार को एकादशी पर परम्परानुसार भगवान विष्णु की उपासना की गई एवं तुलसी की विशेष पूजा-अर्चना हुई।
श्रद्घालु महिलाओं ने उपवास रखा। संध्या दीप प्रज्जवलन उपरांत तुलसी चौरा में गन्ना व फल मिष्ठïान अर्पित किए गए। द्वार पर गोबर से लीपकर रंगोलियां सजाई गई। गन्ने के मंडप में तुलसी और शालिग्राम का विवाह रचाया गया। श्रृंगार सामग्री चूड़ी बिंदी, वस्त्र, सिंदूर, आभूषण अर्पित किए गए।
स्थानीय श्री राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने पहुंचकर विधि-विधान से तुलसी पूजन किया। कार्तिक अमावस्या को तुलसी की जन्मतिथि मानी गई है।
एकादशी व्रत का विशेष महात्म्य है। इस दिन भगवान हरि को जगाने के लिए कीर्तन, वाद्य, नृत्य और पाठ किया जाता है। धूप, दीप, नैवेद्य, फल और अध्र्य से पूजा कर प्रार्थना की जाती है।