‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में जब्त मदिरा के नष्टीकरण की कार्रवाई की। लगभग 11 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। नष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई तथा थानावार पंचनामा तैयार किया गया। जब्त मदिरा नष्टीकरण हेतु ग्राम चैनपुर स्थित पुराना एसएलआरएम सेंटर का चयन किया गया। नष्टीकरण हेतु चयन भूमि ग्राम चैनपुर स्थित पहाड़ मद की शासकीय भूमि में दोपहर 12 बजे नष्टीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम संबंधित थाना के थाना प्रभारी से दर्ज प्रकरण तथा प्रकरण के अंतर्गत जब्त देशी-विदेशी मदिरा की सूची प्राप्त कर प्रकरणवार जब्त मदिरा की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् जब्त मदिरा को जेसीबी में माध्यम से नष्ट किया गया।
मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 3 हजार 435 लीटर शराब नष्ट
नष्टीकरण में थानावार केल्हारी से 5 प्रकरणों में 31 लीटर, झगराखंड से 28 प्रकरणों में 924.425 लीटर, कोटाडोल से 2 प्रकरणों में 13.86 लीटर, जनकपुर से 6 प्रकरणों में 97.84 लीटर, चिरमिरी से 36 प्रकरणों में 564.25 लीटर, खडग़वां से 59 प्रकरणों में 2828.82 लीटर, मनेंद्रगढ़ से 64 प्रकरणों में 3435 लीटर तथा पोंड़ी से 14 प्रकरणों में 3090.37 लीटर कुल 10985.57 लीटर मदिरा का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् अवशेष कांच के टुकड़े को एक गड्ढा खोदकर अधोमृदित कर निराकरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 जनवरी। जिले में 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी का अंतिम समय तय है, लेकिन किसानों के खेतों में धान की कमी के बावजूद समितियों में बढ़ती धान की आवक ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस बार धान खरीदी प्रक्रिया में सख्ती बरती गई है, फिर भी राइस मिलरों द्वारा धान की रीसाइक्लिंग और इसे समितियों में खपाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
गड़बड़ी की आशंका बढ़ी
सहकारी संस्थाएं के एआर श्री पैकरा ने बताया कि कई खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है, जहां अब तक पिछले साल की तुलना में समान मात्रा में धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा, ऐसी शिकायतें हैं कि राइस मिल से धान रीसाइक्लिंग कर समितियों में लाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
समितियों के लिए
चुनौती बनी गड़बड़ी
गड़बडिय़ों के चलते समितियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। खासकर, धान की गुणवत्ता और स्रोत की पहचान करना अब बेहद जरूरी हो गया है।
ऑनलाइन टोकन प्रणाली का दुरुपयोग
धान बेचने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन टोकन प्रणाली में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग घर बैठे फर्जी तरीके से टोकन कटवा रहे हैं और राइस मिलों से लाए गए धान को खपाने की कोशिश कर रहे हैं।
राइस मिलरों पर सख्त नजर
धान की अचानक बढ़ी आवक ने राइस मिलरों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। माना जा रहा है कि राइस मिलरों के माध्यम से पुराने धान को नई फसल के रूप में समितियों में बेचा जा रहा है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
किसानों से अपील
एआर श्री पैकरा ने किसानों से अपील की है कि वे अपने वास्तविक धान को ही समितियों में बेचें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत साझा करें। साथ ही, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के हित सर्वोपरि
एआर श्री पैकरा ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। गड़बड़ी रोकने के लिए खरीदी प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाई जाएगी।
कोरिया-सूरजपुर के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्नान चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 जनवरी। महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचने की योजना बना रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया और सूरजपुर जिले के श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा एक चुनौती बन गई है। प्रयागराज तक पहुंचने के लिए न तो सीधी बस सेवा उपलब्ध है और न ही रेलवे कनेक्टिविटी।
राज्य परिवहन की बस
सेवा थी, अब बंद
एक समय था जब राज्य परिवहन निगम की बसें कोरिया और अम्बिकापुर से इलाहाबाद (अब प्रयागराज) तक चलती थीं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध थी, जिससे इलाहाबाद तक की यात्रा सुगम हो जाती थी। लेकिन राज्य परिवहन निगम के भंग होने के बाद यह सेवा बंद हो गई।
निजी बस सेवा अपर्याप्त
वर्तमान में केवल एक निजी ट्रैवल ऑपरेटर की बस कोरिया से प्रयागराज तक जाती है, जो इस क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा, ट्रेन से भी प्रयागराज पहुंचने के लिए सीधी कनेक्टिविटी का अभाव है, जिससे श्रद्धालुओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
फिर शुरू हो बस सेवा
महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं ने सरकार से मांग की है कि अम्बिकापुर, कोरिया और सुरजपुर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा फिर से शुरू की जाए। साथ ही, रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार किया जाए, ताकि यात्रा आसान हो सके।
महाकुंभ के दौरान स्थानीय प्रशासन को विशेष बसें और ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए। श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ के समय अस्थायी विशेष ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाए, ताकि वे बिना किसी बाधा के प्रयागराज पहुंच सकें।
समाधान की जरूरत
सरकार और प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देकर त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। कोरिया और सुरजपुर के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्नान केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की बेहतर परिवहन व्यवस्था की भी मांग करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों ने रोष जताया और पं. दीनदयाल चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों की मांग है की इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाये साथ ही आरोपियों की पूरी संपत्ति राजसात किया जाये।
पत्रकारों के द्वारा स्व. मुकेश चंद्राकर की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया गया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए गए। साथ ही पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने संयुक्त रूप से जहां मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की, वहीं सतीश गुप्ता ने कहा कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो। आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना अब आम हो गया है। ऐसे उत्पीडऩ से पत्रकारों को रोज गुजरना पड़ता है।
पत्रकार विनीत जायसवाल ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।
ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान प्रमुख रूप से रफीक मेमन, खगेन्द्र यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शराफत अली, कृष्णा वस्त्रकार, राजकुमार केशरवानी, सुरेश मिनोचा, राजेश सिन्हा, मृत्यंजय सोनी, अशोक कुजूर, राजेश साहू, गोपाल रैकवार, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सिंह बाबा, किशनदेव साह, राज किशोर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं ईशे दास उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई जरूरी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी समस्याओं पर 7 दिवस के भीतर कार्रवाई कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कर्मचारियों की पूर्व समस्याओं व अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें समयमान के अंतर की राशि का भुगतान, जिला स्तरीय समयमान हेतु 7 दिवस के भीतर समिति का गठन, 10, 20, 30 वर्ष समयमान हेतु गोपनीय प्रतिवेदन भेजना, चतुर्थ कर्मचारी की पदोन्नति, जीवनदीप समिति के ड्राइवर रोशन लाल को बिना नोटिस सेवा से पृथक किए जाने के संबंध में, सिकल सेल जांच का इंसेंटिव, आयुष्मान इंसेंटिव की जांच, कोविड टीकाकरण के दौरान प्रोत्साहन राशि के दस्तावेजों का अवलोकन, जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी, खंड चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा अवकाश स्वीकृत में मनमानी, अधिकारियों को बिना अनुपस्थित वेतन देने और कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के संबंध में, संविदा कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर अनुपस्थित लगाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।
7 दिवस के भीतर सभी समस्याओं पर उचित कार्यवाही कराए जाने का निर्णय लिया गया इसके बाद भी समस्या समाधान न होने पर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखी जावेगी व उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आरडी दीवान, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ताम्रकार, प्रवीण सिंह, खुर्शीद अहमद, रोहित मिश्रा, प्रेम कुमार यादव, काशी प्रसाद, अंजय मिश्रा, प्रतिभा सालोमन, आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की एमसीबी प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का खौफ अब खत्म होता जा रहा है। घर में घुसकर पुलिस की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जा रही है, वहीं अब एक साहसी और निडर पत्रकार को मौत की नींद सुला दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आम आदमी के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करती है। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेपटरी हो चली कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने के साथ राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
चिरमिरी, 4 जनवरी। रविवार 5 जनवरी को चिरमिरी के ह्रदयस्थल हल्दीबाड़ी में भव्य बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित इस बहरूपिया प्रतियोगिता में एकल और समूह में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम 5-5 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा तथा शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए यूथ क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह बहुरूपिया प्रतियोगिता 5 जनवरी रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो सायं 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इसके बाद निर्णायक मंडल प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य स्थान देंगे । जिसके बाद प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।
ज्ञात हो कि यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस बहुरूपिया प्रतियोगिता का यह 10 वां साल है। इस प्रतियोगिता की प्रसिद्धि इतनी बढ़ चुकी है कि अब इसमें हिस्सा लेने प्रतिभागी एमसीबी, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले से भी उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। मनेंद्रगढ़ जिले में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर वास्तव में एक अद्वितीय और आकर्षक स्थल है। पहाड़ की चोटी पर स्थित यह मंदिर न केवल भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षक गंतव्य है। यह धाम अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जो लोगों को आकर्षित करता है। यहां के भक्तों की श्रद्धा और आस्था देखकर लगता है कि यहां वास्तव में भगवान की शक्ति और कृपा है।
सिद्ध बाबा धाम को लेकर मान्यता यह है कि यहां हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि यहां दैवीय शक्ति विराजमान है और जो भी भक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना बाबा जरूर पूरी करते हैं। यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक ऐसा स्थल भी है जहां लोग अपनी आस्था और विश्वास को मजबूत बना सकते हैं।
यहां की शांत और पवित्र वातावरण लोगों को आत्मिक शांति और सुकून प्रदान करती है। सिद्ध बाबा मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक प्राकृतिक सौंदर्य का भी एक अद्वितीय उदाहरण है। सिद्ध बाबा की पहाडिय़ों में बसे होने के कारण यहां का दृश्य बहुत ही आकर्षक है। यहां की पहाडिय़ों के ऊपर से दिखने वाला नजारा वास्तव में बेहद ही शानदार है। हरी-भरी फसलों की खेती और पहाडिय़ों की हरियाली एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करती है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है और वे बार-बार यहां आना चाहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। रमणीय पर्यटन स्थल अमृतधारा में जिले के अधिकारियों सहित ग्रामीणों आगंतुकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
नये वर्ष के आगमन से अमृतधारा का लुत्फ उठाने हेतु हजारों की संख्या में पर्यटक अमृतधारा पहुंचते हैं। पिकनिक मनाते हुए जागरूकता के अभाव में जगह-जगह प्लास्टिक की थैलियों एवं बचे हुए अपशिष्ट को स्थल पर ही छोड़ देते हैं। स्थल पर सामुदायिक स्वच्छता हेतु जहां श्रमदान स्वच्छता की पहल की गई वहीं दूसरी ओर अपना कचरा अपनी जिम्मेदारी हेतु समझाइश भी दी गई। मंदिर समिति के पुजारी के द्वारा अमृतधारा स्थल पर स्वच्छता हेतु माइक के माध्यम से आगंतुकों से गंदगी न करने हेतु अनुरोध किया गया।
श्रमदान कर परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने 2025 में सामुदायिक स्वच्छता हेतु घरेलू गंदे पानी, जल संवर्धन जल संरक्षण हेतु, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, सोर्स सेग्रीगेशन, हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई एवं संकल्प पर हस्ताक्षर किए गए।
स्वच्छता बेरियर बना आजीविका का स्रोत
पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल अमृतधारा में पर्यटन की नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता बैरियर की शुरुआत की गई है, जिसमें 10 महिलाओं को जोड़ा गया है। आगंतुकों से स्वच्छता शुल्क के रूप में 10 एवं 20 रुपये प्रति वाहन लिया जाता है, जिससे संलग्न स्वच्छग्राही महिलाओं को अतिरिक्त आय सृजित हो सके और स्थल पर नियमित रूप से साफ-सफाई हो सके।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 जनवरी। विदा वर्ष को यादगार बनाने एवं विलुप्त होती बहुरूपिया कला को धरोहर के रूप में संजाए रखने के लिए मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित बहुरूपिया प्रतियोगिता में नियम और शर्तों की अवहेलना किए जाने के आरोप अब जोर पकडऩे लगे हैं। लोगों का कहना है कि इसका असर परिणाम पर भी पड़ा है, हालांकि आयोजन समिति की ओर से भी अपना पक्ष रखा गया है।
दरअसल आयोजन समिति मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से बहुरूपिया प्रतियोगिता के लिए 11 प्रकार के नियम और शर्तों को लागू किया गया था। नियम और शर्तों में प्रतियोगी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी के साथ महिलाओं और लड़कियों का प्रवेश भी वर्जित रखा गया था, लेकिन बहुरूपिया प्रतियोगिता 2024 में 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगी शामिल हुए, जिनमें एक बच्ची भी शामिल रही। जब परिणाम जारी किए गए तब समूह में द्वितीय स्थान अर्जित कर बच्चे बाजी मार ले गए। इसके बाद से ही प्रतियोगिता के लिए निर्धारित नियम और शर्तों को लेकर आवाज उठनी शुरू हुई।
हसदेव धारा सहित्य एवं कला मंच के संस्थापक सदस्य मृत्युंजय सोनी ने कहा कि हम कला और कलाकार दोनों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस वर्ष मनेंद्रगढ़ में आयोजित बहुरूपिया प्रतियोगिता में जिस प्रकार नियम और शर्तों की अनदेखी कर परिणाम जारी किए गए उससे कई प्रतिभागी शिखर तक पहुंचने से चूक गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन है जो मनेंद्रगढ़ से निकलकर अंतर्राज्यीय स्तर तक पहुंच चुका है जिसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तक के प्रतिभागी शामिल होते हैं। ऐसे में यदि नियम और शर्तों को ताक पर रखकर आयोजन किए जाएंगे तो आयोजन समिति के साथ शहर की छवि भी धूमिल होगी।
कला को उम्र के दायरे में नहीं बांध सकते - संयोजक
मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक रामचरित द्विवेदी का कहना है चिरमिरी से प्रतियोगिता में शामिल होने आए बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि वे अपने बच्चों के प्रदर्शन के दौरान पूरे समय उनके साथ रहेंगे और किसी भी प्रकार की घटना की जिम्मेदारी उनकी होगी, इस पर आयोजन समिति के द्वारा विचार कर नियमों को शिथिल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जंगली कबीला वालों में भी नाबालिग शामिल रहे। संयोजक ने सफाई देते हुए कहा कि कला को उम्र के दायरे में बांधकर नहीं रखा जा सकता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। पतंजलि योग समिति द्वारा नए वर्ष की पहली प्रभात बेला में स्वास्थ्य कल्याण, शिक्षा एवं सेवाओं के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हेल्थ वेलनेस इवोल्यूशन की चिकित्सक किरण वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
पतंजलि योग समिति की ओर से वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान, एवं ईरा कर के द्वारा वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार की चिकित्सक किरण वर्मा का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य कल्याण शिक्षा और सेवा के तहत नि:शुल्क परामर्श देते हुए किरण वर्मा ने वजन घटाने, ऊर्जा और स्वास्थ्य फिटनेस, स्वस्थ आहार योजना, स्वस्थ खान पान, त्वचा, मस्तिष्क एवं हड्डियों और जोड़ों, हृदय एवं पाचन, आंखों के स्वास्थ्य आदि के लिए उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम में जगदम्बा अग्रवाल, रोशन जहां, धर्मराज वर्मा, विवेक तिवारी, रामसेवक विश्वकर्मा, कोपनाथ शर्मा, नसीमा बेगम एवं दिवाकर आदि योग साधक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार से जुड़ी एवं शारीरिक हेल्थ इवोल्यूशन और परामर्श देने के लिए किरण वर्मा का पतंजलि योग समिति एमसीबी जिला परिवार की ओर से शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन डी दीवान एवं सतीश उपाध्याय द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुरूपिया कला को प्रोत्साहित करने व विदा वर्ष को खुशनुमा बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु संकल्पित संस्था मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा 31 दिसम्बर को बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंगलवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बहुरूपिया कलाकारों ने अपनीभाव-भंगिमा व उत्कृष्ठ कला से नगरवासियों व बाहर से आये जनसैलाब का भरपूर मनोरंजन किया।
नगर के 10 विभिन्न स्थानों पर बैठे निर्णायक गणों के द्वारा बहुरूपिया कलाकारों को जमकर परखा गया। वहीं मोबाइल निर्णायक भी शहर में घूम-घूमकर बहुरूपिया कलाकारों को परखते रहे, जहाँ उनके प्रदर्शन को देखकर निर्णायकों द्वारा अंक प्रदान किए गए।
बहुरूपिया प्रतियोगिता में शिव तांडव, नेत्रहीन दंपत्ति के द्वारा छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक पदयात्रा, आदिवासी, काबुलीवाला, भगवान विष्णु का वामन अवतार, मनेंद्रगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह, कबीले वाले, किसान, मां गंगा, कछुआ, भिखारी, अघोरी शंभू, पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, मच्छर भगाओ बीमारी बचाओ, हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा, लव जिहाद, क्षीरसागर में विराजे भगवान विष्णु, दोस्ती, कल्कि अवतार, 2025 का रोबोट, एलपीजी गैस जयपुर हाइवे हादसा, झारखंड की छिन्नमस्तिका देवी, शार्क मछली, ब्लैक पैंथर, एक पेड़ मां के नाम आदि प्रमुख रहे।
एकल व समूह में 40-40 कुल 80 प्रतिभागियों ने नगरवासियों का न केवल स्वस्थ मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के साथ ही जन-जागृति लाने का प्रयास किया।
बहुरूपिया महोत्सव का लुत्फ उठाने उमड़े जनसमुदाय ने न केवल कलाकारों का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी लोगों की कतार लगी रही।
शाम 4 बजे तक प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह स्थल सेंट्रल बैंक के समीप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 30 दिसंबर। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत सरभोका स्थित आश्रित ग्राम नावाडीह में विकास के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब सडक़ न होने के कारण पति को अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर करीब 5 किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गांव में सडक़ न होने के चलते एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। 28 दिसम्बर को मजबूर होकर उर्मिला पण्डो के पति ने अपनी पत्नी को कंधे पर उठाया और पांच किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक पहुंचाया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इस माह के 18 दिसम्बर को बुधराम पंडो व 23 दिसम्बर को प्रसूता कौशिल्या पंडो को इलाज हेतु रात में टार्च के सहारे खाट पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा था। हॉस्पिटल में नवजात की मौत हो गई थी।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सडक़, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भारी अभाव है।
इस तरह की घटनाएं सरकार के विकास के दावों की हकीकत बयां करती हैं। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से सडक़ निर्माण की मांग की, लेकिन उनकी समस्याएं अनसुनी कर दी गईं।
ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा।
इस समस्या को लेकर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस वहां तक पहुंची है जहां तक के पहुंच मार्ग थे, इसके बाद मार्ग न होने की वजह से वहां नहीं पहुंच सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ सरगुजा संभाग द्वारा एमसीबी जिला शाखा की इकाई का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत संरक्षक आरएस मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद बुनकर को नियुक्त किया गया है।
वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष वीपी पटेल, जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अली, ताहिर खान एवं रामप्रताप शर्मा एवं जिला सह सचिव पद की जिम्मेदारी पुष्कर लाल तिवारी को सौंपी गई है। तहसील अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विकासखंड मनेद्रगढ़ के अध्यक्ष सेवानिवृत्ति उपवन क्षेत्रपाल कोपनाथ शर्मा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में आरके कुम्हार, जवाहरलाल राजवाड़े, रामलखन वर्मा, चंद्रशेखर पटेल, सीएल नागवंशी को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सरगुजा संभाग प्रभारी जवाहर गुप्ता ने कहा कि तहसील एवं विकासखंड मनेद्रगढ़ के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाकर जिला शाखा से अनुमोदन प्राप्त करेंगे एवं जिला शाखा एमसीबी जिले के अन्य विकासखंड एवं तहसील इकाइयों के गठन उपरांत अध्यक्ष एवं प्रभारी सरगुजा संभाग का अनुमोदन प्राप्त करेंगे। पेंशनधारी कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ का गठन एमसीबी जिले में किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार महाराजपुर टोल प्लाजा में 23 से 28 दिसंबर के बीच भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें दूर व पास की दृष्टि की जांच की गई साथ ही कलर ब्लाइंडनेस की भी जांच की गई।
जिला सहायक नोडल अधिकारी आरडी दीवान के नेतृत्व में नेत्र सहायक अधिकारी दशरथ राम, रामकरण साहू एवं रजनीश कुमार द्वारा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण में नागपुर चौकी के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीयों ने सहयोग प्रदान किया।
आरडी दीवान ने कहा कि बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार के जांच समय-समय पर किए जाते हैं जिससे दृष्टिदोष पीडि़त वाहन चालकों को नेत्र की बीमारी का पता चल सके व समय से उपचार कराया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक 104 वाहन चालकों के परीक्षण में 15 निकट दृष्टि दोष (प्रेसबायोपिया) से पीडि़त पाए गए। जिसका तत्काल परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के दौरान वाहन चालकों को नेत्र सुरक्षा, आंखों की सफाई के संबंध में जानकारी के साथ-साथ साल में एक बार नेत्र परीक्षण कराने की सलाह दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भरतपुर विकासखंड में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से रेत ठेकेदार के द्वारा उन्हें धमकाए जाने की भी शिकायत की, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया।
धान खरीदी, कानून व्यवस्था व हरचोका में अवैध रेत उत्खनन को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भरतपुर ब्लॉक के सभी सोसायटी व धान खरीदी केंद्र में मात्र 13-14 क्विंटल धान लिया जा रहा है और 23 सौ रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है जबकि भाजपा सरकार ने कहा था कि 21 क्विंटल प्रति एकड़ एवं 31 सौ रूपए एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। सरकार वायदे से मुकर चुकी है और किसानों को छला जा रहा है।
गुलाब कमरो ने भरतपुर ब्लॉक के घटई ग्राम में अतिक्रमण हटाने गए टीम के द्वारा ग्रामीणों महिलाओं से मारपीट के घटना की कड़ी शब्दों मे निंदा की। उन्होंने इसे क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासियों के साथ अत्याचार बताया। पूर्व विधायक ने मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर पुन: विरोध प्रदर्शन किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, रविप्रताप सिंह, रामप्रकाश मानिकपुरी, अवधेश सिंह, उपेंद्र द्रिवेदी, संजू गुप्ता, रामू सिंह, विनीत सिंह, देवेंद्र, अमर सिंह, आनंद, संदीप द्रिवेदी, बीरभान एवं छोटेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कांग्रेस की टीम देख रेत माफिया भागे
मिली जानकारी अनुसार गुलाब कमरो एवं कांग्रेस की टीम मौके पर पहुंची तो रेत माफिया अपनी मशीन लेकर भागने लगे। पूर्व विधायक कमरो ने कहा कि उनके द्वारा हरचौका में रेत खदान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी शिकायत भी सुनी गई, जिसमें कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें रेत ठेकेदार के द्वारा धमकाया गया है, जिस पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर शासन-प्रशासन को घेरने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। जिले के ओबीसी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए अब आरक्षण की लड़ाई लड़ी जाएगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसमे ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष ओबीसी महासभा रामनरेश पटेल ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण विलोपित किया गया है जिससे हम सब आक्रोशित है। सरकार हमारा आरक्षण बहाल करे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरगुजा एवं बस्तर संभाग के सभी जिलों में 5वीं अनुसूची लागू है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129 (ड.) के तहत एसटी वर्ग के लिए सरपंच या अध्यक्ष के समस्त पद एसटी वर्ग के सदस्यों के लिए आरक्षित रहेंगे। एसटी वर्ग के लिए आरक्षण स्थानों की कुल संख्या से आधे से कम नहीं होगी।
इसी धारा के उपधारा (03) में स्पष्ट प्रावधान है कि अधिसूचित क्षेत्रों के पंचायतों में भी ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा, लेकिन एसटी, एससी एवं ओबीसी का कुल मिलाकर आरक्षण 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। जिलाध्यक्ष पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश 2024 में उपरोक्त मूल अधिनियम की धारा 129 (ड.) की उपधारा (03) को लोप कर दिया गया है, जिसके कारण अधिसूचित क्षेत्रों में भी ओबीसी वर्ग को मिलने वाली आरक्षण की पात्रता समाप्त (शून्य) हो गई है। इस प्रकार इन क्षेत्रों में निवासरत ओबीसी वर्ग के मौलिक अधिकारों का हनन कर हमारे साथ घोर अन्याय एवं छल किया गया है।
बैठक में ओबीसी महासभा द्वारा 28 दिसंबर को भरतपुर ब्लॉक एवं 29 दिसंबर को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी जनों ने ओबीसी वर्गों को नगरीय निकायों एवं पंचायतों में मिलने वाले आरक्षण को बहाल किए जाने की मांग की। बैठक में हंसनारायण सिंह, रमेश यादव, मनोज चक्रधारी, दिलीप पंत, राम बसंत, गोपी राय, नसीम अंसारी, मो. रहमतुल्लाह सहित बड़ी संख्या में ओबीसी महासभा वर्ग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पतंजलि योग समिति ने मनाया वीर बाल दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों के शौर्य और बलिदान की स्मृति में पतंजलि योग समिति के द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता सरदार सुखविंदर सिंह, छात्रा आस्था सलूजा, शिक्षिका रेखा निषाद, पतंजलि योग समिति के योग साधक रामसेवक विश्वकर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार अग्रवाल, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय, ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के शौर्य एवं बलिदान के विभिन्न संदर्भों की जानकारी दी। सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के छोटी उम्र में ही किए गए अप्रतिम बलिदान को रेखांकित करते हुए सरदार सुखविंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय की शौर्य गाथा हमारी विरासत है एवं मानवता के विश्वास का सबसे बड़ा प्रतीक है।
छात्रा आस्था सलूजा ने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करते हैं तो दुनिया हमें अलग नजरिए से देखती है। कार्यक्रम में कविता मंगतानी, रोशन जहां, पिंकी रैना एवं दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता महिला मोर्चा एमसीबी जिलाध्यक्ष प्रतिमा पटवा की अध्यक्षता एवं मनेंद्रगढ़ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता पासी के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ महिला मोर्चा द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
स्व. वाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा अटल जी की जीवनी एवं आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चंदन लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें शासन की महिती योजनाओं से तथा महतारी वंदन योजना से अवगत कराया गया। वहीं लाभार्थी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिला मोर्चा मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा भाजपा मनेंद्रगढ़ मंडल के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिमा पटवा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, महेंद्र पाल, विवेक अग्रवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता पासी, महामंत्री सुनैना विश्वकर्मा, अंजना विश्वकर्मा, उमाशंकर पासी, पार्षद रूबी पासी, पूर्व पार्षद रामधुन जायसवाल, जमील शाह, सुरेश श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा एवं महिला मोर्चा की पूजा घोषाल, अर्चना विश्वकर्मा, कंचन भौमिक, रिंजू सिंह, रतना शर्मा, सावित्री मनहरे, गीता वर्मा, सरोज वर्मा, रूपलता, कलावती, ज्योति मांझी रोहिणी सिंह, रवि सोनकर, लक्ष्मी कोरी, संपत लाल, एवं कुमार प्रवीण ्आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय महत्वपूर्ण पत्रों, पिछले लंबित मुद्दों, डीएमएफ कार्यों की प्रगति तथा आगामी बैठक में शामिल होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने बताया कि 28 दिसंबर को सरपंच और पंचों के आरक्षण का निर्धारण जनपदों में तथा 29 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष तथा जनपद सदस्यों का आरक्षण कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जाना है। उन्होंने सभी जनपदों में छुट्टी निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी से जनपदों में कर्मचारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपने विभाग के कार्यों को फॉलोअप करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने कहा।
उन्होंने श्रम विभाग को मनेंद्रगढ़ तथा भरतपुर में 5 रूपये अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये जिससे मजदूरी करने वालों उचित मूल्य पर अच्छा खाना उपलब्ध हो सके। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि उनके विभाग के माध्यम से गैस कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ किया जाना है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग के सहयोग की अपेक्षा की है कि 2 जनवरी तक अदम्य साहस दिखाने वाले बच्चों को वीरता पुरस्कार दिया जाना है उसके लिए सहयोग करेें। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश सिंह राजपूत, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिहायशी क्षेत्रों की ओर कर रहे रूख
रंजीत सिंह
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। हमारे आसपास लगातार जंगल घट रहे हैं और इससे सर्वाधिक प्रभावित वन्य जीव गांव और शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। उनके भोजन और रहवास की दौड़ में सामने आने वाले आम ग्रामीण असमय काल के गाल में समा रहे हैं, उसी समय यह रिपोर्ट आती है कि छत्तीसगढ़ में 664 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ गया है, जो चौंकाने वाला है।
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को मिलाकर गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाया गया है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। इसमें रामगढ़ क्षेत्र के आसपास स्थित दर्जन भर से अधिक गांव बफर जोन में आ गए हैं।
अब आए दिन यहां बाघ की आवक बनी हुई है। बीते दिनों चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र से लगे इलाके से एक मादा बाघ को पकडक़र दूसरे जगह भेजा गया है, जिसके गर्भवती होने की सूचना मिली है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि यदि यह क्षेत्र अपने आप में ही सर्वाधिक बड़ा आरक्षित जंगल या कहें रिजर्व फॉरेस्ट है तो फिर गर्भवती बाघिन को दूसरे जंगल में क्यों ले जाने की जरूरत आन पड़ी? बहरहाल यह वन विभाग की समझ की बात है।
फिलहाल इन सबके इतर आप अपने आसपास जंगल जो कभी रहे होंगे उन पर नजर डालें तो फिर शायद कोई और रिपोर्ट देखने की जरूरत नहीं होगी। वनाधिकार कानून को गलत तरीके से परिभाषित कर प्रदेश में वन क्षेत्र में कब्जे को अधिकृत करने और फिर पट्टा बांटने वाली योजना जिस तेजी से लागू की गई उसी तेजी से हमारे वनों का सर्वनाश सुनिश्चित हुआ है। आज शायद ही छत्तीसगढ़ में सरगुजा या बस्तर संभाग में कोई शहर, गांव अछूता हो जहां बंदरों का आतंक न हो। छत्तीसगढ़ में आए दिन मानव हाथी द्वंद में जनहानि हो रही है। वन्य प्राणी जंगलों से निकलकर रहवासी क्षेत्रों में रूख कर रहें हैं। प्रदेश में लगातार वन्य प्राणी हाथी, बाघ, सियार, भालू के हमलों से जन हानियों में इजाफा हुआ है।
मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में वर्ष 2023 की रिपोर्ट पर नजर डालें तो वन्य प्राणियों के हमले से 6 लोगों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा है वहीं 19 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं वर्ष 2024 में 3 जानें गई हैं तो घायलों की संख्या भी अब तक 16 रही है। आज हालात यह हो चले हैं कि सरगुजा में मानव और हाथी एक दूसरे से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इससे यदि आंकलन करें तो औसतन हर दिन एक-दो मानव जीवन या हर महीने कम से कम एक हाथी को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है।
वन विभाग हर वर्ष करोड़ों खर्च कर वृक्षारोपण करती है उसके बाद भी जंगलों में वन्य जीवों को आवश्यक भोजन नसीब नहीं होना और रिहायशी इलाकों में उनका प्रवेश विभाग को कई सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर। अंचल की समाजसेवी संस्था जागो सेवा संस्थान बंजी द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर वयोवृद्ध किसानों का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम ने कृषकों को जानकारी देते हुये बतलाया कि केंद्र एवं छग प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर किसान भाई अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। आज किसानों को उनके उपज का अच्छा दाम मिल रहा है। अभी वर्तमान में धान 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। धान के साथ-साथ मक्का, अरहर, उड़द, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी आदि फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रहा है, जिससे किसान भाई लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सतत सुधार हो रहा है। संस्था सचिव नभाग सिंह ने कृषकों को जानकारी देते हुये बतलाया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में मनाई जाती है। चौधरी चरण सिंह स्वयं एक किसान थे और कृषि व किसानों के हित में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। संस्था के कोषाध्यक्ष आनंद भगत और सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि अधिकारी पुष्कर लाल तिवारी ने भी कृषकों को उन्नत तकनीकी एवं वैज्ञानिक खेती से जुडक़र अपना उत्पादन बढ़ाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध महिला कृषक देवकुंवर, सोनकुंवर, आमिर सिंह एवं जीवन सिंह सभी कृषक को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जागो संस्था परिवार के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम, सचिव नभाग सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद भगत, सदस्य कन्हैयालाल, मेवालाल एवं देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव नभाग सिंह द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ शासन पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग द्वारा महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर के सभागार में 21 से 23 दिसंबर तक प्राचीन छत्तीसगढ़ में कला और वास्तु कला विषय पर राज्य स्तरीय शोध संगोष्ठी का आयोजन डॉ. भुवन विक्रम क्षेत्रीय निदेशक भोपाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की विशिष्ट अतिथि एवं संचालक पुरातत्व पर्यटन संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य की अध्यक्षता में किया गया।
मनेंद्रगढ़ जिले से पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार पांडेय ने जिले के शैलाश्रय के बारे में व्याख्यान एवं प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया तथा जिले के भरतपुर विकासखंड के तिलौली, आरा, लावाहोरी (घोड़बंधा पाठ) भंवरखोह (कोहबउर), नवाडीह के शैलाश्रयों (आदिमानव द्वारा चट्टानों, पहाड़ों, गुफाओं में उकेरे गए चित्र) के बारे में विस्तार से अवगत कराया, साथ ही पेपर प्रेजेंटेशन भी दिया। छत्तीसगढ़ व विभिन्न राज्यों से आए 64 लोगों ने शोध सारांश भेजे, जिसमें से संगोष्ठी के मूल विषय और उपविषयों पर केंद्रित 44 आलेखों का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरातत्व विभाग के उपसंचालक डॉ. पीसी पारख, पूर्व उप संचालक जीएल रायकवार, राहुल सिंह, प्रोफेसर एलएस निगम, प्रोफेसर दिनेश नंदिनी परिहार, डॉ. मोना जैन, डॉ. नितेश मिश्रा, मंगलानंद झा, प्रभात सिंह, अमर भारद्वाज सहित अनेक पुरातत्वविद व इतिहासकार उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर। क्षेत्र के समस्त गिरजाघरों में प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस डे के रूप में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मसीही समाज के लोगों ने 25 दिसम्बर क्रिसमस डे की पूर्व रात्रि ईसामसीह के जन्मदिन पर केक काटा एवं संगीत की सुमधुर धुनों के बीच नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी।
क्रिसमस को लेकर मसीही समाज के लोगों में बुधवार को दिन भर व्यापक उत्साह देखा गया। पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के समस्त गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नगर के सेन्ट्रल इण्डिया क्रिश्चियन चर्च आमाखेरवा, रोमन कैथोलिक चर्च, प्रोटेस्टेण्ट, पेन्टाकोस्टल एवं बेतलेहम (मेटोटाइट) चर्च में 24 दिसम्बर की रात से कैरल सिंगिंग, क्रिसमस ट्री का पूजन विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पूर्व चर्च में रात्रि साढ़े 10 से साढ़े 12 बजे के बीच प्रार्थना एवं 12.30 बजे समाज के लोगों द्वारा केक काटकर अत्यंत हर्षोल्लासपूर्वक वातावरण में प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया। जन्मोत्सव के पश्चात् सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस डे की बधाईयां देते हुए प्रभु यीशु से कुशल-क्षेम की कामना की। 25 दिसम्बर को क्षेत्र के सभी गिरजाघरों में बड़े दिन की विशेष आराधना के साथ ही देश में अमन एवं भाईचारे के लिए भी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा घरों में मिष्ठïान वितरण कर खुशी के गीत गाये गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 दिसम्बर। सामाजिक सांस्कृतिक संगठन छत्तीसगढिय़ा क्लाउड जशपुर एवं महिला काव्य मंच के सौजन्य से आयोजित कविता उत्सव 2024 में जशपुर के साहित्यिक धुंध में छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों की प्रस्तुति ने नई किरण का उजाला फैलाया जिसमें मनेन्द्रगढ़ के साहित्यकारों ने अंचल की रचना धर्मिता को प्रतिबिंबित किया।
शासकीय महाविद्यालय जशपुर के सभागार में सैकड़ों साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित कविता उत्सव 2024 में छत्तीसगढ़ के साहित्यिक परिवेश में एक नया अध्याय और जोड़ दिया। कलाकारों, साहित्यकारों एवं सांस्कृतिक जगत से जुड़े रचना कर्मियों के मध्य मनेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार बीरेंद्र श्रीवास्तव की कविता शहर में तब्दील होता गांव ने श्रोताओं को सांस बांधे सुनने के लिए बाध्य कर दिया। पुलिस अधीक्षक एवं सशक्त साहित्यकार शशि मोहन सिंह की कविता लाहौर कराची जाएंगे ने श्रोताओं में इतना जोश भर दिया कि लोग भारत माता की जय के नारे से सभागार को भावविभोर कर दिया। मनेन्द्रगढ़ के साहित्य के धुरंधर कवि गौरव अग्रवाल ने मंच पर राम राज्य की ऐसी छवि पेश की जिसने साहित्यिक धरातल पर एक नई सोच को अंजाम दिया।
झगराखंड की साहित्यकार अनामिका चक्रवर्ती की कविताओं ने मंच पर ऐसा समां बांधा कि साहित्य का यह कविता उत्सव जशपुर के स्थानीय आयोजन की सार्थकता का संदेश दे गई। अंबिकापुर के साहित्यकार जितेंद्र गुप्ता के संचालन में मंच पर उपस्थित रचनाकारों में आईपीएस शशि मोहन के साथ उनकी अर्धांगिनी रेखा सिंह, जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जुल्फिकार सिद्दीकी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभय राम वैरागी की उपस्थिति ने जहां मंच को गरिमा प्रदान की वहीं साहित्यिक प्रस्तुति में इस मंच पर राजेंद्र प्रेमी, मिलन मलेरिया सहित महिला रचनाकारों में अनीता गुप्ता, डॉ. कुसुम माधुरी, सरिता नायक, सरस्वती चौहान, मधु वाजपेयी एवं वाशी सिद्दीकी के गीतों और कविताओं की प्रस्तुति ने मंच को ऊंचाईयों पर ला खड़ा किया। छत्तीसगढ़ की साहित्यिक धुंध में नया उजाला फैलाने की कोशिश करने वाले छत्तीसगढिय़ा क्लाउड के डॉ. आनंद कुमार पांडेय एवं महिला काव्य मंच की अध्यक्ष अनीता गुप्ता को सफल आयोजन के लिए मंच अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।