दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला दन्तेवाड़ा के कृषि विज्ञान केन्द्र, में कडक़नाथ मुर्गी पालन एवं मशरूम उत्पादन भवन का ऑनलाईन लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र गीदम के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कुक्कुट पालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन एवं ड्रीप पद्धति से सिंचाई का प्रशिक्षण दिया गया।
कृषि वैज्ञानिकों ने दन्तेवाड़ा जिले के लिए ब्लैक बंगाल बकरी को उपयुक्त बताया है। इस बकरी से लगभग 40 किलो मांस एवं डेढ़ से दो लीटर तक दूध की प्राप्ति होगी। इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में छबीन्द्र कर्मा उपाध्यक्ष, राज्य औषधि बोर्ड, अंती वेक अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, प्रवीण राना सासंद प्रतिनिधि बस्तर, आनंदी प्रमिला सुराना सरपंच ग्राम पंचायत हारम, अशोक बुरड़ कांग्रेस जनप्रतिनिधि, मनीष सुराना पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत दन्तेवाड़ा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंती वेक ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र में नए भवन का निर्माण होने से कडक़नाथ एवं मशरूम उत्पादन से किसानों को और अधिक लाभ होगा। छबीन्द्र कर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति किसान भाईयों को जागरूक रहना चाहिए और समय के साथ इसका फायदा लेकर अपने जीवन स्तर को उंचा उठाना चाहिए। जिससे किसानों के साथ-साथ इस राज्य एवं देश का नाम रोशन होगा।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. नारायण साहू के द्वारा नव-निर्मित भवन का आये हुए अतिथियों को अवलोकन कराया गया। इस कार्यक्रम में बारसूर, झोडिय़ाबाड़म, हीरानार, कासोली, रोंजे, टेकनार, गुमड़ा, कंवलनार, मासोड़ी, सियानार और भैरमबंद इत्यादि ग्रामों से 145 किसान सम्मिलित हुये।