दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 3 मार्च दिन बुधवार सुबह 11 बजे नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अत: समस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। साथ ही राजस्व निरीक्षकों, वाचर, वासिलवाकी नवीस, को बैठक हेतु निर्धारित समय व तिथि में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें।
बचेली, 25 फरवरी। बचेली के बीआरसी क्लब में हुई बैडमिंटन संघ की बैठक में सर्वसम्मति से बबलू सिद्दकी को जिला बैडमिंटन संघ का सचिव चुना गया। इस पर बबलू ने कहा कि बैडमिंटन खेल को दंतेवाड़ा जिला में एक नई पहचान देने के पहल की जायेगी तथा प्रतिभावान बच्चों को खेलने हेतु प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि बबलू सिद्दकी स्वयं बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी है और हमेशा विभिन्ना खेलों को बढ़ावा देने प्रयासरत रहते हंै। बैडमिंटन संघ के सचिव बनने पर सभी खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है। अब खिलाडिय़ों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जिले में बैडमिंटन का बड़ी प्रतियेागिता देखने को मिल सकता है।
बचेली, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद बड़े बचेली द्वारा नगर में स्वच्छता रथ एवं रैली निकालकर दुकानदारों एवं आम नागरिकों को प्रतिबंधित कैरी बैग का उपयोग न करने एवं कागज या जूट से निर्मित कैरी बैग का उपयोग करने तथा नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया गया।
पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने बताया कि हमारा निकाय नगर पलिका परिषद बचेली स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लिया है। जिसमे निकाय को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिए हम आम नागरिकों की जिम्मेदारी निभनी होगी। जिसमे सभी दुकानदारो, व्यपारियो से अनुरोध है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक, पन्नी का उपयोग न करे। खाघ समाग्री पैक करने के लिए इको फैंडली कैरीबैग प्रयोग करे। बाजार जाते समय घर से थैला लेकर निकले। भवन निर्माण समाग्री, मिट्टी मलबा आदि नालियो, सडक़ो के किनारे एकत्र न होने दे। जल का अपव्यय रोके एवं जल स्त्रोत के पास स्वच्छ रखे। घरो से निकलने वाले गीला कचरा को हरा डस्टबीन एवं सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में डालकर स्वच्छता दीदीयों का देवे। सफाई की आदत जन सामान्य में डालें एवं गंदगी इधर-उधर नहीं फैले। शौच के लिए केवल शौचालय का उपयोग करें। उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल सहित सभी पार्षद, एल्डरमैन तथा पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी किया पर्चा
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफलताओं से नक्सली बौखला गए हैं। इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें सचिव साईनाथ द्वारा जनता से अपील की गई है। इसमें आत्मसमर्पित नक्सली जोगा के परिवार को हत्या करने की बात कही गई है। इसी कड़ी में अन्य गद्दारों को भी सजा देने की बात कही गई है। इसमें जोगा के परिवार को जन अदालत लगाकर दंडित करने की बात कही गई है। आत्मसमर्पित महिला पांडे की हत्या के मामले में दोषी कर्मचारियों को दंडित करने की मांग कही गई है।
वहीं बुद्धिजीवी वर्ग से मृतक पांडे कवासी की हत्या में जिम्मेदार कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्कूल विभाग के निर्देशानुसार राज्य के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन एवं निर्देश में दन्तेवाड़ा जिले में भी समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाए निरंतर संचालित की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार शालाओं का सुचारू रूप से संचालन तथा कोविड-19 के नियमों के पालन का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी दन्तेवाड़ा द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों के शालाओं का सतत् निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं के संचालन, आवश्यक व्यवस्था सुधार, शिक्षक- शिक्षिकाओं की शत् प्रतिशत उपस्थिति, बच्चों की शिक्षा के साथ ही कोविड नियमों का पालन किए जाने विशेष निर्देश दिये गए। उक्त निर्देशों के पालन की स्थिति जानने स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक एवं सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह द्वारा विकासखण्ड गीदम अन्तर्गत शालाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल छिन्दनार, आकाश नगर कासोली एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल रोंजे सम्मिलित है। निरीक्षण के दौरान इन शालाओं के 16 शिक्षक- शिक्षिकाएं अपने दायित्व पर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थिति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा तत्काल कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया एवं उनसे जवाब मांगा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा का ब्राण्ड डेनेक्स अब नये ऊंचाईयों को छूने की ओर अग्रसर है। इसके पहले चरण में डेनेक्स ब्राण्ड ने ट्राइफेड के साथ अनुबंध किया है। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले में गरीबी, उन्मूलन के लिए कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इस गारमेंट फैक्ट्री शुरू की गई है। इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में महिलाओं को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने के मद्देनजर यहां के उत्पादों के बिक्री के लिए कलेक्टर दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गोंड तथा ट्राइफेड के रिजनल हेड पी.के.पाण्डा की उपस्थिति में अनुबंध किया गया।इस अनुबंध से नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की कार्यरत महिलाओं द्वारा निर्मित दन्तेवाड़ा के ब्राण्ड डेनेक्स की बिक्री के लिए महिलाओं को मार्केट मिला है। जिससे वे अपने ब्राण्ड को देश-विदेश में पहुंचा सकेंगे। साथ ही आत्मनिर्भर होकर पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल का संकल्प पूरा कर सकेंगी।
श्री सोनी की पहल सेे स्थानीय हुनरमंद ग्रामीण अब वस्त्र उद्योग में अपना हाथ आजमा रहे हैं। नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली गई है।जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है। इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकडऩा, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई गई। जिससे प्रत्येक हितग्राही वस्त्र उद्योग की सभी बारीकियों में पारंगत हो सकें। फैक्ट्री में तमाम आधुनिक तकनीकों से काम किया जा रहा है। इस भव्य फैक्ट्री में यहां कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
यहां कार्यरत लोगों को प्रतिमाह 6 से 8 हजार तक की सैलरी दी जाएगी। भविष्य में हारम यूनिट के अतिरिक्त दंतेवाड़ा,बारसूर और बचेली में भी यूनिट स्थापित किया जाएगा जिससे जिले के 1 हजार परिवार को रोजगार मिलेगा। जो दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने पहाड़ी महापंचायत समिति ने परियोजना प्रमुख से की मांग
बचेली, 25 फरवरी। स्थानीय ग्रामीणों को एनएमडीसी में रोजगार देने भाई बहन पहाड़ी महापंचायत संघ समिति ने बचेली परियोजना के प्रमुख को पत्र लिखकर मांग की है।
समिति के सचिव सुखराम कर्मा ने बताया कि एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क खनन के दौरान लाल पानी से लगभग 10 पंचायत जिसमें 58 गांव आते हंै, प्रभावित हैं। लाल पानी के प्रभाव से कई एकड़ जमीन कृषि योग्य नहीं रहा, लाल पानी से प्रभावित गांव के सैकड़ों युवा बेरोजगार हंै। रोजगार की आशा में भाई बहन पहाड़ी महापंचायत समिति का गठन किया और औद्योगिक इकाई होने के कारण समिति ने परियोजना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही रोजगार की बात की और ठेका श्रमिक कार्य में साफ-सफाई, लेबर सप्लाई, गार्ड सुरक्षा तथा अन्य ठेका संबंधी रोजगार प्रदाय करने का आश्वासन दिया था, परंतु परियोजना द्वारा विगत माह से परियोजना टाल मटोल किया जा रहा है। इस कारण एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक एवं जिला श्रमिक अधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई है।
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। आत्मसमर्पित नक्सली पांडे कवासी की आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का दावा है कि पांडे कवासी द्वारा आत्महत्या की गई है। पांडे को अफसर मैस में रखा गया था। जिसमें उचित व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद भी पांडे कवासी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इस मामले में ओछी राजनीति की जा रही है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा रोटी सेंंकी जा रही है। इस मामले में न्यायालय और न्यायिक जांच का भी सामना करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सली को सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पित महिला नक्सली द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। आज दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया।
सोनी ने पुलिस प्रशासन पर खुदकुशी के मामले पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं महिला नक्सली के शव को लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया। बुधवार देर शाम तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतका के परिजन डटे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा परिजनों को लगातार समझाइश दी जाती रही।
उल्लेखनीय है कि चेतना नाट्य मंडली सदस्य पांडे कवासी उम्र 20 वर्ष द्वारा विगत 19 फरवरी को पांच नक्सली साथियों सहित आत्मसमर्पण किया गया था। पांडे कवासी कटेकल्याण थाना अंतर्गत गुडसे गांव की निवासी थीं। इसके उपरांत वह पुलिस की विशेष निगरानी में थी। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे वह बाथरूम गई हुई थी। विलंब होने पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। जवाबी प्रतिक्रिया के अभाव में दरवाजे को बलपूर्वक खोला गया। बाथरूम में महिला नक्सली का शरीर दुपट्टे से लटक रहा था। पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता पूर्वक दुपट्टे को खोल कर निकाला गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। सोनी ने पुलिस प्रशासन पर खुदकुशी के मामले पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान सोनी सोढ़ी के समर्थक भी मौजूद थे।
लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। हर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को रख सकता है।
परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
आत्मसमर्पित महिला नक्सली की खुदकुशी के मुद्दे पर जिले की राजनीति उथल-पुथल मच गई। दिवंगत महिला नक्सली के शव को लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया। देर शाम तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतका के परिजन डटे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा परिजनों को लगातार समझाइश दी जाती रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 24 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त किसानों को जैविक खेती में प्रमाण पत्र दिलाने के निर्देश दिये। रेलवे अन्डर ब्रिज, ओडिटोरियम, किरन्दुल, बचेली के गौरव पथ, राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना, नरवा गुरवा धुरवा बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली। महिला बाल विकास विभाग को सुपोण अभियान के अन्तर्गत अण्डा सप्लाई हेतु ऐग रूट बनाने के निर्देश दिये।
इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुपोषण अभियान के सभी मुर्गी शेड का निर्माण, देवगुड़ी में वृहद स्तर पर पौधा रोपन, जियोटैग, सात सूत्रों का बोर्ड लेखन कराने के निर्देश दिए। जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ्य दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये। घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की गई। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पी डी एस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सम्बन्धित विभाग को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित विभागीय अफसर मौजूद थे।
खनन व प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण, किरंदुल में भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 फरवरी। एनएमडीसी के नये तकनीकी निदेशक सोमनाथ नंदी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला स्थित बचेली किरंदुल परियोजना के दौरे पर पहुंचे। एनएमडीसी में पदभार ग्रहण के बाद यह उनका पहला दौरा था। श्री नंदी ने दोनों परियोजना के खनन क्षेत्रों का दौरा किया, साथ ही किरंदुल के नए बन रहे छनन संयंत्र का भूमिपूजन भी किया।
सोमनाथ नंदी एवं उनकी पत्नी व मिनरल इफक क्लब की उपाध्यक्ष मौसमी नंदी शनिवार की शाम को गेस्ट हाउस बचेली पहुंचे, जहां बचेली के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुमन प्रजापति एवं उच्चाधिकारियों तथा यूनियन के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, अभियांत्रिकी एवं परियोजना अधिशासी निदेशक एस सुरेन्द्र, स्लरी पाईपलाईन के अजित कुमार, पीके मजुमदार, केसी गुप्ता, संजय बासु, सुनील उपाध्याय, जी गणपत, बीके माधव, ए. बंधोपाध्याय, एम चोकसे, पदमनाभम नाईक, नरेन्द्र अंबादे, एसएस सतपथी, इंटक एवं एसकेएमएस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गेस्ट हाउस परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत के पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया गया। परियोजना में हो रही लौह अयस्क उत्पादन से संबंधित गतिविधियां तथा नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत किये जो रहे विकास कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी निदेशक को अवगत कराया गया।
इसके बाद अगले दिन 21 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे बचेली के निक्षेप क्रं. 5 एवं 10,11 ए के खनन व प्लांट क्षेत्रों का दौरा किया। स्लरी पाईपलाईन परियोजना का भी निरीक्षण किया। शाम को गेस्ट हाउस परिसर में मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई। तत्पश्चात अंबेडकर पार्क एवं बाल उद्यान गये। अगले दिन 22 फरवरी, सोमवार को गेस्ट हाउस परिसर में पौधोरोपण किया गया। इसके बाद वे कि रंदुल परियोजना के लिए रवाना हुए। जहॉ अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन द्वारा स्वागत किया गया।
किरंदुल के माईन्स क्षेत्र का दौरा के बाद उन्होंने छनन संयंत्र 3 का भूमिपूजन कार्य किया। गौरतलब है कि एनएमडीसी किरंदुल में लौह अयस्क की तीन खदानें हैं, निक्षेप क्रं. 14, 11 बी व 11 सी है। वर्तमान में दो छनन संयंत्र संचालित है, उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाने के लिए तीसरे छनन संयंत्र की स्थापना की जा रही है।
इस दौरान कार्मिक महाप्रबंधक बीके माधव, उत्पादन महाप्रबंधक विनय कुमार, विद्युत महाप्रबंधक ए. बंधोपाध्याय, सिविल महाप्रबंधक लखबीर सिंह, महाप्रबंधक यंात्रिकी एसबी सिंह व यूनियन के पदाधिकारी व एनएमडीसी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 23 फरवरी। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित किए गए शिविर में अब तक कुल 5552 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।
जिले में फौती के 350, अविवादित नामांतरण 286, विवादित नामांतरण 14, अविवादित बंटवारा 214, विवादित बंटवारा 03, सीमाकंन के 50, निवास प्रमाण पत्र के 333, आय प्रमाण पत्र 203, अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के 225, बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 06, अतिक्रमण 05, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत 11, राजस्व अभिलेखों का अद्यतनीकरण के 96, भूमि परिवर्तन के प्रकरण 0, आर.बी.सी 6-4 के प्रकरण 04, सडक़ दुर्घटना के मामले 02, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के 04, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन 07, एफ.आर.ए पट्टों का वितरण 81, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नंबर की प्रविष्टि के 212 के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुये है। जिनमें से 2249 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। शिविर में डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, तहसीलदार यशोदा केतारप व राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मोखपाल में लगा राजस्व शिविर
जिले के कटे कल्याण इलाके लोकपाल गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व अमले द्वारा फौती ,बंटवारा और सीमांकन आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया।
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव एवं जिपं सीईओ अश्विनी देवांगन सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक जनमन पत्रिका दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,23 फरवरी। दंतेवाड़ा के कोतवाली थाना अंतर्गत कुम्हाररास गांव में सोमवार रात दोपहिया सवार घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुम्हार रास निवासी वीरेंद्र नाग दोपहिया में जा रहा था। नशे की हालत में होने की वजह से दोपहिया हादसे का शिकार हो गई और वीरेंद्र सडक़ पर गिर गया। जिससे उसके दाएं पैर में चोट लगी है। इसी दौरान बचेली से वापस लौट रही उप पुलिस अधीक्षक आशारानी की टीम द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी। शनिवार दोपहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
जानकारी के मुताबिक घटना 20 फरवरी की दोपहर 12.20 बजे की है। ठेकेदार विनोद कुमार अपनी बाइक क्रं. सीजी 18 एम 7106 के साथ पुराना मार्केट हेनरी पेट्रोल पंप में प्रवेश करते हंै। अपनी बाईक को पंप के पास खड़ी कर पंप के दूसरी तरफ खड़े उनकी दस चक्का वाहन के पास जाते हंै। उनसे 4 से 5 मीटर की दूरी पर ही बाइक खड़ी है। तभी किंरदुल वाले रास्ते से बाईक में बैठकर दो व्यक्ति आते हंै दोनों ने ही कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ है। पीछे बैठा व्यक्ति उतरता है और विनोद कुमार द्वारा खड़ी किये हुए बाइक के पास जाता है और मौका देखते ही वह बाइक को दूसरे पंप के पास ले जाता है। जिस व्यक्ति के साथ वह आया था वह अपनी बाईक में पेट्रोल भरवाता है, और दोनों ही वहां से फिर निकल जाते हैं। ट्रक में डीजल भरवाने के बाद जब विनोद अपनी बाइक रखे स्थान पर आया था, उसे बाईक नहीं दिखी। आसपास खोजने के बाद नहीं मिलने पर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई। दोनों आरोपी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए हैं, इस वजह से इनकी पहचान कर पाना मुश्किल है।
सहायक उपनिरीक्षक सीमांचलम इस मामले की जांच कर रहे हंै। चोर की तलाश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी। डीएवी स्कूल बचेली में 22 फऱवरी को स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल और लेडी ओल्वे बैडेन पावेल का जन्मदिवस विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मुक्तेश्वर सिंह ने बेडेन पावेल के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शिक्षिका जॉली थॉमस ने बेडेन पावेल की जीवनी तथा स्काउट के साथ-साथ जीवन के विविध क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर स्काउट, गाइड एवं कप, बुलबुल के छात्र छात्राओं को इसके सभी नियमों का पालन करने और इसके सूत्र वाक्यों कोशिश करो, तैयार रहो, सेवाभाव, अनुशासन, विनम्रता को हमेशा अपने जीवन में अपनाने को कहा। अंत में सभी को टॉफ़ी वितरित किया गया।
दंतेवाड़ा, 22 फरवरी। दंतेवाड़ा के टेकनार गांव स्थित दिव्या जीवन संघ शिवानंद आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह का सोमवार को दूसरा दिन था। इस दिन कथावाचक स्तुति देवी ने भागवत कथा का वाचन किया। उन्होंने भक्ति की महिमा का उल्लेख किया। भक्ति के बिना ज्ञान अपंग होता है।
दन्तेवाड़ा, 22 फरवरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना अन्तर्गत वर्तमान में 01 सहायिका पद नामत: आंगनबाड़ी केन्द्र कांवडग़ाव कोटवारपारा रिक्त है। उक्त पद पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 10 मार्च दिन बुधवार को संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्राप्त में आमंत्रित किये जाते है।
दंतेवाड़ा, 22 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में नक्सली पीडि़त व्यक्तियों/परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित कार्ययोजना को कार्यान्वित करने हेतु पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नक्सली हिंसा में मृत व्यक्तियों के प्रकरणों में सहायता कुआकोण्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम टिकनपाल निवासी शामसिंह ताती, ग्राम मडक़ामीरास स्कूलपारा निवासी भीमे मरकाम, कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत निवासी काड़े मण्डावी, को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया है। नक्सली हिंसा में मृत व्यक्तियों के 06 प्रकरणों स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरण है।
जिसमें तहसील बड़ेबचेली किरन्दुल तामोपारा निवासी अशोक कुंजाम पिता आयतू कुंजाम, किरन्दुल पटेलपारा निवासी स्व. हिडिय़ा कुंजाम उर्फ बण्डरा पिता स्व. पोदिया कुंजाम, ग्राम धुरवापारा पोटाली अरनपुर निवासी स्व. माड़वी भीमा पिता श्री माड़वी सिंगा, ग्राम धुरवापारा पोटाली निवासी स्व वेट्टी बजरंग पिता वेट्टी मासा, ग्राम डुवालीकरका स्कूलपारा निवासी स्व. लक्ष्मण मण्डावी पिता स्व. हांदा मण्डावी, ग्राम जूनापारा चोलनार निवासी स्व. श्री पोदिया मण्डावी पिता स्व. भदरू मण्डावी, के लंबित प्रकरण को जल्द से निपटारा करने के निर्देश दिया गया है। नक्सली हिंसा से मृत व्यक्ति के बच्चों को 25 वर्ष की उम्र तक उनकी शिक्षा एवं पुनर्वास कि लिये 14 बच्चों की वित्तीय सहायता प्रदान किया गया। नक्सली हिंसा में मृत व्यक्ति के परिवार को पुनार्वास कार्ययोजना के तहत् आवश्यक सुविधाये दिये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी को निर्देश दिया गया कि पीडि़त परिवार में ऐसे कम उम्र्र के बच्चे, जो 18 वर्ष से कम के हो और अध्ययनरत हो उन्हें समीप के आश्रम मे रहने की सुविधा एवं छात्रवृत्ति ठीक उसी प्रकार उपलब्ध करायी जायेगी, जैसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बच्चों को उपलब्ध करायी जाती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन को निर्देश दिये कि नक्सल पीडि़त व्यक्तियों को ग्रामीण विकास विभाग की आवास एवं स्वरोजगार संबंधी विभिन्न प्रचलित योजनाओं के अन्तर्गत पात्रता प्राथमिकता देते हुए सहायता दी जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बृजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिये कि नक्सल पीडि़त महिलाओं का महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही उन्हें शासन की प्रचलित योजना का सदस्य बनाकर कुटीर उद्योगों से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। इनके उत्पादों के विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जायेगा। खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि छत्तीसगढ़ में निवासरत नक्सल पीडि़त परिवार कि लिए ’’मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना’’ के अन्तर्गत न्यूनतम दर निर्धारित खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विरेन्द्र ठाकुर निर्देश दिये कि छत्तीसगढ़ में निवासरत नक्सल पीडि़त परिवार के लिए ’’राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना’’ के अन्तर्गत प्राप्त सुविधाओं की पात्रता होगी। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये छत्तीसगढ़ में निवासरत नक्सल पीडि़त परिवार को प्रदेश के अंदर संचालित बसों में ’’यात्री किराये में 50 प्रतिशत छूट’’ की पात्रता होगी।
दंतेवाड़ा, 21फरवरी। अबुझमाड़ पीस मैराथन अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित जयस्तंभ चौक से दौड़ का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस दौरान 10 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव और परियोजना प्रशासक आनंद सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 फरवरी। बचेली-नकुलनार मार्ग पर श्यामगिरी के पास कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें सवार एनएमडीसी कर्मी की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए।
नकुलनार थाना प्रभारी प्रदीप बिसेन से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की रात करीब 2.30 बजे की है। वाहन क्रं. सीजी 18एल 1617 में एल. रमेश, आशीष यादव, मधुसूदन सवार होकर हैदराबाद से बचेली आ रहे थे। हैदराबाद में हुए फेडरेशन की बैठक से 17 फरवरी की रात को वापस आ रहे थे। एल. रमेश वाहन चला रहे थे। बचेली से करीब 15 किमी दूर नकुलनार मार्ग पर श्यामगिरी के पास रात में वाहन पेड़ से टकरा गई। जिससे तीनों घायल हो गए।
एल. रमेश द्वारा अपोलो अस्पताल में सूचित करने के बाद एम्बुलेंस वहां पहुंची। तीनों को तत्काल अपोलो अस्पताल बचेली लाया गया। गत 18 फरवरी की सुबह मधुसूदन को विशाखापट्टनम अपोलो अस्पताल एवं आशीष यादव व एल. रमेश को हैदराबाद अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान मधुसुदन की 19 फरवरी की सुबह मौत हो गई, अन्य दो घायल का हैदराबाद में इलाज चल रहा है,अभी दोनों स्वस्थ है। उक्त जानकारी अपोलो अस्पताल बचेली से मिली।
मधुसूदन एनएमडीसी किरंदुल में लोडिंग प्लांट में कार्यरत थे। आशीष यादव व एल. रमेश भी एनएमडीसी कर्मचारी हैं। नुकलनार पुलिस घटना स्थल पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लिया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप बिसेन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच चल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को पुन: बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अफसरों के समक्ष पांच इनामी समेत छह नक्सलियों ने घर वापसी की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य चौकी कवासी 35 वर्ष ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा 5,00,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्लाटून नंबर 16 के पीपीसीएम कमलेश संतोष पोडिय़ाम ने भी आत्मसमर्पण कर घर वापसी की है।उक्त नक्सली पर राज्य शासन द्वारा 3लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। माड़ डिवीजन टेलर टीम प्रभारी पायके कवासी नें भी आत्म समर्पण किया। इस नक्सली पर 3 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्लाटून नंबर 26 की सदस्य भूमि उईके 28 वर्ष ने भी आत्मसमर्पण किया है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 2 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था। भूमि किरंदुल थाना अंतर्गत मदाड़ी गांव की निवासी है एक अन्य नक्सली लीडर लिंंगा राम उईके 26 वर्ष ने भी आत्मसमर्पण किया। लिंगा किरंदुल थाना के मदाड़ी गांव का निवासी है। उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 फरवरी। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के फलस्वरुप विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है। अफसरों ने हाई स्कूल बालूद, पोटा केबिन चितालूर, हायर सेकंडरी स्कूल मेटापाल, पोटा केबिन बेंगलूर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं सेनिटाइजर एवं मास्क उपयोग करते हुए व सोशल डिस्टेंस के साथ शिक्षक पढ़ाते पाए गए।
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश अनुसार जिला दंतेवाड़ा में सभी शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों की उपस्थिति धीरे-धीरे बढ़ रही है। पूर्व में इन सभी शालाओं के शिक्षकों द्वारा पारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की शिक्षा जारी रखने हेतु नियमित प्रयास किया जा रहा था। शासन के निर्देश से स्कूल खुल गए हैं, पर छात्रावास में अभी बच्चों की संख्या कम होने के कारण उपस्थिति कम पाई गई है। क्योंकि यह क्षेत्र में बच्चे ज्यादातर आवासीय विद्यालयों में उपस्थित रहकर पढ़ाई करते हंै। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी छात्र-छात्राओं तक शिक्षक सम्पर्क करें और उनकी उपस्थिति नियमित करने का प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह और सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडे भी उपस्थित थे।
केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का किया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 फरवरी। केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड में पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस द्वारा शुरू की गई पदयात्रा का यह तीसरा दिन था।
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम के नेतृत्व में पदयात्रा नकुलनार से निकाली गई।
क्षेत्र के किसान, ग्रामीण एवं कांग्रेसी इस कानून एवं महंगाई का विरोध करते हुए नकुलनार से हितावार, मैलावाड़ा, हल्बारास तक पदयात्रा की गई। करीब 10 से 12 किमी विधायक सहित सभी रैली में शामिल हुए। हल्बारास में पदयात्रा समाप्त किया गया।
पदयात्रा में विधायक देवती कर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविन्द्र कर्मा, सुलोचना कर्मा, कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष जोगी कर्मा, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव, किंरदुल पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, सुलोचना कर्मा, संतोष दुबे, सलीम उस्मानी, तपनदास, उस्मान खान, जोविन्स पापाचन, राजेन्द्र कौर, भास्कर राठौर सहित कांग्रेसी शामिल हुए।
दंतेवाड़ा, 18 फरवरी। दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना अंतर्गत मैलावाड़ा गांव में गुरुवार को बुलेट सवार जवान नें एक व्यक्ति को ठोकर मार दी।इस हादसे के उपरांत घायल राहगीर को उपचार हेतु दंतेवाड़ा भेजा गया।जहां घायल व्यक्ति नें दम तोड़ दिया।थाना प्रभारी प्रदीप बिसेन नें छत्तीसगढ़ को बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वाहन चालक सीएएफ का जवान है।जवान को उपचार हेतु भेजा गया है।