घर वापस आइए से हुए प्रभावित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,11 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस की सफलताओं का दौर निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस अफसरों के समक्ष जनमिलिशिया कमांडर और एलजीएस सदस्य सहित 13 नक्सलियों नें घर वापसी की।
इस विषय में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि जन मिलिशिया कमांडर लखमा मिडियामी ने मुख्यधारा में जुडऩे की इच्छा बता कर आत्मसमर्पण किया। इसी कड़ी में डीएके एमएस अध्यक्ष भीमा उर्फ कमलू कर्मा ने भी आत्मसमर्पण किया। वहीं एलजीएस सदस्य जोगा मिडियामी ने भी आत्मसमर्पण किया। उक्त सभी नक्सली किरंदुल थाना अंतर्गत आलनार गांव के निवासी हैं। इन पर 1 लाख रूपये पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 फरवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, दंतेवाड़ा इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उग्र रैली निकाली गई। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की। शासन की नीतियों को जनविरोधी करार दिया।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चुनावी घोषणापत्र की याद दिलाई गई। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणापत्र में जेलों में निरूद्ध निर्दोषों के नि:शर्त रिहाई का वादा किया था। भाकपा नेता सुदरू राम ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि दिल्ली सीमा पर किसानों के आंदोलन को समर्थन देना मुख्य मांग है। इसी कड़ी में बोधघाट परियोजना का विरोध भी मांगों में शामिल है।
कड़ी सुरक्षा में सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय के सार्वजनिक धरना स्थल, दुर्गा मंच, आंवराभाटा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों नें कलेक्टोरेट कूच किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भूपेश सरकार होश में आओ... के नारे लगाये जा रहे थे। अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नायब तहसीलदार दंतेवाड़ा यशोदा केतारप को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश संधू और भीमसेन मंडावी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि कोतवाली पुलिस द्वारा रैली के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा की गई थी। कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार को भी एहतियातन बंद कर दिया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर ग्रामीणों से बुधवार को भूमकाल दिवस की 111वीं वर्षगांठ जोर-शोर से मनाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि नक्सली संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया जाता है। नक्सलियों ने पुलिस के विशेष अभियान घर वापस आइए का भी उल्लेख किया है। उक्त अभियान से नक्सली संगठन को बड़ी क्षति पहुंचने की स्वीकारोक्ति की गई है।
ज्ञात हो कि घर वापस आइए अभियान के अंतर्गत 200 से अधिक नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा का रास्ता चुना है। पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस के आधार शिविरों में बड़े हमले करने की मंशा जाहिर की है। चिकपाल और टेटम पुलिस कैंप में रानी बोदली और मुरकीनार के समान व्यापक हमले के इरादे जताये गये हैं। नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया भारत की बजाय नव जनवादी भारत बनाए जाने का आह्वान किया है। उक्त पर्चे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की माओवादी की कटेकल्याण एरिया कमेटी द्वारा जारी किए गये हंै।
ख्वाब ही रहेंगे नक्सली मंसूबे-एसपी
इस पर्चे पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुलिस के आधार शिविरों पर बड़े हमले करने के नक्सली मंसूबे ख्वाब ही रहेंगे। नक्सलियों के नापाक इरादे पुलिस कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने घर वापस आइए अभियान में 300 नक्सलियों के आत्मसमर्पण शीघ्र पूर्ण होने की बात कही।
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला परिवहन अधिकारी दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा मोटरयानों पर बकाया कर वसूली योग्य राशि में शास्ति एवं ब्याज में माह 31 मार्च 2021 तक जमा करने पर छूट प्रदान की है। जिसके अनुसार 31 मार्च 2013 तक त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों पर अधिरोपित लंबित कर की शास्ति एवं ब्याज पर पूर्णत: छूट दी गई है। 31 दिसम्बर 2018 तक त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों पर अधिरोपित लंबित कर की शास्ति में छूट प्रदान की गई है तथा ब्याज की राशि देय होगा।
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला कौशल विकास अभिकरण से मिली जानकारी अनुसार भारत सरकार नीति आयोग द्वारा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’’उन्नति’’ डिजिटल एप/पोर्टल विकसित किया गया है। ’’उन्नति’’ एप का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं श्रमिकों/बेरोजगारों युवाओं को एप में पंजीयन कर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है। जिससे बेरोजगारों श्रमिकों/युवाओं को जिले अथवा जिले के बाहर आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके। इस प्लेटफॉर्म के दो घटक हैं वेब पोर्टल परUrl:http://employer.unnati.gov.in/ इस वेब पोर्टल पर नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं एवं योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर एप हेतु Url:http://play.google/com/store/apps/details?id=nic.goi.unnati/ पर इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं द्वारा साझा किए गए उपयुक्त रोजगार हेतु आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के अधीनस्थ पंजीकृत ठेकेदार / इकाईयों / फर्म आदि का पंजीयन वेब पोर्टल के माध्यम से एवं सरपंच/सचिव व सहायक विस्तार अधिकारी, प्रेरकों के माध्यम से श्रमिकों/बेरोजगारों युवाओं के मोबाईल में ’’उन्नति’’ एप इंस्टाल कर पंजीयन की कार्यवाही कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु रियायती दर पर ऋण दिया जायेगा। आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा के कार्यालय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।बस्तर क्षेत्र में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना (अनुसूचित जनजाति) तथा मिनीमाता स्वावलंबन योजना (अजा) के लिए इसमें स्वयं का दुकान निर्माण हेतु 2 लाख रूपये दिया जाता है। जिसमें दुकान निर्माण कर व्यवसाय प्रारंभ करने पर 36 माह में 2 हजार 55 रू. मासिक किस्त की दर से कुल 73 हजार 890 रू. चुकाना होता है। शेष राशि छूट होती है। आवेदक द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, बी-1 नक्शा खसरा, अंकसूची, बैंक पासबुक की छाया प्रति लगाना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक हो।
इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 को सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला अंत्यावसायी संयुक्त जिला कार्यालय भवन द्वितीय तल रूम नम्बर- 213 में स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल में संपर्क कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बचेली, 9 फरवरी। उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में मंगलवार को आपदा में फंसे लोगों की कुशलता के लिए दिव्य शक्तियों का आह्वान करते हुए हवन किया गया। महामृत्युुंजय मंत्र का जाप करते हुए टनल में फंसे लोगों की सलामती के लिए भगवान से अराधना की। साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ किया गया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
बीटीओए पदाधिकारियों के शपथ समारोह में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ किरंदुल, 9 फरवरी। आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 9 फरवरी को दंतेवाड़ा के किरंदुल पहुंचे। किरंदुल के फुटबॉल मैदान में हैलीपैड पर उतरे। जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया गया। वहां से वे बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे, जहां बीटीओए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पूर्व चार नंबर पेट्रोल पंप से लेकर कार्यालय तक मंत्री के स्वागत में बस्तर का पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य करते हुए स्वागत किया गया।
बीटीओए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए मनोज सिंह, सचिव संजीव साव गुड्डा, उपाध्यक्ष कृष्ण जीवन शुक्ला, आकाश गोयल, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, सहसचिव मनोज कुमार जैन, तिलक साहु ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्री कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता में कहा, मैं बीटीओए के पदाधिकारियों के शपथ कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचा हूं। दंतेवाड़ा के विकास में सहयोग मिले। ट्रांसपोर्ट नगर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कहा है कि स्थान सुनिश्चित कर जल्द ही बनाया जाये। इसके लिए एसडीएम व कलेक्टर को निर्देशित किया जा चुका है।
बोधघाट परियोजना को लेकर चल रहे उस क्षेत्र के ग्रामीणों के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो बस्तर व आदिवासियों के हित में होगा प्रदेश की कांग्रेस पार्टी वही करेगी। यह परियोजना की तैयारी अभी नहीं हुई है, बस इसकी बात चल रही है। आदिवासियों के अनुरूप व उनके हित में सरकार फैसला लेगी।
गौरतलब है कि 1980 के दशक से दंतेवाड़ा के बारसूर में बंद पड़े बोधघाट बहुउद्देशीय परियोजना को वर्तमान की प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने पुन: चालू करने की बात कही है। जिसको लेकर अब परियोजना के आसपास के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हंै।
कार्यक्रम के दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार पुष्पराज पात्रा, किंरदुल पालिकाध्यक्ष मृणाल राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ग्राम पंचायत कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच तपन दास, ग्राम सहायक सुनील जैन, केए पापाचन, राकेश सिंह गौतम, सलीम उस्मानी, बबलू सिद्दकी, अमरीक सिंह, सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता, बीटीओए के सदस्य व अन्य उपस्थित रहें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरूआ, बचेली के अमित पाटले अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। दंतेवाड़ा जिला स्थित बारसूर नगर पंचायत में बोधघाट परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायतों के द्वारा गठित समिति के नेतृत्व में तीन दिवसीय महाधरना आयोजित है। बोधघाट परियोजना के विरोध में मंगलवार को 40 से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बारसूर में एकत्र हुए। इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में परियोजना को बंद करने की पुरजोर मांग की।
धरना स्थल पर मंगलवार को बस्तर अधिकार संघर्ष मोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद ने प्रदेश सरकार पर जनता के संवैधानिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बस्तर की परियोजना में बस्तर के नागरिकों की सहमति आवश्यक है। इस परियोजना से 50 ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी। वहीं 14 हजार हेक्टेयर भूमि डूबान क्षेत्र में आएगी।
इससे पूर्व धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मनीष कुंजाम ने भी इस परियोजना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बोधघाट परियोजना से ग्रामीणों की भूमि डूबान क्षेत्र में चली जाएगी। इसके चलते आदिवासियों की आजीविका प्रभावित होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से जनहित में इस परियोजना को बंद करने की अपील की। इस अवसर पर सुखमन नाग, भरत कश्यप और भीमसेन मंडावी सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने विकास कार्यों में फिर से बाधा उत्पन्न की है। उल्लेखनीय है कि नेरली और भान्सी के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसी दौरान मंगलवार को नक्सलियों ने चार वाहनों में आगजनी की। इनमें एक जेसीबी एक पोकलेन और दो टिप्पर वाहन शामिल है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस पार्टियों को सर्चिंग अभियान में लगाया गया है। एसपी ने नक्सलियों के कृत्य को कायराना करार दिया है।
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना नरवा गुरवा धुरवा बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली।
इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपोषण अभियान, मुर्गी शेड का निर्माण, देवगुड़ी में वृहद स्तर पर पौधा रोपण, जियोटैग, सात सूत्रों का बोर्ड लेखन कराने के निर्देश दिए। जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये।
धान खरीदी केन्द्र में उठाव की व्यवस्था, घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पीडीएस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री सोनी ने कहा कि जिले के सभी 19 हाट बाजार को मॉडल हाट बाजार बनाया जाएगा।
सम्बन्धित विभाग को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा में किसानों की मुश्किलें धान खरीदी खत्म होने के उपरांत भी बरकरार है। सहकारी समितियों में बेचे धान के भुगतान हेतु किसानों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक दंतेवाड़ा में सोमवार को खाताधारक किसानों को धान के पैसे निकालने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
जिला सहकारी बैंक में सोमवार सुबह से ही खाताधारकों की लंबी कतार लग गई। भोजन अवकाश तक बैंक में पैसे समाप्त हो गए। इसके चलते बैंक के बाहर खाताधारक बड़ी संख्या में बैंक से पैसे निकालने हेतु प्रतीक्षा में खड़े रहे।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक दंतेवाड़ा छोटे लाल यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बैंक से खाताधारकों को पैसे निकालने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
समस्या होगी दूर- सीईओ
सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि किसानों को समय पर भुगतान संभव हो सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। संबंधित विभाग से बात कर समस्या को दूर किया जाएगा।
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलावाया गांव में पुलिस जवानों ने 5 किलोग्राम का बम बरामद किया। इसी कड़ी में अति संवेदनशील ताकीलोड में 5 किलोग्राम का बम बरामद किया गया।
रने के लिए स्थानीय बोलियों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने अवकाश के दिनों में स्थानीय बोलियां सीखने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए हैं।
बचेली/किरंदुल, 8 फरवरी। छग के वाणिज्यिकर कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 9 फरवरी को दंतेवाड़ा के लौह नगरी किंरदुल में आ रहे है। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे किंरदुल के फुटबॉल मैदान में पहुंचेगे, जिसके बाद वे ग्राम कोड़ेनार चार नंबर स्थित बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय जाएंगे, जहां बीटीओए के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर करीब 12.15 बजे एनएमडीसी गेस्ट हाउस किंरदुल में पार्टी कार्यकर्ताओ से परिचय के बाद वे फुटबॉल मैदान से सुकमा के ग्राम कवासीराम के लिए प्रस्थान करेंगे। इनके आगमन की सारी तैयारियां की जा चुकी है।
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, घायल को 2 लाख रूपयें गम्भीर रूप से घायल को 1 लाख रूपयें चल सम्पति (अनाज, कपड़े, घरेलू समान) के नुकसान पर 10 हजार, स्थाई सम्पति (मकान, दुकान आदि) कच्चे मकान क रूप में 20 हजार पक्के मकान 40 हजार, जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-बैलगाड़ी, नाव आदि 20 हजार रूपयें ट्रेक्टर, जीप आदि 2 लाख ट्रक, रोड़ रोलर, बड़े वाहन 3 लाख रूपयें के मान से सहायता राशि का आहरण एवं सवितरण किये जाने की स्वीकृति कलेक्टर ने दी है। नक्सली हिंसा में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्ति / वाहन के मालिक को 3 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम फरसगांव जिला कोण्डागांव निवासी प्रवीण राव को वाहन क्रमांक सीजी 27/ई 0349 (जे.सी.बी. वाहन) की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
दन्तेवाड़ा,7 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतकों के 10 वारिसों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम बड़े लखापाल निवासी तोड़बापारा विजय कुमार पिता स्व.हुंगा, गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम आलनार निवासी गोहड़ीपारा वेदवती पति स्व. मोतीराम, ग्राम तुमरीगुंडा निवासी माडरीपारा पायके पति स्व. बोंजा, तथा कुआकोण्डा तहसील अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर निवासी कैम्प वार्ड क्रमांक 15 किरन्दुल बड़े बचेली श्रीमती लखमी पति स्व. कंगालू, तथा दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पोन्दूम पटेलपारा निवासी कुम्मा पिता पीलू,चितालंका राउतपारा निवासी देउराम पिता स्व. सुदरू राम, ग्राम मेटापाल पेरमा पारा निवासी बुरका पिता कोसा, ग्राम टेकनार रामा पारा निवासी जोगा पिता हुंगा, को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
दन्तेवाड़ा, 7 फरवरी। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए अस्थायी रूप से संविदा/प्रतिनियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। पदों में दावा आपत्ति हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन की जा रही है। छ: फरवरी से 12 फरवरी तक कार्यालय प्राचार्य, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन पूर्व माध्यमिक शाला दन्तेवाड़ा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आवेेदन किये जा सकते हैं। समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
दन्तेवाड़ा, 8 फरवरी। सुजूकी मोटर्स गुजरात के द्वारा इच्छुक पुरूष उम्मीदवार हेतु कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 02 वर्षो (2 महीने क्लासरूम प्रशिक्षण एवं 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण) के लिए 11 हजार 100 रू. स्टाईपेड के साथ एनसीवीटी (आई.टी.आई.- ऑटोमेटिव मैनुफेक्चरिंग के समकक्ष) प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु पात्रता मानदण्ड पुरूष उम्मीदवार आयु 18 से 20 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत अंको के साथ 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को चिकित्सा बीमा, साईकल सुविधा, रहने एवं खान-पान की नि:शुल्क सुविधा व्यवस्था प्रदान की जावेंगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कक्ष क्रमांक-219 एवं 220 द्वितीय तल संयुक्त जिला कार्यालय भवन दन्तेवाड़ा में संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 फरवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के अंतर्गत बचेली नगर में मंदिर समिति की टोली घर-घर जाकर धन संग्रहण कर रही है। इसके लिए रामभक्तों का भरपूर आर्थिक सहयोग मिल रहा है।
समिति के लोगों ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे अभियान का उद्देश्य धन संग्रह नहीं, जन संग्रह है। यह तो भगवान को भक्त के आस्थापूर्वक समर्पण का पुनीत अभियान है।
समिति की टोली द्वारा कई जगहों पर भक्तों का तिलक लगाकर आरती के साथ स्वागत भी किया जा रहा है। राम भक्त अपनी स्वेच्छा से आर्थिक योगदान दे रहे हंै।
बड़े बुजुर्गों के अलावा छोटे बच्चे भी अपनी पॉकेट मनी से इस मंदिर निर्माण के लिए सहयोग दे रहे हंै। ज्ञात हो कि 15 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
दंतेवाड़ा, 7 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन, सीएलएफ के पदाधिकारियों का (आधारबेस पेमेंट) दोहरी प्रमाणीकरण करने में बैकों को आने वाली समस्या की समाधान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दोहरी प्रमाणीकरण एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक बीसी सखी स्टेब्लिसमेंट विशेषज्ञ विकेश अग्रवाल के द्वारा बैंकर्स व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अमले तथा कम्यूनिटी कैडर की क्षमता वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मिशन प्रबंधन इकाई दंतेवाड़ा एवं समस्त ब्लॉक प्रबंध इकाई जिला दंतेवाड़ा उपस्थित रहे।
दन्तेवाड़ा, 7 फरवरी। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा बीपीओ गीदम द्वारा रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन 11 फरवरी से 12 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से 4 बजे तक युवा बीपीओ गीदम ( जावंगा) में किया जायेगा। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोजक स्क्रहृ क्चक्कह्र स्श्वक्रङ्कढ्ढष्टश्व क्कङ्कञ्ज.रुञ्जष्ठ. रू्रक्रढ्ढङ्घ्ररू श्वस्ञ्ज्रञ्जश्व ष्ठह्रह्रक्र हृह्र.24-50-5 ह्ररुष्ठ क्कह्रस्ञ्ज ह्रस्नस्नढ्ढष्टश्व ङ्कढ्ढस््र्य॥्रक्क्रञ्जहृ्ररू 20 पदों शैक्षणिक योग्यता 12वीं /स्नातक/ डीसीए/ पीजीडीसीए/आईटीआई (कोपा) उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में टाईपिंग की गति होना अनिवार्य है. अत: निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपने बायोडेटा (बअ) मूल दस्तावेजों के साथ, उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
बचेली, 6 फरवरी। नगर पालिका बचेली क्षेत्र के तीन वार्डों में सडक़ डामरीकरण किया जाना है। जिसके लिए 6 फरवरी को वार्ड क्रं. 16 में पालिका अध्यक्ष पूजा साव द्वारा भूमिपूजन किया गया। कुल 38 लाख 58 हजार रूपये के लागत करीब 1500 मीटर सडक़ का डामरीकरण होगा। भूमिपूजन के दौरान पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, गुडडा साव, अप्पू कुंजाम, संतेाष दुबे, फिरोज नवाब एवं अन्य उपस्थित रहें।
दन्तेवाड़ा, 5 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर के निर्देश पर कल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ. डाबर रविंसन खुटे ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए कैंसर के पहचान एवं समय पर इलाज के बारे में बताया।
डॉ. निधि मेश्राम के द्वारा महिलाओं में होने वाली कैंसर के पहचान एवम उसके इलाज के बारे में विस्तृत से बताया। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ.आर एल गंगेश ने भी लोगों एवं स्टाफ को कैंसर के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी के सुविधाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश राय डॉ. अनिता गंगेश जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह एवम अस्पताल के कर्मचारी एवं आम जन उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 4 फरवरी । जिले के कुआकोंडा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार में जनवरी माह में 36 संस्थागत प्रसव कराये गये। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई नवाचार संचालित की जा रही है। जिसमें हेल्थ काल सेंटर, प्री बर्थ वेटिंग सेंटर, सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा आदि का फायदा पालनार के आस पास के लोगों को भरपूर मिल रहा है। प्री बर्थ वेटिंग सेंटर में गर्भवती महिलाएं रुक कर अपना सुरक्षित प्रसव करवा रही हैं। वेटिंग सेंटर में उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिले में संचालित हेल्थ कॉल सेंटर से प्रसव के समय समीप आने से लगातार गर्भवती महिलाओं को स्थानीय भाषा में अस्पताल में प्रसव हेतु प्रेरित किया जा रहा है। गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने के लिये लगातार फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता है। साथ ही उनके अस्पताल तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 30 प्रसव का लक्ष्य रखा जाता है, परन्तु बेहतर सुविधाएं मिलने से इसमें इजाफा हुई है और जनवरी में 36 सुरक्षित प्रसव पालनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए मुख्य मार्ग पर दिया धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 फरवरी। नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के ग्यारह पारो को पुन: ग्राम पंचायत में जोड़े जाने को लेकर सभी 11 पारा के ग्रामीण बचेली नगर के मुख्य मार्ग एनएमडीसी मेन गेट के पास धरना प्रदर्शन किये।
अपने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मुख्य मार्ग पर नृत्य करते हुए आदिवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सभी ग्रामीणो द्वारा तहसील कार्यालय पुराना मार्केट से लेकर एनएमडीसी गेट मेन रोड़ तक रैली निकाली गई। इसमे युवाओ से लेकर बुजर्ग आदिवासी भी शामिल हुए साथ ही महिलाएॅ भी है जो अपने दुधमुहे बच्चे के साथ है। इनकी एक ही मांग है कि हमारे 11 पाराओं को पालिका से हटाकर ग्राम पंचायत में जोड़ा जाये।
इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित आदिवासियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाये। राज्य सरकार होश में आओ, पेसा एक्ट का पालन हो, लोक सभा ना विधान सभा सबसे उॅची ग्राम सभा जैसे नारे लिखे तख्तियॉ हाथ एवं तिरंगा झंडा थामे हुए आदिवासी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। राज्य सरकार होश में आओ हमारी मंागे पूरी करो के नारे लगाते रहे।
सर्व आदिवासी समाज ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि हम 11 पारा के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में सम्मिलित इन पाराओं को अलग कर ग्राम पंचायत करने की मंाग कर रहे है। इस संबंध में हम ग्रामीणों द्वारा पिछले 15 वर्षों से शासन स्तर पर राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छग शासन को पत्राचार के माध्यम से भेंट कर निवेदन करते आ रहे है साथ ही हमारे द्वारा वर्तमान में छग शासन के श्रम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भी अवगत कराते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।
उक्त संबंध में पंचायत राज मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रधान सचिव, पंचायती राज भवन छग शासन को कार्यवाही करते हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। एवं सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग को वर्ष 2017 व 2018 को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। छग शासन रायपुर से कलेक्टर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश हुआ है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में 15 अक्टूबर 2019 एवं 16 सिंतबर 2020 को कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा कई लिखित दस्तावेज शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जा चुका है।
जिसमें कार्यालय नगर पालिका परिषद बचेली से प्राप्त अभिमत, नगरीय क्षेत्र से वार्ड के भाग को विघटन के संबंध में प्रावधान की प्रति, छग राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित की छायाप्रति, कार्यालय नपा बचेली की सामान्य सभा की सहमति प्रस्ताव की छायाप्रति, नगर पालिका बचेली के ग्यारह पाराओ वार्ड एवं जनसंख्या की जानकारी, पालिका बचेली के प्रेसीडें इन कॉसिक की बैठक दिनांक 03.08.2018 का प्रस्ताव का छायाप्रति।
समाज का कहना है कि जिला स्तर से प्रस्ताव शासन स्तर तक प्रेषित हुए लगभ 16 माह बीत चुके है। किंतु शासन स्तर से अभी तक हमारी 15 वर्षो पुरानी मंाग आज तक पूर्ण नही हो पाई है। हमे वर्तमान सरकार के आने के बाद हम गरीब ग्रामीणो में एक नई आश जगी है। एक बार हम इस धरने के माध्यम से मांग करते है कि हमारे 11 ग्रामीण पारा को नगर पालिका बचेली से अलग कर पुन: पंचायत में अधिसूचित किया जाये। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहे।