छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
सवा दो लाख किसानों को सीधा फायदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च। सूबे की कांग्रेस सरकार के प्रति एकड़ धान खरीदी के मौजूदा दायरे को बढ़ाकर 20 क्विंटल करने के ऐलान ने किसानों को सीधा फायदा मिलने का मार्ग प्रशस्त किया है। किसानों पर सरकार की मेहरबानी का असर चुनावी साल में सत्तारूढ़ दल को मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में प्रति एकड़ 15 क्विंटल की खरीदी सरकार करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रति एकड़ 5 क्विंटल की बढ़ोतरी कर आगामी वर्ष से 20 क्विंटल खरीदी करने की घोषणा की। राजनांदगांव समेत खैरागढ़ और मोहला मानपुर जिले के सवा दो लाख किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
नए सत्र में सरकार द्वारा लगभग 20 लाख क्विंटल की अतिरिक्त खरीदी की जाएगी। वहीं किसानों को 4 अरब रुपए का भुगतान किया जाएगा। सरकार के फैसले ने किसानों की खुशियां में चार-चांद लगा दी है। संयुक्त राजनांदगांव जिले में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा किसान अपनी ऊपज बेचते हैं। बीते साल किसानों से सरकार ने 92 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया था। 31 जनवरी तक लक्ष्य से करीब 7 लाख क्विंटल ज्यादा की खरीदी की गई। आने वाले समय में यह आंकड़ा सवा लाख करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी करने ऐलान के साथ भुगतान की राशि में भी बढ़ोत्तरी होगी। एक जानकारी के मुताबिक मौजूदा पंजीकृत किसानों की संख्या के आधार पर ही सरकार को जिले के किसानों को लगभग 2 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
बताया जाता है कि लंबे समय से खरीदी का दायरा बढ़ाने के लिए किसान संगठन आवाज उठा रहे थे। कई किसान संगठनों ने धरना प्रदर्शन और रैलियां भी की। किसानों की लंबी मांग के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि चुनावी साल में कांग्रेस सरकार के इस फैसले का राजनीतिक लाभ भी सत्तारूढ़ दल को मिलेगा। किसानों के लिए जिस तरह से पूरे 5 साल कांग्रेस सरकार ने सिलसिलेवार घोषणाओं से रियायतों का पिटारा खोला, उससे यह साफ है कि बतौर मतदाता किसान निर्णायक स्थिति में रहेंगे। समर्थन मूल्य में साल के अंत में धान खरीदी होने से किसानों की आर्थिक ताकत स्वभाविक रूप से बढ़ेगी।
राजनांदगांव, 25 मार्च। जिले में लगातार किए जा रहे किसान सम्मेलन आयोजन के तहत अब अगला कार्यक्रम खुज्जी विधानसभा में किया जा रहा है। इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खुज्जी क्षेत्र में इससे बड़ी किसान सभा का आयोजन नहीं हो पाया है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 25 हजार किसान जिलेभर से सीएम की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए आने वाले हैं।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे कंवर समाज व किसान सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले हैं। यही वजह है कि आयोजन को लेकर कांग्रेसियों के साथ ही प्रशासन भी जुटा हुआ है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान भी लगातार आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बताया गया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुज्जी के अलावा राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, मोहला-मानपुर व खैरागढ़ से भी किसान पहुंचने वाले हैं।
किसानों का होगा सम्मान, मिलेगा पट्टा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार को खुज्जी पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों किसानों का सम्मान भी कराया जाएगा। इसी मौके पर खुज्जी क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक लोगों को वन अधिकार पट्टा का भी वितरण किया जाना है। इसके अलावा तीन करोड़ से अधिक के काम का लोकार्पण भी सीएम के हाथों कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले भर्रेगांव आ चुके सीएम
जिले में यह पहला मौका नहीं है कि मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं, बल्कि डेढ़ माह पहले ही राजनांदगांव विधानसभा के भर्रेगांव में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा आयोजित किसान सम्मान समारोह में भी सीएम पहुंचे थे। उक्त कार्यक्रम में भी किसानों का सम्मान सीएम द्वारा किया गया था।
आयोजन को भव्य बनाने जुटे कांग्रेसी
सीएम भूपेश बघेल के आने से खुज्जी में आयोजित किसान सम्मेलन और कंवर समाज का कार्यक्रम अपने आप ही भव्य हो गया है। हालांकि अधिक से अधिक किसानों के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए भी कांग्रेसियों ने कवायद शुरू कर दी है। नवाज खान लगातार गांव-गांव का दौरा कर किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
भव्य आयोजन की तैयारी
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि खुज्जी विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कंवर समाज एवं किसान सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। 25 हजार से अधिक किसानों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तीन माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहगांव थाना में 29 नवंबर 2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री 25 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। रिश्तेदारों में पतातलाश करने पर कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एवं अपहृता बिहार में है। इस पर केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में सउनि राजकुमार महिलांगे की टीम बनाकर बिहार के लिए रवाना किया गया। 18 दिसंबर 2022 को अपहृता पीडि़ता को राजेपुर पूवी चम्पारण बिहार से बरामद किया गया था। आरोपी मौके से फरार हो गया था। पीडि़ता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया।
पीडि़ता के कथनानुसार आरोपी पंकज पटेल के विरूद्व धारा 366, 376(2), (ढ) पाक्सो एक्ट 4.6 परिलक्षित होने से प्रकरण में जोड़ी गई तथा फरार आरोपी को पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 23 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। आदेशानुसार उप जेल सलौनी में उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। शहर के पटरीपार स्टेशनपारा, गौरीनगर, शंकरपुर चिखली इलाकों के आवागमन का एकमात्र साधन ओवरब्रिज होने से इसमें दबाव बढ़ गया है। रेल्वे मंडल द्वारा शहर के स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं इसके निर्माण के लिए करीब एक वर्ष का वक्त निर्धारित किया गया है। ऐसे में एक साल तक पटरीपार इलाकों से शहर आवागमन करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में पैदल से लेकर मोटर साइकिल और छोटे चार पहिया वाहनों से यात्री बसें और अन्य बड़े वाहनों के चलने से ओवरब्रिज में यातायात का दबाव बढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत् 01 मार्च से अंडरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं बीते दिनों सांसद संतोष पांडे और रेल मंडल की डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी की मौजूदी में गौरीनगर और स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग का भूमिपूजन किया गया। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अंडरब्रिज के प्रारंभिक कार्य के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग के लिए अंडरब्रिज की यह दूसरी सौगात होगी। इससे पहले मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग का वैकल्पिक रास्ते के रूप में अंडरब्रिज तैयार किया गया है। पिछले कुछ सालों से राजनांदगांव शहर की आबादी चौतरफा बढ़ी है। पटरीपार बड़ी आबादी बसी हुई है। वहीं पटरीपार से सटे बस्तियों और देहात क्षेत्रों के लोगों की भी क्रॉसिंग पार कर शहर में आवाजाही रहती है।
रेल्वे क्रॉसिंग के बंद होने से एक बड़ी आबादी को ओवरब्रिज से आवाजाही करनी पड़ रही है। जिससे ओवरब्रिज में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ऐसी स्थिति आगामी एक वर्ष यानी अंडरब्रिज के निर्माण होने तक बनी रहने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को स्थानीय सतनाम भवन में महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से 27 जोड़े इस सामूहिक विवाह में हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जोड़ों में एक जोड़ा मुस्लिम समाज से भी है। रीति-रिवाज से स्थानीय प्यारेलाल चौक स्थित हनुमान मंदिर से दूल्हों की बारात निकालकर सतनाम भवन पहुंचेगी, जहां जोड़ों का सामुहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
राजनांदगांव, 24 मार्च। संस्कारधानी राजनांदगांव में बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट उत्सव हॉल में पदयात्री सेवा पंडाल का उद्घाटन सांसद संतोष पांडे एवं अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर की। आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, हरीश गांधी, सौरभ खंडेलवाल, सूरज गुप्ता व आयोजन अध्यक्ष निकुंज सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे ने की। सांसद पांडे ने कहा कि यह संस्कारधानी के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों का संयुक्त स्वयंसेवकों का पंडाल अद्भुत अद्वितीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। उक्त जानकारी प्रचार प्रभारी अनिल त्रिपाठी एवं विनय साहू ने दी।
राजनांदगांव, 24 मार्च। ग्राम ककरेल सोमनी में साहू समाज ग्राम ककरेल द्वारा मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ उपाध्यक्ष तेजेश्वरी साहू समेत जमुना साहू, घासीराम साहू, तुलदास साहू, तिलक साहू, कामता प्रसाद साहू, विक्रम साहू, आशीष साहू, कौशल साहू, भैय्यालाल साहू, चंदूलाल साहू, नारद लाल शामिल थे। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने भक्ति और शक्ति से भगवान को अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। मां कर्मा भक्ति का प्रतीक है, भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण ने एक बार सुदामा का चावल खाया और दूसरा भक्त माता कर्मा के हाथों से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया था।
प्रथम हॉकी इण्डिया वेस्ट जोन हॉकी चैम्पियनशिप
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। हॉकी इंडिया द्वारा संचालित व हॉकी छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में गुरुवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने दम दिखाते हॉकी राजस्थान को 11-1 गोल से हराकर चैम्पियशिप के दौड़ में सबसे आगे बनी हुई है। बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया मैच 3-3 गोल की बराबरी पर रहा।
गुरुवार को मैच के दौरान नीरज बाजपेयी, सुरेश पिल्लई, अकरम खान, रूबी गरचा, गणेश प्रसाद शर्मा, शबनम अंसारी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा प्लेयर आफ द मैच के पुरस्कार वितरित कर खिलाडियों को शुभकामनांए दी।
हॉकी नर्सरी के अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के पांचवे दिन के सुबह खेले गए बालिका वर्ग के पहले मैच में स्पर्धा की मजबूत टीम हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 11-1 गोल से हराकार चैम्पियनशिप की मजबूत दावेदार बन गई है। मैच के पहले क्वाटर में मध्यप्रदेश 2-0 गोल से आगे थी। दूसरे क्वाटर में 5-0 गोल से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में 3 और गोल की। वहीं राजस्थान ने भी 1 गोल करते स्थिति 10-1 गोल पर ला दी। चौथे क्वार्टर में मध्यप्रदेश ने 1 और गोल करते हुए 11-1 गोल से मैच अपने पक्ष में कर लिया।
बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और राजस्थान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें मैच प्रारंभ से ही दोनो की टीमें एक-दूसरे पर गोल करने का अवसर खोजती रही और मैच के पहले क्वार्टर में दोंनो ही टीमें 1-1 गोल के बराबरी पर थी। दूसरे क्वार्टर में मध्यप्रदेश ने 2 और गोल करते मध्यांतर पूर्व 3-1 गोल की बढ़त बना ली थी, लेकिन उत्तरार्ध के खेल में राजस्थान की टीम पूरा दम लगाकर खेली और मैच के 42वें व 58वें मिनट में मैदानी गोल कर मैच को 3-3 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया। मध्यप्रदेश की ओर से योगेश पुन्डे, प्रशांत राजपूत, और तुषार परमान और राजस्थान की ओर से दीपू चौधरी, राधेश्याम जाट और आशीष बैरागी ने गोल किया। खेले गए मैचों में मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश की खाइडेम शीलएम चानू को व बालक वर्ग में खेले गए मैच में राजस्थान के दीपू चौधरी को प्रदान किया गया।
पदयात्रियों की बढऩे लगी संख्या
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। चैत्र नवरात्र पर्व शुरू होते ही शहर समेत जिलेभर के मंदिरों और जोत स्थापित करने वाले घरों में भक्तिमय माहौल बनने लगा है। नवरात्र पर्व पर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकने पहुंचने लगे हैं। 22 मार्च से शुरू हुआ नवरात्र पर्व आगामी 30 मार्च तक शहर समेत जिले में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। इसी के साथ ही जिले के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पदयात्री मार्ग में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दिखने लगी है। लोग मां बम्लेश्वरी पर आस्था और मन्नत रखते पदयात्रा करते माथा टेकने निकल पड़े हैं। वहीं जिलेभर के अलग-अलग माता मंदिरों में जोत-जंवारा प्रज्जवलित किए गए हैं। ऐसे में श्रद्धालु मंदिरों में जोत-जंवारा का दर्शन करने और माता की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
इधर शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर में इस नवरात्र पर्व पर 1712 ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। वहीं मां शीतला मंदिर, किलापारा स्थित दुर्गा मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां कालीमाई मंदिर व सिंघोला स्थित माता मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचने लगे हैं। मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में 22 मार्च से प्रारंभ हुए चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 1712 ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्ज्वलित किए गए। सिद्धपीठ में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में भी 22 से 30 मार्च तक नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है। 22 मार्च को अविभाज्य मुहूर्त पर मंत्रोच्चार विधि विधान के मध्य गौरी गणेश, नवग्रह, गुरुपूजन, समस्त देवी देवताओं का पूजन व माता का पूजन किया गया। वहीं आगामी 26 मार्च को नवरात्रि की पंचमी पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरीए त्रिपुर सुंदरीए दस महाविद्याए भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गोंए हनुमान जीए गणेश जी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
माता के दरबार में श्री यंत्र पर आधारित यज्ञ शाला में महाअष्टमी हवन 29 मार्च को संध्या 5 बजे से किया जाएगा। 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम व माता की विशेष महाआरती के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।
कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ दिन से वहां मल्टीएक्टीविटी शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महती योजना है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं, युवा एवं लघु उद्यमी को लाभ होगा। रीपा में मल्टीएक्टीविटी प्रारंभ होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। सभी संबंधित विभाग समन्वित तरीके से इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में गोबर की खरीदी निरंतर होती रहनी चाहिए।
कलेक्टर जयवर्धन ने चिटफंड कंपनी में निवेशकों को राशि वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड अपडेट करने शिविर लगाने कहा। भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम के तहत आदर्श गांव के अंतर्गत चिन्हांकित गांव को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गांव में आधार कार्ड, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड बनाने व शिविर लगाने के लिए कहा। उन्होंने अमृत सरोवर को अच्छे लोकेशन में निर्माण करने एवं गुणवश्रायुक्त कार्य बारिश के पहले पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कैम्प लगाने कहा। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सी-मार्ट से सामग्री विक्रय, पोषण पुनर्वास केन्द्र, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
आंबा कार्यकर्ताएं सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट गार्डन में आयोजित समारोह में सुपोषण अभियान में गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सहयोग करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त रूप से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जा रहा है। तीन माह के भीतर इन बच्चों को मध्यम या सामान्य की श्रेणी में लाने युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है और इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।
उन्होंने आव्हान किया कि बच्चों के सुपोषण के लिए आगे बढक़र योगदान दें। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, वजन की जांच, गृह भेंट एवं काउन्सलिंग का कार्य तेज गति से करने कहा। जनजागरूकता के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को पौष्टिक आहार देने प्रेरित करने कहा। सुपोषण अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य जुड़ रहे हैं। कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सुपोषण के लिए बच्चों को गोद लिया है। इस अवसर पर सभी बच्चों की देखरेख तथा सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत गौर ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप 10 दिन के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के लिए सुपोषण किट दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम तथा सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण अभियान में सभी अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, उदयाचल के अशोक मोदी, एबीस ग्रुप, सिद्धी फाउन्डेशन, खेतान ग्रुप, कमल साल्वेंट, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। ग्राम जंगलपुर की यामिनी साहू ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडक़र 40 हजार रूपए का ऋण लेकर वाहन खरीदा तथा उसमें छोटी सी कपड़े की दुकान खोलकर गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री का कार्य प्रारंभ किया। वे अपने पति धर्मेन्द्र साहू के साथ मिलकर यह कार्य कर रही हैं। वाहन की दुकान में बच्चों एवं बड़ों के रेडिमेड कपड़े तथा अन्य कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह लगभग 8 से 9 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। वर्षभर में लगभग एक लाख रुपए आय हो रही है।
यामिनी साहू ने बताया कि उन्होंने एमए तक की पढ़़ाई की है तथा पीजीडीसीए का कम्प्यूटर कोर्स किया है। उनका ऐसा मानना है कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि बिहान से जुडक़र जिंदगी पहले से बेहतर हुई है। घर में बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करना चाहती थी। शासन की सुराजी गांव योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में यह असर हुआ है कि गौठानों में समूह की महिलाएं एकजुटता के साथ कार्य कर रही है। अंतर्मुखी स्वभाव की घरेलू महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र कार्य कर रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हंै।
पौधरोपण से प्रकृति के संरक्षण में भी भूमिका होगी तय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित की गई मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना को छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिए उपयोगी व वनसंपदा के संरक्षण और विस्तार के लिए प्रशंसनीय प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस योजना के तहत कृषकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। जबकि जलवायु में सुधार के पहलुओं पर भी इसकी महत्वता है।
जिपं सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि राज्य के सभी 33 जिलों के 42 स्थानों में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए यह सराहनीय कदम है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं की सूची में इसका विशिष्ट स्थान होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया, कर पाएंगे। इनमें क्लोनल यूकलिप्टस, रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार ने 5 वर्षों में एक लाख 80 हजार एकड़ में 15 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेश में अब तक 20 हजार किसानों ने 30 हजार एकड़ निजी भूमि में पौधरोपण के लिए पंजीयन भी करा लिया है। पौधरोपण से किसानों को सलाना प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए तक की आय होगी।
प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री महेंद्र यादव ने कहा कि यह योजना हमारी संस्कृति और आस्था से भी जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ महतारी के उपासना प्राकृतिक रुप में ही की जाती है। प्रदेश में कला, परंपराएं, आध्यात्म, इतिहास सब कुछ वनसंपदा से ही जुड़ा हुआ है। इस तरह सरकार लोगों को उनके मूल से जोडक़र रखते हुए उसे आगे बढ़ाने का अवसर दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू यह योजना अनूठी है। प्रदेश के लोगों के पास गौपालन, पारंपरिक कृषि के अलावा अब यह विकल्प भी उपलब्ध है। जिसमें वह अलग-अलग प्रजातियों का वृक्षारोपण कर अधिकाधिक लाभ कमा सकते हैं। इससे पर्यावरण को होने वाला फायदा भी अनुकरणीय है। यह योजना मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की विकासपरक नीतियों के साथ ही प्रकृति के संरक्षण हेतु अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदी करने का ऐलान किया है, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आई है, तब से किसानों के चेहरे पर खुशिया ही खुशिया देने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसानों के कर्ज माफी कर किसानों को नए जोश और उमंग भरा और किसानों की धान खरीदी का मूल्य लगातार बढ़ाकर उनका सम्मान करने का काम भूपेश सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ का किसान सुख समृद्धि, खुशहाली, संपन्नता की ओर निरंतर बढ़ रहा है, जो कि मुख्यमंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसान हितैषी सरकार है। मुख्यमंत्री ने न्याय योजना लाकर किसानों के जीवन में खुशियां लाई है, अब धान 15 क्विटल प्रति एकड़ बढ़ाकर 20 क्विंटल कर उनकी खुशियां पर चार चांद लगा दी है। जिससे किसानों में भारी हर्ष व्याप्त है।
सिंह और यादव ने की पूजा-अर्चना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। सिंधी समाज के आराध्य देव संत झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन के लिए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह गुरुवार को राजनांदगांव पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार जिला भाजपा ने गुरुवार को दो जगह स्वागत की तैयारियां की थी। जिसमें बसंतपुर थाना के सामने भव्य स्वागत किया गया तथा दूसरी जगह पर मानव मंदिर चौक के सामने स्वागत हेतु मंच बनाया गया था। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं मधुसूदन यादव ने झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं जोत की पूजा-अर्चना करते छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, अध्यक्ष रमेश पटेल, राजेंद्र गोलछा, संतोष अग्रवाल, मधु बैद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, ऋषि चौधरी, प्रकाश बैद, भावेश बैद, मनोज बैद, मणिभास्कर गुप्ता, किशुन यदु, गोलू गुप्ता, कमल सोनी, इरफान खान, अशोक देवांगन, राजेश श्यामकर, सुमित भाटिया, अशोकआदित्य श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, विजय राय, संयम वैद्य सहित अन्य लोग शामिल थे।
----------------
राजनांदगांव, 24 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अंडरब्रिज भूमिपूजन के दौरान संवैधानिक पद पर बैठे नेताओं द्वारा महिला डीआरएम से दुव्र्यवहार और धक्का-मुक्की को अपमान करार देते कलंक बताया।
जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि गौरीनगर रेल्वे अंडरब्रिज के सांसद संतोष पांडे व महिला मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी द्वारा भूमिपूजन के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों से अधिक समय से गौरीनगर और स्टेशनपारा के नागरिक उक्त स्थान पर अंडरब्रिज की मांग करते थक गए, यह मांग तब से है, जब केंद्र में उनकी लगातार सरकार रही है, अब जब उनकी मांग स्वीकृत हुई है और उन्हें सुविधा मिलने की आस लगी तो इनके तन-बदन में आग लग गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। राजनांदगाव में हिन्दू समाज के युवाओं, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर में गत् दिनों विशाल बाइक रैली निकाली गई। नगर के हनुमान मंदिर महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख स्थलों से होकर रैली गुजरी। भव्य बाइक रैली में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के युवा शामिल हुए। भगवा ध्वज लेकर चल रहे रामभक्तों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। दो वर्ष बाद इस बार इतनी बड़ी संख्या में युवा वर्ग जूलूस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान युवा वर्ग भगवा झंडे के साथ डीजे की धुन पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम नाम का परचम लहराया, हिंदू राष्ट्र का मांग किया।
उक्त कार्यक्रम के संयोजक अरूण श्रीवास ने बताया कि आगामी 31 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा विशाल झांकी के साथ राजनांदगांव में निकाली जाएगी। लोगों का उत्साह देखते इस बार की झांकी ऐतिहासिक रहेगी। उन्होंने धर्मप्रेमियों से इस शोभायात्रा में उपस्थित रहने की अपील की है।
मोटर साइकिल रैली में मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, रवि सिन्हा, अनुप श्रीवास, प्रशांत दुबे, राजबहादुर, नंदू साहू, अरूण गुप्ता, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, कमल सोनी, सुनिल सेन, त्रिगुन सादानी, लालमुनी सिंग, विमल गुप्ता, आखिलेश गुप्त, रिंकू तिवारी, वरूण पाडें, मुलचंद भंसाली, परशांत हाथीबेड सहित अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी उक्त जानकारी समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा ने दी।
अतिरिक्त कक्ष के लिए दो लाख देने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। छुरिया क्षेत्र के ग्राम पांडेटोला में भोलापुर परिक्षेत्र स्तरीय मां कर्मा जयंती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू शामिल हुए। उन्होंने यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दो लाख रुपए की घोषणा भी की। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू भी मौजूद रहे।
आयोजन में चंदू साहू ने कहा कि समाज को संगठित करने में समाज के प्रमुखों ने बहुत मेहनत की है। हम इसे बनाकर रखना है। मां कर्मा ने समाजहित में अनेक कार्य किए। जिसका हमें अनुशरण करना चाहिए। उनके द्वारा किए गए कार्यों से समाज को नई दिशा मिली है। जिसका साक्षात्कार हमें आयोजित कार्यक्रमों में मिलता है। समाज को आगे ले जाने के लिए सबको एक-दूसरे को हाथ से हाथ पकडक़र चलना होगा, ताकि समाज के सभी वर्ग विकास से वंचित न हो। समाज घर का ही एक स्वरूप है। जिसमे घर जैसा माहौल बनाने का प्रयास होना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों को अब संशोधन करने का समय है। जिसकी शुरुआत हमारे समाज प्रमुखों ने कर दी, जो कि प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को हमें ग्राम से लेकर प्रदेश स्तर पर करना चाहिए। जिससे मां कर्मा द्वारा किए गए कार्यों को हम जन-जन तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि समाज को यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। इसके लिए मैं दो लाख रुपए सहयोग के रुप में देना चाहता हूं।
कार्यक्रम में महामंत्री नीलमणी साहू, तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, संरक्षक जोधिलाल साहू, हेतराम साहू, मदन साहू, पुरुषोत्तम साहू, तुलदास साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नलेंद्र साहू, शिशुपाल साहू, दीनदयाल साहू, तहसील उपाध्यक्ष भेषबाई साहू, श्यामसुंदर साहू, मयाराम साहू, चुरामन साहू, पूरण नेताम, छन्नूलाल साहू, फत्तू साहू, दुकालू साहू, पंचराम साहू आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। दर्जनभर मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशुक्रूरता एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस के अनुसार केसीजी जिले के एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में 23 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि भोरमपुर बेंद्रीडीह नहर नाली खार छग राज्य से महाराष्ट्र राज्य कत्ल खाना ले जा रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते गवाहों को साथ लेकर मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद चार व्यक्ति द्वारा पैदल बिना चारा-पानी के मवेशियों को ले जा रहा था, हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंदा खान 48 वर्ष सा. टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट, राज वर्मा 35 वर्ष सा. बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी, धमेन्द्र कोसरे 19 वर्ष साकिन रगरा थाना छुईखदान एवं रामाधार पारधी 50 वर्ष साकिन बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी का होना बताया तथा 14 नग मवेशियों को कीमती लगभग 30 हजार एवं लाठी-डंडा को जब्त कर मवेशियो के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, जिसे आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न होना लिखकर दिया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर 14 नग मवेशियों को भरी दोपहरी में सुनसान रास्ते का फायदा उठाते महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाना बताते स्वीकार किया।
उक्त आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश की जाएगी।
राजनांदगांव, 23 मार्च। पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देवता सांई झूलेलाल की जयंती पर गुरुवार को शहर में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शहर के विभिन्न मार्गों में झूलेलाल की शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे के करीब झूलेलाल मंदिर में भोग साहब के पश्चात अरदास कीर्तन का आयोजन हुआ। वहीं समाज की माता-बहनों ने भजन-कीर्तन भी किया। इसके अलावा समाज के युवाओं ने एक मोटर साइकिल भी निकाली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिले में अंजोरा, बघेरा, अमलीडीह, झीका, कल्लूबंजारी, कॉपा, कलकसा, सहसपुर में अधोसंरचना सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शालाओं के मरम्मत के कार्यों में गति लाए। शिक्षा विभाग को इस पर विशेष ध्यान देते कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। एसडीएम को गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय निकाय के घटक मोर मकान मोर आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से चर्चा करते समय पर राशि का आबंटन जारी करें।
कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते डोंगरगढ़ में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के लिए बापूटोला में पंडाल लगेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्वेच्छा से वहां अपना योगदान दें। प्रदेशभर तथा अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी आस्था के केन्द्र मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने दूर दराज से डोंगरगढ़ आते हैं। उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ पैदल आने वाले पदयात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते शक्ति कुटीर में विशेष ध्यान देते व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल, नाश्ता, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान देते कार्य करें। पीडब्ल्यूडी विभाग को सडक़ों की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विकासखंडों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हितग्राहियों के चयन करें तथा मार्च तक कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाए। स्कूल के बच्चों तथा उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाएं। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए जनसहभागिता से सुपोषण किट की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या नगर निगम ने श्रमदान कर मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। श्रमदान में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार समेत निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर की सफाई की। बीते शनिवार को सुबह माता शीतला मंदिर प्रांगण में निगम द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया था और मंदिर परिसर की सफाई कर भगवान शंकर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तथा प्रवेश द्वार में लगे सिंह व हाथी की प्रतिमा की धुलाई की थी।
श्रमदान के संबंध मेें आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पूर्व नगर निगम द्वारा नगर के प्रमुख मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩा एवं उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ नहीं हो सकता और न ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपील करते कहा कि अपने-अपने घर व प्रतिष्ठान के आसपास साफ -सफाई रखें, कचरा डस्टबीन में डाले, सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखे, कचरा नाली में न डाले एवं अपने शहर को स्वच्छ व साफ रखने स्वच्छता अभियान से जुड़े और लोगों को भी जोड़े। श्रमदान में निगम के तकनीकी अधिकारी, सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
समाज ने बैठक लेकर कर्मा जयंती मनाने लिया निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। मोतीपुर इकाई साहू समाज द्वारा 19 मार्च को समाज के प्रमुख बृजलाल साहू के नेतृत्व में ढाबा रोड स्थित भक्त मां कर्मा सामाजिक भवन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 09 अपै्रल को भक्त शिरोमणी मां कर्मा जयंती मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समाज के वरिष्ठ सलाहकार महेश साहू ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल को मां कर्मा जयंती मनाई जाएगी। जिसके लिए समाज के युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। कर्मा महोत्सव के लिए युवा वर्ग से अध्यक्ष संजय साहू व महिला वर्ग से अध्यक्ष अनिता साहू को बनाया गया है।
आयोजन के संबंध में संजय साहू ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे मां कर्मा की पूजा अर्चना कर कर्मा भवन ढाबा रोड मोतीपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मोतीपुर वार्ड का भ्रमण करते वापस आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। तत्पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन होगा। साथ ही अतिथियों का आगमन व स्वागत भाषण होगा।
कर्मा महोत्सव की महिला अध्यक्ष अनिता साहू ने कहा कि कर्मा जयंती महोत्सव के लिए महिलाओं को दायित्व सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेगी।
बैठक में मोतीपुर साहू समाज के अध्यक्ष बृजलाल साहू, सलाहकार महेश साहू, गोपाल साहू, पंचम साहू, देवनारायण साहू, अध्यक्ष संजय साहू, मोहित साहू, चंद्रकात साहू, भोजराज, नवीन, जिमी साहू, दीपक साहू, अनिता साहू, लता साहू, रत्ना साहू, लता साहू, ललिता साहू, कुमारीबाई साहू, अनिता साहू, अमरिका साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के सदस्य चंद्राकांत साहू ने दी।
राजनांदगांव, 23 मार्च। जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों का मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने आयोजन की प्रशंसा करते भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के स्वस्थ जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गु्रप कैप्टन सेवानिवृत्त ब्रिजेश कुमार शर्मा एवं जिला सैनिक कल्याण संयोजक अविनाश पंत ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों का अभिनंदन किया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण संबंधी जानकारी दी और किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करने कहा।
राजनांदगांव, 23 मार्च। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जन चौपाल में लोककर्म संबंधी 3, अतिक्रमण संबंधी 2 एवं राशन कार्ड संबंधी 1 आवेदन कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 01 का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 6 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें लोककर्म से संबंधित 3, अतिक्रमण संबंधी 2 एवं राशन कार्ड संबंधी 1 कुल 6 प्रकरण में से राशन कार्ड में नाम विलोपित संबंधित 01 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा शेष 5 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। जन चौपाल में उपायुक्त सुनील अग्रहरि, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।