छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
मोहला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। एमएमसी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जनपद पंचायत कार्यालय मोहला में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजनांतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यम को बढ़वा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। महिला स्वसहायता समूह के साथ ही, उद्यमी तथा युवा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे। कार्यशाला के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण का बेहतरीन अवसर मिला है। इससे ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। सभी चयनित हितग्राही इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में 6 रीपा ग्राम नाडेकल, झरन, भर्रीटोला, सरखेड़ा, खुर्शीटिकुल, सरखेड़ा में स्थापित किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के समन्वय से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का कार्य यहां संचालित होगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए चिन्हांकित हितग्राहियों को कार्य के संबंध में जानकारी मिलेगी।
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है तथा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सत्र में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर 150 प्रतिभागी तथा विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यशाला में एनआरएलएम डीपीएम उमेश तिवारी तथा विकासखंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। अमरीकी फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी समूह की वित्तीय अव्यवस्थाओं का खुलासा करने के मामले में मचे कोहराम के बीच कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी एलआईसी और एसबीआई बैंक के सामने धरना देते हुए केंद्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। स्थानीय रेल्वे स्टेशन रोड स्थित एलआईसी भवन के सामने कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर आम लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे को एक उद्योगपति के हाथों सौंपने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई में आम आदमी से लेकर उद्योगपतियों ने निवेश किया है। यह दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री अड़ानी को आर्थिक रूप से बढ़ाने के लिए अनैतिक आधार पर लोगों की खून पसीने की कमाई को सौंप दिया। अड़ानी मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। हिंडनबर्ग फर्म द्वारा किए गए खुलासे को लेकर महापौर ने कहा कि इसमें और देरी होती तो देश की आर्थिक हालत बद से बदतर हो सकती थी। उधर एसबीआई के ब्रांच के सामने भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने आम जनता के पैसे को डुबाने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए।
धरना देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीकिशन खंडेलवाल, सूर्यकांत जैन, राजेश चौहान, शारदा तिवारी, आसिफ अली, अशोक फडऩवीस, महेश साहू, अमित चंद्रवंशी, विनय झा, मेहुल मारू, नरेश शर्मा, दुलारी साहू, समेत अन्य लोग शामिल थे।
डोंगरगढ़ के इंडेन गैस एजेंसी में 6 लाख रुपए चोरी का खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। डोंगरगढ़ के इंडेन गैस एजेंसी में लाखों रुपए की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गैस एजेंसी में ही कार्यरत एक कर्मचारी को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने बाजार का कर्ज उतारने के लिए चोरी जैसे संगीन घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले गैस एजेंसी के लॉकर से 6 लाख 9 हजार रुपए गायब होने की जानकारी मैनेजर को मिली। संचालक द्वारा मैनेजर को सीधे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया। मैनेजर ने लॉकर से चोरी होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए कर्मचारियों के गतिविधियों पर नजर रखा। इस दौरान डोंगरगढ़ के खूंटापारा वार्ड नं. 01 के रहने वाले शेख इस्माईल पिता शेख अब्दुल की गतिविधियों को लेकर पुलिस को शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए शेख इस्माईल को थाना तलब किया। शुरूआती पूछताछ में ना-नुकूर करने के बाद पुलिस की सख्ती के सामने आरोपी टूट गया और उसने चोरी करने की बात को स्वीकार किया।
गैस एजेंसी में आरोपी लंबे समय से कर्मचारी रहते हुए भरोसा जीत लिया था। पुलिस को दिए बयान में आरोपी कर्मचारी ने बताया कि उस पर बाजार का उधारी चढ़ गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पाया कि बिना ताला तोड़े चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यानी बाहरी व्यक्ति के बजाय पुलिस ने कर्मचारियों पर अपनी शक की सुई घुमाई। जिसके बाद गैस एजेंसी का कर्मचारी ही चोर के तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी लगातार चोरी करने की नियत से प्लानिंग कर रहा था। उसने रात 2 बजे परिसर के कैमरे को मोड़ दिया, ताकि उसकी गतिविधियां कैमरे में कैद न हो और लॉकर में रखे लाखों रुपए पार कर दिए।
राजनांदगांव, 5 फरवरी। युवाओं के अंदर मातृ देवो भव, पितृ देवो भव तथा आचार्य देवो भव की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से बाल संस्कार केंद्र, श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के सेवाधारियों द्वारा जिले के हर एक गांव में जाकर मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम कर रहे है । इसी कड़ी में बाल संस्कार व हरि साधक परिवार हल्दी के सेवाधारियों द्वारा हल्दी वार्ड में भव्य रूप से मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम किया गया।
बाल संस्कार केंद्र प्रभारी संजय साहू ने बताया कि कार्यक्रम में माता-पिता अपने बच्चों के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चे अपने माता-पिता को पुष्पों का हार पहनाकर उनकी प्रदक्षिणा कर मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारकर आशीर्वाद पाया। श्री साहू ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से देश-विदेशो में 14 फरवरी को एक नया पर्व के रूप में मातृ-पितृ पूजन मना रहे हैं। जिसकी देशभर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के राज्यपालो, मुख्यमंत्रियो, शिक्षामंत्रियों ने अपना अमूल्य संदेश भेजकर श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा हो रहे कार्यक्रम की खूब सराहना की है।
3 लाख के जेवरात व अन्य सामान पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। खैरागढ़ जिले में 3 फरवरी की रात एक साथ तीन जौहरियों के दुकानों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। खैरागढ़ शहर और बाजार अतरिया में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते लगभग 3 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद सोनी का खैरागढ़ के किल्लापारा में उज्जवल ज्वेलर्स नामक दुकान है। जिसमें वह सोने-चांदी का व्यवसाय करता है। 3 फरवरी की शाम को सदानंद सोनी ने दुकान बंद कर दिया। सुबह दुकान में लगा ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश करने पर अलग-अलग कीमतों की चांदी के जेवरात गायब मिले। चोरों ने लगभग 17 हजार 500 रुपए के जेवरातों की चोरी की। उधर बाजार अतरिया के दो ज्वेलर्स दुकानों में तीन फरवरी की रात को चोरों ने धावा बोल दिया। ताम्रकार ज्वेलर्स के संचालक निशांत ताम्रकार ने पुलिस को बताया कि तीन और चार तारीख की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने तकरीबन 2 लाख 60 हजार 600 रुपए के आभूषण चुरा लिए। जिसमें चांदी के करधन, पायजब, पैर पट्टी, अंगूठी समेत अन्य गहने शामिल है। वहीं इसी गांव में संचालित रामकुमार ज्वेलर्स में भी चोरों ने रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मोहनलाल सोनी उक्त दुकान के संचालक है। वह रोज दुकान बंद कर अपने गांव मोहलई (दुर्ग जिला) चले गए। गांव के ही किसी व्यक्ति ने 4 फरवरी को दुकान में चोरी होने की सूचना दी।
उक्त ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने 27 हजार 470 रुपए के गहने की चोरी की। खैरागढ़ और बाजार अतरिया में हुए एक ही रात की घटना से पुलिस की रात्रिगश्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अज्ञात चोरों की पुलिस तलाश कर रही है।
जोशीलमती में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। छुरिया विकासखंड के ग्राम जोशीलमती में आयोजित जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खुज्जी विधायक छन्नी साहू शामिल हुई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यह स्पर्धाएं बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद अहम हैं। खेल-खेल में ही मिलने वाली शिक्षा जीवन में सदैव काम आती है। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न शालाओं के बच्चे अलग-अलग खेलों में हुनर दिखाया। विधायक ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने खेल देखे खिलाडिय़ों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। हमें इस ओर भी काम करने की जरुरत है, ताकि गांवों का हुनर आगे निकलकर प्रदेश, देश का नाम रौशन कर सके। इस तरह की प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों के खेल कौशल को निखारने और उन्हें आगे ले जाने की ओर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चे के रुझान को समझें और उन्हें प्रोत्साहित करें।
इस दौरान पूर्व विधायक भोलाराम साहू, राजकुमारी सिन्हा, चुम्मन साहू, चन्द्रिका वर्मा, महेन्द पाल, हिरामन पाल, तिलोचन साहू, तामेश्वर साहू, राजेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, सरपंच मुलेश्वरी श्याम, दिनेश साहू, घासी दास सहित ग्रामीण व शिक्षकगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 5 फरवरी। जिला भाजपा के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने रविदास के जयंती पर उनके बताए मार्ग का अनुशरण करते कहा कि हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती है। यहां अनेक महान संतों ने जन्म लेकर भारत भूमि को धन्य किया है। इन्हीं में से एक नाम महान संत रविदास का है। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोडक़र हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन ही रविदास जयंती मनाई जाती है।
श्री सोनी ने कहा कि मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास जी का जन्म यूपी के वाराणसी में 16 फरवरी 1398 ई. को हुआ था। वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि उनका जन्म 1450 ई. में हुआ। हालांकि एक बात पर सभी इतिहासकार सहमत हैं कि संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा को हुआ था। इसी कारण उनकी जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है। उन्होंने दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया। संत रविदास परमेश्वर कबीर जी के समकालीन थे। संत रविदास ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। ग्राम डिलापहरी में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 27 जनवरी से 04 फरवरी तक समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसका समापन 4 फरवरी को भंडारा कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कथावाचक घनश्याम तिवारी बखत रेंगाकटेरा व परायणकर्ता पं. रामेश्वर तिवारी ने किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम डिलापहरी सहित आसपास के लोगों ने रसपान किया। उक्त जानकारी घनश्याम पाटल ने दी है।
प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड्स वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। ब्लू बर्ड फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से जोडऩे के प्रयास में एक सार्थक पहल ‘आर्थिक स्वतंत्रता’ विषय पर चर्चा कर महिलाओं को वित्तीय योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया।
संस्था की संचालिका सुधा वर्मा ने अन्य सदस्यों के साथ जिला राजनांदगांव में संस्था के कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें लगभग 11 स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं ने भाग लिया। ब्लू बर्ड संस्था माहवारी स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण स्वच्छता व संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। संस्था द्वारा 90 प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड्स भी वितरित किया जा रहा है। संस्था के सदस्य अमीषा चंदेल, प्रीति चंदेल, कंचन वर्मा, सुमन यादव, चंचल यादव, नीतू, संतोषी, ललिता, प्रवीण वर्मा ने उपस्थित होकर कार्यशाला के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। मानिकपुरी (पनिका) समाज जिला राजनांदगांव, मानपुर- मोहला-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के संयुक्त तत्वावधान में समाज के युवक-युवतियों का राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं आदर्श विवाह का आयोजन 12 फरवरी को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से किया गया है।
समाज के तीनों जिले के संयुक्त अध्यक्ष साहेबदास मानिकपुरी ने बताया कि राजनांदगांव जिला प्रशासनिक रूप से अलग होकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मानपुर-मोहला-अंबागढ़.चौकी के रूप में भले ही अस्तित्व में आ गया है, लेकिन सामाजिक रूप से हमने अलग-अलग जिले का गठन नहीं किया है और आज भी दोनों जिला सामाजिक रूप से राजनांदगांव जिले में ही है, इसलिए तीनों जिले के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।
श्री मानिकपुरी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के प्रदेशभर के युवक-युवतियों समेत सामाजिकजनों एवं समाज के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे सद्गुरू करीब साहेब के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा। तत्पश्चात युवक-युवतियों के परिचय के साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं समेत समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी समाज के जिला संयोजक ज्ञानदास मानिकपुरी ने दी।
विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हुए शामिल
राजनांदगांव, 5 फरवरी। संस्कारधानी प्रवास के दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने शनिवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान वो बजरंगपुर नवागांव एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात ग्राम भंवरमरा में रामायण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पहुंचकर अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम समिति का आभार जताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राम का नाम और सनातन धर्म से जुड़ाव ही जीवन के असल उद्देश्यों की पूर्ति का सद्मार्ग है।
कार्यक्रमों की कड़ी में अभिषेक सिंह ग्राम मोथीपार कला, ग्राम रानीतराई, ग्राम मोथीपारखुर्द, ग्राम उसरीबोड़ व वार्ड नं. 49 मोहड़ में जसगीत प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न स्थानों में अपने उद्बोधन के दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में चहूं ओर सकारात्मक ऊर्जा का परवाह होता है और सनातन धर्म ध्वजा उच्च श्रृंखला में सदैव विराजमान रहती है। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी इस तरह के आयोजनों से बहुत कुछ सीखने मिलता है और वो धर्म के प्रति आकर्षित होते हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में एक फरवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्षता समाजसेवी गुरवेज माखीजा ने की। विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता शामिल थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार का प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियो से महाविद्यालय की कुछ प्रमुख मांग। जिसमें महाविद्यालय में कम से कम 5 कक्षा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करवाना, महाविद्यालय में नए सेटअप का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य भवन तक सडक़ क्रांकीटीकरण तथा विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए नवीन पार्किग सुविधा जैसे मांगो से अवगत कराया। महाविद्यालय के विद्यार्थी करूणा साहू तथा त्रिभुवन सिन्हा ने विवेकानंद की जयंती पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं लावन्या गौर एवं परमेश्वरी सोनकर ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता, पार्षद ऋषि शास्त्री, गुरवेज माखीजा ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। विवेकानंद का जीवन हमारे मनोबल को बढ़ाता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी यहां के युवाओं को आगे बढऩे एवं मजबूती प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद बोला। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक राजीव मितान क्लब का जिक्र करते युवाओं को इससे जुडऩे के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जनभागीदारी के संयोजक अनिल चद्रवंशी तथा संचालन डॉ. एसआर कन्नौजे ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंयक सोनी, सागर ताम्रकार, पंकज गुप्ता, डॉ. निर्मला उमरे, डॉ. एएन माखीजा, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, गुणवंता खरे, पुण्यप्रदा सिंह, कपिल सूर्यवंशी, सोमेश्वरी वर्मा, थानेश्वरी देशमुख, टीआर चन्द्रवंशी तथा लोकेश वर्मा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में 3 फरवरी को गणित विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन छग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एसके भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस श्रीनिवास रामानुजन के जन्म तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। अध्यक्षता करते प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि रामानुजन का जीवन एवं दर्शन अनुकरणीय है और हमारी छात्राओं को नित्य हो रहे नवाचारों से अवगत कराने इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी है और आप सभी इसका लाभ उठाए।
प्रमुख वक्ता डॉ. वर्षा करजगांवकर ने वास्तविक जीवन में गणित की उपयोगिता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले पाई पाईथागोरस, फिबोनाची, वर्ग दिवस सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गणितज्ञों को मिलने वाले फिल्ड मेडल, अबेल प्राईज, ओ •ोनेथ प्राईज आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतिथि वक्ता डॉ. शबनम खान ने नंबर थ्योरी के विस्तार परफेक्ट नंबरस ट्राइगुलर नंबर, पेंटागोनल नंबर, फिबोनाची नंबर कॉम्प्लेक्स नंबर आदि के विकासक्रम पर अपना व्याख्यान दिया।
डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 90 छात्राएं पंजीकृत होकर भागीदारी कर रही है और इसके पूर्व मैथेमैटिक्स क्विज का आयोजन किया जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में राजधानी रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां तीन दिवसीय अधिवेशन आयोजित है। यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक चलेगा।
कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय नेता शिरकत करेंगे। इस अधिवेशन के लिए खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू को स्वागत समिति में शामिल किया गया है। वे यहां पहुंचने वाले अतिथियों के स्वागत प्रबंधन में सहयोग करेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान में संपन्न हुआ था। इसके बाद यहां आयोजन अब छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस का यह तीन दिवसीय अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार और राष्ट्रीय नेता इसमें शिरकत कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी काफी दिनों पहले से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है।
जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला शामिल हुए।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा रामकथा अपरंपार है। इसकी व्याख्या कठिन कार्य है। राम जन-जन के हृदय में बसे है। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है, राम यहां के भांचा हैं, इसीलिए यहां भांचा-भांची के चरण स्पर्श करने का रिवाज है। प्रतिभागियों को हेमा सुदेश देशमुख ने भी बधाई दी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय सिर्फ अंक मात्र है, सभी प्रतिभागियों ने आज अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी है, इसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय आयोजन में 4 मंडलियों द्वारा गायन-वादन एवं व्याख्या किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर जनपद पंचायत डोंगरगांव के श्री रामकिंकर मानस परिवार खपरीकला ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव के द्वितीय स्थान सरस्वती कला निकेतन मानस परिवार भेड़ीकला, तृतीय स्थान जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सीताराम मानस परिवार मुसराकला एवं चतुर्थ स्थान जनपद पंचायत छुरिया के श्री बसंत मानस परिवार घुपसाल ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त मंडली को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही सभी मंडलियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
आयोजित प्रतियोगिता में जूरी सदस्यों के रूप में पार्षद संतोष पिल्ले, पोषण शुक्ला, रामप्रसाद यादव, रामकुमारी धुर्वा ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन कुमुद किशोर शुक्ला ने किया। अंत में करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव वीरेन्द्र तिवारी ने प्रतिस्पर्धा में शामिल मंडलियों एवं अतिथियों और उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्रीकिशन खंडेलवाल, अमित कुमार, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, डीके कौशिक, बीएल ठाकुर उपस्थित थे।
अधिकारियों ने प्रस्तुत किया फीडबैक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को योजनाओं के क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर हकीकत जानने जिला अधिकारियों की टीम ने राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रम की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। कलेक्टर के निर्देशन में हर सप्ताह अधिकारियों द्वारा किसी एक जनपद पंचायत के ग्रामों में जाकर योजनाओं की बारीकी से परीक्षण, निरीक्षण किया जा रहा है। इससे जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन में काफी सुधार हो रहा है। लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है। कलेक्टर की नई व्यवस्था के चलते परिवर्तन हो रहा है। वे लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन पर पैनीनजर रखे हुए हैं, साथ ही सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक काम करने निर्देशित किया गया है।
अधिकारियों ने राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों में जाकर विकास कार्यों की जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने योजनाओं से रूबरू होकर कलेक्टर के समक्ष फीडबैक प्रस्तुत किया। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उन्होंने जहां योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पाई गई है, उन्हें दुरूस्त कर योजनाओं के सफलता पूर्वक संचालन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही रणनीति तैयार की है। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के विकास व कल्याण के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि यदि हम प्रारंभिक स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे की स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत कर लेते हैं तो एक बच्चे के पूरी जिंदगी संवर जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों की जवाबदारी है कि वे ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की वास्तविक स्थिति का आंकलन सतत रूप से करें। उन्होंने कहा कि इससे व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही मजबूती से लोगों को लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा। साथ ही जहां योजनाओं में कमी अथवा योजना में क्रियान्वयन में बाधा आ रही हो, उसे दूर करने में मदद मिलेगा।
कलेक्टर ने जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से एक-एक कर ग्राम पंचायतों की विकास कार्यों को जाना। उन्होंने फीडबैक के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शहर के दक्षिण ब्लॉक के मोहारा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शहर कांग्रेस के निर्देशन व दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की अगुवाई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश व छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी योजनाओं को हर बूथ के एक-एक मतदाता तक पहुंचाने के लिए संकल्पित कांग्रेसजनों ने 3 फरवरी को मोहारा वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन व दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्रीकिशन खंडेलवाल के सानिध्य व दक्षिण ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में मोहारा वार्ड नं. 47 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली।
यात्रा बजरंग नगर से मिलपारा, कोष्टापारा, गौठानपारा, ब्राम्हणपारा, तालाबपार होते हुए शंकर मंदिर के पास यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में पार्षद सरिता प्रजापति, अवधेश प्रजापति, सरोज प्रधान, बीना दुबे, कुशल रजक, अनिला सिन्हा की सक्रिय भूमिका में यात्रा 7 किमी तक चली।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी के अनुरूप देश को एकता और भाईचार कायम रहे, इन्हीं भावनाओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई और उस यात्रा का उद्देश्य बताने कांग्रेस परिवार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई है।
दक्षिण ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई, आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोया, आज देश फिर मुश्किल दौर से गुजर रही है। जिसको लेकर राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। उनका संदेश पत्र को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
यात्रा में महापौर हेमा देशमुख, छग अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, शारदा तिवारी, फिरोज अंसारी, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, आसिफ अली, अशोक फडऩवीस, विनय झा, शरद पटेल, मनीष गौतम समेत अन्य लोग शामिल थे।
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेकाहरदी में 3 फरवरी को मंडई का कार्यक्रम था। जिसमें आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी सुजीत बंजारे एवं आहत देवदास बघेल व संदीप मारकंडे सभी निवासी ग्राम हरदीटेका पुलिस चौकी तुमडीबोड को धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे गंभीर चोंट आने से तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर ओपी तुमड़ीबोड पुलिस चौकी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन पर पुलिस चौकी तुमडीबोड प्रभारी उनि. आरएस सेंगर के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा आरोपी योगेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा 27 वर्ष निवासी ग्राम हरदीटेका और डेवीन उर्फ मोनू वर्मा 24 वर्ष निवासी हरदीटेका को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 307, 34 भादवि के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। इंदौर में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित 5वीं खेलों इंडिया युथ गेम्स में रजत पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ टीम फाईनल में पंजाब टीम से परास्त हो गईं।
छत्तीसगढ़ टीम के रजत पदक प्राप्त करने में डी कीर्ति, रिया कुनघाडकर, डिम्पल धोबी, मोनी अडला, विद्या, रूखसार अली, आंचल यादव, चंचल शर्मा, मिनु सिंहा, रितिका निषाद, के. रितु श्री, साक्षी भगत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की कोच अंतर्राष्ट्रीय कोच कालवा राधा राव, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता कोच उमेश सिंह ठाकुर एवं मैनेजर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता राजेश प्रताप सिंह थे।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने लीग मेचेस में महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं राजस्थान टीम को परास्त किया। जबकि सेमीफाईनल में मध्यप्रदेश को 63-39 अंक से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में पंजाब टीम ने अपनी टीम के खिलाडिय़ों की हाईट का फायदा उठाकर छत्तीसगढ़ टीम को परास्त किया। छत्तीसगढ़ को उनकी अच्छी खिलाडिय़ों के चोटिल होने का नुकसान हुआ।
इस टीम में छह खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव की आवासीय योजना की है। इनके नाम रिया कुनघाडकर, डिम्पल धोबी, आंचल यादव, मोनी अडला, चंचल शर्मा एवं मिनु सिंहा। ये सभी खिलाड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में अध्ययनरत हैं। जबकि टीम की मुख्य कोच अंतरराष्ट्रीय कोच कालवा राधा राव भी राजनांदगांव की है।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव में 2001 में भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के पश्चात यहां के बास्केटबॉल खिलाडिय़ों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजनांदगांव को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल नर्सरी के रुप में स्थापित किया है। यहां के कई खिलाडिय़ों ने विभिन्न शासकीय संस्थाओं में खेल कोटे से नौकरी भी पायी है। राजनांदगांव में अत्याधुनिक खेल सुविधा और उपकरण उपलब्ध है। यहां दिग्विजय स्टेडियम में एक ही जगह में आठ मैदान है, जो देश में कहीं भी नहीं है।
राजनांदगांव में डेडिकेटेड प्रशिक्षक के. राजेश्वर राव जिनकी दिन-रात की मेहनत के कारण देश के बास्केटबॉल के नक्शे में राजनांदगांव को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्हें कालवा राधा राव एवं दिव्या धारावत पूरा सहयोग करते हैं। राजनांदगांव देश का एकमात्र सेंटर है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं वनांचल के रॉ-टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है। जिसके कारण राजनांदगांव बास्केटबॉल खेल में आगे है। इन खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों कालवा राधा राव, कालवा राजेश्वर राव तथा दिव्या धारावत को विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों ने बधाईयां दी है।
राजनांदगांव, 5 फरवरी। लखोली राहुल नगर निवासी गोपाल मरकाम का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बसंतपुर थाना में सूचना दी कि 31 जनवरी को इसकी 19 वर्षीय बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर थाना बसंतपुर में गुम इंसान क्रमांक 08/2023 कायम कर पतासाजी प्रारंभ किया।
एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चन्द्रा के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों, आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। इसी बीच पुलिस को नई तकनीक व सूत्र के जरिये जानकारी मिली की गुमशुदा डोंगरगढ़ में है। जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते तत्परतापूर्वक गुमशुदा के मिलने पर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ पर युवती ने बताया वह एक व्यक्ति से शादी करने के बाद डोंगरगढ़ में रह रही थी।
गुमशुदा युवती की बरामदी में निरीक्षक सीआर चंद्रा, सउनि इब्राहिम खान, आरक्षक देवेन्द्र पाल, कमल यादव का सराहनीय योगदान रहा।
तीनों ज्वेलर्स से 3 लाख के जेवरात व अन्य सामान पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। खैरागढ़ जिले में 3 फरवरी की रात एक साथ तीन जौहरियों के दुकानों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। खैरागढ़ शहर और बाजार अतरिया में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते लगभग 3 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद सोनी का खैरागढ़ के किल्लापारा में उज्जवल ज्वेलर्स नामक दुकान है। जिसमें वह सोने-चांदी का व्यवसाय करता है। 3 फरवरी की शाम को सदानंद सोनी ने दुकान बंद कर दिया। सुबह दुकान में लगा ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश करने पर अलग-अलग कीमतों की चांदी के जेवरात गायब मिले। चोरों ने लगभग 17 हजार 500 रुपए के जेवरातों की चोरी की। उधर बाजार अतरिया के दो ज्वेलर्स दुकानों में तीन फरवरी की रात को चोरों ने धावा बोल दिया। ताम्रकार ज्वेलर्स के संचालक निशांत ताम्रकार ने पुलिस को बताया कि तीन और चार तारीख की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने तकरीबन 2 लाख 60 हजार 600 रुपए के आभूषण चुरा लिए। जिसमें चांदी के करधन, पायजब, पैर पट्टी, अंगूठी समेत अन्य गहने शामिल है। वहीं इसी गांव में संचालित रामकुमार ज्वेलर्स में भी चोरों ने रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। मोहनलाल सोनी उक्त दुकान के संचालक है। वह रोज दुकान बंद कर अपने गांव मोहलई (दुर्ग जिला) चले गए। गांव के ही किसी व्यक्ति ने 4 फरवरी को दुकान में चोरी होने की सूचना दी। उक्त ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने 27 हजार 470 रुपए के गहने की चोरी की। खैरागढ़ और बाजार अतरिया में हुए एक ही रात की घटना से पुलिस की रात्रिगश्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अज्ञात चोरों की पुलिस तलाश कर रही है।
आगजनी से किसी को नुकसान नहीं, बड़ा हादसा टला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। शहर के घनी बस्ती तुलसीपुर इलाके के एक मस्जिद में रविवार को आग की लपटे उठते देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मस्जिद के सामने हिस्से को आग से नुकसान हुआ है। हालांकि एहतियातन उठाए गए कदम से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर स्थित मोती मस्जिद में आज सुबह कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने मस्जिद के सामने के हिस्से को अपने चपेटे में ले लिया। मस्जिद को आकर्षक रूप देने के लिए प्लास्टिक से सजाया गया था। आगजनी से प्लास्टिक के सामान को ही नुकसान पहुंचा है। इधर मस्जिद ट्रस्ट के सदस्यों ने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं आसपास के लोगों ने भी पानी डालकर आग पर काबू पाने मशक्कत की। इधर फायर ब्रिगेड भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मस्जिद में लगे आग को कुछ घंटों के भीतर काबू पा लिया। मस्जिद कमेटी का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट से ही आग लगी है। कमेटी ने बताया कि मस्जिद के सामने के कुछ भाग को ही आग से नुकसान पहुंचा है। एहतियातन मस्जिद के अंदर चादर और अन्य सामानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आगजनी से किसी को नुकसान नहीं, बड़ा हादसा टला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। शहर के घनी बस्ती तुलसीपुर इलाके के एक मस्जिद में रविवार को आग की लपटे उठते देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मस्जिद के सामने हिस्से को आग से नुकसान हुआ है। हालांकि एहतियातन उठाए गए कदम से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर स्थित मोती मस्जिद में आज सुबह कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने मस्जिद के सामने के हिस्से को अपने चपेटे में ले लिया। मस्जिद को आकर्षक रूप देने के लिए प्लास्टिक से सजाया गया था। आगजनी से प्लास्टिक के सामान को ही नुकसान पहुंचा है। इधर मस्जिद ट्रस्ट के सदस्यों ने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं आसपास के लोगों ने भी पानी डालकर आग पर काबू पाने मशक्कत की। इधर फायर ब्रिगेड भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मस्जिद में लगे आग को कुछ घंटों के भीतर काबू पा लिया। मस्जिद कमेटी का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट से ही आग लगी है। कमेटी ने बताया कि मस्जिद के सामने के कुछ भाग को ही आग से नुकसान पहुंचा है। एहतियातन मस्जिद के अंदर चादर और अन्य सामानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जिला सहकारी बैंक की अत्याधुनिक शाखा और नई सुविधा से जुड़ेंगे 129 गांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। किसानों के हित में जिला सहकारी बैंक के एक क्रांतिकारी पहल से दशकों से एटीएम सुविधा के लिए तरस रहे मुढ़ीपार क्षेत्र के 129 गांव को रकम निकालने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शनिवार को जिला सहकारी बैंक की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शाखा में नए भवन व एटीएम की सुविधा मिलने से किसान और क्षेत्रीय खातेदार चंद मिनटों में ही अब एटीएम से रकम निकालकर जरूरत को पूरा सकते हैं।
खास बात यह है कि नए ब्रांच को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर तैयार किया गया है। वहीं इस ब्रांच में खुले एटीएम से मध्यप्रदेश की सीमा में बसे दर्जनों गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। मप्र की सीमा पर गातापार, कटेमा, महुआढ़ार, बोरला, घाघरा, मलैदा, लिमउटोला व गाड़ाघाट जैसे अन्य गांव के किसान मुढ़ीपार में पहुंचकर एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। शनिवार को राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में नई शाखा के भवन का उद्घाटन किया गया। शाखा में ही एटीएम की सुविधा भी किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई है। बैंक द्वारा दी गई सुविधा से लगभग 10 से 12 हजार किसानों को राशि आहरण में आसानी होगी। मुढ़ीपार एक बड़ा गांव है। इस गांव में व्यापारिक लेनदेन भी लाखों रुपए के होते हैं। जिला सहकारी बैंक के नए भवन की मांग भी सालों पुरानी रही है। लंबे समय से बैंकिंग प्रणाली के बेहतर होने के साथ अत्याधुनिक भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी।
छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर में बसे किसानों को खैरागढ़ और अन्य इलाकों का रूख करना पड़ता था। जिला सहकारी बैंक की ओर से लगातार किसानों की सहूलियत को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कल बैंक द्वारा आयोजित भव्य किसान सम्मेलन में मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एटीएम मौजूदा दौर में एक आवश्यक व्यवस्था है। आपातकालीन स्थिति में एटीएम की कमी से क्षेत्रीय लोगों को रकम के लिए उधार लेने या फिर दुरूस्थ क्षेत्रों में स्थित एटीएम का दौड लगाना पड़ता था। कार्यक्रम में किसानों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी बैंक अध्यक्ष नवाज खान और अन्य अतिथियों ने विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसानों के प्रति उठाए जा रहे कदमों को लेकर मंचस्थ अतिथियों ने तारीफ की। अपेक्स बैंक अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक किसान परिवार से है और उनकी सोंच में किसानों को तरक्की की ओर ले जाना है। मुख्यमंत्री के बेहतर कार्यप्रणाली से छत्तीसगढिय़ों का मान देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य बड़े शहरों में बढ़ा है। कार्यक्रम में खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी, राजनांदगांव कृषि मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, हर्षिता गोस्वामी, रमेश खंडेलवाल, मिहिर झा, कोमल साहू, आरती महोबिया समेत अन्य लोग शामिल थे।
इन किसानों के चेहरे खिले
मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे बोरला के किसान रामू मंडावी का कहना है कि बैंकों की वित्तीय प्रणाली में सुधार होने से दूर बसे किसानों को फायदा होगा। अब मुढ़ीपार में किसी भी वक्त रकम निकाला जा सकता है।
फत्तू यादव भी जिला सहकारी बैंक के खातेदार हैं। वह मुढ़ीपार में कारोबार करने के लिए अक्सर आते हैं। जरूरत पडऩे पर अब वह एटीएम की मदद से व्यापारिक लेनदेन कर सकते हैं।
बरबसपुर के रहने वाले देवलाल कंवर के पास लगभग एक एकड़ जमीन है और वह बैंक में राशि निकालने के लिए अक्सर आते हैं। एटीएम की सुविधा से अब बैंक में तय समय पर रुपए निकालने का दबाव कम हो गया है। निश्चित तौर पर सहकारी बैंक की ओर से किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य के आखिरी पंचायत लछना के आश्रित ग्राम गाड़ाघाट के रहने वाले प्रकाश मंडावी भी बैंक की ओर से मुहैया कराई जा रही है एटीएम औरअ अन्य सुविधा को लेकर काफी खुश दिखे। उनका कहना है कि एटीएम की सुविधा से 24 घंटे राशि का आहरण किया जा सकता है।
किसानों की सुविधा एकमात्र लक्ष्य - नवाज
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि किसान वर्ग आर्थिक धूरी है। अन्नदाता होने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को गति देने में किसानों का ही योगदान रहा है। बैंक की ओर से किसानों के सम्मान और उनकी सुविधा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप किसानों के मान से जुड़े योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।