छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 9 मार्च। जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जी. पी. नेताम सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज शुभांरभ किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची के द्वारा पंचायतों को सौंपे गए कार्यो की सूची में पेयजल व्यवस्था भी पंचायतों के कार्य एवं जिम्मेदारी का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक जल पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्धता की योजना बनाना, नए पेयजल स्त्रोतों का विकास एवं मौजुदा स्त्रोतों का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालन के लिए पेयजल समिति का गठन करना है।
दंतेवाड़ा, 9 मार्च। दंतेवाड़ा के बचेली पुलिस थाना द्वारा दुगेली गांव के माडक़ा पारा से 4500 से अधिक की अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि बचेली पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दुगेली गांव के माडक़ा पारा स्थित किराना दुकान संचालक संजय कर्मा की दुकान पर छापा मारा। उक्त दुकान से 4600 मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 मार्च। दंतेवाड़ा के बचेली पुलिस थाना द्वारा दुगेली गांव के माडक़ा पारा से 4500 से अधिक की अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि बचेली पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दुगेली गांव के माडक़ा पारा स्थित किराना दुकान संचालक संजय कर्मा की दुकान पर छापा मारा। उक्त दुकान से 4600 मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत जेल भेज दिया गया।
दंतेवाड़ा, 8 मार्च। दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी फाइटर्स की ख्याति प्रदेश भर में पहुंच चुकी है। आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेश्वरी फाइटर्स की महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी फाइटर्स की लीडर शिल्पा साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 8 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सखी सेंटर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नृत्य, गीत, नाटक एवं खेल जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन सखी सेन्टर की सलाहकार पुष्पा भट्ट ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, प्रीति दुर्गम, नगर पालिका पार्षद रेणु राव, श्रीमती अग्रवाल, श्रीमती प्रिया ठाकुर एवं सम्मानीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 मार्च। नगर पालिका वार्ड 4 में शासकीय सरस्वती स्कूल के गेट के सामने से होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक नाली बनाने के लिए पालिका द्वारा गड्ढा खोदा गया था। लेकिन साल भर का समय बीतने वाला है न तो नाली का निर्माण हो पाया और न ही गड्ढे को पाटा गया। सडक़ के किनारे ही गड्ढे किये मलबा पड़ा हुआ है, जिससे कॉलोनीवासियों तथा उस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
स्कूल के गेट के सामने ही गड्ढा है। अब वर्तमान में स्कूल खुल चुकी है, बच्चे गड्ढे को मुश्किल से पार कर स्कूल में प्रवेश कर रहे हंै। ऐसे में कई बच्चों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है, साथ ही छोटे बच्चों के गढ्ढे के कारण गिरने की आशंका बनी रहती है। इस पर न तो पालिका ध्यान दे रही है न ही कोई जनप्रतिनिधि।
लोगों द्वारा इस संबंध में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर को कई बार शिकायत की जा चुकी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि किसी कारणवश नाली नहीं बन पा रही है तो इस खोदे हुए गड्ढे को पाटा जाया, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
इस संबंध में बचेली संकुल केन्द्र के समन्वयक के द्वारा भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया गया है। लेकिन स्थिति जस की तस है। लोगों की मंाग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
दंतेवाड़ा, 7 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग कोकोंडा द्वारा ग्राम गड़मिरी अंतर्गत पिचली पारा में विगत दिवस मुख्यमंत्री बाल संदर्भ मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे शिविर स्थल में पहुंचे।
परियोजना अधिकारी को कुआकोण्डा बिंदु स्वर्णकार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की जा रही है। बच्चों का वजन लिया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी ऊंचाई का मापन किया गया है। प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का आंकलन किया जा रहा है। जिन बच्चों में कुपोषण की समस्या सामने आएगी। उक्त बच्चों को उत्तम गुणवत्ता की दवाएं भी दी गई है, जिससे कुपोषण को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 32 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गई। इस दौरान पूर्व सरपंच मंगलू राम पर्यवेक्षिका संतोषी देवदास, डॉ. नेहा पैकरा और राजेश्वरी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें व सहायिकायें बड़ी संख्या में मौजूद थीं।
दंतेवाड़ा, 7 मार्च। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। अरनपुर पुलिस थाना अंतर्गत मिलिशिया सेक्शन बी कमांडर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर थाना अंतर्गत नीलावाया, रेवाली और जबेली गांव में पुलिस तलाशी अभियान में निकली थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसकी शिनाख्त पदाम माड़ा के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति गोंडेरास पंचायत मिलिशिया सेक्शन बी कमांडर के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय था। इसकी गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
दंतेवाड़ा, 7 मार्च। जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम समलूर के कुबेर स्व सहायता समूह एवं एकता महिला ग्राम संगठन के द्वारा मछली पालन किया जा रहा है। समूह में जुडऩे से पहले महिलाएं खेती बाड़ी करते थे, बिहान समूह में जुडऩे के बाद महिलाएं जिला प्रशासन एवं बिहान के सहयोग से गाँव के तालाब में मछली पालन करने करने हेतु प्रस्ताव पारित किये। फिर मछली पालन का कार्य करने लगे जिसे जिले के बाजारों में तथा गावों में विक्रय किया जा रहा है, जिससे अब समूह की महिलाओं को आय में काफी बढ़ोतरी हुई है।
बचेली, 6 मार्च। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बचेली नगर में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। नगर के वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मच्छरदानी दिया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुपरवाइजर आरके प्रसाद ने बताया कि आगामी 15 मार्च तक पालिका के विभिन्न वार्डों में शिविर के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को दिया जायेगा। इसकी शुरूआत 1 मार्च से हुई है। अब तक करीब ढाई हजार से अधिक मच्छरदानियों को वितरण किया जा चुका है। छोटे परिवार में एक एवं बड़े परिवार में दो से तीन नग दिया जा रहा है। आधार कार्ड व राशन कार्ड लाना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर को मलेरिया मुक्त करने इस अभियान की शुरूआत की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड-वार्ड में जाकर लोगों की मलेरिया जांच की गई, अब मच्छरदानियों का वितरण किया जा रहा है।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का बचेली में जोशीला स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर शनिवार को लौह नगरी बचेली पहुंचे। जहां मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के सामने नगर के युवा मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिलने के बाद कुणाल का यह पहला बचेली आगमन था।
वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन के बाद मंदिर प्रागंण में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई। जिसमें कुणाल ठाकुर ने युवाओं में जोश भरने के साथ-साथ अपने कार्य के प्रति निष्ठावान बने रहने एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने की बात कही। विशेष रूप से उन्होंने सभी व्यक्ति के गुणों का अपना महत्व होता है, इसका उल्लेख किया, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का अहम भूमिका को चिंहांकित करने और उसके अनुरूप कार्य करने की स्वतंत्रता और पूर्ण सहयोग की बात कही। आने वाले चुनाव में विजय तिलक में अहम भूमिका युवाओं के द्वारा होने की बात कही।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री पिंटू राम उइके, सतीश प्रेमचंदानी, उर्मिला तमो, मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, महामंत्री कामों कुंजाम, राजश्री मंडावी, धनसिंह नाग, फातिमा कुरैशी, राधा भास्कर, ममता विश्वास, शिखा अधिकारी, राजकुमारी सिंन्डे, झीलकी नाग, अरुणा टंडन ,अनुसुइया, अमलेंदु चक्रवर्ती, विक्रम अग्रवाल, सौरभ, दीपक, अरविंद कुंजाम, संतोष राव रूपेश साहू, अजय तेलाम, दीपक शर्मा, सतीश साहू, साहिल, राहुल, शुभम, महेश, रवि नायडू, राज तिलक यादव, गुलशन नायक, हिमांशु, नील तेलम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मार्च। जिले के विकास खण्ड कुआकोंडा एवं दंतेवाड़ा के पोटा केबिन और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विकासखंड स्तरीय स्व पहल से प्रशिक्षित शिक्षिकाओं के द्वारा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम ‘‘अंगना मा शिक्षा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों की सहभागिता से मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 5 से 7 आयु वर्ग के आंगनबाड़ी तथा पहली में अध्ययनरत बच्चों के विभिन्न प्राथमिक पूर्व शिक्षा कौशलों का बेस लाइन आंकलन कर माताओं को ‘’अंगना म शिक्षा’’ कैसे दी जा सकती है, इस संबंध में उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सभी माताओं से निवेदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्कूल हेतु तैयार करने के लिए माताओं द्वारा अपने घर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर यह सुनिश्चित करना है कि छोटे बच्चों की औपचारिक शिक्षा की शुरुआत इस प्रकार हो कि भविष्य में उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
कार्यक्रम में प्रशिक्षित शिक्षिका, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक तथा मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कर माताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर ममता वर्मा, यमुना साहू, कविता वर्मा, ज्योति झाड़ी, बेला यादव, ममता सिन्हा, उषा भुआर्य, सहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्य, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह चौहान, तेजराम जुर्री, खंड स्रोत समन्वयक रामकुमार मोहंती एवं रामचन्द्र नागेश प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 6 मार्च। एनएमडीसी ने इस बार उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित कर नया रिकार्ड बनाया है। किरंदुल परियोजना ने फरवरी 2021 में एलसीएफ उत्पादन, प्रेषण, एसपी 1 तथा एसपी 2 उत्पादन में अब तक के किसी भी फरवरी माह में सबसे अधिक उत्पादन किया।
एलसीएफ उत्पादन 14.49 लाख टन जो कि पिछला रिकार्ड 14.33 लाख टन था, एलसीएफ प्रेषण 13.11 लाख टन, एसपी 1 में उत्पादन 7.11 लाख टन एवं एसपी 2 में 6.68 लाख टन किया है। साथ ही किसी भी पाली में छनन संयंत्र द्वितीय में 27 फरवरी को 16820 लाख टन का रिकार्ड उत्पादन हुआ जो कि पिछला रिकार्ड वर्ष 2009 में 16795 लाख टन का था।
परियोजना की इस उपलब्धि पर इस किरंदुल परियेाजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी का मेहनत व लगन का फल है। इसका श्रेय टीम वर्क को देते हंै। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी टीम इस तरह प्रयास करते रहेगा, जिससे परियोजना उत्पादन, प्रेषा तथा आर्थिक लाभों की नई ऊंचाईयों को छू सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 मार्च। जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरूवार दोपहर को कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने टीका लगवाने के बाद आधा घण्टा पर्यवेक्षण में बिताया और वापस अपने कार्य पर लौटे। वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है, यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हंै, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर के साथ शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 आयु वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण के पूर्व में बनाए गए स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है। जिले के जिला अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए लोग निर्भीक होकर स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। कलेक्टर ने 45 से 59 तक के कोमॉर्बिड और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित करने तथा संक्रमण को रोकने की अपील की है।
दन्तेवाड़ा, 5 मार्च। सूचना प्रौद्योगिक एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अनुपालन में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिला दन्तेवाड़ा के रिक्त 01 पद की पूर्ति हेतु ई-गवर्नेस सोसायटी दन्तेवाड़ा द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लिए जाने के उपरांत चयनित उम्मीदवार होरीलाल देवांगन ग्राम पोस्ट धौराभाठा मगरलोड जिला धमतरी की संविदा नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि के लिए जिला ई-गवर्नेस सोसायटी दन्तेवाड़ा की शर्तों के अधीन उनके द्वारा कार्य पर उपस्थिति दिनांक से अन्य आगामी आदेश पर्यत की जाती है।
दन्तेवाड़ा, 4 मार्च। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पद प्रसारित कर आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किये गये थे। उक्त कार्यालय के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश के अनुक्रम में अशंकालीन तौर पर अथिति शिक्षकों के चयन हेतु फ्रेश अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के परीक्षण का मेरिट सूची तैयार किया जाना है।
अत: उक्त निर्देश के परिपालन में प्राप्त आवेदनों के परिक्षण हेतु निम्नांकित दिनांक को आवेदक, ऑनलाईन आवेदन में सलंग्न तथा जारी विज्ञापन के परिशिष्ट-दो अनुसार अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ प्री. मैट्रिक अ.ज.जा. बालक छात्रावास, दन्तेवाड़ा में उपस्थित होवें।
सभी अभ्यार्थी प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 6 मार्च को टी.जी.टी.(अंग्रेजी), 8 मार्च को टी.जी.टी.(हिन्दी), 9 मार्च को टी.जी.टी.(गणित), 10 मार्च को टी.जी.टी.(विज्ञान), 12 मार्च को टी.जी.टी.(सामाजिक विज्ञान)।
अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों एवं एक-एक सत्यापित प्रति के साथ निर्धारित दिनांक एवं समय को नियत स्थल पर अपनी उपस्थिति देवें। निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी को पृथक से अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
दन्तेवाड़ा, 4 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
जिसके तहत कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम मारजूम भीमापारा निवासी काड़े मण्डावी पति स्व. जगराराम मण्डावी, ग्राम मडक़ामीरास स्कूलपारा निवासी भीमे मरकाम पिता स्व. मिठ्ठू मरकाम, ग्राम किरन्दुल तामोपारा निवासी आयतू कुंजाम पिता स्व. पाण्डू, ग्राम किरन्दुल पटेलपारा निवासी संतोष कुंजाम पिता स्व. पोदिया, ग्राम पोटाली अरनपुर धुरवापारा निवासी हुंगी मरकाम पति स्व. माड़मी भीमा, ग्राम धुरवापारा अरनपुर निवासी वेट्टी मासा पिता स्व. भीमा, ग्राम डुवालीकरका स्कूलपारा निवासी संजना पति स्व. लक्ष्मण मण्डावी, ग्राम चोलनार जूनापारा निवासी जोगी मण्डावी पत्नी स्व. श्री पोदिया मण्डावी, ग्राम टिकनपाल मुण्डारापारा निवासी शामसिंह ताती पिता स्व. चैतूराम ताती को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
दंतेवाड़ा, 4 मार्च । जिले के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निपटारे के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार राजस्व पखवाड़े का आयोजन 12 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया। इनमें लंबित प्रकरणों खास तौर पर भू-अर्जन, नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही प्राप्त आवेदन पत्रों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-कोर्ट में प्रकरणों को दर्ज उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि प्रत्येक दो माह के अंतराल में राजस्व पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा जिससे किसानों एवं आमजन को बहुत सुविधा मिल सकेगी।
बैठक में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम दंतेवाड़ा श्री अबिनाश मिश्रा,एसडीएम बड़े बचेली श्री प्रकाश भारद्वाज,डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत,सुश्री प्रीति दुर्गम एवं सभी तहसीलदार उपस्थित थे।
दन्तेवाड़ा, 4 मार्च। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र 7-2 के तहत जिले में सडक़ दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवारजनों/घायलो को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् बालूद तहसील अन्तर्गत ग्राम तरईटिकरापारा निवासी हेमा कुमारी पति स्व. नीलू को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली है। संयुक्त पुलिस बल द्वारा गीदम थाना अंतर्गत एक ईनामी सहित दो नक्सलियों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के मुताबिक गीदम थाना अंतर्गत पाहुरनार के जंगल में दो व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति नक्सली बैनर लगा रहे थे। इसी दौरान गीदम थाना बल उक्त स्थान पहुंचा। संदिग्ध अवस्था में दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर एक की शिनाख्त सुखो उर्फ सुक्का मंडावी के रूप में हुई। सुखो नक्सली संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष की भूमिका निभा रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। एक अन्य व्यक्ति की पहचान रमेश पुजारी के रूप में हुई। रमेश डीएकेएमएस उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहा था।
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शक्ति महिला सशक्तिकरण केन्द्र में 8 से 10 मार्च तक को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले की विभागीय, जनप्रतिनिधि एवं अन्य महिलाओं को आमंत्रित कर 8 मार्च को नाटक, मेहन्दी, कुर्सी दौड़, मोमबती जलाओ, रस्सी खींच 9 मार्च को रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, बॉल पास, बिंदी लगाओ, 10 मार्च को अंताक्षरी प्रश्नोउत्तरी, चम्मच दौड़, फैन्सी ड्रेस, प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
दन्तेवाड़ा, 3 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के परिपत्र 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतक 2 वारिस को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् बड़ेबचेली तहसील अन्तर्गत ग्राम तनेली निवासी नंदा मिडिय़ामी पिता स्व. कोसा, ग्राम दुगेली निवासी बुधराम कर्मा पिता स्व. कुम्मा कर्मा को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा 3 से 14 मार्च तक किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले के वनांचल क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार का चयन किया गया है। जिसकी शुरुआत आज दंतेवाड़ा के साप्ताहिक हाट बाजार से हुई।
राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार समाग्री का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा और राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
4 मार्च को मोखपाल, 5 मार्च को बारसूर, 6मार्च को नकुलनार, 7 मार्च को गीदम, 8मार्च को छिंदनार, 10 मार्च को बचेली, 12 मार्च को कटेकल्याण, 13 मार्च को बड़े तुमनार और 14 मार्च को किरंदुल के साप्ताहिक हाट बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी और सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
बचेली, 3 मार्च। गोंडवाना समाज समन्वय समिति बचेली द्वारा 3 मार्च को गोंडवाना भवन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा गोंडवाना समाज के अतिरिक्त आवासीय भवन का उद्घाटन किया गया। विशेष अतिथि बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव थीं।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। समाज का झंडा रोहण किया गया। मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का समाज की महिलाओं के द्वारा तिलक लगाकर, महुआ फूल की माला एवं पारंपरिक गमछा के साथ स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि तुलिका कर्मा ने समाज की जरूरत को पूरा करने की बात कही। पूर्व पालिका अध्यक्ष पिंटू राम उईके द्वारा समाज की एकजुटता के बारे में बताया। पूजा साव ने कहा कि समाज के द्वारा नगर में किये गये कार्य सराहनीय है। आपके प्रयास के द्वारा ही यह स्थल एनएमडीसी द्वारा प्रदत्त है। पालिका भी आपके समाज के विकास के लिए प्रयासरत रहेगी।
इस दौरान समाज के प्रमुख किरंदुल के गोंडवाना अध्यक्ष नारायण कोमरे, सचिव बीएस तारम, दंतेवाड़ा से शीतल मरकाम, समाजिक सदस्य व बचेली के प्रमुख जीएस नेताम, सचिव संतोष ठाकुर, कोषाध्यक्ष जीएस धुर्व, पिंटूराम उईके, बंदेराम, सलीम उस्मानी, संतोष दुबे, नरेन्द्र सोनी, गैंदलाल मरावी, सदस्यो व महिला मंडल उपस्थित रहे।
दन्तेवाड़ा, 3 मार्च। जिला रोजगार अधिकारी दन्तेवाड़ा एवं जिला कौशल विकास प्रधिकरण दन्तेवाड़ा के संयुक्त प्रयास से विकासखण्ड गीदम में संकल्प योजना के तहत जिले में 5 मार्च को रोजगार मेला जनपद पंचायत गीदम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला सिक्योरिटी गार्ड्स, एल.आई.सी. एजेंट, कस्टमर केयर, एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, सुपरवाईजर, वेल्डर, सेल्समेन, वेटर आदि की भर्ती हेतु नियोजक उपस्थित रहेंगे।
जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आग्रह है कि रोजगार मेला में सम्मिलित होकर अवसरों का लाभ उठाएं और रोजगार मेला को सफल बनाएं। उक्त मेला में नियोजकों को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा। जहां पर नियोजक अपने लिए योग्य, अनुभवी आवेदकों का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं।