‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में मंगलवार की शाम जंगली हाथियों के दल को सडक़ पार करते हुए देखा गया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए।
वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य इस दल पर निगरानी बनाये हुए हैं और आसपास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में हाथियों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक है। जो अलग-अलग दलों में अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं। सोमवार की शाम करीब 5 बजे धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बाकारुमा रेंज में जंगली हाथियों के एक दल को तेजपुर के जंगल को पार करके सरसमार की ओर जाते देखा गया। इस दौरान सडक़ किनारे हाथियों का दल आ जाने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हाथियों के जाने के बाद ही काफी देर बाद इस मार्ग में वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका।
बाकारूमा रेंज में हाथियों के बड़े दल की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य गांव-गांव पहुंचकर लोगों को क्षेत्र में हाथियों के बड़े दल की जानकारी देते हुए किसी भी हाल में जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ गांव के आसपास हाथियों के आने के पश्चात उससे दूरी बनाये रखने की भी बात कही जा रही है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना घटित न हो।
रायगढ़, 26 फरवरी। जिला जेल रायगढ़ में प्रयागराज महाकुंभ से मंगाये गये गंगा जल से कैदियों ने सामूहिक स्नान किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों ने पहली बार आध्यात्मिक स्नान का लाभ लिया। जिला जेल रायगढ़ में निरुद्ध 650 से अधिक कैदियों ने गंगा स्नान किया।
महाकुंभ स्नान को लेकर जेल प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर रखी थीं। प्रयागराज से विशेष रूप से गंगा जल मंगवाया गया था।
जेल अधीक्षक एस.शोभा रानी ने बताया कि जेल परिसर में महाकुंभ स्नान कुंड बनाया गया था। इसके लिए कुंड को चारों तरफ से रंग-रोगन कर सजावट की गई थी। किसी ने लोटे से स्नान किया तो कईयों ने टंकी में डुबकी लगाई। राज्य शासन की इस पहल से कैदियों को मानसिक और आत्मिक शांति प्राप्त होगी।
रायगढ़, 25 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत विकासखंड तमनार, घरघोड़ा एवं लैलूंगा में तीसरे एवं अंतिम चरण का निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 88.28 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 92 हजार 492 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष-95 हजार 27 तथा महिला-97 हजार 465 मतदाता शामिल थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड तमनार में 63 हजार 790 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-31 हजार 855 एवं महिला मतदाता- 31 हजार 935 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 90.19 रहा। इसी तरह विकासखण्ड घरघोड़ा में 47 हजार 288 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-23 हजार 55 एवं महिला मतदाता-24 हजार 233 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 88.69 रहा। विकासखण्ड लैलूंगा में 81 हजार 414 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-40 हजार 117 एवं महिला मतदाता-41 हजार 297 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 86.62 रहा।
रायगढ़, 25 फरवरी। भृत्य बिफनाथ को विभागीय जांच प्रकरण में 27 फरवरी को सुनवाई हेतु उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने हेतु सूचित किया गया है। अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर, अनुशासनिक प्राधिकारी को संसूचित कर दिया जाएगा।
न्यायालय विभागीय जांच अधिकारी, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिफनाथ, भृत्य, जिला कार्यालय रायगढ़, वर्तमान पदस्थापना-तहसील कार्यालय खरसिया, जिला-रायगढ़ को सूचित किया गया है कि कार्यालय कलेक्टर (वित्त स्थापना शाखा), रायगढ़ के आदेश के तहत अपर कलेक्टर एवं जिला विभागीय जांच अधिकारी, रायगढ़ को विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रकरण में पूर्व आदेशानुसार तहसीलदार खरसिया, जिला-रायगढ़ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके आधार पर विभागीय जांच की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर भृत्य बिफनाथ को उपस्थित होने हेतु कई बार सूचित किया गया है।
एवं उनके अंतिम निवास पते पर सूचना पत्र चस्पा तामिल कराया गया था फिर भी बिफनाथ 14 अक्टूबर 2024, 25 अक्टूबर 2024, 19 नवम्बर 2024 एवं 31 जनवरी 2025 को जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। मानव जीवन में ईश्वर भक्ति का क्रम सबसे नीचे होता है, जबकि दुखी होते ही मनुष्य भगवान से संकट हरने की पूरी आशा रखता है। उक्त बातें पूज्य पाद बाबा प्रियदर्शी राम से ने शुभम विशाखा के वैवाहिक गठबंधन के आशीर्वाद समारोह में कही।
आगे कहा कि आवश्यक कार्य हो तो मनुष्य ईश्वर भक्ति में कटौती करता है जबकि सोने सहित अन्य कार्यों में मनुष्य कटौती नहीं करता। भगवान की भक्ति को सर्वोपरि रखना चाहिए।
शादी विवाह को महत्वपूर्ण संस्कार बताते हुए पीठाधीश्वर ने कहा कि वर वधु गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते है। इस आयोजन के दौरान धन के अपव्यय पर रोक को आवश्यक बताते हुए उन्होंने मनुष्य जीवन को सभी योनियों में महान बताया।
दिखावे से परे शील शालीनता का पालन करते हुए सादगी पूर्ण जीवन शैली को अपनाए जाने की आवश्यकता बताते हुए बाबा प्रियदर्शी राम ने कहा -नित्य ईश्वर के स्मरण से जीवन के दुख कट जाते हैं। आदर्श जीवन शैली को अपनाकर न केवल मनुष्य रोग मुक्त हो सकता है बल्कि सभी कठिनाइयों एवं व्यवधान को भी दूर कर सकता है।
बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिए मनुष्य को आदर्श जीवन शैली अपनाना चाहिए। नशा सेवन की बढ़ती प्रवृति समाज के लिए सबसे घातक है। नशा सेवन से दूर रहने एवं इसके परित्याग की सलाह दी।
नुष्य को सामथ्र्यवान बताते हुए कहा- सामथ्र्य के जरिए हर मनुष्य जीवन का आलक्ष्य हासिल कर सकता है।
अज्ञानता को दुखो की जड़ बताते हुए पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी ने कहा अच्छे साहित्य के अध्यन एवं सत्संग की बातों को अपनाकर जीवन को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है।
नवदंपति को शुभ आशीर्वाद देते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को जीवन से एक आदर्श जीवन शैली अपनाते हुए पंचशील के पालन का अनुरोध किया।
रायगढ़, 25 फरवरी। केलो नदी के टट में चादमारी के स्मृतिवन के मध्य स्थित श्री मन कामेश्वर मंदिर में शिवलिंग स्थापित है। जिसमें आगामी 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिव रात्रि पर भगवान भोले में सुबह 10 बजे रुद्राभिषेक किया जाएगा, होम, प्रसाद वितरण, कीर्तन, महा भंडारे का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार किया जाएगा।
प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में शहरी व ग्रामीणों बच्चे, पुरुष, महिला, भक्तों जनों का इस पर्व में आना होता है। इस वर्ष भी सैकड़ों भक्तों को आमंत्रण पत्र व फेसबुक, व्हाट सेफ, स्टेटस, के माध्यम से सभी भक्तों जनों को स्नेहिल आमंत्रण दिया जा रहा है। सभी इष्ट मित्रों, भक्त जनों से निवेदन कि अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुँच कर पूर्ण के भागी बनें ओम नम: शिवाय !! यह आमंत्रण श्री मन कामेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष नीलकंठ साहू ने दी है।
जूटमिल पुलिस ने भेजा रिमांड पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा में दुकान और कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
इस घटना को लेकर पीडि़त दुर्गेश यादव (31) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी की रात करीब 11:50 बजे एक युवक ने उसके जनरल स्टोर, मोटरसाइकिल और अर्टिगा कार पर मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दी। इस आगजनी में अर्टिगा कार बुरी तरह जल गई और दुकान को भी नुकसान पहुंचा।
घटना के दौरान आसपास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सलीम खान बायसी कॉलोनी धरमजयगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ में आरोपी सलीम खान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सुदीप डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों ने एक लीटर की प्लास्टिक बोतल में मिट्टी तेल भरकर दुकान और कार पर छिडक़ा और माचिस से आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली बोतल, माचिस का डिब्बा और अन्य सबूत बरामद किए।
आरोपी सलीम खान उर्फ सहीम उ.प्र. हाल मुकाम धरमजयगढ़, जिला-रायगढ़, सुदीप डहरिया रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
पेट्रोल पंप संचालक से गड़बड़ी दबाने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तापतौल में गड़बड़ी को लेकर पेट्रोल पंप संचालक से 18 हजार रिश्वत की मांग करने वाली तापतौल विभाग की निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपिया के खिलाफ एसीबी के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपिया द्वारा 10 हजार रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 8 हजार रुपए लेने हेतु सहमति दी गई, जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाई गई।
एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा कल आरोपिया ओलिभा किस्पोट्टा को रिश्वती रकम 8 हजार देने हेतु प्रार्थी को रिश्वती रकम सहित भेजा गया था। प्रार्थी द्वारा आरोपिया को रायगढ़ स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में रिश्वत रकम देने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपिया के खिलाफ एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही धर्मजयगढ़ में डिप्टी रेंजर मिलन भगत को ,किरोड़ीमल नगर में सीएमओ रामायण पांडेय को ,ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एक लिपिक को,तथा खरसिया में रेंजर वस्त्रकार को विभिन्न काम के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
रायगढ़, 25 फरवरी। इंदिरा नगर मदरसा गौसुलवरा में कल हमशिरा ग्रुप के द्वारा नात कंपटीशन का आयोजन कराया इसमें रायगढ़ के अलग-अलग मोहल्ले के मुस्लिम युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया।
तीन राउंड में हुए इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 70 प्रतिभागियों में जीनत फातिमा प्रथम, शाहाना खान दूसरे स्थान पर और साहिबा फातिमा तीसरे स्थान पर रहीं। इसमें आलिमा शबीना नूरी और आलिमा गजल परवीन ने जज की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहतरमा खुतीजा खान एडवोकेट,ओर मोहतरमा जर अख्तर निगार थे।
हमशिरा ग्रुप की अध्यक्ष गजाला फरहत का कहना है जिस तरह हमारे भाई कौम की खिदमत कर रहे हैं हम सभी इस्लामी बहनों का भी फर्ज बनता है कि ऐसे नेक कामों में अपने भाइयों की मदद करें, इसके लिए हर जिले में हमशिरा ग्रुप बनाया जाता है ताकि हम इस्लामी बहने भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए अलग-अलग वक्त पर होने वाले प्रोग्राम में बढ़ के अपने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सारे कामों को कर सकें।
इस फेडरेशन का मकसद सिर्फ और सिर्फ खिदमत ए खल्क यानी मानव सेवा है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वाराहर साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह मेडिकल, ब्लड डोनेशन कैंप, नेत्र जांच ओर ऑपरेशन, वृक्षारोपण यानी पेड़ लगाना, शादी के लायक लड़कियों और लडक़ों का परिचय सम्मेलन करवाना अभी हाल में18जनवरी को ही रायगढ़ में 9 लोगों की इज्तेमाई शादी करवाई गई है। अपने कौम के छोटे बच्चे बच्चियों के दिनी जब्बे को बेदार करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए नन्हे रोजेदार, अजान कंपटीशन, कुरान मुकम्मल, इस्लामिक क्वीज कंपटीशन,नन्हे होनहार इस तरह के प्रोग्राम करवाते हैं। शिक्षा में जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग शहरों में ईदी कलम की, कलम और किताब बांटना और छोटे बच्चों की कोचिंग क्लास,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, करवाते है।
खवातीनों के हुनर आजमाने के लिए मेहंदी कंपटीशन ,नात कंपटीशन, कुकिंग कंपटीशन ,बेस्ट से बेस्ट खेलों का आयोजन करवाते हैं। इसी क्रम में कल यह आयोजन किया गया है।
रायगढ़ शहर के शेख अतहर हुसैन जो कि अभी ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष हैं वह फाउंडेशन के साथ चार साल पहले अपनी शुरुआत बतौर रायगढ़ जिला अध्यक्ष से शुरू किए थे पिछले 3 साल में बेहतरीन कामों की वजह से रायगढ़ जिला को सबसे बेस्ट जिला और बिलासपुर संभाग को सबसे बेस्ट संभाग का अवार्ड फाउंडेशन के द्वारा मिला है। अभी रायगढ़ जिले के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम भाई हैं और रायगढ़ के जिला सचिव मोहम्मद वारिस भाई हैं।
इस प्रोग्राम में पहला ईनाम फ्लोरेंस ब्यूटी पार्लर (शबाना सिद्दीकी) दूसरा ईनाम वारिस इंटरप्राइजेज (वारिस खान)तीसरा इनाम आशियाना प्रॉपर्टीज ,(शेख यावर हुसैन)के तरफ से तथा मोमेंटो और सारे लोगों के लिए गिफ्ट मरहूम शेख सफदर हुसैन मेमोरियल सोसायटी के तरफ से किया गया है इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में वहीदा बेगम,सलमा बेगम,रसीदा बानो, शायरा बानो, तौहीदा सिद्दीकी,जीनत बानो,स्वालेहा खातून,सायमा हुसैन ने अहम योगदान दिया।
आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। चरित्र शंका के चलते लात-घूसों के अलावा डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर महिला के शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कमराई में 21 फरवरी की सुबह खेत में जला हुआ एक अज्ञात शव मिलने की सूचना कापू टीआई नारायण सिंह मरकाम को मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शव जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार का था, जिसे उसके पति अमृत केरकेट्टा ने चरित्र शंका के चलते हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर हत्या कर गांव के चार साथियों के साथ शव को अपने खेत ले जाकर जलाया, कापू पुलिस ने आरोपी अमृत केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव जलाने में मदद करने वाले चार आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना की सूचना गांव के चैन सिंह राठिया ने पुलिस को दी और बताया कि 20 फरवरी की सुबह शौच के लिए जाने के दौरान खेत में पैरावट के बीच जला हुआ शव देखा। शव के कुछ हिस्से पूरी तरह नहीं जले थे, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शव किसी महिला का हो सकता है। इसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोज रहा था, जिससे संदेह और गहरा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की।
पूछताछ में आरोपी अमृत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि उसने 20 फरवरी की रात दूसरी पत्नी देवमति से विवाद के बाद हाथ-मुक्का और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शव को खेत में ले जाकर छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर जलाया ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ थाना कापू में भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 238 में मामला दर्ज किया गया है। चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता पर धारा 3(5) बीएनएस जोड़ा गया है। आरोपी अमृत केरकेट्टा को पुलिस ने रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कराया गया है, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत विजयपुर तालाब की सफाई मिशन से जुड़े सदस्यों ने की।
इस स्वच्छता अभियान में मिशन से जुड़े सेवादारों में बाल संगत के छोटे बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि भावी पीढिय़ों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान मिल सके।
इस संबंध में रायगढ़ प्रमुख पुष्पा मेहानी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है।
प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया,इसी कड़ी में रायगढ़ के विजयपुर तालाब की संत निरंकारी मिशन रायगढ़ के सेवादारों ने मिलकर सफाई की जिसमें नगर निगम रायगढ़ और वार्ड पार्षद पंकज कंकरवाल ने भी सहयोग किया।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोडक़र जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी। बीती रात मौदहापारा क्षेत्र में एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दिया। साथ ही कार के पास खड़ी बुलेट व दुकान को भी आग के हवाले करने की तैयारी थी, लेकिन मोहल्लेवासियों ने देख लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं एक फरार है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाला दुर्गेश साहू उर्फ सोनू 29 साल अपने घर के पास सोनू कोल्डड्रींग नाम से दुकान का संचालन करता है। हर दिन की तरह शनिवार की रात को दुकान को बंद कर घर चले गया। उसकी आर्टिका कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9414 दुकान के पास खड़ी थी। तभी रात में दो युवक आए और एक युवक ने कार, दुकान व बुलेट में मिट्टी तेल छिडक़ दिया। इसके बाद कार को आग लगा दी, लेकिन तभी मोहल्ले के किसी ने देख लिया और चिल्लाने लगा। तब वे भाग गए। इसके बाद मोहल्लेवासियों की आवाज सूनकर सोनू व उसके परिजन घर से बाहर निकले और आग को किसी तरह बुझाया गया। आग से कार के पीछे का कुछ हिस्सा व उसके उपर लगाया गया कवर ही आग की चपेट में आ सका। समय रहते आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा युवक भाग गया।
बताया जा रहा है कि युवक धरमजयगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है और यह भी बताया जा रहा है कि वह युवक काफी नशे में था।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। रात में वह काफी नशे में था और नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। अभी कार में आग लगाने का कारण पता किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को हुई। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार विकासखंड के 178 ग्राम पंचायतों के 435 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। जनरल आब्जर्वर जगदीश कुमार सोनकर (आईएएस) के साथ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विकासखंड तमनार के तराईमाल एवं सामारुमा, विकासखंड घरघोड़ा के अमलीडीह एवं भालूमार तथा लैलूंगा के कुंजारा एवं खम्हार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत एवं मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने लैलूंगा मुख्यालय पहुंच कर मतदान दलों के आवागमन, सामग्री संग्रहण की तैयारी के संबंध में एसडीएम से जानकारी ली।
सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा। युवाओं और महिलाओं के साथ वृद्ध जनों ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट डाले। सुबह 09 बजे तक की स्थिति में घरघोड़ा में 14.36, तमनार में 9.74 और लैलूंगा में 11.01 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह 11 बजे तक घरघोड़ा में 37.78, तमनार में 33.73 और लैलूंगा में 33.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कर लिया था। वहीं दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत बढक़र घरघोड़ा में 60.02, तमनार में 58.62 और लैलूंगा में 49.40 प्रतिशत रहा।
तीसरे चरण के मतदान के लिए बनाए गए थे 435 मतदान केंद्र
तीसरे चरण में तीन विकासखंडों के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 435 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तमनार के 61 ग्राम पंचायतों के लिए 142 मतदान केंद्र, घरघोड़ा के 42 ग्राम पंचायतों के लिए 113 मतदान केंद्र और लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायतों हेतु 180 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल बना निशक्तों का सहारा, 104 को नि:शुल्क कृत्रिम पैर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने अग्रोहा भवन में 19 से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भव्य आयोजन अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में किया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले दिन दूरस्थ क्षेत्रों व अन्य राज्यों से आए निशक्तजनों के पैरों का नाप लिया गया। इसके पश्चात निर्माण कार्य किया गया और 104 लोगों को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने पूरी टेस्टिंग प्रक्रिया के पश्चात एक नयी जिंदगी दी, उन तमाम जरुरतमंद लोगों को जीने का सहारा देकर रॉयल रायगढ़ के सभी सदस्यों ने मानवता की मिसाल कायम की।
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन बेहद खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और कार्यक्रम अध्यक्ष अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की विशेष उपस्थिति में हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात अध्यक्ष आशीष महमिया, संदीप अग्रवाल ओमप्रकाश मोदी, राहुल अग्रवाल व सभी सदस्यों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
इसके पश्चात कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि वास्तव में क्लब के सभी सदस्यगण पवित्र मन से समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहते हैं। इस नेक कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है। इनकी पहल से समाज के जरुरतमंद लोगों को एक नयी जिंदगी मिली है। जिसकी खुशी को बयां नहीं किया जा सकता। अक्षय पात्र की तरह इनका यह सेवा कार्य अबाध गति से निरंतर जारी रहे। यही मेरी शुभकामनाएँ है।
जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने क्लब के सभी सदस्यों को मानवीय सेवा के इस उत्कृष्ट कार्य को नव्यता व भव्यता देने के लिए बधाई दी और कहा कि आपकी यूँ ही सेवा से समाज के लोगों का सदैव भला होता रहे। इसी तरह रोटरी के चेयरमेन सुशील रामदास ने भी सेवा कार्य में सभी सदस्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। वहीं बिलासपुर रोटरी अध्यक्ष पवन नौटियाल ने कहा कि सेवा का ऐसा कार्य किसी अन्य प्रदेश व जिलों में मुझे आज तक देखने को मिला। समाजसेवा ऐसे ही होनी चाहिए ताकि लोगों को जीवन की खुशी मिले। इसी तरह मंचस्थ सभी अतिथियों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया व सचिव अंकित अग्रवाल ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष आशीष महमिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को वृहद रुप देने में कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक रोटेरियन शरद सेठ चेयरमेन प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ मोबिलिटी आरआई डिस्ट्रिक्ट 360 ,रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष पवन नालोटिया व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल के साथ-साथ सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनके सहयोग से सेवा का यह पांच दिवसीय महाकुंभ को भव्यता मिली। हमें भी ईश्वर की कृपा से सेवा करने का सौभाग्य मिला और जरुरतमंदों की सेवा सहयोग कर अत्यंत आत्मिक खुशी हम सभी सदस्यों को मिली है। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही है कि 98 लोगों का चयन होने के बाद अंतिम दिन भी छह निशक्तजन जरुरतमंद लोग पहुंचे उनकी भावना की कद्र करते हुए हमने नाप लिया और उन्हें कोरियर के माध्यम से सहयोग किया जाएगा जिससे वे जरुरतमंद लोग भी अत्यंत खुश हुए हैं और उनकी खुशी ही हमारी खुशी है। इसी तरह कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने सभी सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जितना संभव हुआ मानवीय सेवा के इस नेक कार्य में सभी की अग्रणी भूमिका रही और भविष्य में हम सभी मिलकर सेवा कार्य के निरंतर प्रयास करेंगे ताकि हमारे समाज के जरुरतमंद लोगों का भला हो।
समापन दिवस के अवसर पर जब कई वर्षों से विकलांग जिंदगी जी रहे लोग बिना किसी सहारे के खुद ब खुद चलते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल से मिलने सीढ़ी चढक़र मंच पहुंचे तो उनकी आंखें खुशी से सजल हो गई और सभी उपस्थित निशक्तजनों ने क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से दुआएं दीं। वहीं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल ने भी उत्कृष्ट मानवता का परिचय देते हुए उनसे बड़ी आत्मीयता से मिले और उन्हें नई जिंदगी जीने की बधाई दी। जिससे करतल ध्वनि से सदन गुंजित हो गया।
हमारे लिए ईश्वर तुल्य हैं
शिविर में आए निशक्त मनीष सिंह ने कहा कि मैं तो कहूँगा एक ऊपर वाले ईश्वर हैं और दूसरे मेरे लिए क्लब के सभी सदस्यगण भगवान तुल्य हैं। जिनकी सेवा और नेक कार्य से मुझे आज एक नयी जिंदगी मिली है यह अहसान कभी नहीं भूलूंगा सभी को हृदय से धन्यवाद और बधाई। वहीं शहर के इंदिरा नगर निवासी शाइस्ता परवीन ने कहा कि मुझे बचपन से तकलीफ थी आज क्लब के सदस्यों की इनायत से एक नई जिंदगी मिली है। इसके लिए सभी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ। इसी तरह उपस्थित सभी निशक्तजनों की आँखों में खुशी के असुवन छलक रहे थे तो वर्षों बाद खुद ब खुद चलकर मुस्कुरा रहे थे। खुशी का ऐसा हसीन मंजर देख उपस्थित हर किसी का मन और दिल बेहद निहाल हो गया और मानवीय सेवा का यह नेक कार्य हर किसी के लिए यादगार भी बन गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी। घरघोड़ा के ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष पर सतनामी समाज के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है। इस मामले की शिकायत घरघोड़ा थाना में करते हुए थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
घरघोड़ा थाना प्रभारी के लिखे गए शिकायत में बैहामुडा गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कल एक सार्वजनिक मंच से संबोधन के दौरान संविधान द्वारा प्रतिबंधित शब्द हरिजन का प्रयोग किया।
शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि शिव कुमार शर्मा, जो कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा के पति हैं, एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस प्रकार का असंवैधानिक, आपत्तिजनक एवं समाज को विभाजित करने वाला कृत्य कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए शिव कुमार शर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी। पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में खरसिया की एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रियंका वर्मा पर दुव्र्यवहार का आरोप विभिन्न कर्मचारी संगठन ने लगाया है। इस मामले की शिकायत कर्मचारी एवं अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से रायगढ़ के अधिकारी समीर बड़ा व जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है।
विभिन्न संगठन जैसे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसो. लैलूंगा, छ.ग. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा आदि ने पत्र के माध्यम से चुनाव कार्य के दौरान एसडीएम प्रियंका वर्मा के दुव्र्यवहार की शिकायत की है।
जिला फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष रंगारी ने बताया कि चुनाव कार्य के दौरान खरसिया एसडीएम एवं आर.ओ. प्रियंका वर्मा ने शिक्षकों को अनर्गल बात करते हुए लोफर, मवाली, बेवकूफ आदि कहा। साथ ही कामचोर, स्कूलों में क्या पढ़ाते हो जैसी बातें कहने से सभी शिक्षक काफी क्षुब्ध है यहां तक की सस्पेंड करने आदि की धमकी भी दे रही थी। ऐसे में सभी शिक्षक नाराज हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी से न्याय की मांग कर रहे हैं। सभी ने अपने संगठन के उच्चाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है और इस अपमान की बात बताई है।
आशीष रंगारी अध्यक्ष जिला कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ का कहना है कि शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारी सभी प्रकार की योजनाओं एवं चुनाव कार्य आदि में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं ऐसे में उनके साथ दुव्र्यव्हार किया जाना उचित नहीं है। हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर दी है। उम्मीद है कि वे उचित कदम उठा कर मामले का सुखद पटाक्षेप करेंगे।
रायगढ़, 23 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब नगर निगम में सभापति का चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 10 नगर निगम में सभापति प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। रायगढ़ नगर निगम के लिए ललित चंद्राकर पर्यवेक्षक होंगे।
रायगढ़, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन 21 फरवरी के अवसर पर रायगढ़ जनपद के सभी नवनियुक्त सदस्यों ने प्रभारी अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री निवास पहुँच जन्मदिवस की बधाई दी।
मुख्यमंत्री निवास पहुँचने से पूर्व सभी सदस्य डोंगरगढ़ पहुँच माँ बमलेश्वरी के दरबार में माता टेक मुख्यमंत्री के सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के साथ उज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ़ के संगठन प्रभारी अशोक अग्रवाल,जनपद सदस्य सुखलाल चौहान, सुजाता चौहान, राजीव लोचन बेहरा,मालती सिदार,रामश्याम डनसेना,फूलमती धनवार,रूपा सिदार,परमानन्द सारथी,अनिता राठिया,शिवकुमारी साहू,फूलकुमारी नायक,अंजू मिथिलेश पटेल,सोहन चैधरी,नन्दनी प्रितेश पटेल सहित मनोज प्रधान,विष्णु पटेल,सुखदेव डनसेना विशेष रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस की महिला सेल द्वारा महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं डीएसपी श्रीमती उन्नति ठाकुर के निर्देशन में महिला सेल प्रभारी दीपिका निर्मलकर व उनकी टीम स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल एवं विभिन्न महिला कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इसी कड़ी में आज शासकीय हाईस्कूल, रामभांठा में महिला सेल टीम ने एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती नीलिमा राजपूत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकार, पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, नशे से बचाव, गुड टच-बेड टच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, करियर मोटिवेशन और यातायात नियमों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिव्यक्ति ऐप के महत्व को रेखांकित करना था, जिसके तहत महिला सेल टीम ने इस ऐप की विशेषताओं और उपयोग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि कैसे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं व बेटियां अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
रायगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है, जिससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी बल्कि समाज में महिलाओं और युवतियों की आत्मनिर्भरता और जागरूकता भी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यगण भी मौजूद रहे।
आरोपी युवक गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी। जूटमिल थाना क्षेत्र में युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपने गृह ग्राम बिहार फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते भागने से पहले ही उसे दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, 21 फरवरी की सुबह जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को कहरापारा क्षेत्र में एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। मामले की जांच के लिए उपनिरीक्षक गिरधारी साव घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका (19 वर्ष) के परिजनों और सहेलियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह एक ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थी और पिछले चार वर्षों से प्रदीप नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी।
परिजनों के अनुसार, 20 फरवरी को युवती अपने कार्यस्थल से लौटने के बाद रात में भोजन कर सो गई थी, लेकिन सुबह 4 बजे देखा गया कि उसने निर्माणाधीन मकान की गैलरी में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। मर्ग जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ दिनों पूर्व युवती और प्रदीप के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने युवती की स्कूटी अपने पास रख ली थी।
घटना के दिन गांधीगंज में आरोपी ने युवती की मां और बहन के सामने उसे अपमानित किया और कहा, ष्मेरे साथ रहना है तो रह, नहीं तो मत रह,ष् और स्कूटी लौटाकर वहां से चला गया। इसके बाद से ही युवती मानसिक रूप से परेशान थी और प्रदीप की प्रताडऩा से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी दरौंदा, जिला सिवान (बिहार), वर्तमान में फटहामुड़ा, प्रियदर्शी नगर, थाना जूटमिल, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
रायगढ़, 22 फरवरी। संभागायुक्त महादेव कावरे कल स्वामी आत्मानंद नटवर स्कूल और चक्रधर नगर स्कूल में निर्माण कार्यों की जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने स्कूल में क्लासेज, लैब, लाइब्रेरी, शौचालय सहित भवन में सभी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान लोक निर्माण और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के संबंध में संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में हुए डीएमएफ और सीएसआर से हुए निर्माण और मरम्मत कार्यों की जांच के लिए राज्य शासन द्वारा संभागायुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। नटवर स्कूल को डीएमएफ से 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है तथा चक्रधर नगर स्कूल में सीएसआर से 49 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। इससे हुए निर्माण कार्यों की आज संभाग स्तरीय टीम के साथ जांच की गई। इसमें चीफ इंजीनियर, ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेजरी, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी सदस्य हैं। सभी की उपस्थिति में स्कूलों में हुए निर्माण कार्यों के औचित्य और गुणवत्ता की जांच की गई है।
इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी।
रायगढ़, 22 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान के फलस्वरूप रायगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से गोपाल अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से मुस्कान चैहान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से लक्ष्मी जीवन पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से ब्रजेश गुप्ता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से भाग्यवती डोलनारायण नायक विजयी हुई। साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।
जनपद पंचायत सदस्य रायगढ़ अंतर्गत विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक-1 में फुलमती धनवार, 2 में रामकुमार भगत, 3 में रूपा सिदार, 4 में मालती सिदार, 5 में तौम्या परमानन्द सारथी, 6 में आनंद राम उरांव, 7 में कुमुदिनी छबिलाल गुप्ता, 8 में सुजाता चौहान (निर्विरोध), 9 में सुखलाल चौहान, 10 में अनिता मुकेश राठिया, 11 में राजीव लोचन बेहरा, 12 में भोजकुमारी चौहान, 13 में नंदिनी पटेल, 14 में टीकाराम सिदार, 15 में गंगाबाई पटेल, 16 में पुष्पा नोहर लाल पटेल, 17 में अंजू मिथिलेश पटेल, 18 में शुभम पटेल, 19 में शिवकुमारी लाभोराम साहू, 20 में सोहन चंद चौधरी, 21 में अनिता मुकेश पटेल (निर्विरोध), 22 में राजकुमारी कन्हैयाचरण पटेल, 23 में दुष्यंत रात्रे, 24 में रामश्याम डनसेना (निर्विरोध) एवं 25 में खेलकुमारी विद्या नायक (निर्विरोध) विजयी घोषित हुर्इं।
क्षेत्र क्रमांक-1 में खीरमती चौहान, 2 में कविता उरांव, 3 में गोपी चौधरी, 4 में बलराम पटेल, 5 में शशिप्रभा मनोज भारद्वाज, 6 में बसंती नरसिंह चौहान, 7 में पीलीबाई साव, 8 में सूरज कुमार श्रीवास, 9 में विजय कुमार सिदार, 10 में शतरूपा चौहान, 11 में खितेश्वर सिदार, 12 में सविता महेश भोय, 13 में विनोद प्यारेलाल पटेल, 14 में हेमलता हरिशंकर चौहान (निर्विरोध), 15 में मुक्तेश्वर पण्डा, 16 में कृष्णा प्रधान, 17 में सिमरन सत्ते सिंह, 18 में गंगा चौहान, 19 में हेमालिनी प्रकाश गुप्ता, 20 में ममता छत्तर, 21 में भद्रकुमारी सिदार, 22 में मालती यादव, 23 में गीतांजली साहू, 24 में गायत्री सुरेश गुप्ता एवं 25 में भाग्यश्री चौहान विजयी घोषित हुईं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी। रायगढ़ में कल से संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायगढ़ कलेक्ट्रेट में अपने कैंप कोर्ट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में लगे 448 प्रकरणों में सुनवाई की।
संभागायुक्त श्री कावरे ने इस मौके पर कमिश्नर कोर्ट में सुचारू काम-काज की दृष्टि से सभी प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर कोर्ट में आने वाले प्रकरणों की अच्छे से जांच कर उसे आगे बढ़ाएं। अपील में लगने वाले प्रकरणों में पक्षकारों और अधिवक्ता गणों के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज हों। जिससे संबंधितों को सुनवाई से जुड़ी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से अग्रिम रूप से प्राप्त हो। उन्होंने पक्षकारों की पैरवी के लिए उपस्थित होने वाले अधिवक्ता गणों को वकालत नामा प्रस्तुत करने और उसमें अनिवार्य रूप से अपना कांटैक्ट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त महादेव कावरे ने 20 जनवरी को रायगढ़ में कैंप कोर्ट में सुनवाई के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत संभागायुक्त श्री कावरे रायगढ़ जिले से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को रायगढ़ कलेक्ट्रेट में करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने भाजपा द्वारा रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
उन्होंने इस निर्णय को अग्रवाल समाज के लिए गर्व का पल बताते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने एक महिला को नेतृत्व करने का अवसर दिया, जो कि प्रशंसा योग्य है।
सुशील रामदास ने कहा कि भाजपा का यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी देने की दिशा में एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है। रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की जनता को एक मजबूत और सक्षम सरकार मिलेगी, यही उम्मीद है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी। जिले के रायगढ़ स्टेडियम में मास्टर बैडमिंटन चैम्पियनशिप राज्य स्तर की चल रही है। जिसमें 35 वर्ष से अधिक उम्र के बैडमिंटन खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें जगदलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश मूर्ति ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में एकल खिताब एवं युगल खिताब मे विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।
बैडमिंटन संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि जितने भी वर्ग में एकल व युगल खिताब धारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने गोवा के लिए जाएंगे। उस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जो विजयी होगा वह वल्र्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे विदेश के लिए जाएंगे।
ज्ञात हो कि डॉ. प्रकाश मूर्ति पिछले कई वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अपने उम्र समूह में जीत रहे है।
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने की भी उम्मीद जताई जा रही है। उनकी जीत पर मित्र अबरार हुसैन सहित सभी ने प्रसन्नता जाहिर की है।