धमतरी

रुपये चौगुना करने का झांसा, ठगे 10 लाख, दो बंदी, मुख्य आरोपी फरार
30-Jul-2021 5:45 PM
रुपये चौगुना करने का झांसा, ठगे 10 लाख, दो बंदी, मुख्य आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  30 जुलाई।
रूपये चौगुना करने का झांसा देकर 10 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक बाबा और उसके सहयोगियों के झांसे में आकर 10 लाख गंवा बैठा। ठगी का पता चलने पर थाने में शिकायत की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुख्य आरोपी कथित बाबा फरार है।

थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी प्रार्थी तरुण साहू ने 27 जुलाई की रात्रि लिखित आवेदन देकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा से विगत 1 वर्ष से परिचित है, जिसके द्वारा अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक रकम को चौगुना करने का लालच देकर उसे डेमो दिखाया तथा 24 जुलाई को तीनों मिलकर उसके घर खरतुली आए और रुपए चौगुनी करने के लालच में उसके द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे झांसा देकर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी तथा यादव नामक बाबा के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के घर में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तथाकथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि यादव नामक बाबा के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी कर प्राप्त रकम को परसेंटेज के आधार पर बंटवारा करने एक राय होकर रकम चौगुनी करने का झांसा दिए, किंतु यादव बाबा ने उन्हें भी धोखा देते हुए पूरे रुपए लेकर भाग गया तथा उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में तथाकथित यादव नामक बाबा की पतासाजी की जा रही है तथा अन्य साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है। 

आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध साक्ष्य व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news