जशपुर

टांगर गांव में स्टील प्लांट लगाने का विरोध
29-Jul-2021 8:38 PM
  टांगर गांव में स्टील प्लांट लगाने का विरोध

   जनसुनवाई स्थगित की जाए, ग्रामीण उग्र हो रहे- मनोज सागर    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 29 जुलाई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि कांसाबेल तहसील के टाँगरगाँव में माँ कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड का विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट अभद्रता की जा रही है। टाँगरगाँव ग्रामवासी किसी कीमत पर स्पंज आयरन उद्योग स्थापित नहीं होने देना चाहते। इसके लिए वे आंदोलित हैं और उद्वेलित हो रहे हैं। क्षेत्र की महिलाओं का इसके लिए भारी विरोध है और वे उग्र हो रही हैं। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो जाये।

 उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत टांगरगांव विकासखण्ड कांसाबेल में माँ कुरदगढ़ी पॉवर एनर्जी एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्लांट की स्थापना को लेकर वहां ग्रामवासियों ने पिछले रविवार को अनुमति चाही थी, परंतु एसडीएम ने पत्र लिखकर जिले में कोविड 19 संक्रमण और धारा 144 का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती, की टीप 24 जुलाई को कर दी।

 कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि कंपनी निजी स्वार्थ के लिए किसी भी प्रकार का उद्योग नियम विरुद्ध लगाएगा, तो हम मिलकर इसका विरोध करेंगे। माँ कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड है, जो कि स्पंज आयरन प्लांट लगाना चाहते है और जशपुर जिले को बर्बाद करना चाहते हैं। प्लांट लगने से 150000 मीट्रिक टन राखड़ निकलेगा और स्पंज आयरन का कबाड़ अलग से निकलेगा। पूरे क्षेत्र की खेती प्रभावित होगी, खेत बर्बाद होंगे, किसान बर्बाद होंगे। इसलिए हम उनकी मंशा को किसी भी स्थिति में हम सफल होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को होने वाले जनसुनवाई निरस्त की जाय, ताकि लोग उग्र न हों और स्थिति पर काबू पाया जा सके तथा जिले को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news