बालोद

सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
29-Jul-2021 7:03 PM
सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जेवर-मोबाईल बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 29 जुलाई
। दिनदहाड़े  सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पकड़ाया। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं 1 एक मोबाईल हैण्डसेट बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार थाना राजहरा क्षेत्र के पुखराज जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई को अपने घर पर ताला लगा कर आलू प्याज का दुकान पर काम करने गया था। जो दोपहर को खाना खाने घर वापस आया तो देखा कि उसके मकान के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, सामान बिखरे हुये पड़े थे। 

नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा अब्दुल अलीम खान के पर्यवेक्षण में निरीक्षक टी.एस. पट्टावी के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल राजहरा प्रार्थी के घर आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 

प्रकरण के आरोपी सचिन कुमार यादव (28)वार्ड न 19 गांधी चौक राजहरा जिला बालोद से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी ने चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया।  आरोपी ने बताया कि दिनदहाड़े  सूने मकान में ताला लगा देखकर घर के बगल से दीवार फांद कर प्रवेश किया और अपने साथ लाये लोहे के रॉड से ताला तोडक़र घर में रखे कीमती सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया।

आरोपी के कब्जे से 5 नग सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने का टाप्स, 1 जोड़ी सोने की बाली, 1 जोड़ी की संकली, 1 सोने की बिंदिया, 1 जोड़ी सोने की बाली, 4 नग सोने की फुली, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 नग चांदी का चाबी  गुच्छा, 1 जोड़ी चांदी का बिछिया, 1 नग मोबाईल हैण्डसेट विवो कुल मशरूका लगभग 3 लाख बरामद किया गया।  

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक टी.एस पट्टावी, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिंह, आरक्षक संजय चेलक, आरक्षक भुनेश्वर यादव, आरक्षक पूनमचंद खरे, आरक्षक सुमन डेहारी, आरक्षक झामसिंह कोमरे ,आरक्षक कुंमलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

आम जनता से अपील
सूने मकानों एवं ताला लगे मकानों की चोरों द्वारा रेकी की जाती है। सभी लोग अपने -अपने घरों मे सीसीटीवी कैमरा लगायें एवं घर से कहीं बाहर जाते हैं, तो पड़ोस को सूचित करें, आने जाने वाले लोंगो पर नजर रखें । संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर अपने नजदीकी थाना को सूचित करें।

आप सभी नागरिक अपने अपने घरो, दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगायें व सीसीटीवी कैमरा चालू है या बंद इसे भी लगातार चेक करते रहे।
दुकान एवं मकान में सीसीटीवी कैमरा ऐसा लगायें कि वह रोड की ओर फोकस करता रहे जिससे आने-जाने वालो संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की पहचान हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news