कोरिया

किसानों को गुमराह कर रही है भूपेश सरकार-जायसवाल
29-Jul-2021 6:44 PM
किसानों को गुमराह कर रही है भूपेश सरकार-जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 29 जुलाई।
प्रदेश में खाद बीज की कमी, अघोषित बिजली कटौती, वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने 26 जुलाई को खडग़वां जनपद मैदान में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को पत्र भी सौंपा। 
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकारअपने आपको किसान हितैषी बताती है लेकिन पिछले ढाई साल गुजर जाने के बाद भी इस सरकार ने किसानों को ठगने और धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने घोषणा पत्र में किसानों से किए वादों जिसमें 2 साल का बोनस को पूरा नहीं किया दूसरा धान खरीदी के समय रकबा में कटौती कर किसानों को खून के आंसू रुलाया। 15 साल की भाजपा सरकार में किसान कभी अपनी फसल बेचने के लिए परेशान नहीं हुआ। उन्हें समय से भुगतान भी हो गया कभी-कभी किसान के सोसाइटी से घर पहुंचने से पहले ही धान की रकम खाते में आ जाती थी। लेकिन विगत ढाई वर्षों में कांग्रेस सरकार में किसानों को सालभर बीत जाने के बाद भी धान का पैसा नहीं मिल पाया। यह छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के साथ अन्याय हैं। खाद की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा कर भूपेश सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। झूठ बोल कर अपनी गलती केंद्र पर डालना चाहती है। जबकि हकीकत तो यह है कि केंद्र सरकार ने अपने राज्यों की तरह जितनी खाद की मांग की गई थी उतनी खाद छत्तीसगढ़ को भी भेजी है। लेकिन राज्य सरकार ने खाद के वितरण में गड़बड़ी और घोटाला किया उसके कारण आज किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news