रायपुर

निराश्रितों, विधवा, और वृद्धों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा...
29-Jul-2021 6:41 PM
निराश्रितों, विधवा, और वृद्धों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई
।  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कई क्षेत्रों में व्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार हुआ है वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के सवाल का कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा द्वारा दिए गए जवाब से जानकारी सामने आई है कि दुर्ग जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बच्चे कुपोषण मुक्त हो रहे हैं साथ ही निराश्रितों, विधवा, नि:शक्तजन, एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना से लगातार लोग लाभान्वित हो रहे हैं एवं कोई भी भुगतान बकाया नहीं है साथ ही किसानों को न्याय योजना के साथ ही हरित क्रांति योजना के अंतर्गत हाइब्रिड धान एवं मक्का बीज की खरीदी में 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। श्री वोरा ने अपने सवाल में राज्य में चल रही इंदिरा गांधी सुखद सहारा, निराश्रित, वृद्धावस्था एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के साथ ही प्रदेश में कुपोषण की स्थिति एवं कृषकों को प्रदान किए जा रहे हरित क्रांति एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रश्न किया था जिसके जवाब से यह ज्ञात हुआ कि कांग्रेस सरकार ने के बाद से अब तक विभिन्न पेंशन योजनाओं में गरीबों एवं निराश्रितों को 11 सौ करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है ।  कृषकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी में बीज देने के अलावा विगत वर्षों में कुपोषण से एक भी मृत्यु ना होना एक बड़ी उपलब्धि है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news