बलौदा बाजार

खाद का अवैध परिवहन, वाहन जब्त
29-Jul-2021 6:14 PM
खाद का अवैध परिवहन, वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 जुलाई।
अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ ने अवैध खाद परिवहन करते हुए टाटा 407 में अवैध खाद परिवहन करते जब्त किया है। 
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में नव पदस्थ अनुभागीय अधिकारी ने 26 जुलाई को यूरिया खाद का अवैध परिवहन करते एक टाटा 407 को पकड़ा तथा ग्राम धनसिर में भी साहू कृषि सेवा केंद्र में भी अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ एवं ब्लॉक के किसी भी सोसाइटी में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  अनु विभाग बिलाईगढ़ में पदस्थ एसडीएम बजरंग दुबे ने 26 जुलाई को ग्राम पिरदा में बिना नंबर का वाहन टाटा 407 द्वारा अवैध उर्वरक परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन में कुल 42 बोरी यूरिया, 7 बोरी सुपर फास्फेट, दो बोरी डीएपी तथा पोटाश दो बोरी जब्त किया गया। जब्त उर्वरक को उर्वरा निरीक्षक बिलाईगढ़ के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव पटवारी तथा कोटवार के संयुक्त सुपुर्दगी में सौंपा गया। तथा जब्त वाहन को प्राथमिक शाला भवन के अहाता के अंदर रखा गया है।

इसी तरह से ग्राम धनसिर के साहू कृषि सेवा केंद्र का मौका जांच करने पर यूरिया 115 बोरी डीएपी 29 बोरी पोटाश 15 बोरी सुपर फास्ट 23 बोरी संचय कर रखा गया था। जिसे स्टॉक रजिस्टर के अनुसार सुपर फास्फेट का परमिट नहीं होना पाया गया। मौके पर दुलेश्वरी साहू उपस्थित रही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news