राजनांदगांव

बारिश : जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी
29-Jul-2021 5:49 PM
बारिश : जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी

राजनांदगांव, 29 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में लगातार बारिश की स्थिति को देखते सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला स्तर और तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निचले इलाके में जहां जलभराव की स्थिति बन सकती हैै, उन स्थानों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करने, राजस्व विभाग को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी राहत शिविर खोलने की तैयारी रखने और बाढ़ राहत और बचाव दलों को सतर्क रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बारिश के दौरान बांधों में जल स्तर की निरंतर निगरानी भी की जाए और इसकी सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दी जाए। कलेक्टर ने जल भराव की स्थिति में पुल-पुलियों को पार न करने की अपील आम जनता से की है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को नालों की लगातार साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07744-220557 है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news