धमतरी

स्कूलों की सफाई में पंचायतें करेगी मदद, जनपद का फैसला
29-Jul-2021 5:44 PM
स्कूलों की सफाई में पंचायतें करेगी मदद, जनपद का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 जुलाई।
जनपद पंचायत कुरूद में शिक्षा स्थायी समिति की बैठक जानसिंग यादव उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा स्थाई समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शासकीय स्कूलों को खोलने के पूर्व साफ-सफाई में पंचायतों को सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 

जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधवा पेंशन योजना के 14 पात्र आवेदन, विकलांग पेंशन योजना बीपीएल से 11 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 2, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना के 21 आवेदन स्वीकृत किया गया। सीएम परित्यक्ता पेंशन के तहत 24, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 25, मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना के 193, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत पात्र 438 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 80 वर्ष से ऊपर हो तो संबंधित व्यक्ति का ग्राम पंचायत का प्रस्ताव और उम्र का प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज सचिव के माध्यम से मंगाए जाए, जिससे पात्र व्यक्ति को दोहरा पेंशन का लाभ दिलाया जा सके। 

शिक्षा स्थायी समिति के सभापति जानसिंग यादव के सहमति से प्रस्ताव लाया गया, जिसमें कोरोना में  परिवार के मुखिया की मृत्यु होने वाले के पत्नी को मुख्यमंत्री विधवा पेंशन देने के लिए एसडीएम , सीएमओ, बीएमओ द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में स्पष्ट उल्लेख कोरोना कारण लिखा हो, ऐसे परिवार के विधवा को  पेंशन दिलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में जनपद सदस्य संतोष कुमार साहू , चन्द्रलता कोसले, देवकुमारी साहू, धनेश्वरी यादव, बीईओ चंद्रप्रकाश साहू, बीआरसी राजेश पांडे, करारोपण अधिकारी एसके भास्कर, एनआर नेताम, पीके साहू ,पीआर कुर्रे,रामकुमार सोनी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news