राजनांदगांव

पति की पिटाई से सहायक नर्सिंग अधीक्षक का टूटा दांत, शरीर के दूसरे हिस्से में भी चोटें
29-Jul-2021 12:15 PM
पति की पिटाई से सहायक नर्सिंग अधीक्षक का टूटा दांत, शरीर के दूसरे हिस्से में भी चोटें

 

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की स्टॉफ के साथ की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक सहायक नर्सिंग अधीक्षक की पति के हाथों बेदम पिटाई किए जाने से महिला का एक दांत टूट गया। वहीं नशे में धुत पति ने मारपीट के दौरान महिला के अन्य हिस्सों को भी चोटें पहुंचाई। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि भिलाई के रहने वाले मोहन राव का अपनी पत्नी शशिप्रभा के साथ लंबे अरसे से घरेलू मामले को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के बावजूद पति राव एक-दो दिन के अंतराल में पत्नी के पास ठहरता था। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को छुट्टी से लौटी सहायक नर्सिंग अधीक्षक के साथ पति ने विवाद करते मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के चलते पत्नी का एक दांत टूट गया। वहीं आंख के नीचे भी चोटें लगी हैं। झगड़े से परेशान पत्नी ने खुद को बचाने के लिए घर पहुंची। वहां पर भी उसने विवाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मारपीट की शिकायत पीडि़ता ने बसंतपुर पुलिस से की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पति ने नशे की हालत में मारपीट की है।

इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पति को पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ भी लिया था, लेकिन नशे में धुत होने के कारण परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया।
 
पीडि़ता की चिकित्सकीय जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिटाई के बाद पत्नी अस्पताल में दाखिल हो गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि भिलाई में पति के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा की न्यायलीन कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि सहायक नर्सिंग अधीक्षक के साथ हुई मारपीट को लेकर परिजनों ने पुलिस से सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news