राजनांदगांव

दर्शनार्थी ने उड़ाए देवी के आभूषण
29-Jul-2021 12:07 PM
दर्शनार्थी ने उड़ाए देवी के आभूषण

 

करेला के भवानी मंदिर का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के करेला स्थित प्रसिद्ध मां भवानी के मंदिर में चढ़ावे से मिले आभूषणों को एक दर्शनार्थी ने ही मौका पाकर उड़ा दिया। सोने-चांदी के जेवरात पर नियत खराब करते हुए दर्शन करने पहुंचे युवक ने पुजारी के हटते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को छुईखदान के विचारपुर के रहने वाला श्रीनाथ जंघेल दर्शनार्थी बनकर मां के मंदिर में पहुंचा। उस दौरान पुजारी बाबूलाल उपस्थित थे। पुजारी के कुछ काम के लिए मां के गर्भगृह से बाहर आने के बाद दर्शनार्थी श्रीनाथ ने सोने-चांदी के जेवरातों को पार करके फरार हो गया। इसी बीच पुजारी जब वापस लौटे तो आभूषण गायब मिले। पुजारी ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देते आरोपी के हुलिये के आधार पर पतासाजी की। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई।

बताया जा रहा है कि मंदिर में चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। पुजारी के बताये हुलिये के आधार पर बनबोड नामक गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि जेवरात की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी से चोरी के सामान को जब्त कर लिया है। मोहारा पुलिस चौकी के जवानों ने तत्काल कदम उठाकर चोर को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news