धमतरी

स्काउट गाइड छात्रों में अनुशासन व सेवा की भावना विकसित करता है-घनश्याम
28-Jul-2021 10:19 PM
स्काउट गाइड छात्रों में अनुशासन व सेवा की भावना विकसित करता है-घनश्याम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जुलाई।
भारत स्काउट गाइड ब्लॉक धमतरी का दूतीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण व परीक्षण शिविर सामुदायिक भवन भोथली में 27 से 31 जुलाई तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत भोथली के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पहार अर्पित कर शुभारंभ किया गया ध्वज शिष्टाचार भी नियमत: किया गया। 

पांच दिवसीय शिविर में स्काउट 26 व गाइड 44 तथा संचालक मंडल 7 कुल 77 शिविरार्थी प्रशिक्षण में सम्मिलित हैं। संचालक मंजूषा साहू जिला संगठक आयुक्त गाइड है। इस शिविर में ध्वज शिष्टाचार, रोटा चार्ट, हाथ मिलाना ,सेल्यूट ,प्राथमिक उपचार, खोज के चिन्ह, प्रार्थना सिटी के संकेत, बीपी सिक्स व्यायाम, लॉग बुक बनाना, विभिन्न प्रकार की गांठ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घनश्याम साहू ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन में अच्छे संस्कार का निर्माण होता है व व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है, स्काउट गाइड के द्वारा बच्चे राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। शिविर का संचालन कोरोना के संपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है।

संचालक मंडल में स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू, चोवालाल धीवर, आकाश गिरी गोस्वामी, खिलेंद्र साहू, अर्जुन सिंह साहू, नीतू रानी गुप्ता, हेमलता सोनी, पुरुषोत्तम साहू, बालमुकुंद साहू उपसरपंच, खोरबहरा साहू, खिलेश्वर पंच आदि गणमान्य नागरिक अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news