धमतरी

सिहावा विधायक ने सीता नदी अभ्यारण्य की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया
28-Jul-2021 10:17 PM
सिहावा विधायक ने सीता नदी अभ्यारण्य की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 जुलाई।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र में निवासरत लोगों को पिछले 4 वर्षों से तेंदूपत्ता नहीं तोडऩे के लिए 2000 रू. क्षतिपूर्ति राशि क्षेत्रवासियों को प्राप्त नहीं होने के संबंध में विधानसभा सत्र के प्रथम दिन प्रश्नकाल के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में रखी एवं सौर ऊर्जा विद्युतीकरण के संबंध में अपने क्षेत्र की आवाज को प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के समक्ष रखी। 

विधायक डॉ.धु्रव ने प्रश्नकाल में नगरी विकासखंड के ग्राम फरसगांव, मुंहकोट, लिलांज, बोइरगांव, संदबाहरा, मांदागिरी, उजरावन, गादुलबाहरा, बरपदर खरका, जोगीबिरदो, आमझर, साल्हेभाट, चमेदा, खल्लारी, गायताबाहरा, एकावारी, ठोठाझरिया, आमाबहार, मासुलखोई, करही, जोरातराई रिसगांव में सौर ऊर्जा से की गई विद्युतीकरण के संबंध में क्रियाशील नहीं होने की जानकारी दिया गया।

विधायक द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त कमियों को शीघ्र पूर्ण करने सदन में ध्यानाकृष्ट करवाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news