सुकमा

जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, मरीजों व परिजनों की सुविधा के अनुरुप किए जाएंगें बदलाव
28-Jul-2021 9:12 PM
जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, मरीजों व परिजनों की सुविधा के अनुरुप किए जाएंगें बदलाव

   कलेक्टर ने किया निरिक्षण   

सुकमा, 28 जुलाई। आने वाले दिनों में सुकमा वासियों को जिला अस्पताल नए स्वरूप में दिखाई देगा। जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल भवन एवं परिसर में नए बदलाव किए जाने वाले हैं। कलेक्टर  विनीत नंदनवार ने आज अधिकारियों के साथ जिला अस्पातल का पूर्ण निरीक्षण किया और भवन में किए जाने वाले बदलाव की जानकारी ली।

 एसडीएम सुकमा व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी  नभ एल स्माईल ने प्रस्तावित फेदबदल से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर व भवन के भीतर मरीजों एवं उनके परिजनों को चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी हो, ऐसे आवश्यक फेरबदल किया जा रहा है।

प्रगतिरत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का अवलोकन

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन जनेरेशन प्लांट का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दौरान जिले के मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति शीघ्र प्रदान की जा सकेगी। वहीं अन्य जिलों पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आपात कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, पुरुष, महिला व शिशु वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष सहित अन्य कक्षों का गहन अवलोकन किया और अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने चिकित्सक आवास का भी मुआयना किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीबीपी बन्सोड़, कार्यापालन अभियंता,  अनिल राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news