कोरिया

भ्रष्टाचार का गढ़ बना नपा - धर्मेंद्र पटवा
28-Jul-2021 7:53 PM
भ्रष्टाचार का गढ़ बना नपा - धर्मेंद्र पटवा

   भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में लगाए कई आरोप   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 जुलाई। सोमवार को नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष के निर्वाचित पार्र्षदों के साथ सत्तापक्ष के पार्षद द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है। हम उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। जानकारी मिल रही है कि पार्षदों के सवाल का जवाब न देकर अध्यक्ष बैठक छोडक़र चली गईं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका में कितना भ्रष्टाचार हो रहा है। उक्त बातें मनेंद्रगढ़ के पूर्व नपाध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने बुधवार को अपने निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

भाजपा नेता पटवा ने कहा कि नपा मनेंद्रगढ़ भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। विकास के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान में लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। गौठान में एक भी गाय नहीं है। मवेशी सडक़ पर घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनियमितता का आलम यह है कि महिला मंडल सफाई विभाग में लगे पुराने गेट को हटाकर नया गेट लगाया गया, जबकि गेट बदले जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। इसमें केवल शासकीय धन का दुरूपयोग किया गया है। हद तो तब हो गई, जब सूत्रों से पता चला कि पुराना गेट निजी फॉर्म हाउस में लगा दिया गया, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इसी तरह नपा की 22 लाख की जेसीबी मशीन जिसमें कुछ खराबी थी, उसे लगभग 5 लाख रूपए की लागत से सुधरवाया गया, इसके बाद उसका उपयोग भी निजी फॉर्म हाउस में किया गया। दोबारा जेसीबी में खराबी आने के बाद उसे अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि डेढ़ करोड़ रूपए ट्यूबलर पोल का टेंडर अपने चहेते ठेकेदार को दिया गया, जिसकी जानकारी किसी भी पार्षद को नहीं है, परिषद् में जब इस बारे में जानकारी चाही गई तो अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा कि नपा में साधारण मरम्मत कार्य हेतु 12 लाख 40 हजार रूपए प्रति 3 माह में आता है, लेकिन इस बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। नपा में केंद्र सरकार की महती पीएम आवास योजना भी चरमराई हुई है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् मनेंद्रगढ़ के विभिन्न वार्डों में पट्टा प्रदान किए जाने हेतु सर्वे कराया गया, लेकिन आज पट्टा के लिए जिस प्रकार से घुमाया जा रहा है, वह गरीबों के साथ बेहद भद्दा मजाक है।

भाजपा नेता पटवा ने आरोप लगाया कि नपाध्यक्ष द्वारा अधिकांश जानकारी को छिपाकर रखा जाता है। बहुत सी सार्वजनिक मुद्दों पर भी पार्षदों को जनप्रतिनिधि होने के बावजूद कोई जानकारी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि यदि नपाध्यक्ष गलत नहीं हैं तो उन्हें सामना करना चाहिए, न कि परिषद् की बैठक छोडक़र जाना चाहिए।

अंत में भाजपा नेता ने कहा कि उनके द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नपा में व्याप्त अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। कार्रवाई नहीं किए जाने पर नपा कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा मंडल महामंत्री अधिवक्ता संजय गुप्ता व रामचरित द्विवेदी एवं विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news