कोरिया

सामंजस्य के साथ शासन की योजनाओं व निर्देशों का हो पालन - उदय
28-Jul-2021 7:47 PM
 सामंजस्य के साथ शासन की योजनाओं व निर्देशों का हो पालन - उदय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बयान जारी कर बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) मनेन्द्रगढ़ द्वारा एसोसिएशन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सोमवार को आमंत्रित किया गया, जिसमें फेडरेशन की ओर से आरडी दीवान भी उपस्थित रहे। शिक्षकों के साथ एसडीएम कार्यालय में परस्पर चर्चा हुई।

विगत कुछ समय से शिक्षक समुदाय व अधिकारी के बीच जो खाई निर्मित हुई थी, उसे एक सौहार्दपूर्ण वातावरण द्वारा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। दोनों पक्षों पर चर्चा के उपरांत सहमति बनी और कहा गया कि कर्मचारी व अधिकारी शासन के दो पहिए हैं, हम आपस में सामंजस्य बनाकर आगे कार्य करेंगे तथा एक-दूसरे का उत्साहवर्धन भी करेंगे साथ ही भविष्य में हमारा प्रयास रहेगा कि सामंजस्य के साथ शासन की योजनाओं व निर्देशों का पालन हो।

 वार्ता में प्रतिनिधिमंडल साथियों के साथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कोरिया जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महेश शिवहरे, अशोक कुर्रे, गौरव त्रिपाठी, संजय ताम्रकार, सतीश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news