धमतरी

किसान सम्मान निधि का लाभ शत-प्रतिशत पात्र किसानों को मिले-चुन्नीलाल
28-Jul-2021 6:56 PM
किसान सम्मान निधि का लाभ शत-प्रतिशत पात्र किसानों को मिले-चुन्नीलाल

संसद में मांगा ब्यौरा, कहा पंजीयन में देरी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जुलाई।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा 27 जुलाई को तारांकित प्रश्न क्रमांक 115 के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में सवाल पूछे गये एवं उस पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा विस्तृत जवाब प्रस्तुत किया गया। श्री साहू ने पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सूचीबद्ध किए जाने के संबंध में पूछा कि क्या इस संबंध में ठोस कदम उठाए गये हैं और यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है। क्या राज्य सरकार द्वारा लखागढ़ गांव के छोड़ दिये गए पात्र किसानों को सूचीबद्ध किया गया है यदि हां तो किसानों की संख्या एवं ब्यौरा क्या है जिन्हें इस योजना के अंतर्गत धनराशि संवितरित की गई है।

 श्री साहू ने यह भी पूछा कि महासमुंद धमतरी तथा गरियाबंद जिले सहित जिला क्षेत्रवार अब तक लाभान्वित किसानों का ब्यौरा क्या है। इस संबंध में क्या समुचित कार्यवाही की गई है यदि नहीं तो इसका कारण क्या है। उपरोक्त तारांकित प्रश्न क्रमांक 115 के भाग क से लेकर च तक का विस्तृत जवाब माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्री तोमर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान करने तथा उनके सहीं एवं सत्यापित डेटा पोर्टल में अपलोड करने का कार्य राज्य/ संघ राज्य क्षेत्रवार सरकारों की जिम्मेदारी है। इसके अलावा अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने अनेक कदम उठाए गए हैं। राज्य सरकारों को सलाह दी गयी है कि वे जागरूकता अभियान तथा पंजीयन शिविर आयोजित करें। 

पीएम किसान पोर्टल में फार्मर्स कार्नर के नाम से एक स्थान उपलब्ध है जहां पात्र किसान सीधे अपना पंजीयन कर सकते हैं। आधार डेटाबेस के आधार पर जानकारी एडिट कर सकते हैं। भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान स्वयं को नामांकित करने सीएससी के राज्य स्तरीय उद्यमी (वीएलई) से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में मोबाइल एप्प भी लांच किया गया है। श्री तोमर ने अपने जवाब में बताया कि लखागढ़ के 45 में से 43 किसानों को लाभ प्रदान किया गया है। महासमुंद धमतरी गरियाबंद सहित समस्त जिलों व छग राज्य के लाभान्वित किसानों का जिलेवार विवरण अनुबंध 1 में संलग्न है। 

सांसद चुन्नीलाल साहू ने यह जानकारी धमतरी जिले के महामंत्री कविन्द्र जैन से साझा की। कविन्द्र जैन ने उक्ताशय की जानकारी प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार किसानों को सम्मान निधि के रूप में मिलने वाले लाभ से वंचित न करे तथा शत प्रतिशत पात्र किसानों को इसका लाभ मिले इसके लिये नेकनीयती से काम करे। साथ ही किसान भाइयों से भी आग्रह किया कि पोर्टल के फार्मर्स कार्नर में जाकर अथवा ऊपर दर्शाये गये अन्य तरीकों से अविलंब स्वयं का पंजीयन करायें और प्रधानमंत्री द्वारा किसान हित में लागू की गई योजना का लाभ उठायें। श्री जैन ने कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू लगातार क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठा रहे हैं और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को पहुंचा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सहित क्षेत्र की जनता उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news