राजनांदगांव

कोरोनाकाल के संविदाकर्मियों को हटाने पर प्रदर्शन
28-Jul-2021 2:27 PM
कोरोनाकाल के संविदाकर्मियों को हटाने पर प्रदर्शन

जोगी कांग्रेस के साथ हटाए गए कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जुलाई। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य महकमे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संविदाकर्मी के तौर पर सेवाएं देने वाले कर्मियों को सेवामुक्त किए जाने के विरोध में बुधवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बैनर तले पीडि़तों ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यमुक्त किए जाने से नाराज संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा 11 माह की सेवा देने के बाद अचानक छुट्टी कर दी गई, जिसके चलते अब उनके सामने आर्थिक चुनौती खड़ी हो गई है।

संविदा के तौर पर कार्य करते कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आम लोगों की सेवाएं की। जिले में ऐसे 55 स्टॉफ नर्स हैं, जिन्हें सेवामुक्त किया गया है। वहीं अन्य पदों में कार्यरत कर्मियों को भी पद से हटा दिया गया है। संविदाकर्मी रहे पीडि़तों का आरोप है कि फंड नहीं होने का हवाला देकर सेवा से पृथक किया गया है। जबकि विभाग के पास दैनिक वेतनभोगियों के लिए भुगतान करने पर्याप्त फंड है। इस संबंध में प्रियंका नामक स्टॉफ नर्स ने बताया कि डर और चुनौती के माहौल के बीच संविदाकर्मियों ने निष्ठापूर्वक कार्य किया। 11 महीने तक निर्भिक होकर लोगों की जान बचाने के मुहिम में सभी ने बराबरी के साथ कार्य किया। तीसरी लहर की आशंका के बीच सैकड़ों संविदाकर्मियों को विभाग ने हटा दिया है। जिसका विरोध करने के लिए सभी धरने में शामिल हुए हैं।

इस संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ के अंतर्गत कोरेाना काल में सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभगा के एनएचएम के अंतर्गत निरस्त सेवा में रखे सरकार, जिससे आने वाले समय में कोरोना काल की तीसरी लहर आगर आती है तो हमारे पास स्टॉफ नर्सों की कमी न हो और स्वास्थ्य कर्मी जो सेवा दे रहे हैं यह एक वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे हैं। इनका भी जीवन निरंतर चलता रहे जो कि उन्होंने अपना कीमती समय अपनी जान को हथेली में रखकर कोरोनाकाल में सेवा दी है। इस नाते इनका अधिकार बनता है और सरकार का दायित्व बनता है कि इन्हें एनएचएम के अंतर्गत नियमित स्वास्थ्य विभाग में सेवा प्रदान करें। जिससे इनको एवं उनके परिवार को किसी प्रकार की आगे की जीवन जीने में कोई कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।

प्रदर्शन के दौरान शमशुल आलम, दीपक सोनी,  अमर गोस्वामी, बिलाल खान, शुभम चकोले समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news