राजनांदगांव

शिविर में 42 ने किया रक्तदान
27-Jul-2021 10:36 PM
 शिविर में 42 ने किया रक्तदान

गंडई, 27 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के तत्वावधान में सोमवार को नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 42 लोगों ने रक्तदान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को छुईखदान मंगल भवन में नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में छुईखदान के युवाओं समेत राजस्व, जनपद, स्वास्थ्य विभाग के 42 शासकीय सेवकों ने रक्तदान किया। 

छुईखदान बीएमओ डॉ. मनीष बघेल ने बताया कि दानदाताओं का ब्लड ग्रुप जांच कर यहां रक्त संग्रहण किया गया है। टेक्निशियन टीके कश्यप, जगदीश सोनी एवं टीम द्वारा ब्लड लिया गया। डॉ. शिल्पी सिंह द्वारा डोनर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संग्रहित रक्त को राजनांदगांव सेंट्रल लैब में भेजा जाएगा एवं वहां से शासकीय अस्पताल छुईखदान हेतु ब्लड स्टोरेज किया जाएगा।

ज्ञात हो कि छुईखदान अस्पताल में पिछले वर्ष से ही स्थानीय स्तर पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा उपलब्ध है एवं अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर संचालित है। विकासखंड के लोगों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में ही रक्त चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है। शिविर में 42 लोगों का रक्त संग्रहण किया गया। कारगिल विजय दिवस पर इस कार्य हेतु लोगों की जागरूकता एवं उत्साह सराहनीय रहा

डॉ.  मनीष बघेल ने बताया कि आने वाले माह में भी इसी प्रकार कैम्प आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय लोगों को सही समय पर छुईखदान अस्पताल में ही ब्लड की सुविधा मिल सके। इस दौरान सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र छुईखदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार, आई स्पेशलिस्ट विनय रामटेके एवं अन्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news