सुकमा

नक्सल आरोपी गिरफ्तार, थाने में 15 अपराध दर्ज
27-Jul-2021 8:52 PM
नक्सल आरोपी गिरफ्तार, थाने में 15 अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 27 जुलाई। जवानों ने घेराबंदी कर हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके विरूद्ध थाना किस्टाराम 15 अपराध दर्ज हैं।

जिला सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् 25 जुलाई को थाना किस्टाराम से पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी कमांडर सउनि मडक़म मुदराज के हमराह डीआरजी एवं सीआरपीएफ डीसी. इमानुल बास्की, एसी. लोकेश शुक्ल, एसी. निशांत यादव, एसी, परक राजवंशी के हमराह 212 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुए। अभियान के दौरान घेराबंदी कर हार्डकोर नक्सली  टाईगर हुंगा उर्फ किशोर (37) पालोड़ी थाना किस्टाराम सुकमा को गिरफ्तार किया है। जिसे  26 जुलाई को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2001 में टाईगर हुंगा को प्लाटून नंबर 08 कमांडर सूर्यम अन्ना ने नक्सली संगठन में प्रथम बाल संघम के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2006 तक रहा, वर्ष 2006-2011 तक करीगुड़म आरपीसी अन्तर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2011-2017 किस्टाराम आरपीसी अन्तर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2017- अब तक मिलिशिया कंपनी कमांडर पर सक्रिय रूप से कार्यरत था।

टाईगर हुंगा के विरूद्ध थाना किस्टाराम कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमें 7 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तार हेतु वारंट जारी किया गया है, 8 प्रकरण विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप निवारण संशोधन अधिनियम-1967 के तहत दर्ज है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news