बस्तर

सीआरपीएफ ने मनाया 83वां स्थापना दिवस
27-Jul-2021 8:48 PM
 सीआरपीएफ ने मनाया 83वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जुलाई। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं इसी सिलसिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रेंज कार्यालय द्वारा 80 वाहिनी स्थित शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार जनों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कैम्प परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को इस दिन के महत्व के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साहस और व्यावसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा करते हुए बताया कि पिछले 83 वर्षों से यह बल देश सेवा के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा है।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर द्वारा आज शासकीय प्रयास रेसीडिंसियल विद्यालय धूरगुड़ा में 400 पौधों का रोपण किया गया जिसमे बल के जवानों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2020 से लगातार चलाया जा रहा है और बल का उद्देश्य है कि सभी को स्वच्छ हवा मिले और देश में आने वाले नकारात्मक जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news