जशपुर

शिक्षक नशे में, बीईओ ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
27-Jul-2021 4:45 PM
शिक्षक नशे में, बीईओ ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 27 जुलाई।
शिक्षक शराब के नशे में पड़ा हुआ नजर आया। इसकी जानकारी मिलने पर फरसाबहार बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

नशे में धुत्त पड़ा यह शिक्षक फरसाबहार विकासखंड का है, जो स्कूल में सीएचसी के पद पर पदस्थ है। इनके उपर स्कूली छात्रों को पढ़ाने के अलावा करीब 10 स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों के निरीक्षण करने एवं उन स्कूलों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी भी है। इनका नाम मनराज चौहान है और यह तस्वीर 24 जुलाई करीब साढ़े 11 बजे सुबह की है। तब न तो छुट्टी का दिन था, न छुट्टी का समय।

इस संबंध में बीईओ फरसाबहार सीआर भगत ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को इस बात की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी आवर में ऐसा कृत्य बिल्कुल गलत है और इस तरह से शिक्षक अगर समाजिक रूप से दिखेंगे तो छात्र क्या सोचेंगे। मनराज चौहान को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है। जिसकी समय अवधि में जवाब मांगा गया है। जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शिक्षक से छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल विभाग को बहुत उम्मीदें होती हंै और इस तरह के कृत्य से स्कूल विभाग की छवि खराब होती है। छात्रों के ऊपर गलत प्रभाव भी पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news