राजनांदगांव

भाजपा का किसानों को लेकर धरना सिर्फ प्रपंच-नवाज
27-Jul-2021 4:42 PM
भाजपा का किसानों को लेकर धरना सिर्फ प्रपंच-नवाज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
खाद और बीज की किल्लत को लेकर राज्य सरकार पर धरनों के जरिये आरोप लगा रही भाजपा पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने आपत्ति करते कहा कि भाजपा किसानों से सहानुभूति बटोरने के इरादे से धरने का प्रपंच कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को छलने मात्र का उद्देश्य लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि धरना प्रदर्शन में ऐसे लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्हें खेती का अनुभव नहीं है। मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में श्री खान ने कहा कि 15 साल तक किसानों को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तृस्कृत किया। किसानों को मांग रखने पर हथकडियां पहनाई गई। किसान बोनस के लिए तरसता रहा, लेकिन भाजपा सरकार ने उन पर मुकदमे थोप दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमीनी स्तर के नेता हैं। लिहाजा उनकी किसानों से जुड़ी योजनाएं कारगर साबित हुई है। किसानों के हितों के संरक्षण और संवर्धन के लिए योजनाएं चल रही है। आर्थिक रूप से किसान मजबूत हुआ है। भाजपा यह बात समझ चुकी है कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं से किसानों की स्थिति बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को बरगलाने के लिए धरना प्रदर्शन भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्मी कम्पोस्ट से खेतों की उर्वरा शक्ति बेहतर होगी। जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा। 

श्री खान ने कहा कि किसानों की योजनाओं का तोड़ निकालने में भाजपा नाकाम रही है, इसलिए बेबुनियाद तरीके से धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पत्रकारवार्ता में राजगामी संपदा सदस्य रमेश खंडेलवाल और प्रवक्ता रूपेश दुबे भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news