राजनांदगांव

नांदगांव में 600 रुपए किलो फुटू
27-Jul-2021 2:50 PM
नांदगांव में 600 रुपए किलो फुटू

 

महंगे देशी मशरूम के अच्छे खरीददार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
बारिश के मौसम में देशी मशरूम का स्वाद चखने के ख्वाहिशमंद लोग बेतहाशा महंगे दाम पर भी इसकी खरीददारी कर रहे हैं। मंगलवार को वनांचल से पहुंची फुटू (मशरूम) 600 रुपए किलो के दर पर बाजार में कुछ घंटों में खप गई। हालांकि चौक-चौराहों में भी अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आज फुटू लेकर कारोबार करने के लिए पहुंचे।

आमतौर पर बरसात के मौसम के कुछ महीनों में ही देशी फुटू बाजार में नजर आता है। लिहाजा कम पैदावार होने के कारण इसकी मांग ज्यादा होने से दाम काफी ऊंचे रहते हैं। इसी कारण आज शहर में पहुंची देशी फुटू प्रति पाव 150 रुपए तक रही। शुरूआत में कुछ दिनों तक फुटू के दाम काफी बढ़े रहेंगे। मोहला-मानपुर के अलावा दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, खैरागढ़ क्षेत्र से फुटू की आवक होती है। बाजार में चुनिंदा सब्जी कारोबारियों के पास ही फुटू दिखाई देती है।

बताया जा रहा है कि सावन के महीने में फुटू की आवक तेज होगी। भादो के शुरूआत तक फुटू की पैदावार खत्म हो जाएगी, जिसके चलते फुटू के शौकीन लोग महंगी कीमत पर भी इसकी खरीददारी करने से पीछे नहीं रहते। बताया जाता है कि फुटू का स्वाद सालभर में एक-दो बार ही मिल पाता है। देशी फुटू होने के कारण इसकी मांग अधिक रहती है। बताया जा रहा है कि आज बाजार में फुटू पहुंचते ही कुछ घंटों में ही इसकी बिक्री खत्म हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news