सूरजपुर

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ बयान से कांगे्रेसियों में रोष
26-Jul-2021 8:57 PM
 स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ बयान से कांगे्रेसियों में रोष

   रामानुजगंज विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 26 जुलाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ रामानुजगंज के विधायक के द्वारा दिये गए बयान के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैयाथान के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग आला कमान से की है।

उन्होंने सरगुजा महाराज व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने आगे कहा कि रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा जो आरोप स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गए है ,वो आरोप किसी भी प्रकार से सही नहीं है। उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के छवि को कुंठित करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के प्रोटोकॉल के विरुद्ध मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर पूरे कांग्रेस पार्टी की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हम सभी भैयाथान ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहे हैं।

 सरगुजा महाराज टीएस सिंह देव जैसे सहज़ सरल व्यक्तित्व के ऊपर ऐसे झूठे एवं गंभीर आरोप लगाने वाले विधायक के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग आला कमान से करने की मांग की गई है।

इस दौरान वरिष्ठ नेता अजय प्रताप सिंह, संतोष सारथी, राजू गुप्ता, नूर आलम, मो जमशेद अनूप जनता, मुरारी साहू, आशीष प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शांतनु सिंह, पार्थ सिंह, रक्षेंद प्रताप सिंह, राजेश देवांगन, राहुल किंडो, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news