जशपुर

एकाग्रचित होकर अध्ययन करें, जरूर मिलेगी सफलता- एसपी
26-Jul-2021 8:50 PM
 एकाग्रचित होकर अध्ययन करें, जरूर मिलेगी सफलता- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 26 जुलाई। डीएमएफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में आज एकेडमिक क्लास में  रिसोर्स पर्सन के रूप में स्पेशल गेस्ट लेक्चर के रूप में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का आगमन हुआ। नव संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ.विजय रक्षित ने पुष्प गुच्छ से विजय अग्रवाल का स्वागत किया।

पीएससी एवं मंडी निरीक्षक की तैयारी कर रहे नव-संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों को उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि जुनून के साथ अपने परीक्षा के लिए एकाग्रचित होकर अध्ययन करें, आपको जरूर सफलता प्राप्त होगी, साथ ही कहा कि किसी विषय की गहरी जानकारी के साथ लेखन शैली में संतुलित, शब्द सीमा, मात्रात्मक शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के साथ ही असफलता भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिससे एक विकल्प के रूप में रखना आवश्यक है, जिससे आप अपनी तैयारियों कमी, और आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हंै।

उनके द्वारा अपने ग्रामीण परिवेश से शिक्षा अध्ययन कर वर्तमान आईपीएस के सफर से प्रतिभागी प्रेरित हुए। कई प्रतिभागियों ने अपनी तैयारियों और परीक्षा में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर लक्ष्य तक पहुंचने से संबंधित कई प्रश्न किये, जिसका जिले के एसपी विजय अग्रवाल द्वारा समाधान किया गया। इस सेशन में नव संकल्प के सभी विषय विशेषज्ञों के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news