कोरिया

एमपी की 45 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
26-Jul-2021 8:40 PM
 एमपी की 45 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैंकुठपुर, 26 जुलाई। कोरिया में थाना खडग़वां पुलिस द्वारा 45 पेटी मध्य प्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब वाहन में परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। खडग़वां पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भाग रहे वाहन को पीछा कर आरोपी को पकड़ा। वहीं चोरी का मोबाईल बिक्री करने वाले को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पकड़ा।

पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो एमपी 18 4214 में अंग्रेजी शराब भर कर मध्य प्रदेश से बचरापोड़ी की ओर आ रहा है स्कार्पियो के आगे-आगे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की कार रास्ते का रेकी करते हुए आ रही है की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को मुखबीर की सूचना से अवगत कराया गया एवं यथा निर्देशानुसार थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिह के द्वारा तीन टीम का गठन कर एक टीम भुकभुकी घाट के नीचे दूसरी टीम थाना खडग़वां के सामने व तीसरी टीम बचरापोड़ी के पास नाकाबंदी करने हेतु लगाया गया।

पुलिस को छकाने के लिए रेकी करने वाली कार व शराब से भरी स्कार्पियो वाहन के द्वारा बार-बार जगह व रोड बदलने से घेराबंदी करने वाली टीम का जगह बदल-बदल कर अलग-अलग जगह पर घेराबंदी करने हेतु टीम लगाया गया। रात करीब 02 बजे रेकी करने वाली स्वीप्ट कार व शराब से भरी स्कार्पियों वाहन बचरापोड़ी से सिरमिना की ओर जाते दिखी जिसे मेन रोड मुगुम मे घेराबंदी किया गया। स्वीप्ट कार जैसे ही बैरीकेट के पास पहुंची व तेजी से बैक करके पुलिस के उपर गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास करते हुए बैरीकेट को तोड़ते हुए भगा इतने में ही पीछे से शराब से भरी स्कार्पियो वाहन पहुंची, जिससे सामने से बैरीकेट व वाहन लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु स्कार्पियों वाहन बैरीकेट को तोडक़र पुलिस के उपर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए व शासकीय पुलिस वाहन को सामने से ठोकर मारकर भागने का प्रयास करने लगा, तो पुलिस टीम सूझबूझ एवं साहस का परिचय देते हुए वाहन को रोका पश्चात ड्रायवर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल मप्र का होना बताया गया एवं रैकी करने वाली कार में शिवम सिह एवं सौरभ सिह दोनो बुढ़ार मध्य प्रदेश के रहने वाले है। इन्ही के द्वारा अमलई मध्य प्रदेश से शराब गाड़ी मे लोड करवाकर सूरजपुर क्षेत्र मे खपाने के लिए लाया जा रहा था ऐसा बताया।

स्कार्पियों वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 एमएल का सील बंद हालत मे मध्य प्रदेश की बनी हुई शराब कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमती करीब 3,00,000 रूपये का एवं पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियों वाहन कीमती करीब 10,00,000 रूपये का जुमला कीमती कुल 13,00,000 रूपये का बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी म.प्र. को गिरफ्तार कर 25 जुलाई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

एक अन्य मामले में पुलिस को 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम विक्की बसोर वार्ड क्रमांक 1 केरडोल थाना पोड़ी जो कि बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ में चोरी का मोबाइल बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी का रेड कार्रवाई किए। जिसे मुखबीर के बताए अनुसार व्यक्ति के पास से चार  मोबाइल मिला। मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर मोबाइल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया चोरी के मोबाइल का संदेह होने पर मोबाइल को जब्त कर आरोपी को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news