बलरामपुर

जिले में 35 पंच, 2 सरपंच एवं 1 जनपद सदस्य के पद रिक्त
26-Jul-2021 8:40 PM
  जिले में 35 पंच, 2 सरपंच एवं  1 जनपद सदस्य के पद रिक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,  26 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के खण्डवार पंचायतों में उप निर्वाचन 2021 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किया जाना है।

छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 14 के अनुसार पंचायतों के प्रत्येक निर्वाचन के पूर्व या किसी पंचायतों में रिक्त स्थानों को भरने के लिए प्रत्येक निर्वाचन के पूर्व उस पंचायत की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली उस वर्ष के जनवरी माह के प्रथम दिवस के प्रति निर्देश से तैयार/पुनरीक्षित करना आवश्यक है, जिस वर्ष में आम/उप निर्वाचन कराया जाना है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में माह जून 2021 की स्थिति में कुल 35 पंच पद, 02 सरपंच पद एवं 01 जनपद सदस्य रिक्त है। जिस हेतु संबंधित पंचायतों में उप निर्वाचन हेतु नामावली तैयार/पुनरीक्षित की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कृष्णनगर, दहेजवार, कोटरकी, कोटपाली, कर्री-चलगली, लिलौटी, खडिय़ादामर, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत डूमरपान, विमलापुर, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पचांयत कोटी, स्याही, रजखेता, चरचरी, कुन्दी, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोकापाठ, लडुआ, भोंदना, कमारी, कोरन्धा, खरकोना, पटना, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत गोपीनगर, त्रिपुरी, मोतीनगर, कंजिया, कुदाग, खजुरी तथा विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पांयत उधवाकठरा, चांची, मरकाडांड, बदौली में कुल 35 पंच पद रिक्त हैं।

साथ ही विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत चांगरो में सरपंच का पद रिक्त है। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 में जनपद सदस्य का पद रिक्त है, उक्त निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 में ग्राम पंचायत उधवाकठरा, परसागुड़ी, नरसिंहपुर तथा चिलमाकला सम्मिलित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news