बालोद

दल्लीराजहरा नपाध्यक्ष ने पेश किया बजट
26-Jul-2021 8:37 PM
दल्लीराजहरा नपाध्यक्ष ने पेश किया बजट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 26 जुलाई। नगरपालिका परिषद् के सामान्य सभा की बैठक 23 जुलाई को संपन्न हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुमानित आय 21 करोड़ 2 लाख 99 हजार रूपए तथा अनुमानित व्यय 21 करोड़ 26 लाख 15 हजार रूपए का आय-व्यय बजट पारित किया गया। जिसके अनुसार वर्ष के अंत में 23 लाख 17 हजार रूपए हानि का बजट दर्शाया गया है।

बजट प्रस्तुत करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने पत्रकारों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुमानित आय 21 करोड़ 2 लाख 99 हजार रूपए तथा अनुमानित व्यय 21 करोड़ 26 लाख 15 हजार रूपए के साथ वर्ष के अंत तक 23 लाख 17 हजार रूपए हानि का बजट प्रस्तुत किया गया है। जिसमें नया कर प्रस्तावित नहीं हैं तथा किसी भी करों में वृद्धि नहीं की गई है।

नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि विगत मार्च 2020 से प्रदेश में फैले कोविड 19 महामारी को देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन होने से निकाय क्षेत्र में निवासरत असहाय, मदबुद्धि,भिखारियों तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूतमंद व्यक्तियों को लगातार लगभग तीन माह तक नि:शुल्क पका हुआ भोजन तथा सूखा राशन वितरण किया गया।

उक्त कार्य मेंं निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, एल्डरमैन के साथ साथ नगर के व्यापारी बंधुओंं का विशेष योगदान रहा।

नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वर्षों पुरानी मांग 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होने तक रहवासियों को जन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा के अथक प्रयास से वार्ड क्रमांक 17 स्थित एकलव्य विद्यालय में सर्व सुविधायुक्त शासकीय अस्पताल का संचालन प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान मेें प्रारंभिक तौर पर ओपीडी के माध्यम से रहवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही है। निकाय क्षेत्रांतर्गत ग्राम झरनदल्ली स्थित शासकीय भूमि का तत्कालीन कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व अमले एवं केन्द्रीय दल द्वारा सर्वेक्षण कर भूमि चिन्हांकित कर ली गई थी। निकाय क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के आदिवासी बच्चों के अध्ययन हेतु केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण होते तक बीएसपी हाई स्कूल क्रमांक 2 को अस्थायी विद्यालय संचालन के लिए मांग करते हुए केन्द्रीय विद्यालय दल्लीराजहरा मेें खोलने कर मांग के लिए शासन स्तर पर परिषद के माध्यम से भरसक प्रयास किया जाता रहेगा।

वर्षों से जर्जर स्थिति मेंं वार्ड क्रमांक 24 मेंं निर्मित अपूर्ण टाउनहॉल को पूर्ण करने के लिए निकाय द्वारा योजना तैयार कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित की गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 78 लाख 51 हजार रूपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त टाउनहॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

टाउनहॉल मेें 8 कमरे, 2 केयर टेकर रूम तथा वृहद लंबाई चौड़ाई में लगभग 100 व्यक्तियों के क्षमता का हॉल निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इसके निर्माण होने से रहवासियों को वैवाहिक कार्यक्रम तथा अन्य सार्वजनिक कार्य करने में सुविधा होगी। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 एवं 14 में 16 लाख 48 हजार रूपए की लागत से सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिससे वार्ड के रहवासियों को विवाह एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम करने के लिए लाभ मिलेगा।

निकाय क्षेत्र में सभी वार्ड क्रमांक 1 से 27 तक वार्डों में 97 सफाई मित्र बहनों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन तथा 56 प्लेसमेंट श्रमिकों के माध्यम से नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्रों में बीएसपी प्रबंधन द्वारा पूर्व में की जा रही साफ सफाई कार्य को बंद कर दिया गया है। सीमित संसाधन होने के बावजूद सभी वार्डों में निरंतर साफ सफाई किया जा रहा है। निकाय क्षेत्रांतर्गत 19 लाख 11 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 13 में शासकीय भूमि पर गोठान निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिनके निविदा इत्यादि प्रक्रियाओं को पूर्ण कर ली गई है। आगामी कुछ दिनों में कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। इससे निकाय क्षेत्र में घुमने वााले आवारा पशुओं को रखने में सुविधा मिलेगी और इनके कारण होने वाले सडक़ दुर्घटनाओंं से लोगों को मुक्ति मिलेगी। शासन के महत्वाकांक्षी पौनी पसारी योजना अंतर्गत स्वीकृत दो स्थानों मेंं बाजार निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 18 में पुराना बाजार हाट बाजार के बाजू में एवं वार्ड क्रमांक 1 के पास बाजार निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया है।

नगर के विभिन्न चौक चौराहों तथा सडक़ केे किनारे 1 करोड 50 लाख रूपए की

लागत से अधोसंरचना मद अंतर्गत इंटरलाकिंग निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। लोगों के सुगम आवागमन की दृष्टि से वर्षों पूर्व निर्मित जर्जर सडक़ का जीर्णोद्धार किया गया जो कि मनोहर आफिस पुराना बाजार से भगोलीपारा होते हुए वार्ड क्रमांक 17 तक के सडक़ मेंं 88 लाख रूपए की लागत से डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी मार्ग पर घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए 92 लाख रूपए की लागत से नाली निर्माण कराया गया है।

नगरपालिका अध्यक्ष ने निकाय में प्रावधानित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध मेेंं बताया कि 15 वें वित्त आयोग के तहत शासन द्वारा 3 करोड़ 30 लाख 86 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित कर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। निकाय क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के कन्या के विवाह में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 2020-21 में 31 स्व सहायता समूह का गठन, स्व रोजगार हेतु 60 हितग्राहियों को ऋण एवं 10 गु्रप ऋण प्रदाय किया गया। बैंक लिंकेज ऋण के स्तर सुधारने के लिए शासन द्वारा आवर्तीनिधि जारी की गई है। वर्ष 2021-22 में भौतिक लक्ष्य स्व सहायता समूह गठन 50, स्व सहायता को आवर्तीनिधि 50, समूह ऋण 10 एवं स्व सहायता समूहों के लिए बैंक ऋण लिंकेज अंतर्गत ऋण प्रकरण 22 का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है। नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत समय समय पर नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया है। नगर मेंं ग्रीन सिटी अथवा वृक्षारोपण हेतु राशि प्रावधानित है। निकाय के स्थापना व्यय को संतुलित करते हुए निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी 27 वार्डों में शासन से प्राप्त होने वाले अध्यक्ष/पार्षद/ एल्डरमैन के अनुदान राशि से सुझाव एवं अनुशंसा अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिकता से कार्य काये जाने हेतु प्रावधान रखा गया है। श्रद्धांजली योजना अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को 2 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाती है। राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम योजनांतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 20 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। बजट प्रस्तुति के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू एवं लेखापाल शिवाजी प्रसाद उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news