बिलासपुर

हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 युवकों से 65 लाख की ठगी
26-Jul-2021 6:50 PM
हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 युवकों से 65 लाख की ठगी

 

पॉश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर बेरोजगारों को ठगा, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 जुलाई।
रामा लाइफ कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में रहकर 3 लोगों ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 बेरोजगारों से 65 लाख रुपयों की ठगी कर ली और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो गये। इन्होंने खुद को एसडीएम, सब इंस्पेक्टर और हाईकोर्ट का कर्मचारी बताया था।

सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानन पेंडारी का राजा खांडे (30 वर्ष) रामा लाइफ सिटी में बिजली सुधारने के लिए आता जाता है। यहां डी-57 में यशवंत कुमार सोनवानी एक अन्य व्यक्ति तथा महिला के साथ रहता था। इन्होंने राजा खांडे से कहा कि वे उनकी हाईकोर्ट में बाबू की नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए पांच लाख रुपये लगेंगे। राजा खांडे ने रुपये की व्यवस्था करके उन्हें दे दी। इसके बाद उन लोगों ने झांसा दिया कि वह अन्य लोगों को भी नौकरी लगा सकते हैं। इस तरह से उन्होंने अजय लहरे, मुकेश कश्यप, भूपेंद्र जांगड़े, युवराज बघेल, कीर्ति कुमार, अमर दास कुर्रे, विगेन्द्र साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, विकास सोनवानी, दिलेश्वर भारद्वाज, सलीम भास्कर व अजय खांडे से भी वसूली कर ली। सभी ने मिलकर उसे कुल ₹65 दिए।

बेरोजगारों ने उनियारा कम 22 अप्रैल 2021 से 15 जुलाई 2021 के बीच दिए।  जब इन लोगों ने नौकरी की मांग की तो कुछ लोगों को पैसे वापस करने के लिए इन्होंने चेक थमा दिए। साथ ही इन युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। युवक जब इस पत्र को लेकर हाईकोर्ट गए तो पता चला कि सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं।

घबराए हुए युवक जब रामा लाइफ सिटी के यशवंत सोनवानी के मकान में पूछताछ करने के लिए पहुंचे तो देखा कि यह सभी लोग घर में ताला लगा कर फरार हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। जब वह चेक लेकर संबंधित बैंकों में पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते में रकम ही नहीं है।

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी यशवंत सोनवानी ने खुद को सब इंस्पेक्टर अदिति पांडे ने अपने आप को एसडीएम और आशुतोष मेरी ने खुद को हाईकोर्ट का बाबू बताया था। उनके अधिकारी और हाई कोर्ट में बाबू होने के प्रभाव में आकर  बिना तहकीकात किए बड़ी रकम दे दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news